भारतीय तटरक्षक महानिदेशक राकेश पाल का निधन

भारतीय तटरक्षक महानिदेशक श्री राकेश पाल का 18 अगस्त को निधन

18 अगस्त 2024 को भारतीय तटरक्षक महानिदेशक राकेश पाल का निधन चैन्नई के सरकारी अस्पताल में ह्रदयाघात (Heart Attack) से हो गया।

तटरक्षक महानिदेशक राकेश पाल आधिकारिक समारोह के लिए चैन्नई गए हुए थे जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित वाले थे। दोपहर 2:30 बजे के करीब तबीयत ख़राब होने के कारण उन्हें राजीव गाँधी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद रविवार (18 अगस्त, 2024) शाम 7 बजे उनका निधन हो गया। श्री राकेश पाल 59 के थे।

महानिदेशक राकेश पाल 25वें महानिदेशक के रूप में पिछले साल 19 जुलाई को नियुक्त किये गये थे। उन्होंने वीरेंद्र सिंह पठानिया के बाद पदभार संभाला था। श्री राकेश पाल जनवरी1989 को ICG में शामिल हुए थे | उन्होंने 35 साल के अपने कैरिएर में भारतीय तटरक्षक बल में अपना महत्योवपूर्गण योगदान दिया |

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक प्रकट करते हुए अपनी X पोस्ट में लिखा कि ‘महानिदेशक राकेश पाल एक योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे, उनके नेतृत्व में ICG भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में प्रगति कर रहा था।’

महानिदेशक श्री राकेश पाल को तटरक्षक पदक (2013) और राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (2018 ) से नवाजा गया था।

 

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

0%