बी. श्रीनिवासन NSG के नए महानिदेशक नियुक्त
भारत सरकार ने 27 अगस्त 2024 को बी. श्रीनिवासन को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति NSG (National Security Guard) के संचालन और देश की आंतरिक सुरक्षा को और सशक्त करने के उद्देश्य से की गई है। NSG जिसे ‘ब्लैक कैट कमांडो’ के नाम से भी जाना जाता है, देश की सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में अग्रणी भूमिका निभाती है। श्रीनिवासन की नियुक्ति से इस महत्वपूर्ण सुरक्षा बल में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।
1992 बैच के IAS अधिकारी बी श्रीनिवासन को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का नया महानिदेशक नियुक्त किये गये है | 55 साल की उम्र में, उन्हें आतंकवाद विरोधी अभियानों खासा अनुभव है | उनकी सेवा के दौरान, उन्हें आतंकवाद विरोधी अभियानों, संगठित अपराध की जांच, और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विशेष योगदान दिया |
आदेश में कहा गया कि ‘ बी. श्रीनिवासन की NSG के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है। उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने से लेकर 31 अगस्त, 2027 तक रहेगा | ‘
केंद्र सरकार ने CRPF (Central Reserve Police Force) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह को NSG का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है |
महानिदेशक नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का नया प्रमुख नियुक्त किये जाने के बाद से NCG महानिदेशक का पद खाली पड़ा था | 15 अगस्त को केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल 31 अगस्त, 2028 (उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि) से घटाकर छोटा कर दिया और उनको जम्मू-कश्मीर पुलिस का प्रमुख नियुक्त कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक के रूप में शामिल हुए प्रभात 30 सितंबर को वर्तमान आरआर स्वैन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पदभार संभालेंगे।