IAS राजेश कुमार सिंह होंगे नए रक्षा सचिव

By: Army Study

On: May 18, 2025

Follow Us:

rajesh kumar singh will be the new defense secretary image.jpg
---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

Last updated on May 18th, 2025 at 02:29 pm

IAS राजेश कुमार सिंह होंगे नए रक्षा सचिव

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 16 अगस्त 2024 को IAS अधिकारी राजेश कुमार को नए रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ साथ ACC ने 18 ओर नियुक्तियों को मंजूरी दी है।

31अक्टूबर को मौजूदा रक्षा सचिव श्री अरमाने गिरिधर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद केरल कैडर 1989 बैच के IAS अधिकारी राजेश कुमार सिंह पदभार संभालेंगेइनका कार्यकाल 31 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2026 तक रहेगा। तब तक IAS राजेश कुमार सिंह रक्षा विभाग के विशेष कर्तव्य पर अधिकारी के रूप में कार्यरत रहेंगे। सिंह अभी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत है ।

अन्य नियुक्तियां – नए सचिव

  • पुण्य सलिला श्रीवास्तव – 30 सितंबर को मौजूदा सचिव अपूर्व चंद्रा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पुण्य सलिला श्रीवास्तव स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव का पदभार संभालेंगी।
  • दीप्ति उमाशंकर – 31 अगस्त 2024 को राजेश वर्मा के कार्यकाल समापन के बाद दीप्ति उमाशंकर राष्ट्रपती के सचिव का पदभार संभालेंगी।
  • दीप्ति गौड़ मुखर्जी – सचिव, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
  • कटिकिथला श्रीनिवास – आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
  • चंद्र शेखर कुमार – अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय  
  •  नागराजू मद्दीराला – वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय
  • मनोज गोविल – व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय
  • विवेक जोशी – विवेक जोशी  कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग
  • अमरदीप सिंह भाटिया – उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य मंत्रालय

 

मंत्रालय/विभाग नाम पद प्रभावी तिथि सेवानिवृत्ति तिथि
रक्षा मंत्रालय (रक्षा विभाग) राजेश कुमार सिंह विशेष कार्य अधिकारी, भविष्य में रक्षा सचिव 31 अक्टूबर 2024 31 अक्टूबर 2026
कॉर्पोरेट मामले मंत्रालय दीप्ति गौड़ मुखर्जी सचिव निर्दिष्ट नहीं निर्दिष्ट नहीं
आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय कटिकिथला श्रीनिवास सचिव निर्दिष्ट नहीं निर्दिष्ट नहीं
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय चंद्रशेखर कुमार सचिव निर्दिष्ट नहीं निर्दिष्ट नहीं
वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय नागराजू मद्दिराला सचिव निर्दिष्ट नहीं निर्दिष्ट नहीं
व्यय विभाग, केंद्रीय वित्त मंत्रालय मनोज गोविल सचिव निर्दिष्ट नहीं निर्दिष्ट नहीं
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग विवेक जोशी सचिव निर्दिष्ट नहीं निर्दिष्ट नहीं
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, वाणिज्य मंत्रालय अमरदीप सिंह भाटिया सचिव निर्दिष्ट नहीं निर्दिष्ट नहीं
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय पुण्य सलिला श्रीवास्तव  विशेष कार्य अधिकारी, भविष्य में सचिव 1 अक्टूबर 2024 निर्दिष्ट नहीं
भारत के राष्ट्रपति का कार्यालय दीप्ति उमाशंकर विशेष कार्य अधिकारी, भविष्य में सचिव 31 अगस्त 2024 निर्दिष्ट नहीं

Leave a Comment