झारखंड सिपाही भर्ती में 11 अभ्यर्थियों की मौत | जानिए पूरी जानकारी

झारखंड पुलिस में सिपाही भर्ती रेस में 11 की मौत कई अभ्यर्थी एडमिट –

झारखंड कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा के Physical Test के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत हो गई और कई अभ्यर्थी बेहोश हो गए। इस टेस्ट में अभ्यर्थियों को 10 km दौड़ना था, दौड़ का समय सुबह 5 बजे का था लेकिन दौड़ 11 बजे शुरू हुई । नौकरी पाने के लिए दौड़ने आए अभ्यर्थी मौत तक कैसे पहुँच गए आखिर दौड़ने से कैसे हो सकती है मौत

दौड़ना स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है, दौड़ने से शारीरिक फुर्ती और Stamina बढ़ता है, लेकिन दौड़ना मौत का भी कारण हो सकता है ये बात कुछ ठीक ठीक समझ आ रही। इन मौतों के बारे में राय देते हुए नई दिल्ली के प्रमुख Cardiologist और डॉक्टरो ने बताया कि दौड़ के लिए आए युवाओ की इस तरह मौत होना आश्चर्यजनक है। उन्होंने बताया कि कुछ कारण हो सकते है जिनकी वज़ह से ऐसा हो सकता है।

✦ दौड़ते हुए मौत के प्रमुख कारण :-

➤ पहले से कोई बीमारी हो :-

डाॅ. बताते है कि हो सकता है किसी को पहले से High Blood Pressure, Diabetes या अन्य कोई बीमारी हो और उन्हें इस बारे में पता ना हो, ऐसी स्थिति में ज्यादा दूर दौड़ने की वज़ह से उन्हें भारी जोखिम उठाना पड़ सकता है। किसी लंबी दूरी की दौड़ से पहले एक मेडिकल चेक-उप करवाना ज़रूरी है।

➤ Sudden Cardiac Arrest :-

डॉक्टरों का कहना है कि कुछ मौतें Sudden Cardiac Arrest की वज़ह से भी हो सकती है। दौड़ते दौड़ते अचानक दिल का दौरा पड़ सकता है, पहले भी ऐसे कुछ Cases देखे जा चुके हैं।

➤ बिना प्रेक्टिस के दौड़ना :-

दौड़ना जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है खासकर लंबी दौड़ों में, लंबी दौड़ से पहले शरीर को उसके मुताबिक ट्रेनिंग देना बहुत ज़रूरी है । लंबी दूरी तक बिना किसी अभ्यास के दौड़ना मुसीबत भी बन सकता है।

➤ Heat Exhaustion :-

डॉ. बताते हैं संभावना है कि मौतों की वज़ह ज़्यादा गर्मी में इतनी लंबा दौड़ना हो। ज़्यादा देर धूप में दौड़ने की वज़ह से शरीर का कूलिंग सिस्टम बंद पड़ सकता है, शरीर में पानी की कमी होने के कारण अभ्यर्थी बेहोश हो सकते है।

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

0%