SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 29 February 2024 (3rd Shift)

SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 29 February 2024 (3rd Shift) से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में SSC GD (29 फरवरी 2024) Third Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा। यह Previous Year Paper आने वाली परीक्षाओं में आपके लिए लाभदायक होगा।

Question 1: दिए गए शब्दों को उसी क्रम में व्यवस्थित कीजिए, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं। 1. Liberal 2. Libra 3. Library 4. Libel 5. Liability

Options:

  • A) 4, 5, 2, 1, 3
  • B) 5, 4, 1, 3, 2
  • C) 5, 4, 1, 2, 3
  • D) 4, 5, 1, 2, 3

Correct Answer: 5, 4, 1, 2, 3


Question 2: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘LAPTOP’ को ‘MZQSPO’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘KILLED’ को कैसे लिखा जाएगा?

Options:

  • A) LHMKFD
  • B) LHMKFC
  • C) LHMLFC
  • D) LHNKFC

Correct Answer: LHMKFC


Question 3: निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद I और II क्रमांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथन I : सभी गणितज्ञ, तार्किक विचारक हैं। कथन II : कुछ तार्किंक विचारक, वैज्ञानिक हैं। निष्कर्ष I : कुछ वैज्ञानिक, मूर्ख नहीं हैं। निष्कर्ष II : कुछ तार्किक विचारक, वैज्ञानिक नहीं हैं।

Options:

  • A) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
  • B) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
  • C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
  • D) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

Correct Answer: न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है


Question 4: दी गई आकृति के उस सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिए, जो दर्पण च्फ को उस आकृति के दाईं ओर रखने पर बनेगा।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 5: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘MOUSE’ को ‘M1521S5’ लिखा जाता है, ‘ELEPHANT’ को ‘5L5PH1NT’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘TIGER’ को कैसे लिखा जाएगा?

Options:

  • A) T9G5R
  • B) T9G5R
  • C) TGG5R
  • D) T995R

Correct Answer: T9G5R


Question 6: दिए गए विकल्पों में से किन दो संख्याओं को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा? 9 ÷ 3 + 1 x 7 – 4 = 0

Options:

  • A) 1 और 0
  • B) 4 और 7
  • C) 3 और 4
  • D) 9 और 7

Correct Answer: 4 और 7


Question 7: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा शब्द तीसरे शब्द से संबंधित है और दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। भारत : नई दिल्ली : : बांग्लादेश : ढाका : : फ्रांस : ?

Options:

  • A) यूनाइटेड किंगडम
  • B) बुडापेस्ट
  • C) पेरिस
  • D) न्यूयॉर्क

Correct Answer: पेरिस


Question 8: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 750, 715, 680, 645, 610, ?

Options:

  • A) 574
  • B) 575
  • C) 570
  • D) 573

Correct Answer: 575


Question 9: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 10: नीचे दर्शाए गए अनुसार एक कागज को मोड़कर काटा जाता है। खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा ?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 11: नीचे एक ही पासे की तीन अलग-अलग स्थितियां दी गई हैं। संख्या ‘2‘ वाले फलक के विपरीत फलक पर क्या आएगा ?

Question Image

Options:

  • A) 8
  • B) 6
  • C) 12
  • D) 10

Correct Answer: 12


Question 12: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन कीजिए। DQMZ : FSOB : : AGHL : ?

Options:

  • A) NSMT
  • B) PUSX
  • C) CIJN
  • D) ZOPB

Correct Answer: CIJN


Question 13: आठ शिक्षक जतिन, अभि, गोपाल, हीना, ईशा, रोहित, काजल और लीला एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र से बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं (परंतु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों)। अभि, हीना के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। रोहित, हीना के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। गोपाल, जतिन के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। रोहित, जतिन के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। काजल, ईशा के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठी है। गोपाल के ठीक बाईं ओर कौन बैठा/बैठी है?

Options:

  • A) काजल
  • B) रोहित
  • C) हीना
  • D) अभि

Correct Answer: अभि


Question 14: दिए गए विकल्पों में से किन दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा? 10 - 2 ÷ 4 + 6 x 3 = 19

Options:

  • A) × और ÷
  • B) + और -
  • C) = और ×
  • D) - और ÷

Correct Answer: - और ÷


Question 15: यदि A + B का अर्थ है, A, B की पत्नी है, A x B का अर्थ है, A, B का अर्थ है, A, B का अर्थ है, A, B का पिता है, A ÷ B का अर्थ है, A, B की मां है, A $ B का अर्थ है, A, B का भाई है और A – B का अर्थ है, A, B की बहन है। यदि P » D $ B + H x T - M है, तो H का D से क्या संबंध है?

Options:

  • A) बहन का पति
  • B) बहन
  • C) पिता
  • D) भाई

Correct Answer: बहन का पति


Question 16: नीचे एक शृंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो शृंखला को पूरा करेगा। NRT, OSU, PTV, QUW, ?

Options:

  • A) RXM
  • B) RVX
  • C) PQR
  • D) MHD

Correct Answer: RVX


Question 17: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 18: निम्नलिखित विकल्पों में से दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 5, 48, 7, 44, 13, ?

Options:

  • A) 36
  • B) 41
  • C) 44
  • D) 48

Correct Answer: 36


Question 19: पांच सहेलियां पूजा, भावना, चारू, गीता और हेमा एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठीं हैं। चारू, भावना की पड़ोसी नहीं है। भावना, हेमा के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठी है। गीता, भावना और हेमा की पड़ोसी है। पूजा के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है?

Options:

  • A) चारू
  • B) हेमा
  • C) भावना
  • D) गीता

Correct Answer: चारू


Question 20: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा? xx_yyyyzzzzzxxxyyy_zzzzzxx_yyyyzzzz_

Options:

  • A) xyxz
  • B) xyzy
  • C) yzzy
  • D) xxyy

Correct Answer: xyxz


Question 21: भारत में हरित क्रांति (Green Revolution) निम्नलिखित में से किस वर्ष के आसपास शुरू हुई?

Options:

  • A) 1955
  • B) 1978
  • C) 1948
  • D) 1966

Correct Answer: 1966


Question 22: 2011 की साक्षरता दर जनगणना के अनुसार भारत में महिलाओं की साक्षरता दर कितनी है?

Options:

  • A) 74.04%
  • B) 65.46%
  • C) 39.3%
  • D) 82.8%

Correct Answer: 65.46%


Question 23: प्रथम सात पंचवर्षीय योजना में, भारत में, व्यापार की विशेषता को आमतौर पर एक............रणनीति कहा जाता है।

Options:

  • A) अंतर्मुखी और बाह्यमुखी व्यापार
  • B) ग्रंथन व्यापार
  • C) अंतर्मुखी व्यापार
  • D) बाह्यमुखी व्यापार

Correct Answer: अंतर्मुखी व्यापार


Question 24: भारत में आर्म्स एक्ट (Arms Act) किस वर्ष पारित किया गया था?

Options:

  • A) 1862
  • B) 1868
  • C) 1878
  • D) 1872

Correct Answer: 1878


Question 25: जून 2023 में,.................मंत्रालय ने हाल ही में घोषणा की कि 2021 का गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस, गोरखपुर को प्रदान किया जाएगा।

Options:

  • A) वित्त
  • B) पर्यटन
  • C) संस्कृति
  • D) शिक्षा

Correct Answer: संस्कृति


Question 26: अखम लक्ष्मी देवी (Akham Lakshmi Devi) को.............नृत्य में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी अर्वाड प्राप्त हुआ।

Options:

  • A) ओडिसी
  • B) मणिपुरी
  • C) सत्रीय
  • D) कथक

Correct Answer: मणिपुरी


Question 27: क्रॉसओवर ड्रिबल का संबंध मुख्य रूप से...................से है।

Options:

  • A) बैडमिंटन
  • B) हॉकी
  • C) बास्केटबाल
  • D) फुटबॉल

Correct Answer: बास्केटबाल


Question 28: ...........ने (सितम्बर 2022) अपनी नई राजनीतिक पार्टी 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' की घोषणा की है और अपनी पार्टी का झण्डा भी जारी किया है।

Options:

  • A) राहुल गांधी
  • B) गुलाम नबी आजाद
  • C) अधीर रंजन चौधरी
  • D) मल्लिकार्जुन खड़गे

Correct Answer: गुलाम नबी आजाद


Question 29: ..............गैर-सरकारी संस्थाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष-आधारित संचार सेवाएं प्रदान करने की अनुमति देता है।

Options:

  • A) इंटरनेट गवर्नेंस और विनियमन अधिनियम, 2019
  • B) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000
  • C) भारतीय अंतरिक्ष नीति - 2023
  • D) भारतीय दूरसंचार विधेयक 2023

Correct Answer: भारतीय अंतरिक्ष नीति - 2023


Question 30: आधुनिक आवर्त सारणी में कितने ऊर्ध्वाधर स्तम्भ होते हैं?

Options:

  • A) 14
  • B) 18
  • C) 16
  • D) 20

Correct Answer: 18


Question 31: संविधान की, समाज की बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समय के साथ अनुकूलित होने और बढ़ाने की क्षमता का वर्णन किस शब्द से किया जाता है?

Options:

  • A) लचीलापन
  • B) कठोर
  • C) अर्ध-संघीय
  • D) अडिग

Correct Answer: लचीलापन


Question 32: सुल्तान अजलान शाह कप की मेजबानी कौन-सा देश करता है?

Options:

  • A) सिंगापुर
  • B) थाईलैण्ड
  • C) मलेशिया
  • D) म्यांमार

Correct Answer: मलेशिया


Question 33: भारत में विधायी शाखा के अंतर्गत संसद के..........सदन हैं।

Options:

  • A) एक
  • B) दो
  • C) पांच
  • D) तीन

Correct Answer: दो


Question 34: सितम्बर 2023 में,....................ने नई दिल्ली में गांधी दर्शन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा और ‘गांधी वाटिका‘ का अनावरण किया।

Options:

  • A) भारत के राष्ट्रपति
  • B) भारत के गृहमंत्री
  • C) भारत के रक्षामंत्री
  • D) भारत के प्रधानमंत्री

Correct Answer: भारत के राष्ट्रपति


Question 35: निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तियों और उनसे संबंधित संगीत वाद्ययंत्रों से सही ढंग से मेल खाता है? I. यू. श्रीनिवास - मैंडोलिन II. बिस्मिल्लाह खान - शहनाई

Options:

  • A) न तो I और न ही II
  • B) I और II दोनों
  • C) केवल II
  • D) केवल I

Correct Answer: I और II दोनों


Question 36: अमृत दीवान कप का संबंध..................से है।

Options:

  • A) हॉकी
  • B) बास्केटबॉल
  • C) बैडमिंटन
  • D) नौका दौड़

Correct Answer: बैडमिंटन


Question 37: एक हैण्डबॉल मैच कुल.................मिनट तक चलता है।

Options:

  • A) 50
  • B) 70
  • C) 40
  • D) 60

Correct Answer: 60


Question 38: 1993-94 तक, भारत में गरीबी रेखा का आकलन यूआरपी (URP) डेटा पर आधारित था। ‘यूआरपी (URP)‘ का पूर्ण रूप क्या है?

Options:

  • A) यूनिफॉर्म रिसर्च पीरियड (Uniform Research Period)
  • B) यूजुअल रिफ्रेन्स पीरियड (Usual Reference Period)
  • C) यूनिफॉर्म रिफ्रेन्स पीरियड (Uniform Reference Period)
  • D) यूजुअल रिसर्च पीरियड (Usual Research Period)

Correct Answer: यूनिफॉर्म रिफ्रेन्स पीरियड (Uniform Reference Period)


Question 39: _______एक प्रसिद्ध भारतीय लोक नृत्य है, जो असम में बिहू उत्सव के दौरान आयोजित किया जाता है।

Options:

  • A) बार्डो छम
  • B) भोरताल नृत्य
  • C) बिहू नृत्य
  • D) बगुरुम्बा नृत्य

Correct Answer: बिहू नृत्य


Question 40: निम्नलिखित में से किस त्योहार का संबंध गुजरात से है?

Options:

  • A) मड़ई
  • B) बस्तर दशहरा
  • C) मोढेरा नृत्य महोत्सव
  • D) मांडो उत्सव

Correct Answer: मोढेरा नृत्य महोत्सव


Question 41: 14 पम्प प्रतिदिन 8 घण्टे काम करके एक पूर्णतः भरे जलाशय को 18 दिनों में खाली कर सकते हैं। ऐसे कितने पम्प प्रतिदिन 12 घण्टे काम करके उसी जलाशय को 4 दिनों में खाली कर देंगे?

Options:

  • A) 35
  • B) 38
  • C) 24
  • D) 42

Correct Answer: 42


Question 42: 10 प्रतिशत की वार्षिक दर पर उधार दी गई एक निश्चित धनराशि पर 1 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज (अर्द्धवार्षिक रूप से संयोजित) और 1 वर्ष के लिए साधारण ब्याज के बीच का अंतर 305 रुपए है। उधार दी गई धनराशि कितनी है?

Options:

  • A) 12000 रुपए
  • B) 14700 रुपए
  • C) 122000 रुपए
  • D) 12500 रुपए

Correct Answer: 122000 रुपए


Question 43: 256 ÷ 16 – 34 + 124 ÷ (6 + 12 ÷ 3 – 6) का मान ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 13
  • B) 17
  • C) 19
  • D) 11

Correct Answer: 13


Question 44: 48 - 12 ÷ 6 × 3 + 26 का मान कितना है?

Options:

  • A) 68
  • B) 52
  • C) 60
  • D) 64

Correct Answer: 68


Question 45: एक भिन्न के अंश में 88% की वृद्धि की जाती है और हर में 55% की वृद्धि की जाती है। भिन्न का मान 1504/775 हो जाता है। मूल भिन्न क्या है?

Options:

  • A) 5/8
  • B) 7/2
  • C) 2/7
  • D) 8/5

Correct Answer: 8/5


Question 46: यदि D : E = 3 : 2 और D – E = 9 है, तो D + E का मान ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 40
  • B) 45
  • C) 47
  • D) 44

Correct Answer: 45


Question 47: यदि एक अर्द्धगोले का व्यास 63 cm है, तो अर्द्धगोले का आयतन कितना है?

Options:

  • A) 72654.5 cm^3
  • B) 69246.5 cm^3
  • C) 61324.5 cm^3
  • D) 65488.5 cm^3

Correct Answer: 65488.5 cm^3


Question 48: जब किसी संख्या का 32 प्रतिशत 476 में जोड़ा जाता है तो परिणाम में वही संख्या प्राप्त होती है। संख्या का मान कितना है?

Options:

  • A) 800
  • B) 700
  • C) 500
  • D) 750

Correct Answer: 700


Question 49: एक व्यक्ति ने 15 प्रतिशत वार्षिक की दर पर साधारण ब्याज पर एक निश्चित धनराशि ऋण पर दी और उस धनाराशि पर 6 वर्षों में प्राप्त ब्याज, ऋण पर दी गई धनराशि से 800 रुपए कम है। ऋण पर दी गई धनराशि कितनी है?

Options:

  • A) 7200 रुपए
  • B) 6000 रुपए
  • C) 8000 रुपए
  • D) 4800 रुपए

Correct Answer: 8000 रुपए


Question 50: एक कुर्सी 1500 रुपए में खरीदी जाती है और 25 प्रतिशत की हानि पर बेची जाती है। कुर्सी का विक्रय मूल्य कितना है?

Options:

  • A) 1225 रुपए
  • B) 1125 रुपए
  • C) 1250 रुपए
  • D) 1175 रुपए

Correct Answer: 1125 रुपए


Question 51: P, Q को 50 प्रतिशत के लाभ पर एक लैपटॉप बेचता है और Q इसे R को 60 प्रतिशत के लाभ पर बेचता है। P और R के क्रय मूल्य का अनुपात कितना है?

Options:

  • A) 5 : 12
  • B) 12 : 17
  • C) 12 : 13
  • D) 13 : 5

Correct Answer: 5 : 12


Question 52: 4200 ÷ 5 – 210 x 7 + 21 x 5 का मान कितना है?

Options:

  • A) -525
  • B) -1281
  • C) -645
  • D) -635

Correct Answer: -525


Question 53: A अकेले किसी काम को 20/3 दिनों में पूरा कर सकता है। A और B मिलकर उसी काम को 5 दिनों में पूरा कर सकते हैं। B को अकेले काम पूरा करने में कितना समय लगेगा?

Options:

  • A) 22 दिन
  • B) 20 दिन
  • C) 15 दिन
  • D) 18 दिन

Correct Answer: 20 दिन


Question 54: निम्नलिखित में से वह सबसे छोटी संख्या कौन-सी है जो 13, 15, 4, 21 और 2 की गुणज हो?

Options:

  • A) 2378
  • B) 3340
  • C) 5460
  • D) 1580

Correct Answer: 5460


Question 55: यदि कोई व्यापारी किसी वस्तु का मूल्य क्रय मूल्य से 50 प्रतिशत अधिक अंकित करता है और वस्तु पर 30 प्रतिशत की छूट देता है, तो उसका लाभ प्रतिशत कितना है?

Options:

  • A) 15 प्रतिशत
  • B) 5 प्रतिशत
  • C) 10 प्रतिशत
  • D) 8 प्रतिशत

Correct Answer: 5 प्रतिशत


Question 56: एक दुकानदार एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 18% की छूट इस प्रकार देता है कि विक्रय मूल्य 574 रू. हो जाता है। वस्तु का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 700 रू.
  • B) 850 रू.
  • C) 840 रू.
  • D) 780 रू.

Correct Answer: 700 रू.


Question 57: तीन संख्याओं का अनुपात 5 : 6 : 7 है। यदि तीनों संख्याओं का योग 540 है, तो तीनों संख्याओं में से सबसे छोटी संख्या कौनसी है?

Options:

  • A) 540
  • B) 150
  • C) 180
  • D) 210

Correct Answer: 150


Question 58: 17 छात्रों का औसत भार 53 kg है। उस समूह में एक नए छात्र को शामिल करने के बाद औसत भार 2 kg बढ़ जाता है। नए छात्र का भार कितना है?

Options:

  • A) 89 kg
  • B) 93 kg
  • C) 90 kg
  • D) 92 kg

Correct Answer: 89 kg


Question 59: अमन 5 km/hr की चाल से चलता है और 28 मिनट की देरी से स्कूल पहुंचता है। यदि वह 8 km/hr की चाल से चलता है, तो वह निर्धारित समय से 35 मिनट पहले पहुंच जाता है। उसके स्कूल से उसके घर की दूरी कितनी है?

Options:

  • A) 10 km
  • B) 12 km
  • C) 16 km
  • D) 14 km

Correct Answer: 14 km


Question 60: एक खिलाड़ी के 6 मैचों में औसत रन 37 हैं। उसे अपना औसत 40 करने के लिए अगले मैच में कितने रन बनाने होंगे?

Options:

  • A) 69
  • B) 55
  • C) 54
  • D) 58

Correct Answer: 58


Question 61: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही पुल्लिंग रूप वाला विकल्प हो। मुझे.............की सब्जी खाना बहुत पसंद है।

Options:

  • A) भिण्डी
  • B) चने
  • C) मेथी
  • D) पालक

Correct Answer: चने


Question 62: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। उनके सासन में दंगे हुए थे।

Options:

  • A) शाशन
  • B) शासन
  • C) साशन
  • D) सापन

Correct Answer: शासन


Question 63: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। यह एक गहरी समस्या है जिसका उपाय निकालना ही होगा वरना अनर्थ हो जाएगा।दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। यह एक गहरी समस्या है जिसका उपाय निकालना ही होगा वरना अनर्थ हो जाएगा।

Options:

  • A) निकालना ही होगा
  • B) यह एक गहरी
  • C) वरना अनर्थ हो जाएगा।
  • D) समस्या है जिसका उपाय

Correct Answer: यह एक गहरी


Question 64: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्दों के लिए सही शब्दों वाले विकल्प का चयन करें। बालक और बालिका एक साथ खेल रही है।

Options:

  • A) बालक और बालिका एक साथ खेल रहे हैं।
  • B) बालक और बालिका एक साथ खेल रहे हो।
  • C) परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है।
  • D) बालक और बालिका एक साथ खेल रहा है।

Correct Answer: बालक और बालिका एक साथ खेल रहे हैं।


Question 65: दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। बारिश होते ही..................(फूल) खिल उठे।

Options:

  • A) बगीचा
  • B) वर्षा
  • C) ध्वज
  • D) पुष्प

Correct Answer: पुष्प


Question 66: दिए गए वाक्य में रेखांकित भाग के लिए उचित सार्थक शब्द का चयन कीजिए। वे मसूह में चलते है।

Options:

  • A) हमूस
  • B) समह
  • C) सूहम
  • D) मायुज

Correct Answer: समह


Question 67: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। तू-तू मैं-मैं होना

Options:

  • A) अपनी बात ऊपर रखना
  • B) दूसरे व्यक्ति न सुनना
  • C) मन भारी होना
  • D) बहस हो जाना

Correct Answer: बहस हो जाना


Question 68: दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। .............(संकट) आते ही कमजोर सबसे पहले भागता है।

Options:

  • A) तन
  • B) विधि
  • C) विपत्ति
  • D) शर्म

Correct Answer: विपत्ति


Question 69: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही विकल्प है। पंचामृत में गंगाजल को (अमी)................माना गया है।

Options:

  • A) अमृत
  • B) अद्भुत
  • C) आसान
  • D) मुख्य

Correct Answer: अमृत


Question 70: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। खुदा सब जगह है।

Options:

  • A) सर्वव्यापी
  • B) लौकिक
  • C) अलौकिक
  • D) निराकार

Correct Answer: सर्वव्यापी


Question 71: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्दों के लिए सही शब्दों वाले विकल्प का चयन करें। तुम बीस तारीख के दिन कहाँ रहोगे?

Options:

  • A) तुम बीस तारीख में कहाँ रहोगे?
  • B) परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है।
  • C) तुम बीस तारीख ने कहाँ रहोगे?
  • D) तुम बीस तारीख को कहाँ रहोगे?

Correct Answer: तुम बीस तारीख को कहाँ रहोगे?


Question 72: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। भारत में ज्यादातर लोग शाकाहारी हैं।

Options:

  • A) सामान्य
  • B) मांसाहारी
  • C) शिक्षक
  • D) क्रांति

Correct Answer: मांसाहारी


Question 73: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करेंं जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के विलोम शब्द का सही विकल्प है। संग्रह तथा इसके नमूनों को पूरी तरह से जानने में एक (कनिष्ठ)..................संग्रहपाल को कई वर्षों का समय लग सकता है।

Options:

  • A) अवर
  • B) कनीय
  • C) ज्येष्ठ
  • D) निम्नस्थ

Correct Answer: ज्येष्ठ


Question 74: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। डाँवाडोल होना

Options:

  • A) कमजोर हो जाना
  • B) बात खुलना
  • C) बुरी तरह हारना
  • D) अस्थिर होना

Correct Answer: अस्थिर होना


Question 75: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें मात्राओं से संबंधित अशुद्धियाँ हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। बढ़ती हुई जनसंख्या की उदरपूर्ति के लिए/कृषि हेतु अधिक भूमि उपलब्ध कराने के लिए/वनों का काटा जाना बहुत ही साधारण बात है।

Options:

  • A) कोई त्रुटि नहीं है
  • B) बढ़ती हुई जनसंख्या की उदरपूर्ति के लिए
  • C) वनों का काटा जाना बहुत ही साधारण बात है
  • D) कृषि हेतु अधिक भूमि उपलब्ध कराने के लिए

Correct Answer: कृषि हेतु अधिक भूमि उपलब्ध कराने के लिए


Question 76: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं। प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चारों विकल्पों में से सर्वात्तम विकल्प चुनें। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और साथ ही उसमे विचारों को व्यक्त करने एवम्..........को महसूस करने की शक्ति होती है। इसी कारण मनुष्य अकेला नहीं रह सकता। एक मनुष्य दूसरे मनुष्य अथवा किसी अन्य प्राणी की तरफ..............होता है। उसे भावनात्मक रूप से अपना समझता है, बिना किसी रक्त संबंध के अपने दुःख-सुख उससे बाटता है और सदैव उसकी मदद करता है। ऐसे ही संबंध को दोस्ती अथवा मित्रता का...............कहा जाता है। मित्रता का महत्व बहुत बड़ा है। जब भी व्यक्ति किसी अन्य के साथ स्वयं को परिपूर्ण समझे, उसके साथ उसकी तकलीफों को अपना समझे, अपने गम उससे कह सके, भले ही दोनों में न रक्त संबंध हो, न जातीय संबंध और न ही इंसानी सजीवता का संबंध लेकिन फिर भी वो भावनात्मक दृष्टि से उससे जुड़ा हुआ हो यही मित्रता का अर्थ है। मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो................नहीं रह सकता। उसे अपने दिल की बात कहने के लिए किसी न किसी साथी की.............होती है फिर चाहे वो कोई इन्सान हो, जानवर हो या कोई निर्जीव सी वस्तु या फिर भगवान। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और साथ ही उसमें विचारों को व्यक्त करने एवम्...............को महसूस करने की शक्ति होती है।

Options:

  • A) भावनाओं
  • B) अनुशासित
  • C) आविष्कार
  • D) जानकारी

Correct Answer: भावनाओं


Question 77: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं। प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चारों विकल्पों में से सर्वात्तम विकल्प चुनें। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और साथ ही उसमे विचारों को व्यक्त करने एवम्..........को महसूस करने की शक्ति होती है। इसी कारण मनुष्य अकेला नहीं रह सकता। एक मनुष्य दूसरे मनुष्य अथवा किसी अन्य प्राणी की तरफ..............होता है। उसे भावनात्मक रूप से अपना समझता है, बिना किसी रक्त संबंध के अपने दुःख-सुख उससे बाटता है और सदैव उसकी मदद करता है। ऐसे ही संबंध को दोस्ती अथवा मित्रता का...............कहा जाता है। मित्रता का महत्व बहुत बड़ा है। जब भी व्यक्ति किसी अन्य के साथ स्वयं को परिपूर्ण समझे, उसके साथ उसकी तकलीफों को अपना समझे, अपने गम उससे कह सके, भले ही दोनों में न रक्त संबंध हो, न जातीय संबंध और न ही इंसानी सजीवता का संबंध लेकिन फिर भी वो भावनात्मक दृष्टि से उससे जुड़ा हुआ हो यही मित्रता का अर्थ है। मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो................नहीं रह सकता। उसे अपने दिल की बात कहने के लिए किसी न किसी साथी की.............होती है फिर चाहे वो कोई इन्सान हो, जानवर हो या कोई निर्जीव सी वस्तु या फिर भगवान। एक मनुष्य दूसरे मनुष्य अथवा किसी अन्य प्राणी की तरफ............होता है।

Options:

  • A) जाता
  • B) आकर्षित
  • C) उपलब्ध
  • D) प्रकाशित

Correct Answer: आकर्षित


Question 78: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं। प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चारों विकल्पों में से सर्वात्तम विकल्प चुनें। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और साथ ही उसमे विचारों को व्यक्त करने एवम्..........को महसूस करने की शक्ति होती है। इसी कारण मनुष्य अकेला नहीं रह सकता। एक मनुष्य दूसरे मनुष्य अथवा किसी अन्य प्राणी की तरफ..............होता है। उसे भावनात्मक रूप से अपना समझता है, बिना किसी रक्त संबंध के अपने दुःख-सुख उससे बाटता है और सदैव उसकी मदद करता है। ऐसे ही संबंध को दोस्ती अथवा मित्रता का...............कहा जाता है। मित्रता का महत्व बहुत बड़ा है। जब भी व्यक्ति किसी अन्य के साथ स्वयं को परिपूर्ण समझे, उसके साथ उसकी तकलीफों को अपना समझे, अपने गम उससे कह सके, भले ही दोनों में न रक्त संबंध हो, न जातीय संबंध और न ही इंसानी सजीवता का संबंध लेकिन फिर भी वो भावनात्मक दृष्टि से उससे जुड़ा हुआ हो यही मित्रता का अर्थ है। मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो................नहीं रह सकता। उसे अपने दिल की बात कहने के लिए किसी न किसी साथी की.............होती है फिर चाहे वो कोई इन्सान हो, जानवर हो या कोई निर्जीव सी वस्तु या फिर भगवान। ऐसे ही संबंध को दोस्ती अथवा मित्रता का...................कहा जाता है।

Options:

  • A) भरमार
  • B) संबंध
  • C) कमाई
  • D) मज़ाक

Correct Answer: संबंध


Question 79: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं। प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चारों विकल्पों में से सर्वात्तम विकल्प चुनें। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और साथ ही उसमे विचारों को व्यक्त करने एवम्..........को महसूस करने की शक्ति होती है। इसी कारण मनुष्य अकेला नहीं रह सकता। एक मनुष्य दूसरे मनुष्य अथवा किसी अन्य प्राणी की तरफ..............होता है। उसे भावनात्मक रूप से अपना समझता है, बिना किसी रक्त संबंध के अपने दुःख-सुख उससे बाटता है और सदैव उसकी मदद करता है। ऐसे ही संबंध को दोस्ती अथवा मित्रता का...............कहा जाता है। मित्रता का महत्व बहुत बड़ा है। जब भी व्यक्ति किसी अन्य के साथ स्वयं को परिपूर्ण समझे, उसके साथ उसकी तकलीफों को अपना समझे, अपने गम उससे कह सके, भले ही दोनों में न रक्त संबंध हो, न जातीय संबंध और न ही इंसानी सजीवता का संबंध लेकिन फिर भी वो भावनात्मक दृष्टि से उससे जुड़ा हुआ हो यही मित्रता का अर्थ है। मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो................नहीं रह सकता। उसे अपने दिल की बात कहने के लिए किसी न किसी साथी की.............होती है फिर चाहे वो कोई इन्सान हो, जानवर हो या कोई निर्जीव सी वस्तु या फिर भगवान। मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो..............नहीं रह सकता।

Options:

  • A) सम्बन्धित
  • B) अकेला
  • C) सरकारी
  • D) सामाजिक

Correct Answer: अकेला


Question 80: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं। प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चारों विकल्पों में से सर्वात्तम विकल्प चुनें। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और साथ ही उसमे विचारों को व्यक्त करने एवम्..........को महसूस करने की शक्ति होती है। इसी कारण मनुष्य अकेला नहीं रह सकता। एक मनुष्य दूसरे मनुष्य अथवा किसी अन्य प्राणी की तरफ..............होता है। उसे भावनात्मक रूप से अपना समझता है, बिना किसी रक्त संबंध के अपने दुःख-सुख उससे बाटता है और सदैव उसकी मदद करता है। ऐसे ही संबंध को दोस्ती अथवा मित्रता का...............कहा जाता है। मित्रता का महत्व बहुत बड़ा है। जब भी व्यक्ति किसी अन्य के साथ स्वयं को परिपूर्ण समझे, उसके साथ उसकी तकलीफों को अपना समझे, अपने गम उससे कह सके, भले ही दोनों में न रक्त संबंध हो, न जातीय संबंध और न ही इंसानी सजीवता का संबंध लेकिन फिर भी वो भावनात्मक दृष्टि से उससे जुड़ा हुआ हो यही मित्रता का अर्थ है। मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो................नहीं रह सकता। उसे अपने दिल की बात कहने के लिए किसी न किसी साथी की.............होती है फिर चाहे वो कोई इन्सान हो, जानवर हो या कोई निर्जीव सी वस्तु या फिर भगवान। अपने दिल की बात कहने के लिए किसी न किसी साथी की........होती है।

Options:

  • A) माध्यम
  • B) उपयोग
  • C) प्रमुख
  • D) ज़रूरत

Correct Answer: ज़रूरत

1 thought on “SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 29 February 2024 (3rd Shift)”

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now