भारत बायोटेक ने लॉन्च की Single-Strain OCV Hillchol

भारत बायोटेक इंटरनेशनल ने लॉन्च की सिंगल-स्ट्रेन OCV वैक्सीन –

भारत बायोटेक कंपनी ने लॉन्च किया ओरल वैक्सीन Hillchol (Oral Cholera Vaccine) जो बनायेगा भारत को दुनिया का पहला हैजा मुक्त देश | ये भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की एक बड़ी पहल जिससे भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में हैजा रोग पर रोकथाम लगाने के मकसद में कामयाब हो सके | कंपनी द्वारा मंगलवार, 27 अगस्त को हैजा वैक्सीन लॉन्च करने की घोषणा की गई है | हैजा ऐसी बीमारी है जो गंदगी से फैलती है | स्वच्छ पानी, सही आहार की कमी होने के कारण भारत के साथ साथ पुरी दुनिया के तमाम देशों में हैजा के मामले दर्ज  हैं | ऐसा लग रहा है कि इस वैक्सीन से दुनिया भर में हैजा पर नियंत्रण किया जा सकता है | हैजा एक तेजी से फेलाने वाली बीमारी है | यह टीका एक वर्ष से अधिक आयु के बच्चों और व्यक्तियों के लिए यह टीका लाभकारी है। दवा बनाने वाले साइंटिस्ट्स ने कहा कि वैक्सीन को 0 दिन और 14 दिन पर मौखिक रूप से दिया जाना चाहिए |

प्रस्तुत :-  एकल खुराक रेस्प्यूल
संग्रहित :- +2°C और +8°C के बीच
प्रारूप :- मोनो-मल्टीडोज

मंगलवार (27 August ) लॉन्च के दिन पर बोलते हुए, भारत बायोटेक के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कृष्णा एला ने कहा, “Hillchol” (Oral Cholera Vaccine) सभी स्वास्थ्य समाधानों की ओर एक उत्कृष्ट सफलता  है | भारत ने हैदराबाद में हैजा के लिए सिंगल-स्ट्रेन ओरल हैजा वैक्सीन (OCV) लॉन्च किया है | इसे भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) एवं हिलमैन लैबोरेटरीज द्वारा निर्मित किया गया है | इस वैक्सीन का नाम हिलकॉल (HILLCHOL) रखा गया है बता दें कि वैश्विक स्तर पर मौजूद OCV की लगभग 40 मिलियन खुराक की कमी है |

हैजा रोग  :-

✦ यह एक जानलेवा संक्रामक रोग है |
✦ यह मुख्य रूप से जीवाणु, दूषित जल या भोजन के माध्यम से लोगों में फैलता है |
✦ यह विब्रियो कोलेरी जीवाणु (Vibrio cholerae bacteria) से ऑत के संक्रमण के कारण होता है |
✦ इसके संक्रमण का असर हल्का या लक्षणों के बिना होता है परंतु कभी-कभी यह गंभीर भी हो सकता है |
✦ बता दें कि यह उन क्षेत्रों में तेजी से फैलता है जहाँ सीवेज और पेयजल का उचित तरीके से रख-रखाव नहीं किया जाता है |

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) के बारे में :-

✦ यह एक बहुआयामी जैव प्रौद्योगिकी कंपनी है |
✦ इसका मुख्य कार्य उत्पाद-उन्मुख अनुसंधान (product-oriented research) और निर्माण करना है |
✦ यह वीआई कैप्सूलर पॉलीसैकेराइड टाइफाइड वैक्सीन (Vi Capsular Polysaccharide Typhoid Vaccine) का सबसे बड़ा प्राथमिक निर्माता है |
✦ साथ ही यह भारत में रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेप्टोकाइनेज (recombinant Streptokinase) और प्रोबायोटिक यीस्ट (probiotic yeast) उत्पाद बनाने वाली पहली कंपनी है |
✦ इसकी स्थापना वर्ष 1996 में डॉ. कृष्णा एम. एला और श्रीमती सुचित्रा के. एला के द्वारा की गयी थी |
✦ बता दें कि इसने दुनिया में पहली बार हेपेटाइटिस वी वैक्सीन (rDNA) को सीज़ियम क्लोराइड के बिना निर्मित किया था |

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

0%