SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 28 February 2024 (1st Shift) से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में 28 फरवरी 2024 की First Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा। यह Previous Year Paper आने वाली परीक्षाओं में आपके लिए लाभदायक होगा।
Question 1: नीचे दी गईं विकल्प आकृतियों में से, उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें प्रश्न आकृति छिपी/निहित है। (घूर्णन की अनुमति नहीं है)
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 2: दिए गए विकल्पों में से किन दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा? 12 x 3 + 11 ÷ 4 – 32 = 16
Options:
- A) × और ÷
- B) × और -
- C) + और ÷
- D) × और +
Correct Answer: × और ÷
Question 3: पांच सहकर्मी आलोक, भावना, चेतन, दिव्या और एकता एक वृत्ताकार मेज पर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। चेतन, जो एकता के ठीक बाईं ओर बैठा है, दिव्या के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। भावना चेतन के बगल में नहीं बैठी है। भावना के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा/बैठी है?पांच सहकर्मी आलोक, भावना, चेतन, दिव्या और एकता एक वृत्ताकार मेज पर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। चेतन, जो एकता के ठीक बाईं ओर बैठा है, दिव्या के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। भावना चेतन के बगल में नहीं बैठी है। भावना के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा/बैठी है?
Options:
- A) दिव्या
- B) चेतन
- C) आलोक
- D) एकता
Correct Answer: आलोक
Question 4: दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 625, 600, 575, 550, 525, ?
Options:
- A) 510
- B) 518
- C) 500
- D) 490
Correct Answer: 500
Question 5: पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक वृत्ताकार मेज के चारों ओ केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं (परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों)। C और D के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है (जब केवल एक तरफ से गिना जाता है)। B, D के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, B के ठीक दाईं ओर बैठा है। C के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है?
Options:
- A) E
- B) D
- C) A
- D) B
Correct Answer: B
Question 6: एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘PANTRY’ को ‘274365‘ लिखा जाता है, ‘STEADY’ को ‘931785‘ लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में ‘DATES’ को कैसे लिखा जाएगा?
Options:
- A) 83974
- B) 03847
- C) 23915
- D) 87319
Correct Answer: 87319
Question 7: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी? 83, 79, 74, 68, 61, 53, ?
Options:
- A) 42
- B) 44
- C) 46
- D) 48
Correct Answer: 44
Question 8: निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा? YT, ?, AR, BQ, CP, DO
Options:
- A) XU
- B) ZU
- C) ZS
- D) XS
Correct Answer: ZS
Question 9: दिए गए शब्दों को उसी क्रम में व्यवस्थित कीजिए, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं। 1. Award 2. Await 3. Away 4. Awake 5. Aware
Options:
- A) 2, 4, 1, 5, 3
- B) 3, 2, 1, 5, 4
- C) 2, 4, 1, 3, 5
- D) 3, 2, 1, 4, 5
Correct Answer: 2, 4, 1, 5, 3
Question 10: निम्न में से कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी? (घूर्णन की अनुमति नहीं है)
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 11: निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद I और क्रमांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथन I: कुछ फोन, लैपटॉप हैं। कथन II: कुछ टैबलेट, डेस्कटॉप हैं। निष्कर्ष I: कुछ टैबलेट, डेस्कटॉप हैं। निष्कर्ष II: सभी टेबलेट, फोन हैं।
Options:
- A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
- B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
- C) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
- D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Correct Answer: न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
Question 12: निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में दी गई उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 13: दिए गए विकल्पों में से किन दो संख्याओं को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा? 25 – 28 + 21 x 10 ÷ 5 = 43
Options:
- A) 10 और 43
- B) 21 और 25
- C) 21 और 28
- D) 5 और 28
Correct Answer: 21 और 25
Question 14: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर-युग्म का चयन कीजिए। KX : LZ : : ?
Options:
- A) CB : AA
- B) TU : AA
- C) PS : QU
- D) MO : AZ
Correct Answer: PS : QU
Question 15: निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर-समूह दी गई शृंखला में रिक्त स्थान (.............) पर आएगा? BMM, DOO,________, HSS, JUU
Options:
- A) FPP
- B) ERR
- C) FQQ
- D) EQQ
Correct Answer: FQQ
Question 16: यदि ‘R x S’ का अर्थ है, ‘R, S की मां है‘। यदि ‘R + S’ का अर्थ है ‘R, S का बेटा है‘। यदि ‘R ÷ S’ का अर्थ है ‘R, S की बेटी है‘। यदि ‘R – S’ का अर्थ है ‘R, S का पति है‘। व्यंजक ‘A + D – C x B’ में A का B से क्या संबंध है?
Options:
- A) पति
- B) बेटा
- C) पिता
- D) भाई
Correct Answer: भाई
Question 17: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 18: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘SLOT’ को ‘PHLP’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘YOGA’ को कैसे लिखा जाएगा?
Options:
- A) VKCW
- B) VKDW
- C) VKDV
- D) VKEW
Correct Answer: VKDW
Question 19: निम्नलिखित प्रश्न में दी गई आकृतियों के अनुसार कागज के एक टुकड़े को मोड़कर उसमें छेद किया जाता है। विकल्पों में दी गई आकृतियों में से बताइए कि खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा?
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 20: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन कीजिए। AZC : VUX : : SUS : ?
Options:
- A) NPN
- B) BAX
- C) DCQ
- D) CKM
Correct Answer: BAX
Question 21: घूमर नृत्य का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है?
Options:
- A) महाराष्ट्र
- B) पंजाब
- C) राजस्थान
- D) मध्यप्रदेश
Correct Answer: राजस्थान
Question 22: ............पहली ट्रांसजेंडर भारतीय नर्तकी हैं, जिन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया है।
Options:
- A) नर्तकी नटराज
- B) प्रोतिमा बेदी
- C) यामिनी कृष्णमूर्ति
- D) अलार्मेल वल्ली
Correct Answer: नर्तकी नटराज
Question 23: भारत में, “APEDA” का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
Options:
- A) सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं
- B) कृषि
- C) हथियार और गोला बारूद
- D) राजमार्ग
Correct Answer: कृषि
Question 24: भारत में हरित क्रांति के प्रभाव के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए। A. भारत खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर हो गया और केन्द्रीय पूल में भी पर्याप्त भण्डार था, यहां तक कि एक समय पर, भारत खाद्यान्न निर्यात करने की स्थिति में भी था। B. प्रति व्यक्ति खाद्यान्न की निवल उपलब्धता में भी वृद्धि हुई है। सही कथन/कथनों की पहचान कीजिए।
Options:
- A) न तो A और न ही B
- B) केवल B
- C) A और B दोनों
- D) केवल A
Correct Answer: A और B दोनों
Question 25: विंबलडन ट्रॉफी का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?
Options:
- A) क्रिकेट
- B) पोलो
- C) लॉन टेनिस
- D) हॉकी
Correct Answer: लॉन टेनिस
Question 26: निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रीय खेल 2023 में कुल पदकों में से अधिकतम संख्या में पदक जीते?
Options:
- A) केरल
- B) महाराष्ट्र
- C) दिल्ली
- D) सर्विसेस
Correct Answer: महाराष्ट्र
Question 27: गौतम बुद्ध ने बोध के लिए अपना रास्ता खोजने का फैसला किया और बिहार के बोधगया में....................के पेड़ के नीचे कई दिनों तक ध्यान किया।
Options:
- A) पीपल
- B) टीक
- C) साल
- D) नीम
Correct Answer: पीपल
Question 28: निम्नलिखित में से कौन-सा उपाय ऋण-ग्रहण को छोड़कर, सरकार के कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच अंतर को दर्शाता है?
Options:
- A) राजकोषीय घाटा
- B) प्राथमिक घाटा
- C) सकल राजकोषीय घाटा
- D) राजस्व घाटा
Correct Answer: राजकोषीय घाटा
Question 29: भारतीय संविधान का अनुच्छेद 163 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
Options:
- A) राज्यपाल को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद
- B) राज्यों में विधानमण्डलों का गठन
- C) राज्य के महाधिवक्ता
- D) किसी राज्य की सरकार के कामकाज का संचालन
Correct Answer: राज्यपाल को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद
Question 30: जुलाई 2023 तक, निम्नलिखित में से कौन किसी भारतीय राज्य के दूसरे सबसे लम्बे समय तक पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं?
Options:
- A) योगी आदित्यनाथ
- B) पवन कुमार चामलिंग
- C) शिवराज सिंह चौहान
- D) नवीन पटनायक
Correct Answer: नवीन पटनायक
Question 31: टेबल टेनिस में, एक सर्व जो नेट से टकराता है लेकिन फिर भी आगे निकल जाता है प्रतिद्वंद्वी के सर्विस क्षेत्र में गिरता है, वह क्या कहलाता है?
Options:
- A) फॉल्ट
- B) लेट
- C) नेट बॉल
- D) स्ट्रोक
Correct Answer: लेट
Question 32: भारत की संविधान सभा की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
Options:
- A) 1948
- B) 1945
- C) 1947
- D) 1946
Correct Answer: 1946
Question 33: 1947 में स्वतंत्रता के समय भारत की साक्षरता दर कितनी थी?
Options:
- A) 23%
- B) 25%
- C) 12%
- D) 34%
Correct Answer: 12%
Question 34: ................को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रि किया गया, जो इस देश के राष्ट्रपति को यह सम्मान प्राप्त होने का पहला अवसर था।
Options:
- A) अब्देल फतह अल-सिसी
- B) व्लादिमीर पुतिन
- C) झी जिनपिंग
- D) एन्जेला मार्केल
Correct Answer: अब्देल फतह अल-सिसी
Question 35: भारत की छठी आर्थिक जनगणना निम्नलिखित में से किस वर्ष में आयोजित की गई थी?
Options:
- A) 2009
- B) 2017
- C) 2013
- D) 2019
Correct Answer: 2013
Question 36: निम्नलिखित में से कौन एक प्रसिद्ध भारतीय कर्नाटक गायक/गायिका थे/थीं और भारत रत्न और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार दोनों प्राप्त करने वाले पहले कलाकार थे?
Options:
- A) एम. बालमुरलीकृष्ण
- B) लता मंगेशकर
- C) एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी
- D) आशा भोंसले
Correct Answer: एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी
Question 37: हर वर्ष फ्लेमिंगो महोत्सव (Flamingo festival)………….स्थित नेलापट्टू पक्षी अभयारण्य (Nellapattu Bird Sanctuary) के पास पुलिकट झील पर मनाया जाता है।
Options:
- A) महाराष्ट्र
- B) गोवा
- C) केरल
- D) आंधप्रदेश
Correct Answer: आंधप्रदेश
Question 38: होली का वसंत त्योहार..........राज्य में मैतेई जनजाति द्वारा याओशांग ;ल्ंवेंदहद्ध के रूप में मनाया जाता है, जो लगभग छह दिनों तक चलता है।
Options:
- A) मणिपुर
- B) महाराष्ट्र
- C) पश्चिम बंगाल
- D) गोवा
Correct Answer: मणिपुर
Question 39: न्यूटन के किस नियम के अनुसार प्रकृति में प्रत्येक क्रिया (बल) के लिए एक समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है?
Options:
- A) दूसरे
- B) तीसरे
- C) चौथे
- D) पहले
Correct Answer: तीसरे
Question 40: निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम राजनीतिक कैदियों को बिना मुकदमा चलाए दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है?
Options:
- A) वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट
- B) भारत सरकार अधिनियम 1935
- C) आर्म्स एक्ट
- D) रौलेक्ट एक्ट
Correct Answer: रौलेक्ट एक्ट
Question 41: 42 ÷ 3 x [7 + (42 ÷ 6)] ÷ 2 of 7 का मान कितना है?
Options:
- A) 56
- B) 196
- C) 28
- D) 14
Correct Answer: 14
Question 42: यदि (5m + n) : (5m – n) = 5 : 2, तो m : n का मान कितना है?
Options:
- A) 5 : 9
- B) 7 : 15
- C) 8 : 9
- D) 9 : 17
Correct Answer: 7 : 15
Question 43: एक वृत्त की त्रिज्या में 35 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है। इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
Options:
- A) 75 प्रतिशत
- B) 70 प्रतिशत
- C) 82.25 प्रतिशत
- D) 92.5 प्रतिशत
Correct Answer: 82.25 प्रतिशत
Question 44: एक शर्ट $30 में खरीदी जाती है और $40 में बेची जाती है। लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 11.11%
- B) 25%
- C) 30%
- D) 33.33%
Correct Answer: 33.33%
Question 45: एक क्रॉकरी का अंकित मूल्य 15400/- रुपए था और उस पर 12% की छूट दी जा रही थी। हर्ष ने दूसरी छूट पान के लिए दुकानदार से मोलभाव किया और उसने क्रॉकरी को 10164/- रुपए में खरीदा, दुकानदार द्वारा दी गई दूसरी छूट कितनी थी?
Options:
- A) 30%
- B) 10%
- C) 15%
- D) 25%
Correct Answer: 25%
Question 46: एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को 15% की छूट पर 25,500 रू. में बेचा जाता है। इसका अंकित मूल्य कितना है?
Options:
- A) 28,000 रू.
- B) 30,000 रू.
- C) 29,000 रू.
- D) 33,000 रू.
Correct Answer: 30,000 रू.
Question 47: 6.5 x 6.5 – 2.5 x 2.5 का मान कितना है?
Options:
- A) 36
- B) 35
- C) 25
- D) 24
Correct Answer: 36
Question 48: एक निश्चित यात्रा का एक तिहाई भाग 24 km/hr की चाल से, एक चौथाई भाग 36 km/hr की चाल से और शेष भाग 60 km/hr की चाल से तय किया जाता है। पूरी यात्रा के लिए औसत चाल क्या होगी?
Options:
- A) 42 km/hr
- B) 36 km/hr
- C) 38 km/hr
- D) 28 km/hr
Correct Answer: 36 km/hr
Question 49: यदि मनीष किसी काम का 3/5 भाग 48 दिनों में पूरा कर सकता है, तो मनीष उसी काम का 1/5 भाग कितने दिनों में पूरा करेगा?
Options:
- A) 20 दिन
- B) 16 दिन
- C) 12 दिन
- D) 14 दिन
Correct Answer: 16 दिन
Question 50: 20 – 3 x (4 + 1) ÷ 2 का मान ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 14.5
- B) 17.5
- C) 12.5
- D) 13.5
Correct Answer: 12.5
Question 51: M, N से दोगुना कुशल है। M किसी काम को N से 66 दिन कम में पूरा कर सकता है। यदि दोनों एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो वही काम कितने दिनों में पूरा होगा?
Options:
- A) 44 दिन
- B) 46 दिन
- C) 132 दिन
- D) 123 दिन
Correct Answer: 44 दिन
Question 52: 9 के प्रथम पांच विषम गुणजों का औसत ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 55
- B) 45
- C) 35
- D) 50
Correct Answer: 45
Question 53: किसी वस्तु के क्रय मूल्य के 30 प्रतिशत के बराबर है। वस्तु पर लाभ प्रतिशत कितना है?
Options:
- A) 66.66 प्रतिशत
- B) 30 प्रतिशत
- C) 33.33 प्रतिशत
- D) 50 प्रतिशत
Correct Answer: 33.33 प्रतिशत
Question 54: 13[45 + 4{257 – 3 (29 + 33)}] का मान ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 4277
- B) 6288
- C) 3266
- D) 5244
Correct Answer: 4277
Question 55: सनी की आय, सोनू की आय से 15 प्रतिशत अधिक है और सोनू की आय, मोनू की आय से 30 प्रतिशत अधिक है। सनी की आय, मोनू की आय से कितने प्रतिशत अधिक है?
Options:
- A) 60 प्रतिशत
- B) 49.5 प्रतिशत
- C) 59.5 प्रतिशत
- D) 50 प्रतिशत
Correct Answer: 49.5 प्रतिशत
Question 56: उस त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसकी ऊँचाई 35.7 cm है और आधार, ऊँचाई का 1/7वां हिस्सा है।
Options:
- A) 91.035 cm^2
- B) 85. 35 cm^2
- C) 81.055 cm^2
- D) 80.055 cm^2
Correct Answer: 91.035 cm^2
Question 57: 12, 46, 11 और 43 में से प्रत्येक में कौन-सी संख्या जोड़ी जानी चाहिए ताकि परिणामी संख्याएं अनुपात में हों?
Options:
- A) 5
- B) 3
- C) 4
- D) 2
Correct Answer: 5
Question 58: किसी धनराशि पर पहले वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) 600 रुपए है और दूसरे वर्ष के लिए यह 660 रुपए है। वार्षिक ब्याज दर ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 11%
- B) 10%
- C) 12%
- D) 8%
Correct Answer: 10%
Question 59: 9 सदस्यों के एक समूह की औसत आयु 42 वर्ष है। सबसे बड़े सदस्य की आयु 58 वर्ष है। यदि हम उस सबसे बड़े सदस्य को समूह से बाहर कर दें, तो शेष सदस्यों की औसत आयु कितनी होगी?
Options:
- A) 43 वर्ष
- B) 47 वर्ष
- C) 49 वर्ष
- D) 40 वर्ष
Correct Answer: 40 वर्ष
Question 60: साधारण ब्याज पर निवेश करने पर एक धनराशि 19/5 वर्षों में स्वयं की 69/50 हो जाती है। वार्षिक ब्याज दर क्या है?
Options:
- A) 10 प्रतिशत
- B) 5 प्रतिशत
- C) 15 प्रतिशत
- D) 20 प्रतिशत
Correct Answer: 10 प्रतिशत
Question 61: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही भाववाचक संज्ञा वाला विकल्प हो। ________ में इंसान एकदम बच्चा बन जाता है।
Options:
- A) दिन
- B) परिवार
- C) घर
- D) बुढ़ापे
Correct Answer: बुढ़ापे
Question 62: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है। तौबा करना
Options:
- A) संदेह होना
- B) नुकसान पहुंचाना
- C) निरर्थक व्यक्ति
- D) भविष्य में किसी काम को न करने की प्रतिज्ञा करना
Correct Answer: भविष्य में किसी काम को न करने की प्रतिज्ञा करना
Question 63: दिए गए विकल्पों में से तीन विकल्प त्रुटियुक्त हैं, जबकि एक सही है। उस सही विकल्प का चयन करें।
Options:
- A) वह तो खाना खाकर और दूध पीके सो गया।
- B) वह तो खाना खाकर और दूध पीके सो गया।
- C) वह तो खाना खाके और दूध पीकर सो गया।
- D) वह तो खाना खाकर और दूध पीकर सो गया।
Correct Answer: वह तो खाना खाकर और दूध पीकर सो गया।
Question 64: निम्नलिखित वाक्यों में, चार विकल्प में, कोष्ठक में दिए गये शब्द का सही तद्भव वाला विकल्प चुनें। (श्यामल) सा आदमी था, जिसके चेहरे पर भद्दे दाग थे।
Options:
- A) कालिमा
- B) साँवला
- C) काला
- D) अँधेरा
Correct Answer: साँवला
Question 65: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। नाम कमाना
Options:
- A) यश प्राप्त करना
- B) वंश चलाना
- C) बहुत अमीर हो जाना
- D) बहुत कुख्यात होना
Correct Answer: यश प्राप्त करना
Question 66: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के विलोम शब्द का सही विकल्प है। मेरे मकान का जो कार्य (आगामी)...................समय में चल रहा है वह सहीं नहीं लग रहा है।
Options:
- A) विगत
- B) विगामी
- C) आगत
- D) दु्रतगामी
Correct Answer: विगत
Question 67: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। बच्चे ग्रीष्मावकाश में घूमने जाएँगे।
Options:
- A) गर्मी
- B) वर्षावकाश
- C) शीतावकाश
- D) फालगुन
Correct Answer: शीतावकाश
Question 68: दिए गए विकल्पों में से अशुद्ध वर्तनी वाले विकल्प का चयन करें।
Options:
- A) अपनी प्रतिभा से ही तुम आगे जा सकते हो।
- B) किशोर तो गुरूकुल में पढ़ता है।
- C) साहसी मनुष्य ही सेना में भर्ती होते हैं।
- D) हमारे लिए सव्रप्रथमच हमारे माता-पिता आते है।
Correct Answer: हमारे लिए सव्रप्रथमच हमारे माता-पिता आते है।
Question 69: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तद्भव शब्द ज्ञात कीजिए। डॉक्टर ने उसे जिह्वा दिखाने को कहा।
Options:
- A) हाथ
- B) दाँत
- C) मुँह
- D) जीभ
Correct Answer: जीभ
Question 70: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्दों के लिए सही शब्दों वाले विकल्प का चयन करें। अमन अपनो स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हो रहा है।
Options:
- A) अमन अपना स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हो रहा है।
- B) अमन स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हो रहा है।
- C) अमन अपने स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हो रहा है।
- D) परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है।
Correct Answer: अमन स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हो रहा है।
Question 71: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प है। मेरे पड़ोसी की हरकतें ऐसी है कि मुझे उससे (घृणा)....................होने लगी है।
Options:
- A) जुगुप्सा
- B) कुट
- C) आज्य
- D) तृण
Correct Answer: जुगुप्सा
Question 72: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तत्सम शब्द ज्ञात कीजिए। पेड़ से पत्ते गिर रहे है।
Options:
- A) प्राण
- B) पौत्र
- C) पुत्र
- D) पत्र
Correct Answer: पत्र
Question 73: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही शब्द वाला विक्ल्प हो। श्रम के उपरांत थकान होना..................है।
Options:
- A) कैसे
- B) स्वाभाविक
- C) गलत
- D) निष्ठां
Correct Answer: स्वाभाविक
Question 74: दिए गए शब्द का पर्यायवाची ज्ञात कीजिए। बहुत
Options:
- A) अति
- B) क्षय
- C) बंधु
- D) रूकावट
Correct Answer: अति
Question 75: दिए गए वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। जिस पर आक्रमण किया गया हो
Options:
- A) आक्रांत
- B) आक्रामक
- C) आत्मघाती
- D) आक्रमण
Correct Answer: आक्रांत
Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - निःसंदेह भारत के लोग विराट (1)....................वाले हैं। वे सबको अपना लेते हैं। (2)....................संस्कृतियों के पश्चात भी सब आपस में (3)....................सहयोग भाव बनाए रखते हैं। एक-दूसरे के साथ (4)....................कर रहते हैं। यही हमारी भारतीय संस्कृति की (5)....................है। रिक्त 1 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) ग्रीवा
- B) पादुका
- C) हर्ष
- D) हृदय
Correct Answer: हृदय
Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - निःसंदेह भारत के लोग विराट (1)....................वाले हैं। वे सबको अपना लेते हैं। (2)....................संस्कृतियों के पश्चात भी सब आपस में (3)....................सहयोग भाव बनाए रखते हैं। एक-दूसरे के साथ (4)....................कर रहते हैं। यही हमारी भारतीय संस्कृति की (5)....................है। रिक्त 2 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) बेकार
- B) विभिन्न
- C) अजीबोगरीब
- D) अध्ययन
Correct Answer: विभिन्न
Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - निःसंदेह भारत के लोग विराट (1)....................वाले हैं। वे सबको अपना लेते हैं। (2)....................संस्कृतियों के पश्चात भी सब आपस में (3)....................सहयोग भाव बनाए रखते हैं। एक-दूसरे के साथ (4)....................कर रहते हैं। यही हमारी भारतीय संस्कृति की (5)....................है। रिक्त 3 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) परस्पर
- B) सम्मान
- C) हीन
- D) भेदभाव
Correct Answer: परस्पर
Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - निःसंदेह भारत के लोग विराट (1)....................वाले हैं। वे सबको अपना लेते हैं। (2)....................संस्कृतियों के पश्चात भी सब आपस में (3)....................सहयोग भाव बनाए रखते हैं। एक-दूसरे के साथ (4)....................कर रहते हैं। यही हमारी भारतीय संस्कृति की (5)....................है। रिक्त 4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) बड़बोले
- B) मारपीट
- C) तू तड़ाक
- D) मिलजुल
Correct Answer: मिलजुल
Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - निःसंदेह भारत के लोग विराट (1)....................वाले हैं। वे सबको अपना लेते हैं। (2)....................संस्कृतियों के पश्चात भी सब आपस में (3)....................सहयोग भाव बनाए रखते हैं। एक-दूसरे के साथ (4)....................कर रहते हैं। यही हमारी भारतीय संस्कृति की (5)....................है। रिक्त 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) महानता
- B) दुःख दर्दनाक
- C) बढ़ोतरी
- D) उदासी
Correct Answer: उदासी