SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 20 February 2024 (1st Shift)

SSC GD की तय्यारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए Previous year paper एक राम बाण होता है | SSC GD Previous year paper आपको प्रश्नों के पैटर्न, कठिनाई के स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान करता है, जो आपके आने वाले SSC GD Exam की तय्यारी में मददगार रहेगा | इस पोस्ट में SSC GD ( 20 February 2024) First Shift का सम्पूर्ण पेपर दिया गया है |

Question 1: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘FORCE’ को ‘83052’ लिखा जाता है, ‘GAMES’ को ‘42761‘ लिखा जाता है और ‘FORUM’ को ‘08957‘ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'C' को कैसे लिखा जाएगा ?

Options:

  • A) 3
  • B) 8
  • C) 2
  • D) 5

Correct Answer: 3


Question 2: दिए गए विकल्पों में से किसन दो संख्याओं को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा ? 8 x 9 / 4 + 5 – 3 = 2

Options:

  • A) 2 और 5
  • B) 8 और 4
  • C) 3 और 9
  • D) 9 और 2

Correct Answer: 3 और 9


Question 3: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 4: पांच मित्र एलेक्स, बेन, क्रिस, डेविड और एमा एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। एलेक्स, बने के ठीक दाईं ओर बैठा है। क्रिस या डेविड के बगल में एलेक्स नहीं बैठा है। डेविड, एमा के ठीक दाईं ओर बैठा है। क्रिस के ठीक दाईं ओर कौन बैठा/बैठी है ?

Options:

  • A) बेन
  • B) डेविड
  • C) एमा
  • D) एलेक्स

Correct Answer: बेन


Question 5: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 142, 150, 123, 187, 62, ?

Options:

  • A) 285
  • B) 278
  • C) 281
  • D) 300

Correct Answer: 278


Question 6: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। साइकिल : पैडल : : कार : ?

Options:

  • A) हथोड़ा
  • B) करछा
  • C) पहिया
  • D) दरवाजा

Correct Answer: पहिया


Question 7: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी ? 8, 18, 38, 78, 158, ?

Options:

  • A) 318
  • B) 290
  • C) 268
  • D) 340

Correct Answer: 318


Question 8: निम्नलिखित विकल्पों में से उस घन का चयन कीजिए, जो दी गई शीट को मोड़ने पर नहीं बन सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 9: दिए गए शब्दों को उसी क्रम में व्यवस्थित कीजिए, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं। 1. Dear 2. Dean 3. Deal 4. Dead 5. Death

Options:

  • A) 43251
  • B) 13245
  • C) 43215
  • D) 13254

Correct Answer: 43215


Question 10: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर-युग्म का चयन कीजिए। KW : FR : : ?

Options:

  • A) AB : BM
  • B) OC : CP
  • C) IU : DP
  • D) BM : WO

Correct Answer: IU : DP


Question 11: दिए गए विकल्पों में से किन दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा ? 28 + 12 - 21 / 7 x 4 = 60

Options:

  • A) × और -
  • B) × और +
  • C) × और ÷
  • D) + और ÷

Correct Answer: × और -


Question 12: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 13: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा ? jklmnojklmnoj_lmnojk_m_ojklmn_

Options:

  • A) mnol
  • B) klno
  • C) jklm
  • D) knlo

Correct Answer: klno


Question 14: आठ लड़के B1, B2, B3, B4, B5, B6, B7 और B8 एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं (परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों)। B6, B1 के दाईं ओर से पांचवें स्थान पर बैठा है। B4, B5 के दाईं ओर से पांचवें स्थान पर बैठा है। B5, B1 के ठीक दाईं ओर बैठा है। B8, B4 के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। B2, B7 के दाईं ओर से तीसरे स्थान बैठा है। B7, B1 का निकटतम पड़ोसी है। B1 के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है ?

Options:

  • A) B2
  • B) B6
  • C) B8
  • D) B7

Correct Answer: B7


Question 15: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘LAMP’ को ‘IWJL’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘LOGS’ को कैसे लिखा जाएगा ?

Options:

  • A) IKEO
  • B) IKDP
  • C) IKDO
  • D) IJDO

Correct Answer: IKDO


Question 16: नीचे एक ही पासे की चार अलग-अलग स्थितियां दी गई हैं। संख्या ‘23‘ वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन-सी संख्या आएगी ?

Question Image

Options:

  • A) 21
  • B) 26
  • C) 24
  • D) 25

Correct Answer: 24


Question 17: निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर-संख्या समूह दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा ? TJM10, ULP12, VNS14, WPV16, XRY18, ?

Options:

  • A) YSZ20
  • B) YSZ21
  • C) YTB20
  • D) YTB21

Correct Answer: YTB20


Question 18: दी गईं विकल्प आकृतियों में से, उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें प्रश्न में दी गई आकृति छिपी हुई / निहित है। (घूर्णन की अनुमति नहीं है) ?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 19: ‘I x J’ का अर्थ है ‘I, J की मां है‘ ‘I + J’ का अर्थ है ‘I, J का पति है‘ ‘I ÷ J’ का अर्थ है ‘I, J की बहन है‘ ‘I – J’ का अर्थ है ‘I, J का भाई है‘ व्यंजक ‘Q ÷ X + Y x Z’ में, Q का Z से क्या संबंध है ?

Options:

  • A) पत्नी की बहन
  • B) बेटी
  • C) पत्नी
  • D) पिता की बहन

Correct Answer: पिता की बहन


Question 20: निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद I और II क्रमांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथन I : सभी बल्ले, गेंद हैं। कथन II : सभी गेंद, बैडमिंटन हैं। निष्कर्ष I : सभी बल्ले, विकेट हैं। निष्कर्ष II : कुछ बैडमिंटन, बल्ले हैं।

Options:

  • A) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
  • B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
  • C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
  • D) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है

Correct Answer: निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं


Question 21: .................किसी देश या देश के एक सुपरिभाषित भौगोलिक क्षेत्र के सभी व्यक्तियों से संबंधित जनसांख्यिकीय ,आर्थिक और सामाजिक आंकड़ो को एक विशिष्ट समय पर एकत्र करने, विश्लेंषण करने और प्रसारित करने की संपूर्ण प्रक्रिया है।

Options:

  • A) संविधान
  • B) राष्ट्रीय सर्वेक्षण
  • C) जनसंख्या
  • D) जनगणना

Correct Answer: जनगणना


Question 22: ...........मुद्रा आपूर्ति की माप का सबसे साधारण रूप है।

Options:

  • A) M1
  • B) M2
  • C) M3
  • D) M4

Correct Answer: M3


Question 23: न्यायाधीश को हटाए जाने के संबंध में नीचे दिए गए कथन को पूरा किजिए।

Options:

  • A) यह केवल उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने की प्रक्रिया निर्धारित करता है।
  • B) न्यायाधीशों को हटाने के लिए बहुत लचीली प्रक्रिया निर्धारित करता है।
  • C) न्यायाधीशों को हटाने के लिए बहुत लचीली प्रक्रिया निर्धारित करता है।
  • D) न्यायाधीशों को हटाने के लिए केई प्रक्रिया निर्धारित नहीं करता है।

Correct Answer: न्यायाधीशों को हटाने के लिए बहुत लचीली प्रक्रिया निर्धारित करता है।


Question 24: जब मेंडलीफ ने अपना कार्य आरंभ किया , उस समय कितने तत्व ज्ञात थे ?

Options:

  • A) 63
  • B) 29
  • C) 36
  • D) 47

Correct Answer: 63


Question 25: मई 2023 मे, किस राज्य के मुख्यमंत्री के भय मुक्त राज्य बनाने के लिए भारत रत्न डॉ. अंबेडकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

Options:

  • A) बिहार के मुख्यमंत्री
  • B) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री
  • C) केरल के मुख्यमंत्री
  • D) झारखंड के मुख्यमंत्री

Correct Answer: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री


Question 26: 23 मई 2023 को , भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग में अध्यक्ष के रूप में किसने पद संभाला ?

Options:

  • A) रवनीत कौर
  • B) लीना नायर
  • C) नैना लाल किदवई
  • D) शांति एकंबरम

Correct Answer: रवनीत कौर


Question 27: निम्नलिखित में से कोन-सा भी भारतीय संगीतकार , सर्वाच्च नागरिक सम्मान , भारत रत्न करने वाला/वाली पहला/पहली गायक/गायिका है ?

Options:

  • A) ए.आर. रहमान
  • B) आर.डी. बर्मन
  • C) एम.एस सुब्बुलक्ष्मी
  • D) जकिर हुसैन

Correct Answer: एम.एस सुब्बुलक्ष्मी


Question 28: सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे ?

Options:

  • A) ईश्वर विद्यासागर
  • B) हरिदास ठाकुर
  • C) ज्योतिराव फुले
  • D) घासीदास

Correct Answer: ज्योतिराव फुले


Question 29: भारतीय उपमाहाद्वीप में ज्ञात, लेखन की सबसे प्रारंभिक शैलि का क्या नाम है ?

Options:

  • A) ब्राह्नी लिपि
  • B) सिंधु लिपि
  • C) पली लिपि
  • D) संस्कृत लिपि

Correct Answer: सिंधु लिपि


Question 30: भारत की पहली आर्थिक जनगणना राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से ......के दौरान लक्षद्वीप को छोड़कर संपूर्ण देश में आयोजित की गई थी ?

Options:

  • A) 1997
  • B) 1977
  • C) 1967
  • D) 1987

Correct Answer: 1977


Question 31: महिला आरक्षण विधेयक, 2023 के अनुसार, लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित है ?

Options:

  • A) आधी
  • B) दो-तिहाई
  • C) एक-तिहाई
  • D) एक-चौथाई

Correct Answer: एक-तिहाई


Question 32: बरांश , हिंदू त्योहार दिवाली के समान है , जो निम्नलिखित में से किस जनजाति द्वारा मनाया जाता हे ?

Options:

  • A) वर्ली और कोंकणा
  • B) संथाल
  • C) गोंड और भील
  • D) मुंडा

Correct Answer: वर्ली और कोंकणा


Question 33: एथलेटिक्स में IAAF विश्व चैंपियनशिप........से पूरी तरह से एक पेशेवर प्रतियोगिता बन गई।

Options:

  • A) 1997
  • B) 1993
  • C) 1991
  • D) 1995

Correct Answer: 1997


Question 34: रंगास्वामी कप का संबंध ..... खेल से है।

Options:

  • A) हॉकी
  • B) बैडमिंटन
  • C) टेनिस
  • D) फुटबॉल

Correct Answer: हॉकी


Question 35: पंडित बिरजू महाराज एक भारतीय नर्तक , संगीतकार , गायक और भारत में कथक नृत्य के ........ ‘‘कालका-बिंदादीन‘‘ घनाने के प्रतिपादक थे ।

Options:

  • A) हैदराबाद
  • B) लखनऊ
  • C) आगरा
  • D) ग्वालियर

Correct Answer: लखनऊ


Question 36: भारतीय संविधान के भाग VI A के अनुसार ‘‘ यदि माता-पिता या संरक्षक है , ......... वर्ष तक की आयु वाले अपने, यथास्थिति बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा का अवसर प्रदान करें।

Options:

  • A) 6-12
  • B) 4-14
  • C) 2-6
  • D) 6-14

Correct Answer: 6-14


Question 37: किस भारतीरय नृत्य कलाकार ने 2018 में ओडिसी नृत्य के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार जीता ?

Options:

  • A) अखम लक्ष्मी देवी
  • B) सुरूपा सेन
  • C) डॉ. अरुणा मोहंती
  • D) एलम एंदिरा देवी

Correct Answer: सुरूपा सेन


Question 38: 2015 , में भारत के योजना के स्थान पर किस संस्था की स्थापना की गई ?

Options:

  • A) नाबार्ड
  • B) सेबी
  • C) नीति आयोग
  • D) आरबी आई

Correct Answer: नीति आयोग


Question 39: ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स .........की पहल है।

Options:

  • A) उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग
  • B) नीति आयोग
  • C) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
  • D) सूचना एवं प्रसारण संत्रालय

Correct Answer: उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग


Question 40: बेडमिंटन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सही है ? 1. बैंडमिंटन के खेल की शुरूआत में और जब स्कोर बराबरी पर होता है तो सर्वर बाई और के सर्विस कोर्ट से सर्व करता है। 2. सर्वर और रिसीवर हमेशा विपरीत सर्विस कोर्ट में , लेकिन एक ही तरफ खड़े होते है।

Options:

  • A) I और II
  • B) केवल II
  • C) केवल I
  • D) न तो I और न ही II

Correct Answer: न तो I और न ही II


Question 41: एक क्रिकेट टीम में 7 पुरूषो की आयु 26, 25, 21, 29, 24, 28 और 22 है। उनकी औसत आयु कितनी है ?

Options:

  • A) 24
  • B) 23
  • C) 25
  • D) 22

Correct Answer: 25


Question 42: एक कुर्सी का अंकित मूल्य 2000रु है। 20 प्रतिशत और X प्रतिशत की दो क्रमित छूट देने के बाद वह कुर्सी 1400रु में बेची जाती है। X का मान कितना है ?

Options:

  • A) 12.5 प्रतिशत
  • B) 10 प्रतिशत
  • C) 20 प्रतिशत
  • D) 25 प्रतिशत

Correct Answer: 12.5 प्रतिशत


Question 43: A व B दोनो 5000रु प्रति घड़ी की दर से अपनी घड़ियां बेचते है। A , 25 का प्रतिशत का लाभ अर्जित करता है जबकि B को 10 प्रतिशत की हानि होती है । A और B के क्रम मूल्यों का अनुपात कितना है ?

Options:

  • A) 17 : 20
  • B) 9 : 10
  • C) 18 : 25
  • D) 16 : 25

Correct Answer: 18 : 25


Question 44: दो रेलगाड़ियां समान चाल से विपरीत दिशा में चल रही हैं। यदि प्रत्येक रेलगाड़ी की लम्बाई 320 मीटर है और वे 18 सेकण्ड में एक-दूसरे को पार करती हैं, तो प्रत्येक रेलगाड़ी की चाल कितनी है ?

Options:

  • A) 72 km/hr
  • B) 56 km/hr
  • C) 64 km/hr
  • D) 48 km/hr

Correct Answer: 64 km/hr


Question 45: 7200 रुपए को P, Q और R के बीच में क्रमशः 1/2 : 4 : 3/2 के अनुपात में बांटा जाता है। R का हिस्सा कितना है ?

Options:

  • A) 2400 रुपए
  • B) 600 रुपए
  • C) 1800 रुपए
  • D) 4800 रुपए

Correct Answer: 1800 रुपए


Question 46: यदि M : N = 9 : 6 है, तो (M + N) : (M – N) का मान कितना है ?

Options:

  • A) 1 : 5
  • B) 5 : 4
  • C) 5 : 2
  • D) 5 : 1

Correct Answer: 5 : 1


Question 47: (7 + 33) x (44 ÷ 2) x (5 x 5) का मान ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 25000
  • B) 22000
  • C) 22500
  • D) 21000

Correct Answer: 22000


Question 48: यदि एक आयत की लम्बाई में 14.28 प्रतिशत की वृद्धि कर दी जाए, तो क्षेत्रफल को अपरिवर्तित रखने के लिए इसकी चौड़ाई कितने प्रतिशत घटाई जानी चाहिए ?

Options:

  • A) 14.28 प्रतिशत
  • B) 16.66 प्रतिशत
  • C) 14 प्रतिशत
  • D) 12.5 प्रतिशत

Correct Answer: 12.5 प्रतिशत


Question 49: किसी वस्तु का विक्रय मूल्य 5175 रुपये है और उस पर 25 प्रतिशत की छूट दी गई है। वस्तु का अंकित मूल्य कितना है ?

Options:

  • A) 7000 रुपए
  • B) 6900 रुपए
  • C) 8500 रुपए
  • D) 6600 रुपए

Correct Answer: 6900 रुपए


Question 50: किसी धनराशि पर 40 वर्षों तक प्राप्त साधारण ब्याज, उस धनराशि का 2/5 है। वार्षिक ब्याज दर कितनी है ?

Options:

  • A) 1.5 प्रतिशत
  • B) 2 प्रतिशत
  • C) 3 प्रतिशत
  • D) 1 प्रतिशत

Correct Answer: 1 प्रतिशत


Question 51: 8 दिनों तक काम करने के बाद, राखी को पता चलता है कि अभी तक केवल 10 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। वह पूनम को काम पर रखती है, जो राखी से 20 प्रतिशत अधिक कुशल है। शेष काम को पूरा करने में उन्हें कितने दिन और लगेंगे ?

Options:

  • A) 360/11 दिन
  • B) 340/11 दिन
  • C) 340/11 दिन
  • D) 360/11 दिन

Correct Answer: 360/11 दिन


Question 52: [41 x {36 of 4 ÷ (96 of 2 ÷ 24)}] का मान कितना है?

Options:

  • A) 656
  • B) 779
  • C) 697
  • D) 738

Correct Answer: 738


Question 53: चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) पर रखी गई एक धनराशि 10 वर्षों में स्वयं की दोगुनी हो जाती है। वह समय ज्ञात कीजिए, जिसमें धनराशि स्वयं की 4 गुना हो जाएगी।

Options:

  • A) 20 वर्ष
  • B) 15 वर्ष
  • C) 10 वर्ष
  • D) 14 वर्ष

Correct Answer: 20 वर्ष


Question 54: 44 आम, 121 केले और 11 सेब हैं, उन्हें कई पंक्तियों में इस प्रकार व्यवस्थित करना है कि प्रत्येक पंक्ति में समान संख्या में फल हों और प्रत्येक पंक्ति में एक प्रकार का फल हो। पंक्तियों की न्यूनतम संख्या कितनी है ?

Options:

  • A) 16
  • B) 15
  • C) 13
  • D) 14

Correct Answer: 16


Question 55: एक वर्ष में, सपना का औसत मासिक व्यय वर्ष के प्रथम 3 महीनों के लिए 1100 रुपए, अगले 5 महीनों के लिए 1000 रुपए और अंतिम 4 महीनों के लिए 1200 रुपए था। यदि कुल वार्षिक बचत 1300 रुपए थी, तो सपना की औसत मासिक आय कितनी थी ?

Options:

  • A) 1210 रुपए
  • B) 1270 रुपए
  • C) 1200 रुपए
  • D) 1250 रुपए

Correct Answer: 1200 रुपए


Question 56: R एक काम को 90 दिनों में पूरा कर सकता है। कुछ काम का कितना प्रतिशत काम R द्वारा 45 दिनों में पूरा किया जा सकता है ?

Options:

  • A) 50 प्रतिशत
  • B) 56 प्रतिशत
  • C) 70 प्रतिशत
  • D) 65 प्रतिशत

Correct Answer: 50 प्रतिशत


Question 57: रोहित 2320 रुपए में एक पुराना बल्ला खरीदता है और उसकी मरम्मत में 180 रुपए खर्च करता है। यदि वह इसे 2400 रुपये में बेचता है, तो हानि प्रतिशत कितना है ?

Options:

  • A) 10 प्रतिशत
  • B) 8 प्रतिशत
  • C) 4 प्रतिशत
  • D) 5 प्रतिशत

Correct Answer: 5 प्रतिशत


Question 58: एक विद्यार्थी ने एक परीक्षा में 75% अंक प्राप्त किए और उसे 60% अंक प्राप्त करने वाले दूसरे विद्यार्थी के अंक से 30 अंक अधिक प्राप्त हुए। परीक्षा के अधिकतम अंक कितने हैं ?

Options:

  • A) 120
  • B) 100
  • C) 150
  • D) 200

Correct Answer: 200


Question 59: मान ज्ञात कीजिए। {(175 x 72 ÷ 24 + 5) x 20} ÷ 2

Options:

  • A) 5300
  • B) 4850
  • C) 5800
  • D) 4300

Correct Answer: 5300


Question 60: एक परीक्षा में, उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या में 93 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और 9275 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। परीक्षा में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है ?

Options:

  • A) 135550
  • B) 132550
  • C) 132500
  • D) 135500

Correct Answer: 132500


Question 61: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प नहीं है। ईश्वर की शरण में जाना ही (उद्धार).................प्राप्ति का एक मात्र मार्ग है।

Options:

  • A) विमुक्ति
  • B) छुटकारा
  • C) उदगम
  • D) परित्राण

Correct Answer: उदगम


Question 62: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही पुल्लिंग रूप वाला विकल्प हो। मैं.....................में अपने परिवार के साथ घूमने जाने वाली हूँ।

Options:

  • A) दिसम्बर
  • B) गाड़ी
  • C) कल
  • D) अपनेपन

Correct Answer: दिसम्बर


Question 63: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। संसार नश्वर है।

Options:

  • A) दानव
  • B) सहित
  • C) अनश्वर
  • D) संपन्न

Correct Answer: अनश्वर


Question 64: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें अशुद्धियाँ हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। हर साल के विश्व पर्यावरण दिवस को कुछ न कुछ विषय के/साथ मनाई जाती है और यह विषय विशेष रूप से पर्यावरण पर/किसी एक चिंता पर ध्यान आकर्षित करने के लिए होता है।

Options:

  • A) कोई त्रुटि नहीं है
  • B) साथ मनाई जाती है और यह विषय विशेष रूप से पर्यावरण पर
  • C) हर साल के विश्व पर्यावरण दिवस को कुछ न कुछ विषय के
  • D) किसी एक चिंता पर ध्यान आकर्षित करने के लिए होता है

Correct Answer: साथ मनाई जाती है और यह विषय विशेष रूप से पर्यावरण पर


Question 65: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही विकल्प है। मेरे पड़ोसी का घर बन रहा है इसलिए बहुत सी (ईंट)..................मंगवाई गई है।

Options:

  • A) गंडक
  • B) इष्टिका
  • C) अक्ष
  • D) रेट

Correct Answer: इष्टिका


Question 66: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही शब्द वाला विकल्प हो। महाभारत में कहा गया है कि जो सब धर्मों को सम्मान नहीं देता, वह धर्म नहीं..................है।

Options:

  • A) अधर्म
  • B) सधर्म
  • C) आचार
  • D) तपस्या

Correct Answer: अधर्म


Question 67: दिए गए वाक्य में रेखांकित भाग के लिए उचित सार्थक शब्द का चयन कीजिए। रात होते ही ड़भी बढ़ गई है।

Options:

  • A) ड़ाभ
  • B) भीड़
  • C) भाड़
  • D) भड़ा

Correct Answer: भीड़


Question 68: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। सामान का दुरुपयोग न करें।

Options:

  • A) कठोर
  • B) कुरूपयोग
  • C) निरूपयोग
  • D) सदुपयोग

Correct Answer: सदुपयोग


Question 69: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ चुनें। ‘विद्यार्थी‘ शब्द दो शब्द के योग से बना है - विद्या + अर्थी।

Options:

  • A) शब्द के योग से
  • B) बना है - विद्या + अर्थी
  • C) ‘विद्यार्थी‘ शब्द दो
  • D) कोई त्रुटि नहीं है

Correct Answer: शब्द के योग से


Question 70: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। झाँसा देना

Options:

  • A) धोखा होना
  • B) धोखा मिलना
  • C) धोखा देना
  • D) भड़काना

Correct Answer: धोखा देना


Question 71: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। पुस्तकालय में हाथ से लिखी एक भी पुस्तक उपलब्ध नहीं है।

Options:

  • A) पाण्डुलिपी
  • B) प्रतिलिपि
  • C) छायाप्रति
  • D) चित्रपुस्तक

Correct Answer: पाण्डुलिपी


Question 72: दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले विकल्प का चयन करें।

Options:

  • A) यह मशिन सब कार्य करती है।
  • B) राम की तूलना कबीर से मत करो।
  • C) औरत में बहुत शक्ति होती है।
  • D) दिपक रोशनी प्रदान करता है।

Correct Answer: औरत में बहुत शक्ति होती है।


Question 73: दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। पर्वत.............(स्थिर) है।

Options:

  • A) गिरावट
  • B) सुगम
  • C) निश्चल
  • D) मंगल

Correct Answer: निश्चल


Question 74: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। देवताओं का उपवन बहुत सुंदर होता है।

Options:

  • A) अशोकवाटिका
  • B) स्वर्ग
  • C) राधारणी वन
  • D) नंदनकानन

Correct Answer: नंदनकानन


Question 75: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है। अलाद्दीन का चिराग

Options:

  • A) भाग्य खुलना
  • B) आमना-सामना होना
  • C) आश्चर्यजनक वस्तु
  • D) पूरी तरह से वश में करना

Correct Answer: आश्चर्यजनक वस्तु


Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, जिसे मेडेसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स (एमएसएफ) के नाम से भी जाना जाता है, फ्रांस का एक गैर- सरकारी (1).......................है जो युद्ध क्षेत्रों और बीमारियों से (2).................... देशों में मानवीय चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है। यह संगठन (3)......................बीमारियों जैसे मधुमेह, दवा-प्रतिरोधी संक्रमण, एचआईवी/एड्स, हेपेटाइटिस सी के उपचार में मदद करता है। एमएसएफ को कई महाद्वीपों पर उनके (4)...................कार्यों के लिए 1999 में नोबेल शांति (5)..................से सम्मानित किया गया था। रिक्त 1 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) संगठन
  • B) सांयकाल
  • C) हार्डवेयर
  • D) सॉफ्टवेयर

Correct Answer: संगठन


Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, जिसे मेडेसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स (एमएसएफ) के नाम से भी जाना जाता है, फ्रांस का एक गैर- सरकारी (1).......................है जो युद्ध क्षेत्रों और बीमारियों से (2).................... देशों में मानवीय चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है। यह संगठन (3)......................बीमारियों जैसे मधुमेह, दवा-प्रतिरोधी संक्रमण, एचआईवी/एड्स, हेपेटाइटिस सी के उपचार में मदद करता है। एमएसएफ को कई महाद्वीपों पर उनके (4)...................कार्यों के लिए 1999 में नोबेल शांति (5)..................से सम्मानित किया गया था। रिक्त 2 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) अतिक्रमण
  • B) परिचय
  • C) राजपथ
  • D) प्रभावित

Correct Answer: प्रभावित


Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, जिसे मेडेसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स (एमएसएफ) के नाम से भी जाना जाता है, फ्रांस का एक गैर- सरकारी (1).......................है जो युद्ध क्षेत्रों और बीमारियों से (2).................... देशों में मानवीय चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है। यह संगठन (3)......................बीमारियों जैसे मधुमेह, दवा-प्रतिरोधी संक्रमण, एचआईवी/एड्स, हेपेटाइटिस सी के उपचार में मदद करता है। एमएसएफ को कई महाद्वीपों पर उनके (4)...................कार्यों के लिए 1999 में नोबेल शांति (5)..................से सम्मानित किया गया था। रिक्त 3 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) अत्यंत
  • B) विनाश
  • C) अनुग्रह
  • D) विभिन्न

Correct Answer: विभिन्न


Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, जिसे मेडेसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स (एमएसएफ) के नाम से भी जाना जाता है, फ्रांस का एक गैर- सरकारी (1).......................है जो युद्ध क्षेत्रों और बीमारियों से (2).................... देशों में मानवीय चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है। यह संगठन (3)......................बीमारियों जैसे मधुमेह, दवा-प्रतिरोधी संक्रमण, एचआईवी/एड्स, हेपेटाइटिस सी के उपचार में मदद करता है। एमएसएफ को कई महाद्वीपों पर उनके (4)...................कार्यों के लिए 1999 में नोबेल शांति (5)..................से सम्मानित किया गया था। रिक्त 4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) अतिशोक्ति
  • B) अनुभव
  • C) मानवीय
  • D) बेकार

Correct Answer: मानवीय


Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, जिसे मेडेसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स (एमएसएफ) के नाम से भी जाना जाता है, फ्रांस का एक गैर- सरकारी (1).......................है जो युद्ध क्षेत्रों और बीमारियों से (2).................... देशों में मानवीय चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है। यह संगठन (3)......................बीमारियों जैसे मधुमेह, दवा-प्रतिरोधी संक्रमण, एचआईवी/एड्स, हेपेटाइटिस सी के उपचार में मदद करता है। एमएसएफ को कई महाद्वीपों पर उनके (4)...................कार्यों के लिए 1999 में नोबेल शांति (5)..................से सम्मानित किया गया था। रिक्त 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) गेम
  • B) पुरस्कार
  • C) दण्ड
  • D) भेटो

Correct Answer: पुरस्कार

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now