SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 27 February 2024 (1st Shift) से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में SSC GD (27 फरवरी 2024) First Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा। यह Previous Year Paper आने वाली परीक्षाओं के लिए लाभदायक हैं।
Question 1: P, Q, R, S, T, U और V सात मित्र हैं जो एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। S, R के ठीक दाईं ओर बैठा है। T और P, U के पड़ोसी हैं। Q, R के ठीक बाईं ओर बैठा है और बाएं छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। P दाएं छोर पर बैठा है। ै S ठीक बाईं ओर कौन बैठा है?
Options:
- A) U
- B) Q
- C) R
- D) T
Correct Answer: R
Question 2: निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथन और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथनः I. सभी लाल, हरे हैं। II. कुछ गुलाबी, हरे हैं। निष्कर्षः I. कुछ गुलाबी, लाल नहीं हैं। II. सभी हरे, लाल हैं। III. कुछ हरे, लाल हैं।
Options:
- A) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
- B) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
- C) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है
- D) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
Correct Answer: केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है
Question 3: निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में दी गई उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 4: पांच व्यक्ति P, Q, R, S और T एक वृत्ताकार मेज पर एक-दूसरे के विपरीत मुख करके बैठे हैं। R, P के ठीक बाईं ओर बैठा है। S, Q और R के बीच में बैठा है। Q के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है?
Options:
- A) S
- B) P
- C) T
- D) R
Correct Answer: T
Question 5: नीचे दी गई विकल्प आकृतियों में से, उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें प्रश्न आकृति छिपी/निहित है। (घूर्णन की अनुमति नहीं है)
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 6: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 7: नीचे दी गई दो संख्याओं को आपस में बदलने पर निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही होगा? 5 और 9
Options:
- A) 5 - 3 + 9 = 4
- B) 5 + 9 × 2 - 3 = 18
- C) 5 + 3 × 2 - 9 = 12
- D) 5 - 9 + 6 = 10
Correct Answer: 5 - 9 + 6 = 10
Question 8: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘HOST’ को ‘9724‘ लिखा जाता है, ‘KINDO’ को ‘45310‘ लिखा जाता है और ‘KNOWS’ को ‘37654‘ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में W को कैसे लिखा जाएगा?
Options:
- A) 6
- B) 5
- C) 7
- D) 4
Correct Answer: 6
Question 9: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी? 165, ?, 195, 210, 225, 240
Options:
- A) 192
- B) 172
- C) 180
- D) 185
Correct Answer: 180
Question 10: निम्नलिखित विकल्पों में से दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 5, 34, 1, 38, -3, ?
Options:
- A) 42
- B) 40
- C) 44
- D) 47
Correct Answer: 42
Question 11: नीचे एक ही पासे की चार अलग-अलग स्थितियां दी गई हैं। ‘51‘ वाले फलक के विपरीत फलक पर क्या आएगा?
Options:
- A) 53
- B) 54
- C) 55
- D) 52
Correct Answer: 55
Question 12: नीचे एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियां दी गई हैं। अक्षर ष्ेष् वाले फलक के विपरीत फलक पर क्या आएगा?
Options:
- A) o
- B) t
- C) m
- D) p
Correct Answer: o
Question 13: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें अक्षर-समूह से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा अक्षर-समूह तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है और दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है। PIG : OQHJFH : : KIN : JLHJMO : : LED : ?
Options:
- A) KMDFCE
- B) ECFDMK
- C) CEDFKM
- D) MKFDEC
Correct Answer: KMDFCE
Question 14: निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा? M, G, L, H, K, I, J, J, ?
Options:
- A) I
- B) O
- C) L
- D) K
Correct Answer: I
Question 15: यदि 60 @ 35 # 15 * 6 = -65 और 40 @ 30 # 6 * 7 = -32 है, तो 90 @ 10 # 6 * 5 = ?
Options:
- A) 70
- B) 65
- C) 50
- D) 60
Correct Answer: 50
Question 16: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘YOUNG’ को ‘25796‘ लिखा जाता है,‘WOULD’ को ‘80532‘ लिखा जाता है, ‘CANDY’ को ‘49163‘ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ष्ल्ष् को कैसे लिखा जाएगा?
Options:
- A) 7
- B) 2
- C) 9
- D) 5
Correct Answer: 9
Question 17: A, B का पिता है। B, C का भाई है। C, D का पति है। D, E की बहन है। E, F की मां है। F, G की बेटी है। D का F से क्या संबंध है?
Options:
- A) मां
- B) बहन
- C) पिता
- D) मां की बहन
Correct Answer: मां की बहन
Question 18: दिए गए शब्दों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित कीजिए। 1. Response 2. Reporter 3. Reaction 4. Registration 5. Relevant
Options:
- A) 2, 5, 1, 3, 4
- B) 4, 5, 1, 2, 3
- C) 5, 1, 4, 2, 3
- D) 3, 4, 5, 2, 1
Correct Answer: 3, 4, 5, 2, 1
Question 19: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। न्यूयॉर्क : यूनाइटेड स्टेट्स : : सिडनी : ?
Options:
- A) जापान
- B) कनाडा
- C) ऑस्ट्रेलिया
- D) इंग्लैण्ड
Correct Answer: ऑस्ट्रेलिया
Question 20: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा? st_vwst_vwstuv_stuvwstuvwstu_w
Options:
- A) wuvu
- B) uuwv
- C) uuuv
- D) uwuv
Correct Answer: uuwv
Question 21: मई 2022 तक, निम्नलिखित में से क्या भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 का एक हिस्सा नहीं है?
Options:
- A) भारत के राज्य क्षेत्र में सर्वत्र अबाध संचरण की स्वतंत्रता
- B) संगम या संघ बनाना
- C) संपत्ति का अधिकार
- D) शांतिपूर्वक और निरायुद्ध सम्मिलित होना
Correct Answer: संपत्ति का अधिकार
Question 22: निम्नलिखित में से कौन-सा व्हाइट गुड्स (White Goods) का उदाहरण है?
Options:
- A) कृषि उपकरण
- B) फार्मेसी उत्पाद
- C) एयर कंडीशनर और एलईडी लाइटें
- D) आयातित वस्तुएं
Correct Answer: एयर कंडीशनर और एलईडी लाइटें
Question 23: उस्ताद जाकिर हुसैन______बजाते हैं।
Options:
- A) सितार
- B) संतूर
- C) तबला
- D) गिटार
Correct Answer: तबला
Question 24: भारत के तत्कालीन वायसराय (1876-80 में शासित) लॉर्ड लिटन द्वारा प्रस्तावित इस अधिनियम का उद्देश्य स्थानीय प्रेस को ब्रिटिश नीतियों की आलोचना व्यक्त करने से रोकना था - विशेष रूप से, उस विरोध को जो दूसरे................(1878-80) की शुरूआत के साथ बढ़ गया था।
Options:
- A) आंग्ल-अफगान युद्ध
- B) आंग्ल-फ्रांसीसी युद्ध
- C) पुर्तगाली-अफगान युद्ध
- D) आंग्ल-मैसूर युद्ध
Correct Answer: आंग्ल-अफगान युद्ध
Question 25: निम्नलिखित में से कौन कुडिया (Koodiyattam) के पुनर्जागरण के दिग्गजों में से एक था?
Options:
- A) मकरध्वज दारोगा
- B) अम्मनूर माधव चाक्यार
- C) अमुबी सिंह
- D) पी. के. कुंजू कुरुप
Correct Answer: अम्मनूर माधव चाक्यार
Question 26: दिए गए कथन को पूरा कीजिए ‘‘अशोक के अधिकांश शिलालेख...................।‘‘
Options:
- A) प्राकृत में थे और देवनागरी लिपि में लिखे गए थे
- B) प्राकृत में थे और ब्राह्मी लिपि में लिखे गए थे
- C) ब्राह्मी में थे और प्राकृत लिपि में लिखे गए थे
- D) संस्कृत में थे और ब्राह्मी लिपि में लिखे गए थे
Correct Answer: प्राकृत में थे और ब्राह्मी लिपि में लिखे गए थे
Question 27: त्रिपुरा के निम्नलिखित में से किस दिवंगत दिग्गज आदिवासी नेता को 2023 में मरणोपरांत पद्मश्री प्राप्त हुआ?
Options:
- A) भाभा रंजन रियांग
- B) सिंधु चंद्र जमातिया
- C) नरेन्द्र चंद्र देबबर्मा
- D) अरबर रहमान
Correct Answer: नरेन्द्र चंद्र देबबर्मा
Question 28: दीपिका पल्लीकल कार्तिक निम्नलिखित में से कौन-सा खेल खेलती हैं?
Options:
- A) मुक्केबाजी
- B) स्क्वाश
- C) टेबल टेनिस
- D) क्रिकेट
Correct Answer: स्क्वाश
Question 29: निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा, बेरोजगारी का कारण है?
Options:
- A) अच्छी शिक्षा व्यवस्था
- B) तीव्र आर्थिक विकास
- C) धीमी जनसंख्या वृद्धि
- D) किसी विशेष क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रवासन
Correct Answer: किसी विशेष क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रवासन
Question 30: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 126 में.............का उल्लेख है।
Options:
- A) सुप्रीम कोर्ट का स्थान
- B) भारत के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति
- C) तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति
- D) उच्चतम न्यायालय अभिलेख के न्यायालय होने
Correct Answer: भारत के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति
Question 31: विश्व चैम्पियनशिप या ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए पहलवान ;ूतमेजसमतद्ध की आयु कम से कम.............वर्ष होनी चाहिए और उसे राष्ट्रीय महासंघ द्वारा प्रायोजित किया जाना चाहिए।
Options:
- A) 21
- B) 17
- C) 23
- D) 25
Correct Answer: 17
Question 32: फीफा अण्डर - 17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी किस देश ने की?
Options:
- A) स्पेन
- B) जर्मनी
- C) नाइजीरिया
- D) भारत
Correct Answer: भारत
Question 33: निम्नलिखित में से किस वर्ष में, NABARD ने MYRADA को एक्शन रिसर्च प्रोजेक्ट (Action Research Project) के लिए मंजूरी दी थी?
Options:
- A) 1983
- B) 1987
- C) 1985
- D) 1981
Correct Answer: 1987
Question 34: भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, अखिल भारतीय स्तर पर, वयस्क (15 $ वर्ष) साक्षरता दर.............है।
Options:
- A) 65.3 प्रतिशत
- B) 73.3 प्रतिशत
- C) 63.3 प्रतिशत
- D) 69.3 प्रतिशत
Correct Answer: 69.3 प्रतिशत
Question 35: हिमाचल प्रदेश में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक पुष्प उत्सव है?
Options:
- A) चैत्रोल उत्सव
- B) बैसाखी उत्सव
- C) डूंगरी उत्सव
- D) फुलाइच उत्सव
Correct Answer: फुलाइच उत्सव
Question 36: अगस्त 2023 में ग्रीस के राष्ट्रपति द्वारा गै्रण्ड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर (Grand Cross of the Order of Honour) से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गय है?
Options:
- A) जगदीप धनखड़
- B) ओम बिड़ला
- C) नरेन्द्र मोदी
- D) पीयूष गोयल
Correct Answer: नरेन्द्र मोदी
Question 37: भारत में हरित क्रांति (Green Revolution) के दौरान शुरू किए नए ‘‘गहन कृषि जिला कार्यक्रम (Intensive Agricultural District Program – IADP)‘‘ का प्राथमिक उद्देश्य क्या था?
Options:
- A) जैविक कृषि को बढ़ावा देना
- B) व्यापारिक फसलों की कृषि को बढ़ावा देना
- C) भूमि सुधार लागू करना
- D) विशिष्ट जिलों में कृषि उत्पादकता बढ़ाना
Correct Answer: विशिष्ट जिलों में कृषि उत्पादकता बढ़ाना
Question 38: निम्नलिखित में से कौन-सा तापमान का SI मात्रक है?
Options:
- A) पास्कल (Pa)
- B) फारेनहाइट (F)
- C) केल्विन (K)
- D) सेल्सियस (°C)
Correct Answer: केल्विन (K)
Question 39: ओरुनोदोई 2.0 (Orunodoi 2.0) निम्नलिखित में से किस राज्य द्वारा लॉन्च किया गया है?
Options:
- A) असम
- B) राजस्थान
- C) झारखण्ड
- D) मणिपुर
Correct Answer: असम
Question 40: निम्नलिखित में किसे अक्सर ‘‘आधुनिक भरतनाट्यम की जननी‘‘ (Mother of Modern Bharatanatyam) कहा जाता है?
Options:
- A) रुक्मिणी देवी अरुंडेल
- B) मृणालिनी साराभाई
- C) संजुक्ता पाणिग्रही
- D) मल्लिका साराभाई
Correct Answer: रुक्मिणी देवी अरुंडेल
Question 41: 22 ÷ (9 – 1 + 7 x 2) + 24 of 9 का मान कितना है?
Options:
- A) 216
- B) 217
- C) 215
- D) 218
Correct Answer: 217
Question 42: दोनों भाइयों की वर्तमान आयु का अनुपात 11 : 13 है तथा 6 वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 4 : 5 था। 5 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात कितना होगा?
Options:
- A) 27 : 31
- B) 22 : 29
- C) 17 : 19
- D) 31 : 34
Correct Answer: 27 : 31
Question 43: 100 x 10 – 100 + 3000 ÷ (100 x 10) का मान कितना है?
Options:
- A) 1030
- B) 1003
- C) 970
- D) 903
Correct Answer: 903
Question 44: यदि p का p प्रतिशत 729 है, तो p का मान कितना है?
Options:
- A) 330
- B) 270
- C) 230
- D) 170
Correct Answer: 270
Question 45: यदि G : H = 3 : 7 है, तो G : (G + H) का मान कितना है?
Options:
- A) 3 : 10
- B) 10 : 3
- C) 6 : 7
- D) 3 : 7
Correct Answer: 3 : 10
Question 46: 897 ÷ 13 + 15 x 15 – 27 का मान कितना है?
Options:
- A) 272
- B) 267
- C) 271
- D) 275
Correct Answer: 267
Question 47: D अकेले किसी काम का आधा भाग 100 दिनों में पूरा कर सकता है। 47 दिनों में D द्वारा कितने प्रतिशत काम पूरा किया जाएगा?
Options:
- A) 21 प्रतिशत
- B) 23.5 प्रतिशत
- C) 20.5 प्रतिशत
- D) 26.5 प्रतिशत
Correct Answer: 23.5 प्रतिशत
Question 48: एक समलम्ब की समानांतर भुजाएं 15 cm और 16 cm हैं और इसका क्षेत्रफल 961 cm^2 है। समलम्ब की समानांतर भुजाओं के बीच की दूरी कितनी है?
Options:
- A) 31 cm
- B) 15.5 cm
- C) 62 cm
- D) 93 cm
Correct Answer: 62 cm
Question 49: 5 क्रमागत संख्याओं का औसत 19 है। इन 5 संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 29
- B) 23
- C) 21
- D) 17
Correct Answer: 21
Question 50: किसी संख्या में, क्रमिक रूप से 40 प्रतिशत और 60 प्रतिशत की वृद्धि के स्थान पर 44 प्रतिशत की कमी कर दी जाती है। प्राप्त किए गए परिणाम का मान, सही अभीष्ट मान का कितना प्रतिशत है?
Options:
- A) 50 प्रतिशत
- B) 20 प्रतिशत
- C) 28 प्रतिशत
- D) 25 प्रतिशत
Correct Answer: 25 प्रतिशत
Question 51: 8500 ÷ 5 + 24 x 6 – 122 x 3 का मान कितना है?
Options:
- A) 1532
- B) 1178
- C) 1214
- D) 1478
Correct Answer: 1478
Question 52: एक शर्ट का मूल्य 1200 रू. अंकित किया जाता है और उस पर 15% की छूट दी जाती है। शर्ट का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 1200 रुपए
- B) 1020 रुपए
- C) 1290 रुपए
- D) 1270 रुपए
Correct Answer: 1020 रुपए
Question 53: मानव A से प्रारम्भ करता है और 29 घण्टे में B पर पहुंचता है। वह 2/9 दूरी 9 km/hr की चाल से और शेष दूरी 12 km/hr की चाल से तय करता है। A और B के बीच की दूरी कितनी है?
Options:
- A) 264 km
- B) 324 km
- C) 376 km
- D) 208 km
Correct Answer: 324 km
Question 54: अमित, विनीत से तीन गुना अच्छा कारीगर है और इसलिए वह एक काम को विनीत से 32 दिन कम में पूरा कर सकता है। यदि वे दोनों एक साथ मिलकर काम करते है, तो उसी काम को पूरा करने में उन्हें कितने दिन का समय लगेगा?अमित, विनीत से तीन गुना अच्छा कारीगर है और इसलिए वह एक काम को विनीत से 32 दिन कम में पूरा कर सकता है। यदि वे दोनों एक साथ मिलकर काम करते है, तो उसी काम को पूरा करने में उन्हें कितने दिन का समय लगेगा?
Options:
- A) 48 दिन
- B) 36 दिन
- C) 24 दिन
- D) 12 दिन
Correct Answer: 12 दिन
Question 55: 17 छात्रों के औसत अंक 180 थे लेकिन बाद में यह पाया गया कि एक छात्र के अंक गलती से 27 के स्थान पर 72 दर्ज कर दिए गए थे। छात्रों के अंकों का सही औसत कितना है?
Options:
- A) 183.36
- B) 177.35
- C) 178.98
- D) 180.25
Correct Answer: 177.35
Question 56: एक आदमी एक रुपए में 15 आम खरीदता है। एक रुपए में कितने आम बेचने पर उसे 25 प्रतिशत की हानि होगी?
Options:
- A) 38
- B) 20
- C) 17
- D) 28
Correct Answer: 20
Question 57: 2 वर्षों के लिए 10,00,000 रुपए कि एक धनराशि पर चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 2401 रुपए है। वार्षिक ब्याज दर ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 5.2%
- B) 4.9%
- C) 6.1%
- D) 5.0%
Correct Answer: 4.9%
Question 58: एक आदमी एक कप को 1792 रुपए में बेचकर 12 प्रतिशत का लाभ कमाता है। यदि वह इसी कप को 1472 रुपए में बेचता है, तो हानि प्रतिशत कितना होगा?
Options:
- A) 12 प्रतिशत
- B) 8 प्रतिशत
- C) 15 प्रतिशत
- D) 6 प्रतिशत
Correct Answer: 8 प्रतिशत
Question 59: किसी धनराशि पर प्राप्त साधारण ब्याज, उस धनराशि का 81/100 है। वर्षों की संख्या वार्षिक ब्याज दर के बराबर है। वार्षिक ब्याज दर कितनी है?
Options:
- A) 12.5 प्रतिशत
- B) 10.5 प्रतिशत
- C) 11 प्रतिशत
- D) 9 प्रतिशत
Correct Answer: 9 प्रतिशत
Question 60: अंकित मूल्य के 3/10 पर एक घड़ी को बेचने पर 16 प्रतिशत की हानि होती है। घड़ी के अंकित मूल्य और क्रय मूल्य का अनुपात कितना होगा?
Options:
- A) 7 : 4
- B) 8 : 5
- C) 14 : 5
- D) 19 : 8
Correct Answer: 14 : 5
Question 61: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। जहर उगलना
Options:
- A) उल्टा जवाब देना
- B) मरते-मरते बचना
- C) पुरानी बातें याद करना
- D) कष्टदायक बातें कहना
Correct Answer: कष्टदायक बातें कहना
Question 62: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। दिसम्बर में आपकी हाजिरी जरूरी है।
Options:
- A) गैरहाजिरी
- B) वाजिब
- C) प्रकटन
- D) मौजूदगी
Correct Answer: गैरहाजिरी
Question 63: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तद्भव रूप का सही विकल्प है। लगता है बगल के तालाब से एक (कच्छप)..............बाहर आ गया है।
Options:
- A) उल्लू
- B) कछुआ
- C) किवाड़
- D) गेंद
Correct Answer: कछुआ
Question 64: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें अशुद्धियां हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। बालश्रम जो कि बच्चों ओर बचपन के लिए अभिशाप बन/गया है, उसे सिर्फ और सिर्फ तभी तोड़ा जा सकता है जब/समाज के जागरूक लोग एक साथ मिलकर आगे आयें।
Options:
- A) गया है, उसे सिर्फ और सिर्फ तभी तोड़ा जा सकता है जब
- B) कोई त्रुटि नहीं है
- C) समाज के जागरूक लोग एक साथ मिलकर आगे आयें
- D) बालश्रम जो कि बच्चों और बचपन के लिए अभिशाप बन
Correct Answer: कोई त्रुटि नहीं है
Question 65: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। चमगादड़ रात में घूमने वाले जीवों में से ही एक हैं।
Options:
- A) स्थलचर
- B) उभयचर
- C) निशाचर
- D) नभचर
Correct Answer: निशाचर
Question 66: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही विकल्प है। मैंने और मेरे परिवार के लोगों ने मिलकर मंदिर में आज रात की (आरती)......................की।
Options:
- A) आरात्रिका
- B) आदित्यवार
- C) आच्शारी
- D) आमलक
Correct Answer: आरात्रिका
Question 67: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। शहरी व्यक्ति को अनेक लाभ मिलते हैं।
Options:
- A) गंभीर
- B) ग्रामीण
- C) गुंडा
- D) गैरतदार
Correct Answer: ग्रामीण
Question 68: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प नहीं है। हमें हमेशा (बदमाश)......................प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बना के रखना चाहिए।
Options:
- A) खल
- B) पामर
- C) दुर्जन
- D) आखु
Correct Answer: आखु
Question 69: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। अपना घर समझना
Options:
- A) कुछ भी कहना
- B) संकोच न करना
- C) सारा दिन सोते रहना
- D) कुछ काम न करना
Correct Answer: संकोच न करना
Question 70: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प नहीं है। मेरे घर की (खिड़की)..........................से ठण्डी - ठण्डी हवा आती है।
Options:
- A) गवाक्ष
- B) डोंडी
- C) वातायन
- D) झरोखा
Correct Answer: डोंडी
Question 71: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें मात्राओं से संबंधित अशुद्धियाँ हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। रक्त संचार से पीड़ित रोगियों को जीवन की/खतरनाक बीमारियों से लड़ने और गुणवत्ता वाले जीवन को/जीने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
Options:
- A) कोई त्रुटि नहीं है
- B) जीने के लिए प्रोत्साहन मिलता है
- C) खतरनाक बीमारियों से लड़ने और गुणवत्ता वाले जीवन को
- D) रक्त संचार से पीड़ित रोगियों को जीवन की
Correct Answer: कोई त्रुटि नहीं है
Question 72: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। अफशा बहुत अध्कि खर्चा करती है।
Options:
- A) कंजूस
- B) अपव्ययी
- C) वाचाल
- D) मितव्यय
Correct Answer: अपव्ययी
Question 73: दिए गए वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। जिसकी चार भुजायें हो
Options:
- A) शंकु
- B) वृत्त
- C) चतूर्भुज
- D) चतुर्भुज
Correct Answer: चतुर्भुज
Question 74: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। राम कुछ देर पहले ही वापिस लौटकर आया है।
Options:
- A) आया है।
- B) राम कुछ देर
- C) पहले ही
- D) वापिस लौटकर
Correct Answer: वापिस लौटकर
Question 75: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। कल उनका बहुत भारी सम्मान हुआ और उन्हें पुरस्कार भी मिला।
Options:
- A) भारी सम्मान हुआ
- B) कल उनका बहुत
- C) पुरस्कार भी मिला
- D) और उन्हें
Correct Answer: भारी सम्मान हुआ
Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - लोक आस्था के (1)...................छठ बिहार व दिल्ली सहित देश के (2)..............हिस्सों में श्रद्धा और (3).............. के साथ मनाया जा रहा है। पटना में पर्व के तीसरे दिन (4).............सूर्य को आर्ध्य देने के लिए घाटों पर आस्था का (5)..............उमड़ पड़ा। रिक्त (1) के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) महाषय
- B) महारानी
- C) महापर्व
- D) महाराज
Correct Answer: महापर्व
Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - लोक आस्था के (1)...................छठ बिहार व दिल्ली सहित देश के (2)..............हिस्सों में श्रद्धा और (3).............. के साथ मनाया जा रहा है। पटना में पर्व के तीसरे दिन (4).............सूर्य को आर्ध्य देने के लिए घाटों पर आस्था का (5)..............उमड़ पड़ा। रिक्त (2) के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) संकठ
- B) सेनापति
- C) विभिन्न
- D) स्वदेश
Correct Answer: विभिन्न
Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - लोक आस्था के (1)...................छठ बिहार व दिल्ली सहित देश के (2)..............हिस्सों में श्रद्धा और (3).............. के साथ मनाया जा रहा है। पटना में पर्व के तीसरे दिन (4).............सूर्य को आर्ध्य देने के लिए घाटों पर आस्था का (5)..............उमड़ पड़ा। रिक्त (3) के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) कंठ
- B) सहायता
- C) शोक
- D) उल्लास
Correct Answer: उल्लास
Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - लोक आस्था के (1)...................छठ बिहार व दिल्ली सहित देश के (2)..............हिस्सों में श्रद्धा और (3).............. के साथ मनाया जा रहा है। पटना में पर्व के तीसरे दिन (4).............सूर्य को आर्ध्य देने के लिए घाटों पर आस्था का (5)..............उमड़ पड़ा। रिक्त (4) के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) अस्ताचलगामी
- B) अष्टमी
- C) सप्तमी
- D) द्वादश
Correct Answer: अस्ताचलगामी
Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - लोक आस्था के (1)...................छठ बिहार व दिल्ली सहित देश के (2)..............हिस्सों में श्रद्धा और (3).............. के साथ मनाया जा रहा है। पटना में पर्व के तीसरे दिन (4).............सूर्य को आर्ध्य देने के लिए घाटों पर आस्था का (5)..............उमड़ पड़ा। रिक्त (5) के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) कल-परसों
- B) जन-सैलाब
- C) सगे-संबंधी
- D) मनोवृत्ति
Correct Answer: जन-सैलाब