गौरव का क्षण – नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीता

नीरज ने जीता रजत –

नीरज ने जीता रजत – नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीता |

भारत के भाला फेंक हीरो नीरज चोपड़ा ने 89.45m के अपने बेस्ट थ्रो के साथ जीता रजत पदक (Silver Medal),Track and Field Athletics मे लगातार दो पदक जीतने वाले ये भारत के पहले Athlete है ।

सिल्वर मेडल जितने के बाद भी नीरज संतुष्ट नहीं दिखाई दिए, उन्होंने कहा कि कुछ और अच्छा किया जा सकता था परपहले हुई Injuries की वज़ह से Training मे रुकावटें उत्पन हुई।

नीरज ने स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल मे उपर नीचे चलता रहता है, अरशद बहुत अच्छे एथलीट है और अपनी जीत के हकदार भी।

नीरज की माँ ने भी Interview में कहा कि “Gold और Silver तो क़िस्मत की बात है बाकी अरशद ने Gold जीता है तो वो भी हमारा ही बच्चा है।”

अरशद नदीम ने 92.97m दूर भाला फेंककर पाकिस्तान का पहले गोल्ड मेडल जीता और एक नया रिकार्ड बनाया है।
पाकिस्तान का गत 32 वर्षो में ये पहला ओलिंपिक स्वर्ण पदक है ।

2020 टोक्यो ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा –

2020 टोक्यो ऑलंपिक में नीरज ने 87.58m दूर भाला फेंक कर ट्रैक एंड फील्ड केटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था ।

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसम्बर 1997 को पानीपत, हरियाणा के खांद्रा गांव में हुआ, वे एक किसान परिवार से है।
नीरज को मार्च 2022 मे पद्म श्री पुरूस्कार से सम्मानित किया गया ।

2 thoughts on “गौरव का क्षण – नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीता”

Comments are closed.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

0%