पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाज स्वप्निल कुसाले :-
- पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने ब्रांज (BRONZE) मेडल जीता , स्वप्निल का ये पहला ओलंपिक था और पहली बार में ही उन्होंने अपने कौशल और अदभुद प्रदर्शन से भारत के नाम तीसरा कांस्य पदक किया |
- उन्होंने पुरुषों के फाइनल में 451.4 के कुल स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता |
- 6 अगस्त 1995 को पुणे के कोल्हापुर जिले के एक छोटे से गाँव कंबलवाड़ी में जन्मे स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का नाम रोशन किया |
- इससे पहले स्वप्निल ने कुवैत में आयोजित 2015 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग के 50 मीटर रायफल प्रोन 3 में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया था ।
♦ उन्होंने नें मिस्र के काहिरा में 2022 विश्व चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल करके भारत के नाम ओलंपिक कोटा बर्थ अर्जित की |
मई 2024 में दिल्ली और भोपाल के ओलंपिक ट्रायल के बाद इन्हें 50 मीटर रायफल 3 स्पर्धा में भारतीय ओलंपिक टीम में चुना गया।
♦ अब तक भारतीय निशानेबाज अपनी कड़ी मेहनत से दो कांस्य पदक पहले ही अपने नाम कर चुके है।
♦ इनमें मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक जीत कर इतिहास रच दिया है और फिर सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। अब स्वप्निल कुसाले ने भी अपना नाम इस फहरिस्त में जोड़ लिया है |
♦ इसी के साथ निशानेबाजी श्रेणी में भारत की झोली में अब तीन ब्रांज (BRONZE) मेडल है |
♦ स्वप्निल निशानेबाजी के साथ साथ भारतीय रेल्वे में ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर के पद पर कार्य कर चुके है |
Jai hind sir
Jai Hindi
Hello sir
Hello
Jai Hind
Jai Hind
Acha
Jai hind
Sasaram