SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 26 February 2024 (3rd Shift)

SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 26 February 2024 (3rd Shift) से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में SSC GD (26 फरवरी 2024) Third Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा। यह Previous Year Paper आने वाली परीक्षाओं के लिए लाभदायक हैं।

Question 1: नीचे एक शृंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो शृंखला को पूरा करेगा। RQ, NO, LK, HI,

Options:

  • A) TQ
  • B) FE
  • C) FX
  • D) FH

Correct Answer: FE


Question 2: दिए गए विकल्पों में से किन दो संख्याओं को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा? 18 x 3 ÷ 9 + 5 – 6 = 2

Options:

  • A) 5 और 9
  • B) 2 और 3
  • C) 3 और 5
  • D) 18 और 6

Correct Answer: 2 और 3


Question 3: नीचे दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश क्रम के अनुसार व्यवस्थित करने पर, कौन-सा शब्द ‘तीसरे‘ स्थान पर आएगा? नीचे दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश क्रम के अनुसार व्यवस्थित करने पर, कौन-सा शब्द ‘तीसरे‘ स्थान पर आएगा? 1. Sloven 2. Slow 3. Slough 4. Slobber 5. Slouch

Options:

  • A) Slough
  • B) Slouch
  • C) Slow
  • D) Sloven

Correct Answer: Slough


Question 4: नीचे दी गई दो संख्याओं को आपस में बदलने पर निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही नहीं होगा? 3 और 5

Options:

  • A) 7 x 4 – 5 + 3 = 30
  • B) 5 x 4 + 3 – 2 = 18
  • C) 5 – 3 + 6 = 4
  • D) 5 + 3 x 2 – 1 = 12

Correct Answer: 5 x 4 + 3 – 2 = 18


Question 5: नीचे एक पासे की दो स्थितियां दी गई हैं। '3' वाले फलक के विपरीत फलक पर क्या आएगा?

Question Image

Options:

  • A) 2
  • B) 4
  • C) 6
  • D) 1

Correct Answer: 6


Question 6: निम्नलिखित विकल्पों में से, दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 111, 122, 133, ?, 155, 166

Options:

  • A) 145
  • B) 148
  • C) 144
  • D) 143

Correct Answer: 144


Question 7: निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद I और II क्रमांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथन I : कोई भूमि, जल नहीं है। कथन II : कोई जल, वायु नहीं है। कथन III : कोई वायु, वन नहीं है। निष्कर्ष I : कोई भूमि, वन नहीं है। निष्कर्ष II : कुछ वायु, जल है।

Options:

  • A) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
  • B) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
  • C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
  • D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

Correct Answer: न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है


Question 8: निम्नलिखित प्रश्न में दी गई आकृतियों के अनुसार कागज के एक टुकड़े को मोड़कर उसमें छेद किया जाता है। विकल्पों में दी गई आकृतियों में से बताइए कि खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 9: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 10: एक निश्चित कूट भाषा में ‘FEAR’ को ‘JJEW’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘FLAT’ को कैसे लिखा जाएगा?

Options:

  • A) JQEY
  • B) JQEZ
  • C) JQEZ
  • D) JQDY

Correct Answer: JQEY


Question 11: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप स बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा? iijjk_iijjkkiijjk_iijjkkiijjkkiijjkkiijjkkiijjkkii_ _kk

Options:

  • A) kiji
  • B) kkjj
  • C) iijk
  • D) jjkk

Correct Answer: kkjj


Question 12: आठ एथलीट सुनील, अभिषेक, मोहित, चीनू, राहुल, तनु, कोयल और अंकित एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र से बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं (परंतु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों)। कोयल, राहुल के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठी है। तनु, चीनू के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठी है। मोहित, सुनील के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। अभिषेक, चीनू के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। तनु, सुनील के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठी है। राहुल के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा/बैठी है?

Options:

  • A) अंकित
  • B) तनु
  • C) कोयल
  • D) अभिषेक

Correct Answer: अभिषेक


Question 13: निम्नलिखित विकल्पों में से, दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 44, 46, 54, 86, 214, ?

Options:

  • A) 716
  • B) 719
  • C) 726
  • D) 720

Correct Answer: 726


Question 14: सात मित्र P, Q, R, S, T, U और V एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। S, R के ठीक दाईं ओर बैठा है। T और P, U के पड़ोसी हैं। Q, R के ठीक बाईं ओर बैठा है और बाएं छोर से दूसरे स्थान पर है। P दाएं छोर पर बैठा है। T के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है?

Options:

  • A) U
  • B) P
  • C) Q
  • D) R

Correct Answer: U


Question 15: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर-युग्म का चयन कीजिए। TYC : WBF : : ?

Options:

  • A) LSU : MLL
  • B) AMV : VMJ
  • C) POL : ZXU
  • D) CDF : FGI

Correct Answer: CDF : FGI


Question 16: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘CASKM’ को ‘69271‘ लिखा जाता है, ‘CHARM’ को ‘13576‘ लिखा जाता है और ‘CIAOS’ को ‘74682‘ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में H को कैसे लिखा जाएगा?

Options:

  • A) 6
  • B) 1
  • C) 3
  • D) 7

Correct Answer: 3


Question 17: एक लड़की की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, रमन ने कहा, ‘‘वह मेरी मां के पति की बहन है‘‘। उस लड़की का रमन से क्या संबंध है?

Options:

  • A) बहन
  • B) मां
  • C) पिता की बहन
  • D) पिता की मां

Correct Answer: पिता की बहन


Question 18: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 19: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें अक्षर-समूह से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा अक्षर-समूह तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है और दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है। NICE : MOHJBDDF : : KIND : JLHJMOCE : : LAZY : ?

Options:

  • A) KMZBZXAY
  • B) KMZBYAXZ
  • C) AYZXMKBZ
  • D) MKBZAYZX

Correct Answer: KMZBYAXZ


Question 20: नीचे दर्शाए गए अनुसार एक कागज को मोड़कर काटा जाता है। खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 21: निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व एक S - ब्लॉक का तत्व है?

Options:

  • A) रूबीडियाम (Rubidium)
  • B) टाइटेनियम (Titanium)
  • C) वैनेडियम (Vanadium)
  • D) स्कैंडियम (Scandium)

Correct Answer: रूबीडियाम (Rubidium)


Question 22: भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में राज्यों में विधान परिषदों के उत्पादन या सृजन का उल्लेख है?

Options:

  • A) अनुच्छेद 161
  • B) अनुच्छेद 169
  • C) अनुच्छेद 173
  • D) अनुच्छेद 165

Correct Answer: अनुच्छेद 169


Question 23: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 अक्टूबर, 2023 को उत्तरप्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स (RapidX) स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस (RRTS) कॉरिडोर के प्राथमिकता खण्ड का उद्घाटन किया। आरआरटीएस (RRTS) में 'T' का क्या अर्थ है?

Options:

  • A) ट्रैफिक
  • B) ट्रांसफॉर्म
  • C) टेलिकॉम
  • D) ट्रांजिट

Correct Answer: ट्रांजिट


Question 24: शुंग द्वारा उपयोग की जाने वाली लिपि ब्राह्मी का एक प्रकार थी और इसका उपयोग.............भाषा लिखने के लिए किया जाता था।

Options:

  • A) उर्दू
  • B) हिंदी
  • C) संस्कृत
  • D) अंग्रेजी

Correct Answer: संस्कृत


Question 25: भारत की पहली पंचवर्षीय योजना................पर आधारित थी।

Options:

  • A) नेहरू मॉडल
  • B) गाडगिल योजना
  • C) महालनोबिस योजना
  • D) हैरोड-डोमर मॉडल

Correct Answer: हैरोड-डोमर मॉडल


Question 26: अक्टूबर 2023 तक, ओडिशा का राज्यपाल निम्नलिखित में से कौन है?

Options:

  • A) हेमन्त सोरेन
  • B) रघुवर दास
  • C) गणेशी लाल
  • D) एस. सी. जमीर

Correct Answer: रघुवर दास


Question 27: वॉलीबॉल में, यदि किसी सेट (पांचवें सेट को छोड़कर) में खेल................की बराबरी पर है तो सेट तब तक जारी रहता है जब तक कि एक टीम दूसरे पर दो अंक की बढ़त नहीं बना लेती।

Options:

  • A) 18 - 18
  • B) 11 - 11
  • C) 24 - 24
  • D) 14 - 14

Correct Answer: 24 - 24


Question 28: भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘फ्लेमिंगो त्योहार (Flamingo Festival) आयोजित किया जाता है?

Options:

  • A) मिजोरम
  • B) आंध्रप्रदेश
  • C) नागालैण्ड
  • D) सिक्किम

Correct Answer: आंध्रप्रदेश


Question 29: भारतीय खिलाड़ी अरुणा मिश्रा कौन-सा खेल खेलती हैं?

Options:

  • A) टेबल टेनिस
  • B) हॉकी
  • C) मुक्केबाजी
  • D) क्रिकेट

Correct Answer: मुक्केबाजी


Question 30: वाजिद अली शाह के संरक्षण में उन्नीसवीं शताब्दी ने.............का एक स्वर्ण युग देखा।

Options:

  • A) ओडिसी
  • B) कथक
  • C) मणिपुरी
  • D) कुचिपुड़ी

Correct Answer: कथक


Question 31: भारतीय संविधान के अनुसार, जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार,...............है।

Options:

  • A) एक व्यक्ति का मौलिक अधिकार
  • B) गैर प्रवर्तनीय अधिकार
  • C) राज्य का मौलिक कर्त्तव्य
  • D) राज्य का नीति निर्देशक सिद्धांत

Correct Answer: एक व्यक्ति का मौलिक अधिकार


Question 32: सरकारी..............सरकार की अपेक्षित प्राप्तियों और अपेक्षित व्यय (आगामी वित्तीय वर्ष के लिए) का एक विवरण है, जो विकास और स्थिरता के दोहरे उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सरकार की बजटीय नीति को प्रकट करता है।

Options:

  • A) बजट
  • B) राजस्व
  • C) नीति
  • D) योजना

Correct Answer: बजट


Question 33: राष्ट्रीय नृत्य शिरोमणि पुरस्कार 2022.............ने जीता।

Options:

  • A) एन. राजम
  • B) अनुराधा पाण्डे
  • C) अपर्णा सतीसन
  • D) राज बिसारिया

Correct Answer: अपर्णा सतीसन


Question 34: .............2023 में, भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन (National Green Hydrogen Mission) को मंजूदी दी।

Options:

  • A) मार्च
  • B) जनवरी
  • C) जून
  • D) जुलाई

Correct Answer: जनवरी


Question 35: भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में साक्षरता दर..............प्रतिशत है।

Options:

  • A) 72.99
  • B) 54.04
  • C) 94.04
  • D) 62.99

Correct Answer: 72.99


Question 36: ...............विधवा पुनर्विवाह संघ (1861) के संस्थापक थे।

Options:

  • A) महादेव गोविंद रानाडे
  • B) केशव चंद्र सेन
  • C) डॉ. आत्मा राम पाण्डुरंग
  • D) देवेन्द्र नाथ टैगोर

Correct Answer: महादेव गोविंद रानाडे


Question 37: The MRTP Act of 1969 aimed at :

Options:

  • A) Promoting monopolies in key industries
  • B) Regulating and controlling monopolistic and restrictive trade practices
  • C) Encouraging foreign direct investment
  • D) Promoting free trade agreements

Correct Answer: Regulating and controlling monopolistic and restrictive trade practices


Question 38: निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिष्ठित पार्श्व गायक, जो अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज और ‘‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू‘‘ जैसे क्लासिक हिट के लिए जाना जाता है, एक संगीत निर्देशक और संगीतकार भी थे?

Options:

  • A) मुकेश
  • B) तलत महमूद
  • C) मोहम्मद रफी
  • D) किशोर कुमार

Correct Answer: किशोर कुमार


Question 39: आईसीसी अण्डर - 19 महिला टी 20 विश्व कप (ICC U19 Women’s T20 World Cup) 2023 निम्नलिखित में से किस देश ने जीता?

Options:

  • A) इंग्लैण्ड
  • B) भारत
  • C) ऑस्ट्रेलिया
  • D) न्यूजीलैण्ड

Correct Answer: भारत


Question 40: भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में जनसंख्या का औसत घनत्व.........व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है।

Options:

  • A) 322
  • B) 362
  • C) 342
  • D) 382

Correct Answer: 382


Question 41: यदि 5 सेब और 8 आम का मूल्य, 9 सेब और 4 आम के मूल्य के बराबर है, तो एक आम के मूल्य और एक सेब के मूल्य का अनुपात कितना है?

Options:

  • A) 1 : 2
  • B) 4 : 1
  • C) 1 : 1
  • D) 1 : 3

Correct Answer: 1 : 1


Question 42: एक परीक्षा में संदीप को उत्तीर्ण अंकों से 55 प्रतिशत कम अंक मिले। उसे 223.2 अंक मिले। यदि उत्तीर्ण प्रतिशत 62 प्रतिशत है, तो परीक्षा के अधिकतम अंक कितने हैं?

Options:

  • A) 400
  • B) 800
  • C) 600
  • D) 200

Correct Answer: 800


Question 43: 24000 रू. में एक कैमरा बेचने पर रितु 20% का लाभ अर्जित करती है। यदि वह 25% का लाभ अर्जित करना चाहती है, तो उसे कैमरा किस मूल्य पर बेचना चाहिए था?

Options:

  • A) 25000 रुपए
  • B) 24000 रुपए
  • C) 22000 रुपए
  • D) 27000 रुपए

Correct Answer: 25000 रुपए


Question 44: If 70 percent of X1 = (6/7) of X2, then what is X1 : X2?

Options:

  • A) 60 : 49
  • B) 7 : 30
  • C) 30 : 7
  • D) 30 : 49

Correct Answer: 60 : 49


Question 45: तीन संख्याएं 3 : 9 : 11 के अनुपात में हैं और उनका महत्तम समपवर्तक 29 है। वे तीन संख्याएं ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 87, 261 और 319
  • B) 84, 240 और 300
  • C) 58, 88 और 319
  • D) 144, 261 और 320

Correct Answer: 87, 261 और 319


Question 46: A अकेले किसी काम को 40 दिनों में पूरा कर सकता है और B अकेले उसी काम को 60 दिनों में पूरा कर सकता है। वे दोनों मिलकर उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?

Options:

  • A) 24 दिन
  • B) 25 दिन
  • C) 29 दिन
  • D) 32 दिन

Correct Answer: 24 दिन


Question 47: एक साइकिल $120 में खरीदी गई और 15% के लाभ पर बेची गई। साइकिल का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) $142
  • B) $127
  • C) $138
  • D) $111

Correct Answer: $138


Question 48: 4.2 cm आधार त्रिज्या और 8 cm ऊँचाई वाले बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना होगा?

Options:

  • A) 284.92 cm^2
  • B) 346.04 cm^2
  • C) 246.58 cm^2
  • D) 322.08 cm^2

Correct Answer: 322.08 cm^2


Question 49: साधारण ब्याज की एक योजना में 7000 रुपए की धनराशि निवेश की जाती है। इस योजना में ब्याज दर 20 प्रतिशत वार्षिक है। यदि ब्याज से 1750 रुपए प्राप्त होते है, तो धनराशि कितने महीनों के लिए निवेश की गई है?

Options:

  • A) 15 महीने
  • B) 18 महीने
  • C) 24 महीने
  • D) 21 महीने

Correct Answer: 15 महीने


Question 50: 41 छात्रों की एक कक्षा में, 47 kg भार वाला एक नया छात्र शामिल होता है और कक्षा का औसत भार 1.5 kg कम हो जाता है। कक्षा का नया औसत भार कितना है?

Options:

  • A) 107.4 kg
  • B) 108.5 kg
  • C) 109 kg
  • D) 110 kg

Correct Answer: 108.5 kg


Question 51: यदि 4P = 5Q और 3Q = 4R है, तो P : Q : R का मान कितना है?

Options:

  • A) 25 : 16 : 10
  • B) 10 : 8 : 3
  • C) 7 : 6 : 2
  • D) 5 : 4 : 3

Correct Answer: 5 : 4 : 3


Question 52: 1573 ÷ 13 {(12-6) + (48 – 53)} का मान ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 121
  • B) 153
  • C) 130
  • D) 155

Correct Answer: 121


Question 53: दिनेश ने 300 रुपए प्रति दर्जन की दर से 12 दर्जन सेब खरीदे। वह प्रत्येक सेब को 30 रुपए की दर से बेचता है। दिनेश को कितना लाभ हुआ?

Options:

  • A) 15 प्रतिशत
  • B) 20 प्रतिशत
  • C) 25 प्रतिशत
  • D) 10 प्रतिशत

Correct Answer: 20 प्रतिशत


Question 54: दो रेलगाड़ियां 40 km/hr और 90 km/hr की चाल से एक ही दिशा में चल रही हैं, उनकी लम्बाई क्रमशः 275 m और 350 m है। तेज रेलगाड़ी को धीमी रेलगाड़ी को पार करने में कितना समय लगेगा?

Options:

  • A) 54 सेकण्ड
  • B) 45 सेकण्ड
  • C) 60 सेकण्ड
  • D) 36 सेकण्ड

Correct Answer: 45 सेकण्ड


Question 55: 27 लड़कों के एक समूह की औसत आयु 21 वर्ष है। यदि कोई लड़का उस समूह को छोड़ देता है, तो औसत आयु 21.7 वर्ष हो जाती है। समूह छोड़ने वाले लड़के की आयु कितनी है?

Options:

  • A) 3.4 वर्ष
  • B) 2 वर्ष
  • C) 2.8 वर्ष
  • D) 2.5 वर्ष

Correct Answer: 2.8 वर्ष


Question 56: 15% और 12% की क्रमिक छूटें.................की एक एकल छूट के समतुल्य है।

Options:

  • A) 27%
  • B) 20%
  • C) 18.5%
  • D) 25.2%

Correct Answer: 25.2%


Question 57: 143 x 13 ÷ 11 + 156 ÷ 13 x 12 – 210 x 15 ÷ 14 का मान कितना है?

Options:

  • A) 88
  • B) 178
  • C) 168
  • D) 78

Correct Answer: 88


Question 58: 20000 रुपए 1 वर्ष के लिए 18 प्रतिशत की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर (वार्षिक रूप से संयोजित) ऋण पर दिए जाते हैं। यदि ब्याज को अर्द्धवार्षिक रूप से संयोजित किया जाए तो कितना अधिक ब्याज प्राप्त होगा?

Options:

  • A) 150 रुपए
  • B) 190 रुपए
  • C) 142 रुपए
  • D) 162 रुपए

Correct Answer: 162 रुपए


Question 59: 810 ÷ 5 – 25 x 13 + 2 x 12 का मान कितना है?

Options:

  • A) -39
  • B) -47
  • C) -147
  • D) -139

Correct Answer: -139


Question 60: स्नेहा अकेले एक काम को 30 दिनों में पूरा कर सकती है और अंजू अकेले उसी काम को 45 दिनों में पूरा कर सकती है। अंजू ने शुरूआती 15 दिनों तक अकेले काम किया और फिर काम छोड़ दिया। स्नेहा अकेले शेष काम को कितने दिनों में पूरा करेगी?

Options:

  • A) 20 दिन
  • B) 21 दिन
  • C) 27 दिन
  • D) 28 दिन

Correct Answer: 20 दिन


Question 61: दिए गए वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। जिसकी पत्नी मर गई हो

Options:

  • A) दुराचारी
  • B) विधवा
  • C) विधुर
  • D) अभागा

Correct Answer: विधुर


Question 62: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांश के लिए एक शब्द का विकल्प हो। जो सबके मन की बात जानता हो

Options:

  • A) अंतर्यामी
  • B) अनभिज्ञ
  • C) अनागत
  • D) अनार्य

Correct Answer: अंतर्यामी


Question 63: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें मात्राओं से संबंधित अशुद्धियाँ हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। हर व्यक्ति का कुछ महत्वाकांक्षा पर इच्छा/होती है जैसे जब हम बच्चे थे तो हम कई/चीजों को देखकर रोमांचित हो उठते थे।

Options:

  • A) हर व्यक्ति का कुछ महत्वाकांक्षा पर इच्छा
  • B) होती है जैसे जब हम बच्चे थे तो हम कई
  • C) चीजों को देखकर रोमांचित हो उठते थे
  • D) कोई त्रुटि नहीं है

Correct Answer: हर व्यक्ति का कुछ महत्वाकांक्षा पर इच्छा


Question 64: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के विलोम शब्द का सही विकल्प है। कई कवियों ने इस महान भूमि की (निंदा)............के गीत गाए हैं।

Options:

  • A) बुराई
  • B) प्रशंसा
  • C) कुत्सा
  • D) भर्त्सना

Correct Answer: प्रशंसा


Question 65: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तद्भव रूप का सही विकल्प है। मेरे मन की (विथा)....................कोई भी नहीं समझता है।

Options:

  • A) जलन
  • B) कड़वाहट
  • C) व्यथा
  • D) विशेषता

Correct Answer: व्यथा


Question 66: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दी गई लोकोक्ति का सही अर्थ वाला है। बीमार की रात पहाड़ बराबर

Options:

  • A) डर खत्म होते ही मौज मनाना
  • B) मूर्खतापूर्ण कार्य करना
  • C) खराब समय मुश्किल से कटता है
  • D) गंदी लिखावट

Correct Answer: खराब समय मुश्किल से कटता है


Question 67: दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। यह संसार एक....................(माया) है।

Options:

  • A) खून
  • B) छल
  • C) जड़
  • D) सुरक्षा

Correct Answer: छल


Question 68: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प हो। जो किसी भी गुट में नहीं हो

Options:

  • A) तटस्थ
  • B) तटवर्ती
  • C) तस्कर
  • D) तल्लीन

Correct Answer: तटस्थ


Question 69: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। वह बेसब्री से आपका इंतजार कर रहा है।

Options:

  • A) सब्र
  • B) सहज
  • C) बेस्वाद
  • D) तीव्रता

Correct Answer: सब्र


Question 70: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। मेरे को जब कुछ याद आएगा तभी मैं तुम्हें कुछ बता पाऊंगा।

Options:

  • A) कुछ बना पाऊंगा।
  • B) कुछ याद आएगा
  • C) तभी मैं तुम्हें
  • D) मेरे को जब

Correct Answer: मेरे को जब


Question 71: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। छिपा/छुपा रुस्तम होना

Options:

  • A) शर्मिला होना
  • B) अपने ही घर में चोरी करना
  • C) चालक आदमी
  • D) देखने में साधारण पर वस्तुतः असाधारण

Correct Answer: देखने में साधारण पर वस्तुतः असाधारण


Question 72: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। भव्या लाल रँग की शर्ट ढूँढ रही है।

Options:

  • A) रगं
  • B) रंग
  • C) रग
  • D) रग़

Correct Answer: रंग


Question 73: दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। ..................(खाली) स्थान भरिए।

Options:

  • A) सुगम
  • B) सैना
  • C) रिक्त
  • D) नस

Correct Answer: रिक्त


Question 74: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही विकल्प है। जब हम गाँव जाते हैं तब हम वहाँ (खाट).............पर ही सोते हैं।

Options:

  • A) खर्पर
  • B) खण्डगृह
  • C) खर्जू
  • D) खटवा

Correct Answer: खटवा


Question 75: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही स्त्रीलिंग रूप वाला विकल्प हो। सभी को ईश्वर की....................करनी चाहिए।

Options:

  • A) भक्ति
  • B) शक्ति
  • C) देखरेख
  • D) अग्नि

Correct Answer: भक्ति


Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - साक्षरता तो एक (1).................है जिसमें कच्चे आटे को तपा कर ज्ञान का हलवा निकला जाता है। यह ज्ञान अगर पूर्ण है तो सतत (2).............और उन्नति का मार्ग खोल देता है। अगर यह अपूर्ण रह जाए तो मनुष्य को (3)................बना देता है। अपूर्ण ज्ञान कलिंग (4).................के विष से भी ज्यादा प्राणघातक माना जाता है। ठीक वैसे ही जैसे (5)................को भेदने के लिए अभिमन्यु उसमें घुस जरूर गया परंतु उससे बाहर नहीं आ पाया। रिक्त 1 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) प्रश्न
  • B) शरीर
  • C) प्रकोप
  • D) कड़ाही

Correct Answer: कड़ाही


Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - साक्षरता तो एक (1).................है जिसमें कच्चे आटे को तपा कर ज्ञान का हलवा निकला जाता है। यह ज्ञान अगर पूर्ण है तो सतत (2).............और उन्नति का मार्ग खोल देता है। अगर यह अपूर्ण रह जाए तो मनुष्य को (3)................बना देता है। अपूर्ण ज्ञान कलिंग (4).................के विष से भी ज्यादा प्राणघातक माना जाता है। ठीक वैसे ही जैसे (5)................को भेदने के लिए अभिमन्यु उसमें घुस जरूर गया परंतु उससे बाहर नहीं आ पाया। रिक्त 2 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) कमजोर
  • B) विकास
  • C) बल
  • D) दयाहीन

Correct Answer: विकास


Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - साक्षरता तो एक (1).................है जिसमें कच्चे आटे को तपा कर ज्ञान का हलवा निकला जाता है। यह ज्ञान अगर पूर्ण है तो सतत (2).............और उन्नति का मार्ग खोल देता है। अगर यह अपूर्ण रह जाए तो मनुष्य को (3)................बना देता है। अपूर्ण ज्ञान कलिंग (4).................के विष से भी ज्यादा प्राणघातक माना जाता है। ठीक वैसे ही जैसे (5)................को भेदने के लिए अभिमन्यु उसमें घुस जरूर गया परंतु उससे बाहर नहीं आ पाया। रिक्त 3 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) बलवान
  • B) योग्य
  • C) पंगु
  • D) बलवती

Correct Answer: पंगु


Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - साक्षरता तो एक (1).................है जिसमें कच्चे आटे को तपा कर ज्ञान का हलवा निकला जाता है। यह ज्ञान अगर पूर्ण है तो सतत (2).............और उन्नति का मार्ग खोल देता है। अगर यह अपूर्ण रह जाए तो मनुष्य को (3)................बना देता है। अपूर्ण ज्ञान कलिंग (4).................के विष से भी ज्यादा प्राणघातक माना जाता है। ठीक वैसे ही जैसे (5)................को भेदने के लिए अभिमन्यु उसमें घुस जरूर गया परंतु उससे बाहर नहीं आ पाया। रिक्त 4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) गाय
  • B) साध्य
  • C) सगुण
  • D) सर्प

Correct Answer: सर्प


Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - साक्षरता तो एक (1).................है जिसमें कच्चे आटे को तपा कर ज्ञान का हलवा निकला जाता है। यह ज्ञान अगर पूर्ण है तो सतत (2).............और उन्नति का मार्ग खोल देता है। अगर यह अपूर्ण रह जाए तो मनुष्य को (3)................बना देता है। अपूर्ण ज्ञान कलिंग (4).................के विष से भी ज्यादा प्राणघातक माना जाता है। ठीक वैसे ही जैसे (5)................को भेदने के लिए अभिमन्यु उसमें घुस जरूर गया परंतु उससे बाहर नहीं आ पाया। रिक्त 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) चक्रव्यूह
  • B) चक्रवर्ती
  • C) चक्र
  • D) चक्रधारी

Correct Answer: चक्रव्यूह

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now