SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 27 February 2024 (3rd Shift)

SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 27 February 2024 (3rd Shift) से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में SSC GD (27 फरवरी 2024) Third Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा। यह Previous Year Paper आने वाली परीक्षाओं के लिए लाभदायक हैं।

Question 1: निम्नलिखित प्रश्न आकृतियों में दर्शाए गए अनुसार कागज के एक टुकड़े को मोड़कर उसमें छेद किया जाता है। दी गईं विकल्प आकृतियों में से बताइए कि खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 2: निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर-संख्या समूह दी गई शृंखल में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा? POL15, ?, RSR19, SUU21, TWX23, UYA25

Options:

  • A) QQO16
  • B) QPM16
  • C) QQO17
  • D) QPM17

Correct Answer: QQO17


Question 3: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी? ?, 36, 54, 72, 90, 108

Options:

  • A) 18
  • B) 12
  • C) 16
  • D) 24

Correct Answer: 18


Question 4: नीचे दिए गए दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही होगा? × और + I. 4 x 3 + 6 – 7 ÷ 1 = 15 II. 7 + 5 x 2 – 8 ÷ 4 = 33

Options:

  • A) I और II दोनों
  • B) न तो I और न ही II
  • C) केवल II
  • D) केवल I

Correct Answer: केवल I


Question 5: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर-युग्म का चयन कीजिए। IGTW : JHUX : : ?

Options:

  • A) ULDX : RUXT
  • B) FXQN : GYRO
  • C) RSHP : NDLM
  • D) NTUV : DXKU

Correct Answer: FXQN : GYRO


Question 6: सात लड़के P, Q, R, S, T, U और V एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं (परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों) V, R के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। U, R के ठीक बाईं ओर बैठा है। P, T के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। S और T, Q के निकटतम पड़ोसी हैं। R के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है?

Options:

  • A) U
  • B) P
  • C) T
  • D) Q

Correct Answer: P


Question 7: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 8: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन कीजिए। GHL : LMQ : : YXM : ?

Options:

  • A) MJY
  • B) PON
  • C) DCR
  • D) XVU

Correct Answer: DCR


Question 9: एक निश्चित कूट भाषा में,‘MORAL’ को ‘57638‘ लिखा जाता है, ‘RIAL’ को ‘3859‘ लिखा जाता है, ‘METRE’ को ‘52172‘ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में L को कैसे लिखा जायेगा?

Options:

  • A) 7
  • B) 3
  • C) 6
  • D) 5

Correct Answer: 3


Question 10: एक निश्चित कूट भाषा में ‘LATEST’ को ‘RQCRYJ’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘GOLDEN’ को कैसे लिखा जाएगा?

Options:

  • A) LCBIME
  • B) LCBJNE
  • C) LCBJME
  • D) LCAJME

Correct Answer: LCBJME


Question 11: पांच मित्र P, B, C, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। H,C के ठीक दाईं ओर बैठा है। B, H के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, C का निकटतम पड़ोसी नहीं है। C के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है?

Options:

  • A) B
  • B) G
  • C) P
  • D) H

Correct Answer: G


Question 12: एक महिला की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, राम ने कहा, ‘‘वह मेरी मां की बेटी की बहन है‘‘। वह महिला राम से किस प्रकार संबंधित है?

Options:

  • A) बहन
  • B) मां
  • C) पत्नी
  • D) बेटी

Correct Answer: बहन


Question 13: दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 44, 13, 50, 9, 52, ?

Options:

  • A) 4
  • B) 6
  • C) 7
  • D) 9

Correct Answer: 9


Question 14: नीचे दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के क्रम के अनुसार व्यवस्थित करने पर, कौन-सा शब्द ‘तीसरे‘ स्थान पर आएगा? 1. Prinicipal 2. Prince 3. Priniciple 4. Princess 5. Princely

Options:

  • A) Principle
  • B) Princess
  • C) Principal
  • D) Princely

Correct Answer: Princess


Question 15: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं ओर दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा?B efgefge_ge_gef_ef_efg

Options:

  • A) efeg
  • B) ffgg
  • C) fege
  • D) gefe

Correct Answer: ffgg


Question 16: यदि एक दर्पण को रेखा AB पर रखा जाए, तो विकल्प आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 17: निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथन और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथनः I. कुछ मोबाइल, घड़ी हैं। II. कोई घड़ी, लैपटॉप नहीं है। निष्कर्ष : I. कोई लैपटॉप, मोबाइल नहीं है। II. . कुछ लैपटॉप, घड़ी नहीं हैं।

Options:

  • A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
  • B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
  • C) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
  • D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Correct Answer: केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है


Question 18: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 19: निम्नलिखित प्रश्न में दी गई आकृतियों के अनुसार कागज के एक टुकड़े को मोड़कर उसमें छेद किया जाता है। विकल्पों में दी गई आकृतियों में से बताइए कि खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 20: यदि 40 * 30 # 20 @ 10 = 1230 और 70 * 6 # 10 @ 3 = 433 है, तो 8 * 4 # 5 @ 9 = ?

Options:

  • A) 40
  • B) 46
  • C) 50
  • D) 60

Correct Answer: 46


Question 21: निम्नलिखित में से किस त्योहार का संबंध पारम्परिक रूप से जल्लीकट्टू से है?

Options:

  • A) विशु
  • B) शिवरात्रि
  • C) पोंगल
  • D) ओणम

Correct Answer: पोंगल


Question 22: अगस्त 2023 में, फार्मेसी (संशोधन) विधेयक - 2023 लोकसभा में पारित किया गया था। यह फार्मेसी अधिनियम,....................में संशोधन करता है।

Options:

  • A) 1948
  • B) 1965
  • C) 1983
  • D) 1955

Correct Answer: 1948


Question 23: बैडमिंटन में, कलाई और अग्रबाहु (forearm) के अचानक से तेजी से घुमाव (rotation), जो एक धीमे दिखाई पड़ने वाले शॉट को एक तेज पासिंग शॉटV (passing shot) में बदलकर प्रतिद्वंद्वी को आश्चर्यचकित कर देता है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से सर्व (serve) और नेट (net) पर किया जाता है,................कहलाता है।

Options:

  • A) ड्रॉप (drop)
  • B) फाल्ट (drop)
  • C) फ्लिक (flick)
  • D) किल (kill)

Correct Answer: फ्लिक (flick)


Question 24: बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान ‘आमार शोनार बांग्ला‘ निम्नलिखित में से किस ने लिखा था?

Options:

  • A) स्वामी योगानंद परमहंस
  • B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • C) श्यामलाल गुप्ता
  • D) हसरत मोहानी

Correct Answer: रवीन्द्रनाथ टैगोर


Question 25: निम्नलिखित में से कौन, मौर्य साम्राज्य का दूसरा शासक था?

Options:

  • A) बिन्दुसार
  • B) बृहद्रथ
  • C) अशोक
  • D) चन्द्रगुप्त मौर्य

Correct Answer: बिन्दुसार


Question 26: ...............क्रांति के कारण भारत खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बन गया और इसके केन्द्रीय भण्डार में पर्याप्त भण्डार मौजूद था, यहां तक कि एक समय पर, भारत खाद्यान्न निर्यात करने की स्थिति में भी था।

Options:

  • A) श्वेत
  • B) हरित
  • C) तेल
  • D) औद्योगिक

Correct Answer: हरित


Question 27: केरल की कौन-सी शास्त्रीय नृत्य-नाटिका अपने जीवंत शृंगार, विस्तृत वेशभूषा और अतिरंजित चेहरे के भावों के लिए प्रसिद्ध है, जो अक्सर रामायण की कहानियों को चित्रित करते हैं?

Options:

  • A) कथक
  • B) मणिपुरी
  • C) भरतनाट्यम
  • D) कथकली

Correct Answer: कथकली


Question 28: भारतीय संविधान के निम्नखित में से किस भाग का संबंध संविधान के संशोधन से है?

Options:

  • A) भाग XIX
  • B) भाग XXII
  • C) भाग XXI
  • D) भाग XX

Correct Answer: भाग XX


Question 29: निम्नलिखित में से किस मैदान में रणजी ट्रॉफी 2022/23 के फाइनल की मेजबानी की गई?

Options:

  • A) ईडन गार्डन
  • B) एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम
  • C) वानखेड़े स्टेडियम
  • D) अरुण जेटली स्टेडियम

Correct Answer: ईडन गार्डन


Question 30: ..........सरकार द्वारा निगर्मित बंधपत्र (bonds) की खरीद और बिक्री कहलाती है।

Options:

  • A) बंद बाजार की क्रियाएं
  • B) नैतिक दबाव
  • C) सीमांत आवश्यकता
  • D) खुले बाजार की क्रियाएं

Correct Answer: खुले बाजार की क्रियाएं


Question 31: भारत के तमिलनाडु राज्य में कलाकारों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निम्नलिखित में से कौन-सा है?

Options:

  • A) बालासरस्वती
  • B) संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
  • C) कलाश्री
  • D) कलैमामणि

Correct Answer: कलैमामणि


Question 32: चार्ल्स के नियम में..........। (A) दाब स्थिर रखा जाता है। (B) गैस के मोल की संख्या स्थिर है। (C) आयतन तापमान के अनुक्रमानुपाती होता है।

Options:

  • A) A, B, C तीनों सत्य हैं
  • B) A और C दोनों सत्य हैं
  • C) केवल B और C सत्य हैं
  • D) A और B दोनों सत्य हैं

Correct Answer: A, B, C तीनों सत्य हैं


Question 33: द्वितीयक क्षेत्रक में सामान्यतः किस प्रकार की गतिविधियां की जाती हैं?

Options:

  • A) प्राकृतिक संसाधनों का निष्कर्षण
  • B) कच्चे माल से परिष्कृत उत्पाद तैयार करना
  • C) फसलें उगाना और पशुधन पालना
  • D) उद्योगों को सहायता सेवाएं प्रदान करना

Correct Answer: कच्चे माल से परिष्कृत उत्पाद तैयार करना


Question 34: किस सरकार ने राष्ट्रीय मजदूर दिवस समारोह के भाग के रूप में मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना (MMSKY) शुरू करने की घोषणा की?

Options:

  • A) मध्य प्रदेश
  • B) पश्चिम बंगाल
  • C) असम
  • D) अरुणाचल प्रदेश

Correct Answer: अरुणाचल प्रदेश


Question 35: भारत में वर्नाक्यूलर प्रेस अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?

Options:

  • A) 1868
  • B) 1878
  • C) 1872
  • D) 1862

Correct Answer: 1878


Question 36: भारतीय राजनीतिक व्यवस्था को अक्सर एक मजबूत एकात्मक पूर्वाग्रह वाली संघीय व्यवस्था के रूप में वर्णित किया जाता है। कौन-सी विशेषता इसे यह एकात्मक पूर्वाग्रह प्रदान करती है?

Options:

  • A) एकल नागरिकता
  • B) राज्यों की सूची
  • C) दोहरी नागरिकता
  • D) समवर्ती सूची

Correct Answer: एकल नागरिकता


Question 37: अक्टूबर 2023 में, एयर मार्शल की सम्मानित रैंक हासिल करने वाली भारतीय वायु सेना (IAF) की चिकित्सा शाखा से दूसरी महिला अधिकारी बनकर किसने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है?

Options:

  • A) एयर मार्शल साधना एस. नायर
  • B) विंग कमाण्डर दीपिका मिश्रा
  • C) एयर मार्शल पद्मा
  • D) शालिज़ा धामी

Correct Answer: एयर मार्शल साधना एस. नायर


Question 38: दशकीय जनगणना का संचालन किस मंत्रालय से संबंधित महा पंजीयक एवं जनगणना आयुक्त के कार्यालय द्वारा किया जाता है?

Options:

  • A) वित्त मंत्रालय
  • B) सांख्यिकी और कार्यक्रम कर्यान्वयन मंत्रालय
  • C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
  • D) गृह मंत्रालय

Correct Answer: गृह मंत्रालय


Question 39: भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित में से किस केन्द्रशासित प्रदेश में लिंगानुपात सबसे अधिक है?

Options:

  • A) पुदुचेरी
  • B) चण्डीगढ़
  • C) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह
  • D) दादरा एवं नगर हवेली

Correct Answer: पुदुचेरी


Question 40: बास्केटबॉल के खेल में, खेल क्षेत्र को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?

Options:

  • A) पिच
  • B) रिंक
  • C) कोर्ट
  • D) फील्ड

Correct Answer: कोर्ट


Question 41: एक मिश्रण में अम्ल और पानी का अनुपात 5 : 3 है। यदि इसमें 12 लीटर पानी मिला दिया जाए, तो अम्ल और पानी का अनुपात 5 : 6 हो जाता है। इस मिश्रण में अम्ल की मात्रा कितनी है?एक मिश्रण में अम्ल और पानी का अनुपात 5 : 3 है। यदि इसमें 12 लीटर पानी मिला दिया जाए, तो अम्ल और पानी का अनुपात 5 : 6 हो जाता है। इस मिश्रण में अम्ल की मात्रा कितनी है?

Options:

  • A) 4 लीटर
  • B) 16 लीटर
  • C) 8 लीटर
  • D) 20 लीटर

Correct Answer: 20 लीटर


Question 42: रमन और राजू ने 5500 रुपए में एक काम किया। रमन अकेले उस काम को 5 दिनों में पूरा कर सकता है और राजू अकेले उसी काम को 6 दिनों में पूरा कर सकता है। यदि वे एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो उन्हें मिलने वाली धनराशि में कितना अंतर होगा?

Options:

  • A) 600 रुपए
  • B) 500 रुपए
  • C) 700 रुपए
  • D) 550 रुपए

Correct Answer: 500 रुपए


Question 43: 12 ÷ 3 of 4 – 88 + 75 + 6 x 2 of 15 का मान कितना है?

Options:

  • A) 228
  • B) 118
  • C) 198
  • D) 168

Correct Answer: 168


Question 44: 8 दोस्तों के एक समूह का औसत भार 70 kg भार वाला एक व्यक्ति समूह में शामिल होता है, तो समूह का नया औसत भार कितना है?

Options:

  • A) 73 kg
  • B) 54 kg
  • C) 68 kg
  • D) 70 kg

Correct Answer: 70 kg


Question 45: जब एक वस्तु का मूल्य 40% कम कर दिया जाता है, तो उसकी बिक्री में 60% की वृद्धि हो जाती है। बिक्री पर निवल प्रभाव क्या था?

Options:

  • A) 4% की वृद्धि
  • B) 6% की वृद्धि
  • C) 7% की कमी
  • D) 4% की कमी

Correct Answer: 4% की कमी


Question 46: एक परिवार में 9 बेटों की औसत आयु 13 वर्ष है। मां, पिता और बेटों की कुल औसत आयु 20 वर्ष है। यदि मां, पिता से 9 वर्ष छोटी है, तो पिता की आयु कितनी है?

Options:

  • A) 63 वर्ष
  • B) 62 वर्ष
  • C) 56 वर्ष
  • D) 61 वर्ष

Correct Answer: 56 वर्ष


Question 47: यदि 8,000 रुपए की धनराशि पर पहले और दूसरे वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) क्रमशः 800 रुपए और 880 रुपए है, तो वार्षिक ब्याज दर ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 10%
  • B) 12%
  • C) 8%
  • D) 15%

Correct Answer: 10%


Question 48: अमर, अकरम और वैभव मिलकर एक काम को 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि अमर, अकरम से तीन गुना तेजी से काम कर सकता है और अकरम, वैभव से दोगुना तेजी से काम कर सकता है, तो वैभव अकेले उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?

Options:

  • A) 210 दिन
  • B) 200 दिन
  • C) 190 दिन
  • D) 180 दिन

Correct Answer: 180 दिन


Question 49: दो रेलगाड़ियां समान चाल से विपरीत दिशा में चल रही हैं। यदि प्रत्येक रेलगाड़ी की लम्बाई 255 मीटर है और वे एक-दूसरे को 17 सेकण्ड में पार करती हैं, तो प्रत्येक रेलगाड़ी की चाल कितनी है?

Options:

  • A) 12 m/s
  • B) 21 m/s
  • C) 15 m/s
  • D) 18 m/s

Correct Answer: 15 m/s


Question 50: एक कार का विक्रय मूल्य 3675 रुपए है। यदि कार को 65 प्रतिशत की छूट पर बेचा जाता है, तो कार का अंकित मूल्य कितना है?

Options:

  • A) 9800 रुपए
  • B) 11200 रुपए
  • C) 10800 रुपए
  • D) 10500 रुपए

Correct Answer: 10500 रुपए


Question 51: यदि एक शर्ट का विक्रय मूल्य और क्रय मूल्य क्रमशः 1050 रुपए और 900 रुपए है, तो लाभ प्रतिशत क्या है?

Options:

  • A) 25 प्रतिशत
  • B) 20 प्रतिशत
  • C) 16.66 प्रतिशत
  • D) 18.5 प्रतिशत

Correct Answer: 16.66 प्रतिशत


Question 52: उस त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जिसका आधार 12 cm और उस आधार के संगत ऊँचाई, आधार की 1/3 है।

Options:

  • A) 16 cm^2
  • B) 20 cm^2
  • C) 24 cm^2
  • D) 18 cm^2

Correct Answer: 24 cm^2


Question 53: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 11 से विभाज्य है?

Options:

  • A) 4320
  • B) 1442
  • C) 8487
  • D) 9196

Correct Answer: 9196


Question 54: 0.4¯27 को भिन्न में परिवर्तित कीजिए। (427 पर बार है )

Options:

  • A) 400/999
  • B) 420/999
  • C) 423/990
  • D) 423/999

Correct Answer: 423/990


Question 55: एक दुकानदार ने अपने सामान का विक्रय मूल्य इस प्रकार अंकित किया कि 20% की छूट देने के बाद उसे 28% का लाभ हुआ। अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक है?

Options:

  • A) 44%
  • B) 55%
  • C) 66%
  • D) 60%

Correct Answer: 60%


Question 56: अरुण को वरुण से 20 प्रतिशत कम अंक प्राप्त हुए। राजू को 140 अंक प्राप्त हुए तो अरुण को कितने अंक प्राप्त हुए?

Options:

  • A) 200
  • B) 160
  • C) 180
  • D) 150

Correct Answer: 160


Question 57: 31 x 32 x 33 को 5 से भाग देने पर शेषफल कितना होगा?

Options:

  • A) 1
  • B) 2
  • C) 3

Correct Answer: 1


Question 58: साधारण ब्याज पर एक निश्चित धनराशि 2 वर्षों में 900 रुपए और 4 वर्षों में 1080 रुपए हो जाती है। वार्षिक ब्याज दर कितनी है?

Options:

  • A) 14 प्रतिशत
  • B) 15 प्रतिशत
  • C) 14.28 प्रतिशत
  • D) 12.5 प्रतिशत

Correct Answer: 12.5 प्रतिशत


Question 59: यदि कुल वस्तुओं का 80 प्रतिशत, 20 प्रतिशत के लाभ पर बेचा जाता है और शेष वस्तुओं को 30 प्रतिशत की हानि पर बेचा जाता है, तो कुल लाभ प्रतिशत कितना होगा?

Options:

  • A) 14 प्रतिशत
  • B) 10 प्रतिशत
  • C) 12 प्रतिशत
  • D) 15 प्रतिशत

Correct Answer: 10 प्रतिशत


Question 60: दो परीक्षार्थियों M और N के अंकों का अनुपात 10 : 11 हैं। यदि M के अंक 200 हैं, तो N के अंक कितने हैं?

Options:

  • A) 200
  • B) 260
  • C) 240
  • D) 220

Correct Answer: 220


Question 61: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। तुम कितने तुच्छ व्यक्ति हो।

Options:

  • A) नालायक
  • B) महान
  • C) छोटे
  • D) लघु

Correct Answer: महान


Question 62: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। वकालत करना

Options:

  • A) समर्थन करना
  • B) सहायता करना
  • C) विरोध करना
  • D) आरोप लगाना

Correct Answer: समर्थन करना


Question 63: दिए गए विकल्पों में से सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) साविन
  • B) रंजाबा
  • C) मोबाइल
  • D) जबिली

Correct Answer: मोबाइल


Question 64: दिए गए विकल्पों में से अशुद्ध वर्तनी वाले विकल्प का चयन करें।

Options:

  • A) माफ कीजिए, मुझसे गलती हो गई।
  • B) तुम मेरी बात सुनो।
  • C) कैसे शिष्य हो तुम जो अपने गुरू की बात नहीं मानते?
  • D) क्या तुमने संखया याद कर लीं?

Correct Answer: क्या तुमने संखया याद कर लीं?


Question 65: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दी गई लोकोक्ति का सही अर्थ वाला विकल्प है। खरी मजूरी, चौखा काम

Options:

  • A) लाभ के स्थान पर हानि होना
  • B) अस्थिरता के कारण कहीं का न रहना
  • C) तुरन्त मजदूरी मिलने पर कार्य भी अच्छा होता है
  • D) दुष्ट व्यक्ति का प्रेम अस्थिर होता है

Correct Answer: तुरन्त मजदूरी मिलने पर कार्य भी अच्छा होता है


Question 66: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। कुएँ की गहराई मापी नहीं जा सकती।

Options:

  • A) अपरिग्रह
  • B) अपरिमेय
  • C) अतुल्य
  • D) मापक

Correct Answer: अपरिमेय


Question 67: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही शब्द वाला विकल्प हो। सकारात्मक सोच के जरिए आप अपने जीवने में आसानी से कुछ भी............कर सकते हैं।

Options:

  • A) कोशिश
  • B) हासिल
  • C) मतलब
  • D) प्रोत्साहन

Correct Answer: हासिल


Question 68: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के विलोम शब्द का सही विकल्प है। हमारे गाँव का तालाब बहुत ही (गहरा).....................है।

Options:

  • A) अपार
  • B) छिछला
  • C) दुर्बोध
  • D) असीम

Correct Answer: छिछला


Question 69: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। लगभग 200 वर्षों तक भारत के गले में गुलामी की बेड़ियाँ पड़ी रहीं।

Options:

  • A) तक भारत के गले
  • B) लगभग 200 वर्षों
  • C) में गुलामी की
  • D) बेड़ियाँ पड़ी रहीं।

Correct Answer: तक भारत के गले


Question 70: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। तुझे समज नहीं आया, है न?

Options:

  • A) समझ
  • B) समछ
  • C) समस
  • D) समज़

Correct Answer: समझ


Question 71: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही पुल्लिंग रूप वाला विकल्प हो। ..................करना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

Options:

  • A) हँसी-मजाक
  • B) क्रोध
  • C) बातें
  • D) खेल

Correct Answer: क्रोध


Question 72: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तद्भव रूप का सही विकल्प है। बहुत से ऐेसे पौधे हैं जिनसे प्राकृतिक रूप से (खर्जू).................दूर किया जा सकता है।

Options:

  • A) खाँसी
  • B) खुजली
  • C) बुखार
  • D) बीमारी

Correct Answer: खुजली


Question 73: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प है। मेरे विद्यालय में विभिन्न प्रकार के (खेल)..................सिखाएँ जाते हैं।

Options:

  • A) केलि
  • B) सूम
  • C) बारी
  • D) धूसर

Correct Answer: केलि


Question 74: दिए गए शब्द का पर्यायवाची ज्ञात कीजिए। किरण

Options:

  • A) यत्न
  • B) रश्मि
  • C) बाल
  • D) कूश

Correct Answer: रश्मि


Question 75: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्दों के लिए सही शब्दों वाले विकल्प का चयन करें। कई रेलवे कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।

Options:

  • A) कही रेलवे कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
  • B) परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है।
  • C) रेलवे के कई कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
  • D) कई रेलवे कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।

Correct Answer: रेलवे के कई कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।


Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- ‘गोदान‘ प्रेमचंद की सबसे मशहूर (1)..................है। यह भारतीय किसानों पर लिखा गया महान (2)................है। इस उपन्यास में किसान होरी और उसकी बीवी धनिया की (3)............है। समाज में (4)............... के मालिक लोग उन्हें अपने दमन के (5).............में ऐसा फाँसते हैं कि वे भूमिहीन मजदूर बन जाते हैं। रिक्त 1 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) धात्री
  • B) निष्कर्ष
  • C) परिकर
  • D) कृति

Correct Answer: कृति


Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- ‘गोदान‘ प्रेमचंद की सबसे मशहूर (1)..................है। यह भारतीय किसानों पर लिखा गया महान (2)................है। इस उपन्यास में किसान होरी और उसकी बीवी धनिया की (3)............है। समाज में (4)............... के मालिक लोग उन्हें अपने दमन के (5).............में ऐसा फाँसते हैं कि वे भूमिहीन मजदूर बन जाते हैं। रिक्त 2 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) कार्यकर
  • B) उपन्यास
  • C) पक्ष
  • D) भेंट

Correct Answer: उपन्यास


Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- ‘गोदान‘ प्रेमचंद की सबसे मशहूर (1)..................है। यह भारतीय किसानों पर लिखा गया महान (2)................है। इस उपन्यास में किसान होरी और उसकी बीवी धनिया की (3)............है। समाज में (4)............... के मालिक लोग उन्हें अपने दमन के (5).............में ऐसा फाँसते हैं कि वे भूमिहीन मजदूर बन जाते हैं। रिक्त 3 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) रंगरूप
  • B) चरित्र
  • C) प्रेम
  • D) कहानी

Correct Answer: कहानी


Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- ‘गोदान‘ प्रेमचंद की सबसे मशहूर (1)..................है। यह भारतीय किसानों पर लिखा गया महान (2)................है। इस उपन्यास में किसान होरी और उसकी बीवी धनिया की (3)............है। समाज में (4)............... के मालिक लोग उन्हें अपने दमन के (5).............में ऐसा फाँसते हैं कि वे भूमिहीन मजदूर बन जाते हैं। रिक्त 4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) युग
  • B) सत्ता
  • C) पर्यटक
  • D) विज्ञापन

Correct Answer: सत्ता


Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- ‘गोदान‘ प्रेमचंद की सबसे मशहूर (1)..................है। यह भारतीय किसानों पर लिखा गया महान (2)................है। इस उपन्यास में किसान होरी और उसकी बीवी धनिया की (3)............है। समाज में (4)............... के मालिक लोग उन्हें अपने दमन के (5).............में ऐसा फाँसते हैं कि वे भूमिहीन मजदूर बन जाते हैं। रिक्त 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) दुष्चक्र
  • B) कृतियाँ
  • C) प्रभावशाली
  • D) पहलवानी

Correct Answer: दुष्चक्र

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now