Table of Contents
मोरक्को की केन्ज़ा लायली विश्व की पहली Miss AI बनी :-
अप्रैल 2024 में फैनव्यू वर्ल्ड AI क्रिएटर अवार्ड्स (WAICAs) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दुनिया भर की 1500 AI (Artificial Intelligence) जनरेटेड मॉडलो के बीच मोरक्को की AI मॉडल केन्ज़ा लायली ने दुनिया की पहली Miss AI का खिताब हासिल किया और जीते 20,000 डॉलर ।
आखिर कौन है केन्ज़ा लायली ?
केन्ज़ा लायली एक कंप्युटर जनरेटेड AI मोरक्कन मॉडल और इंफ्लूएंसर है। लायली को फिनिक्स AI की CEO मरियम बेसा ने बनाया है।
इनके Instagram पर 195, 000 से ज़ियादा Followers है । लायली का Content जीवन शैली, भोजन, यात्रा, सौंदर्य और संस्कृति से संबंधित है ।
Miss AI में है ये खूबियाँ –
केन्ज़ा लायली एक खूबसूरत AI मॉडल होने के साथ साथ जानती है 7 भाषाएँ। वे 7 भाषाओं को समझ और बोल सकती है।
इसके साथ ही वे पूछे गए सवालों का Real Time में जवाब भी देती है ।
प्रतियोगिता –
यह प्रतियोगिता फैनव्यू वर्ल्ड AI क्रिएटर अवार्ड्स (WAICAs) के द्वारा आयोजित की गई है। जिसमें दुनिया भर से 1500 AI Modals ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता में मोरक्को की मॉडल केन्ज़ा लायली ने पहला, फ्रांस की लालिना वेलिना दूसरा और पुर्तगाल की ओलिविया सी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
भारत की AI मॉडल जारा शतावरी भी पहुंची Top 10 में –
- भारत की AI मॉडल जारा शतावरी ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया और Top 10 में पहुंची ।
- जारा को भारतीय मोबाइल विज्ञापन एजेंसी के सह संस्थापक राहुल चौधरी ने बनाया है।
- जारा के Instagram पर 7500 से अधिक Followers है ।