SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 27 February 2024 (1st Shift) से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में SSC GD (27 फरवरी 2024) First Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा। यह Previous Year Paper आने वाली परीक्षाओं के लिए लाभदायक हैं।
Question 1: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर-युग्म का चयन कीजिए। BP : BO : : ?
Options:
- A) NB : JX
- B) EZ : BV
- C) LY : LX
- D) OG : KB
Correct Answer: LY : LX
Question 2: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए, जो आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी ?
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 3: आठ लड़के A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र से बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं (परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों)। B, H के बाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है। F और B के बीच में केवल दो लड़के बैठे हैं। E, D की बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। F, C की बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। C, G का निकटतम पड़ोसी है। C, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है ?
Options:
- A) H
- B) B
- C) A
- D) G
Correct Answer: G
Question 4: निम्नलिखित में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा ? dddeeeff_dddeeeff_dddeeefffdddee_ff_
Options:
- A) ffef
- B) edfd
- C) fdef
- D) fded
Correct Answer: ffef
Question 5: एक निश्चित कूट भाषा में, AMBER को ‘36‘ लिखा जाता है, MAGENTA को ‘57‘ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में PURPLE को कैसे लिखा जाएगा ?
Options:
- A) 76
- B) 84
- C) 89
- D) 67
Correct Answer: 84
Question 6: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी ? 45, 54, 63, ?, 81, 90
Options:
- A) 72
- B) 58
- C) 68
- D) 70
Correct Answer: 72
Question 7: पांच मित्र P, Q, R, S और T एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र से बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं।S, R के ठीक दाईं ओर बैठा है। Q और T के ठीक बीच में P बैठा है। Q, R के ठीक बाईं ओर बैठा है। P के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है ?
Options:
- A) Q
- B) R
- C) S
- D) T
Correct Answer: Q
Question 8: दिए गए पासे को मोड़ने पर कौन-सा अक्षर C वाले फलक के विपरीत फलक पर होगा ?
Options:
- A) b
- B) e
- C) d
- D) a
Correct Answer: a
Question 9: निम्नलिखित प्रश्नों में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन कीजिए। OTYJ : QVAL : : DGKX : ?
Options:
- A) JJDK
- B) JKMP
- C) SUTL
- D) FIMZ
Correct Answer: FIMZ
Question 10: नीचे दी गई दो संख्याओं (न कि अंक) को आपस में बदलने पर निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही नहीं होगा ? 5 और 8
Options:
- A) 5 - 8 + 7 = 10
- B) 5 + 8 x 3 - 9 = 14
- C) 5 x 7 + 8 - 3 = 58
- D) 8 – 5 x 2 + 6 = -3
Correct Answer: 8 – 5 x 2 + 6 = -3
Question 11: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 12: निम्न में से कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी? (घूर्णन की अनुमति नहीं है)
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 13: निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा ? H, J, L, N, P, ?
Options:
- A) T
- B) Q
- C) R
- D) O
Correct Answer: R
Question 14: दिए गए विकल्पों में से किन दो संख्याओं को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा ? 8 x 4 – 18 ÷ 2 + 16 = 23
Options:
- A) 8 और 4
- B) 16 और 18
- C) 2 और 4
- D) 16 और 8
Correct Answer: 16 और 8
Question 15: निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद प् और प्प् क्रमांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथन I : कुछ शर्ट, सूती हैं। कथन II : सभी सूती, कपड़े हैं। कथन III : कुछ कपड़े, पतलून नहीं हैं। निष्कर्ष I : कुछ शर्ट, पतलून हैं। निष्कर्ष II : कुछ सूती, शर्ट नहीं हैं।
Options:
- A) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
- B) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
- C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
- D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
Correct Answer: न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
Question 16: T x U का अर्थ है T, U की मां है‘ T + U का अर्थ है T, U की बहन है T ÷ U का अर्थ है T, U की बेटी है‘ T - U का अर्थ है T, U की पत्नी है‘ व्यंजक A x B + C ÷ D में, D का A से क्या संबंध है ?
Options:
- A) पिता
- B) बेटा
- C) पति
- D) भाई
Correct Answer: पति
Question 17: दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 344, 348, 357, ?, 398, 434
Options:
- A) 371
- B) 370
- C) 373
- D) 380
Correct Answer: 373
Question 18: एक निश्चित कूट भाषा में, MBTSA को ‘26095‘ लिखा जाता है, TDAN को ‘5328‘ लिखा जाता है और YZBN को 0713 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में M को कैसे लिखा जाएगा ?
Options:
- A) 5
- B) 2
- C) 6
Correct Answer: 6
Question 19: दिए गए शब्दों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित कीजिए। 1. FRAGRANCE 2. FRUITFUL 3. FRUGAL 4. FRIGHTEN 5. FROSTY
Options:
- A) 1, 4, 3, 5, 2
- B) 1, 4, 5, 2, 3
- C) 1, 4, 5, 3, 2
- D) 1, 5, 4, 3, 2
Correct Answer: 1, 4, 5, 3, 2
Question 20: नीचे एक पासे की दो स्थितियां दी गई हैं। ष्स्ष् वाले फलक के विपरीत फलक पर क्या आएगा ?
Options:
- A) R
- B) A
- C) 2
- D) 3
Correct Answer: R
Question 21: मिताली राज निम्नलिखित में से कौन-सा खेल खेलती हैं ?
Options:
- A) हॉकी (Hockey)
- B) वॉलीबॉल (Volleyball)
- C) बैडमिंटन (Badminton)
- D) क्रिकेट (Cricket)
Correct Answer: क्रिकेट (Cricket)
Question 22: टेबल टेनिस में, प्रत्येक खेल में कितने अंक होते हैं ?
Options:
- A) 12
- B) 11
- C) 21
- D) 14
Correct Answer: 11
Question 23: निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य डांडिया-रास नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ?
Options:
- A) केरल
- B) बिहार
- C) गुजरात
- D) ओडिशा
Correct Answer: गुजरात
Question 24: भारत में गरीबी रेखा आमतौर पर कैसे निर्धारित की जाती है ?
Options:
- A) धार्मिक विचारधारा
- B) स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच
- C) आय और उपभोग का स्तर
- D) शिक्षा की गुणवत्ता
Correct Answer: आय और उपभोग का स्तर
Question 25: भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, बिहार की कुल साक्षरता दर कितनी है ?
Options:
- A) 65.8 प्रतिशत
- B) 63.8 प्रतिशत
- C) 61.8 प्रतिशत
- D) 66.8 प्रतिशत
Correct Answer: 61.8 प्रतिशत
Question 26: भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह निम्नलिखित में से कौन-सा खेल खेलते हैं ?
Options:
- A) क्रिकेट
- B) हॉकी
- C) फुटबॉल
- D) वॉलीबाल
Correct Answer: क्रिकेट
Question 27: निम्नलिखित में से किस भारतीय पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य ‘भोजन, कार्य और उत्पादकता‘ पर ध्यान केंद्रित करते हुए खाद्यान्न उत्पादन में तेजी लाना, रोजगार के अवसर बढ़ाना और उत्पादकता बढ़ाना था ?
Options:
- A) नौवीं पंचवर्षीय योजना
- B) आठवीं पंचवर्षीय योजना
- C) छठी पंचवर्षीय योजना
- D) सातवीं पंचवर्षीय योजना
Correct Answer: सातवीं पंचवर्षीय योजना
Question 28: निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति रंगकेर (Rongker) उत्सव मनाती है ?
Options:
- A) डिम्सा (Dimsa)
- B) करबी (Karbi)
- C) तिवा (Tiwa)
- D) खासी (Khasi)
Correct Answer: करबी (Karbi)
Question 29: भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में राज्यपाल द्वारा शपथ अथवा प्रतिज्ञान का उल्लेख है ?
Options:
- A) अनुच्छेद 159
- B) अनुच्छेद 157
- C) अनुच्छेद 161
- D) अनुच्छेद 155
Correct Answer: अनुच्छेद 159
Question 30: भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने 26 अगस्त...................को ई-श्रम पोर्टल (eshram.gov.in) लॉन्च किया।
Options:
- A) 2021
- B) 2020
- C) 2023
- D) 2022
Correct Answer: 2021
Question 31: 2023 में, निम्नलिखित में से किस भारतीय मूल के वैज्ञानिक ने स्पिनोजा पुरस्कार (Spinoza Prize) जीता, जिसे डच नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है ?
Options:
- A) जोइता गुप्ता
- B) उषा बरवाले-जहर
- C) पार्थ प्रतिम मजूमदार
- D) डी. शिवानंद पाई
Correct Answer: जोइता गुप्ता
Question 32: 1919 के रोलेट एक्ट ने ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार को भारतीयों को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार करने और हिरासत में लेने की शक्ति प्रदान की। उस समय भारत का ब्रिटिश वायसराय निम्नलिखित में से कौन था ?
Options:
- A) लॉर्ड कर्जन
- B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
- C) लॉर्ड डलहौजी
- D) लॉर्ड इरविन
Correct Answer: लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Question 33: देनदारियों के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए। A. किसी भी फर्म के लिए देनदारियां उसके ऋण या उस पर दूसरों का बकाया है। B. एक बैंक के लिए, मुख्य देनदारियां वह जमा राशि है, जो लोग बैंक के पास रखते हैं। सही कथन/कथनों की पहचान कीजिए।
Options:
- A) A और B दोनों
- B) केवल B
- C) केवल A
- D) न तो A और न ही B
Correct Answer: A और B दोनों
Question 34: भारत की संविधान सभा का चुनाव...............में हुआ था।
Options:
- A) मार्च 1946
- B) जुलाई 1946
- C) अप्रैल 1946
- D) मई 1946
Correct Answer: जुलाई 1946
Question 35: भारत में हरित क्रांति के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए। A. यह क्रांति दूसरी पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत के भूखमरी संकट को दूर करने के लिए शुरू की गई थी। B. इसके दीर्घकालिक उद्देश्यों में ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, अवसंरचना, कच्चे माल आदि पर आधारित समग्र कृषि आधुनिकीकरण शामिल था। सही कथन/कथनों को पहचानिए।
Options:
- A) A और B दोनों
- B) न तो A और न ही B
- C) केवल A
- D) केवल B
Correct Answer: A और B दोनों
Question 36: ..............ने फिल्म देवदास के प्रसिद्ध गीत ‘काहे छेड़ मोहे‘ और बाजीराव मस्तानी के गीत ‘मोहे रंग दो लाल‘ को कोरियोग्राफ किया है।
Options:
- A) केलुचरण महापात्र
- B) पंडित बिरजू महाराज
- C) उदय शंकर
- D) रुक्मिणी देवी
Correct Answer: पंडित बिरजू महाराज
Question 37: किस भारतीय ने एक ही वर्ष में दो ऑस्कर जीते हैं ?
Options:
- A) ए. आर. रहमान (A. R. Rahman)
- B) गुलजार (Gulzar)
- C) रेसुल पुकुट्टी (Resul Pookutty)
- D) एम. एम. कीरवानी (MM Keeravani)
Correct Answer: ए. आर. रहमान (A. R. Rahman)
Question 38: दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के तहत, छत्तीसगढ़ में 01 अगस्त, 2023 तक कितने उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है ?
Options:
- A) 85,208
- B) 45,825
- C) 30,502
- D) 61,199
Correct Answer: 61,199
Question 39: पुरापाषाण काल (Palaeolithic period) का विस्तार 2 मिलियन वर्ष पूर्व से लेकर लगभग 12,000 वर्ष पूर्व तक है। समय की इस लम्बी अवधि को आरंभिक, मध्य और उत्तर पुरापाषाण काल में विभाजित किया गया है। समय की यह लम्बी अवधि, मानव इतिहास का..........प्रतिशत कवर ;बवअमतद्ध करती है।
Options:
- A) 89
- B) 79
- C) 99
- D) 59
Correct Answer: 99
Question 40: मनुष्यों में ध्वनि वाकयंत्र (voice box) द्वारा उत्पन्न होती है। वाकयंत्र का दूसरा नाम क्या है ?
Options:
- A) कंठ
- B) लसीका ग्रंथियां
- C) ग्रसनी
- D) श्वास नली
Correct Answer: कंठ
Question 41: तीन संख्याएं A, B और C क्रमशः 5 : 4 : 3 के अनुपात में हैं। यदि C, A और B के योग से 18 कम है, तो B का मान कितना है ?
Options:
- A) 15
- B) 12
- C) 9
- D) 18
Correct Answer: 12
Question 42: यदि मूल्य में 24 प्रतिशत की कमी की जाती है, तो उपभोग में कितने प्रतिशत की वृद्धि की जानी चाहिए, ताकि व्यय अपरिवर्तित रहे ?
Options:
- A) 31.5 प्रतिशत
- B) 28. 5 प्रतिशत
- C) 26.5 प्रतिशत
- D) 25.5 प्रतिशत
Correct Answer: 31.5 प्रतिशत
Question 43: एक शर्ट $40 में 20% की हानि पर बेची गई शर्ट का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) $50
- B) $55
- C) $30
- D) $35
Correct Answer: $50
Question 44: 45km/hr की चाल से चल रही एक बाइक 4 घण्टे में एक निश्चित दूरी तय करती है। यदि इसकी चाल में 20km/hr की कमी कर दी जाए, तो समान दूरी तय करने में इसे कितना समय लगेगा ?
Options:
- A) 446 मिनट
- B) 460 मिनट
- C) 478 मिनट
- D) 432 मिनट
Correct Answer: 432 मिनट
Question 45: यदि संख्या 34564A, 11 से विभाज्य है, तो A का मान क्या है ?
Options:
- A) 6
- B) 3
- C) 7
- D) 2
Correct Answer: 2
Question 46: कितनी वार्षिक दर से 33,000 रू. पर 2 वर्षों में 31,680 रू. का वार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त होगा ?
Options:
- A) 50%
- B) 55%
- C) 40%
- D) 30%
Correct Answer: 40%
Question 47: 9 of 21 x (3 + 4) का मान कितना है ?
Options:
- A) 1763
- B) 1423
- C) 1323
- D) 1533
Correct Answer: 1323
Question 48: पांच संख्याओं का औसत 75 है। प्रथम दो संख्याओं का औसत अंतिम तीन संख्याओं के औसत का 6 गुना है। प्रथम दो संख्याओं का योग क्या होगा ?
Options:
- A) 340
- B) 315
- C) 260
- D) 300
Correct Answer: 300
Question 49: एक बाइक के मूल्य में पहले 25 प्रतिशत की कमी की गई और फिर 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई। बाइक के मूल्य में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?
Options:
- A) 12.5 प्रतिशत
- B) 20 प्रतिशत
- C) 10 प्रतिशत
- D) 25 प्रतिशत
Correct Answer: 12.5 प्रतिशत
Question 50: एक व्यक्ति को 2860 रुपए में एक पुस्तक बेचने पर 35 प्रतिशत की हानि होती है। 20 प्रतिशत का लाभ अर्जित करने के लिए उसे पुस्तक को किस मूल्य पर बेचना चाहिए ?
Options:
- A) 6460 रुपए
- B) 5540 रुपए
- C) 5460 रुपए
- D) 5280 रुपए
Correct Answer: 5280 रुपए
Question 51: 1.2, 1.8, 2, 2.5 का लघुत्तम समापवर्त्य ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 25
- B) 30
- C) 90
- D) 120
Correct Answer: 90
Question 52: 444 ÷ 2 + 41 x 8 – 26 x 3 का मान कितना है ?
Options:
- A) 472
- B) 462
- C) 452
- D) 482
Correct Answer: 472
Question 53: एक समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जिसकी भुजा की लम्बाई 10 cm है।
Options:
- A) 25 √3 cm2
- B) 28 √3 cm2
- C) 22 √3 cm2
- D) 18 √3 cm2
Correct Answer: 25 √3 cm2
Question 54: यदि एक निश्चित धनराशि साधारण ब्याज पर 7 वर्ष 3 माह में स्वयं की तीन गुनी हो जाती है, तो वार्षिक ब्याज दर कितनी है ?
Options:
- A) 25.68 प्रतिशत
- B) 29.27 प्रतिशत
- C) 27.58 प्रतिशत
- D) 30.23 प्रतिशत
Correct Answer: 27.58 प्रतिशत
Question 55: 25% की छूट के बाद, जूतों की एक जोड़ी 960 रू. में बेची जाती है। जूतों का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 1240 रुपए
- B) 1220 रुपए
- C) 1200 रुपए
- D) 1280 रुपए
Correct Answer: 1280 रुपए
Question 56: 36 संख्याओं का औसत 50 है। यदि हम प्रत्येक संख्या में से एक संख्या T घटा दें, तो औसत 27 हो जाता है। T का मान कितना है ?
Options:
- A) 22
- B) 23
- C) 27
- D) 24
Correct Answer: 23
Question 57: तीन सख्ंयाएं 3 : 5 : 8 के अनुपात में हैं। यदि सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का योग 8800 है, तो सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का अंतर कितना है ?
Options:
- A) 1600
- B) 800
- C) 2400
- D) 4000
Correct Answer: 4000
Question 58: प्रिंस, रमन से तीन गुना अच्छा कारीगर है और इसलिए वह एक काम को रमन से 28 दिन कम में पूरा कर सकता है। वे दोनों मिलकर उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं ?
Options:
- A) 10.5 दिन
- B) 30 दिन
- C) 42 दिन
- D) 35 दिन
Correct Answer: 10.5 दिन
Question 59: M और N मिलकर एक काम को 40 दिनों में पूरा कर सकते हैं। M, N से 50 प्रतिशत अधिक कुशल है। M अकेले उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?
Options:
- A) 210/11 दिन
- B) 100/7 दिन
- C) 100/9 दिन
- D) 200/3 दिन
Correct Answer: 200/3 दिन
Question 60: एक वस्तु का अंकित मूल्य, उसके क्रय मूल्य से 60 प्रतिशत अधिक है। यदि वस्तु पर 20 रुपए की छूट देने के बाद इसे 300 रुपए में बेचा जाता है, तो लाभ प्रतिशत कितना है ?
Options:
- A) 50 प्रतिशत
- B) 45 प्रतिशत
- C) 40 प्रतिशत
- D) 60 प्रतिशत
Correct Answer: 50 प्रतिशत
Question 61: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही भाववाचक संज्ञा वाला विकल्प हो। मेरा भाई इतना................है कि सामान कहीं भी रखकर भूल जाता है।
Options:
- A) बेकार
- B) लुटेरा
- C) बुद्धू
- D) भुलक्कड़
Correct Answer: भुलक्कड़
Question 62: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तद्भव शब्द ज्ञात कीजिए। ढाई आखर प्रेम के मानव को बदल सकते हैं।
Options:
- A) अगर
- B) अजगर
- C) सक्षम
- D) अक्षर
Correct Answer: अक्षर
Question 63: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प नहीं है। कुछ ही दिनों में, ईश्वर की कृपा से मेरा शरीर तुम लोगों की दृष्टि से (ओझल)...........हो जायेगा।
Options:
- A) अंतर्धान
- B) बिनौरा
- C) विलुप्त
- D) अदृश्य
Correct Answer: बिनौरा
Question 64: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। आपको उनसे औपचारिकता से मिलना चाहिए था।
Options:
- A) अनौद्योगिक
- B) मर्यादा
- C) अनौचित्य
- D) अनौपचारिकता
Correct Answer: अनौपचारिकता
Question 65: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। पक्षपात करना अच्छी बात नहीं है।
Options:
- A) विग्रय
- B) खण्ड
- C) निष्पक्षता
- D) अलग
Correct Answer: निष्पक्षता
Question 66: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही शब्द वाला विकल्प हो। पिछले कुछ वर्षों में विज्ञान और टेक्नोलॉजी के कारण कृषि क्षेत्र में नवीन...........का इस्तेमाल होने लगा है।
Options:
- A) उपकरणों
- B) मवेशियों
- C) प्रकरणों
- D) व्यक्तियों
Correct Answer: उपकरणों
Question 67: दिए गए वाक्य में से निरर्थक शब्द ज्ञात कीजिए। तुम रुको। मैं घूमत-घूमते सामान ले आऊँगा।
Options:
- A) रुको
- B) आऊँगा
- C) घूमते-घामते
- D) सामान
Correct Answer: घूमते-घामते
Question 68: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। सीधे मुँह बात न करना
Options:
- A) अभिमान से बात करना
- B) हर समय मजाक करना
- C) अत्यंत बीमार होना
- D) मुद्दे की बात न करना
Correct Answer: अभिमान से बात करना
Question 69: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। भारत के बहुत से वैग्यानिक विदेश गए हैं।
Options:
- A) वेज्ञानिक
- B) वैज्ञानिक
- C) वैज्ञानीक
- D) वेज्ञानीक
Correct Answer: वैज्ञानिक
Question 70: दिए गए वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। ऊपर कहा गया
Options:
- A) ऊपरोक्त
- B) उपर्युक्त
- C) खण्ड
- D) निम्नलिखित
Correct Answer: उपर्युक्त
Question 71: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गुए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। उड़ती चिड़िया पहचानना
Options:
- A) बिलकुल धूर्त होना
- B) बहुत अनुभवी होना
- C) प्रकृति प्रेमी होना
- D) बड़ी-बड़ी बातें करना
Correct Answer: बहुत अनुभवी होना
Question 72: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें मात्राओं से संबंधित अशुद्धियाँ हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में/बढ़ती आबादी के कारण होने वाले दुष्प्रभावों और इससे जुड़े/अन्य मुद्दों और इसके महत्व पर ध्यान केन्द्रित करना है।
Options:
- A) बढ़ती आबादी के कारण होने वाले दुष्प्रभावों और इससे जुड़े
- B) अन्य मुद्दों और इसके महत्व पर ध्यान केंद्रित करना है
- C) विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में
- D) कोई त्रुटि नहीं है
Correct Answer: कोई त्रुटि नहीं है
Question 73: दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। इस पाठ का.......................(सारांश) निकालें।
Options:
- A) मनोज
- B) निचोड़
- C) दिवाकर
- D) निश्चित
Correct Answer: निचोड़
Question 74: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक शब्द ज्ञात कीजिए। उस साधु का कोई शत्रु नहीं था।
Options:
- A) अशत्रु
- B) सर्वप्रिय
- C) सर्वमित्र
- D) अजातशत्रु
Correct Answer: अजातशत्रु
Question 75: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही पुल्लिंग रूप वाला विकल्प हो। मैंने आज की एक बहुत सुंदर..............देखा।
Options:
- A) नक्शा
- B) किताब
- C) कुर्सी
- D) मंजिल
Correct Answer: नक्शा
Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - वित्त मंत्रालय ने देश के सभी सरकारी बैंको को अपनी साइबर (1)..............की समीक्षा और उसे (2)..............करने की जो सलाह दी, उस पर अमल भी (3)...............किया जाना चाहिए। यह इसलिए आवश्यक है, क्योंकि बैंको की साइबर सुरक्षा में (4)...........लगती ही रहती है। साइबर हमलों में भारत के भी विभिन्न (5)..................हैं। रिक्त (1) के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) निराशा
- B) आरक्षण
- C) वसूली
- D) सुरक्षा
Correct Answer: सुरक्षा
Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - वित्त मंत्रालय ने देश के सभी सरकारी बैंको को अपनी साइबर (1)..............की समीक्षा और उसे (2)..............करने की जो सलाह दी, उस पर अमल भी (3)...............किया जाना चाहिए। यह इसलिए आवश्यक है, क्योंकि बैंको की साइबर सुरक्षा में (4)...........लगती ही रहती है। साइबर हमलों में भारत के भी विभिन्न (5)..................हैं। रिक्त (2) के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) छोटी
- B) लम्बी
- C) मजबूत
- D) ढीली
Correct Answer: मजबूत
Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - वित्त मंत्रालय ने देश के सभी सरकारी बैंको को अपनी साइबर (1)..............की समीक्षा और उसे (2)..............करने की जो सलाह दी, उस पर अमल भी (3)...............किया जाना चाहिए। यह इसलिए आवश्यक है, क्योंकि बैंको की साइबर सुरक्षा में (4)...........लगती ही रहती है। साइबर हमलों में भारत के भी विभिन्न (5)..................हैं। रिक्त (3) के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) अनर्थ
- B) सुनिश्चित
- C) दुर्गम
- D) दुर्जन
Correct Answer: सुनिश्चित
Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - वित्त मंत्रालय ने देश के सभी सरकारी बैंको को अपनी साइबर (1)..............की समीक्षा और उसे (2)..............करने की जो सलाह दी, उस पर अमल भी (3)...............किया जाना चाहिए। यह इसलिए आवश्यक है, क्योंकि बैंको की साइबर सुरक्षा में (4)...........लगती ही रहती है। साइबर हमलों में भारत के भी विभिन्न (5)..................हैं। रिक्त (4) के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) प्राथना
- B) चमकीला
- C) सेंध
- D) चमचम
Correct Answer: सेंध
Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - वित्त मंत्रालय ने देश के सभी सरकारी बैंको को अपनी साइबर (1)..............की समीक्षा और उसे (2)..............करने की जो सलाह दी, उस पर अमल भी (3)...............किया जाना चाहिए। यह इसलिए आवश्यक है, क्योंकि बैंको की साइबर सुरक्षा में (4)...........लगती ही रहती है। साइबर हमलों में भारत के भी विभिन्न (5)..................हैं। रिक्त (5) के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) विदेश
- B) स्वदेश
- C) संस्थान
- D) प्रदेश
Correct Answer: संस्थान
This is precisely what I was searching for; thanks for sharing this valuable insights.