वायुमण्डल

✤ वायुमण्डल में सर्वाधिक गैसे :-

1. नाइट्रोजन – 78 %
2. ऑक्सीजन – 21 %
3. ऑर्गन – 0.93 %
4.  CO2 0.03 %

✦ नाइट्रोजन –

➤ वायुमण्डल की सबसे बड़ी गैस |
➤ यह वस्तुओं को जलने से रोकती है।
➤ नाइट्रोजन से पेड़-पौधो में प्रोटीन का निर्माण होता है।

✦ ऑक्सीजन –

➤ प्राणदायिनी गैस |
➤ ये पदार्थो को जलाने में सहायक है।

✦ कार्बन डाई ऑक्साइड –

➤ सबसे भारी गैस होने के कारण वायुमण्डल के निचले क्षेत्र में उपलब्ध है।
➤ निचली परत को गर्म करने में सहायक है।
➤ ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए उतरदायी है, इससे वैश्विक ताप वृद्धि (ग्लोबल वार्मिंग) होती है।
➤ पृथ्वी का औसत ताप – 14° सेंटीग्रेड |

✤ वायुमण्डल की संरचना :-

1. क्षोभमण्डल (Troposphere) :-

➤ वायुमण्डल में होने वाली मौसमी घटनाएं जैसे – बादल बनना, आँधी, वर्षा इसी में होती है।
➤ वायुयान इसी परत से उड़ान भरते है।

2. समताप मण्डल (Stratosphere) :-

➤ इसमें तापमान समान रहता है इसलिए ‘‘वायुयानों के उड़ान’’ हेतु अनुकूल है।

3. ओजोन मण्डल (Ozonosphere) :-

➤ सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को रोककर पृथ्वी की रक्षा करती है, इसलिए इसे The Safety Valve of the Earth” (पृथ्वी का सुरक्षा कवच) कहते है।
➤ ओजोन (Ozone) परत को नुकसान पहुँचानें वाली गैसे – क्लोरो – फ्लोरो – कार्बन (CFC), क्लोरीन, कार्बन डाई ऑक्साइड, मिथेन, नाइट्रेट ऑक्साइड |
ओजोन की मोटाई मापने की इकाई – डाब्सन |

4. आयन मण्डल (Lonosphere) :-

‘‘रेडियो तंरगो को परावर्तित’’ करती है, इसलिए मोबाइल, टेलिविजन, रेडियों सुविधाएं प्राप्त है। कृत्रिम उपग्रह इसी परत में स्थापित किए जाते है।

5. बाह्यमण्डल (Exosphere) :-

➤ यह वायुमण्डल की अंतिम परत है। इसमें हाइड्रोजन व हीलियम की प्रधानता है।

✤ पवनें :-

गर्म पवनेंदेश
चिनूकUSA
सांतआनाUSA
ब्लैक रॉलरUSA
हरमट्टननाइजीरिया
फोनस्विट्ज़रलैंड
ब्रिक फिल्डरऑस्ट्रेलिया
खमसिनमिश्र
चिलीट्यूनिशिया
गिबलीलीबिया
हबूबसूडान
सीस्टन, शामलईरान
लूभारत – पाक
ठण्डी पवनेंदेश
पापागायोमैक्सिको
बोराइटली
पम्पेरोअर्जेंटीना
केप डॉक्टरदक्षिण अफ्रीका
लेवेन्टरस्पेन

 

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now