SSC GD की तैयारी में Previous Year Question Paper बहुत लाभदायक होते हैं। SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 24 February 2024 (3rd Shift) से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में SSC GD (24 फरवरी 2024) Third Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा।
Question 1: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 2: दिए गए शब्दों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित कीजिए। 1. Tender 2. Thankful 3. Tactful 4. Tablespoon 5. Taste
Options:
- A) 4, 5, 2, 1, 3
- B) 4, 3, 5, 1, 2
- C) 4, 3, 5, 2, 1
- D) 4, 1, 5, 2, 3
Correct Answer: 4, 3, 5, 1, 2
Question 3: दी गई आकृति के उस सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिए, जो दर्पण डछ को उस आकृति के दाईं ओर रखने पर बनेगा।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 4: P, Q, R, S, T, U और V एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। U, T के ठीक दाईं ओर बैठा है। T, V के दाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है। R, Q और S का पड़ोसी है जो व्यक्ति S के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर है, वह किसी एक छोर पर बैठा है। S के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है?
Options:
- A) T
- B) V
- C) Q
- D) R
Correct Answer: R
Question 5: ‘E x F’ का अर्थ है ‘E, F की पत्नी हैष् ‘E + F’ का अर्थ है ‘E, F का भाई हैष् ‘E ÷ F’ का अर्थ है ‘E, F का पति हैष् ‘E - F’ का अर्थ है ‘E, F का बेटा हैष् व्यंजक ‘G x H + I – J ÷ K में, J का H से क्या संबंध है?
Options:
- A) पिता के पिता
- B) पिता
- C) पति
- D) बेटा
Correct Answer: पिता
Question 6: निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद I और II क्रमांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथन I : सभी साइकिल, पहिए हैं। कथन II : कोई पहिए, रबर हैं। कथन III : कोई रबर, प्लास्टिक नहीं है। निष्कर्ष I : कुछ पहिए, साइकिल हैं। निष्कर्ष II : कुछ पहिए, प्लास्टिक हैं।
Options:
- A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
- B) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
- C) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
- D) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
Correct Answer: केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
Question 7: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं ओर दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा? ghijkgh_jkghijkg_ijkghijk_hi_
Options:
- A) kijg
- B) ihgj
- C) ghgh
- D) ihjk
Correct Answer: ihgj
Question 8: यदि 15 A 6 B 2 C 10 = 170 और 8 A 5 B 4 C 50 = 110 हैं, तो 4 A 2 B 3 C 5 = ?
Options:
- A) 30
- B) 35
- C) 40
- D) 19
Correct Answer: 19
Question 9: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन कीजिए। TWZ : SVY : : GJM : ?
Options:
- A) ULM
- B) FIL
- C) ZUY
- D) XZX
Correct Answer: FIL
Question 10: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘PERJURY’ को '108' लिखा जाता है, ‘DECEPTION’ को '86' लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में, ‘WITNESS’ को कैसे लिखा जाएगा?
Options:
- A) 85
- B) 92
- C) 109
- D) 104
Correct Answer: 104
Question 11: निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा? J, E, A, X, V, ?
Options:
- A) R
- B) U
- C) S
- D) T
Correct Answer: U
Question 12: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी? 9, 15, 27, 33, 45, ?
Options:
- A) 49
- B) 51
- C) 57
- D) 63
Correct Answer: 51
Question 13: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘VOCAL’ को '90327' लिखा जाता है, ‘WAVES’ को '31758' लिखा जाता है। ‘VOTED’ को '42631' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में E को कैसे लिखा जाएगा?
Options:
- A) 7
- B) 1
- C) 5
- D) 3
Correct Answer: 1
Question 14: निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में दी गई उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 15: दी गईं विकल्प आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी? (घूर्णन की अनुमति नहीं है)
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 16: नीचे दिए गए समीकरण में किन दो चिह्नों और दो संख्याओं को आपस में बदलने से समीकरण सही होगा? 8 - 9 × 4 ÷ 6 + 7 = 5
Options:
- A) ÷ और +, 8 और 7
- B) × और ÷, 6 और 7
- C) + और -, 9 और 6
- D) + और -, 8 और 7
Correct Answer: + और -, 8 और 7
Question 17: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा शब्द तीसरे शब्द से संबंधित है और दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। ताजमहल : आगरा : : इण्डिया गेट : नई दिल्ली : : गेटवे ऑफ इण्डिया : ?
Options:
- A) चैन्नई
- B) बैंगलोर
- C) मुम्बई
- D) अमृतसर
Correct Answer: मुम्बई
Question 18: नीचे दर्शाए गए अनुसार एक कागज को मोड़कर काटा जाता है। खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा?
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 19: निम्नलिखित विकल्पों में से दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 40, 21, 22, 34, 69, ?
Options:
- A) 173.5
- B) 180
- C) 173
- D) 145.5
Correct Answer: 173.5
Question 20: छः विद्यार्थी आरव, भव्या, चेतन, दीया, ईशा और फरहान एक घेरे में केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। भव्या, आरव के ठीक दाईं ओर बैठी है। दीया, आरव या फरहान के बगल में नहीं बैठी है। ईशा, जो फरहान के ठीक बाईं ओर बैठी है, चेतन के ठीक दाईं ओर भी बैठी है। दीया और ईशा दोनों का निकटतम पड़ोसी कौन है?
Options:
- A) फरहान
- B) भव्या
- C) चेतन
- D) आरव
Correct Answer: चेतन
Question 21: जून 2023 तक, विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों ने अजय बंगा को पांच साल के कार्यकाल के लिए विश्व बैंक के................अध्यक्ष के रूप में चुना।
Options:
- A) 13वें
- B) 16वें
- C) 15वें
- D) 14वें
Correct Answer: 14वें
Question 22: 2018 एशियाई खेलों की मेजबानी किस शहर द्वारा की गई थी?
Options:
- A) जकार्ता और पालेमबांग
- B) बैंकॉक
- C) हांगझोऊ
- D) टोक्यो
Correct Answer: जकार्ता और पालेमबांग
Question 23: भारत में वर्षों तक,....................हरित क्रांति का मुख्य आधार बना रहा/रहीं।
Options:
- A) पत्तेदार सब्जियां
- B) कपास
- C) गेहूं
- D) दालें
Correct Answer: गेहूं
Question 24: भारत के निम्नलिखित में से किस नृत्य कलाकार ने वर्ष 2018 में लोक और जनजातीय नृत्य के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार जीता?
Options:
- A) अर्जुन सिंह धुर्वे
- B) डॉ. अरुणा मोहंती
- C) तपन कुमार पट्टनायक
- D) गोपिका वर्मा
Correct Answer: अर्जुन सिंह धुर्वे
Question 25: पुष्कर ऊँट मेले का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है?
Options:
- A) महाराष्ट्र
- B) राजस्थान
- C) गुजरात
- D) पंजाब
Correct Answer: राजस्थान
Question 26: जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की जानकारी मिलने पर किसने अपनी नाइटहुड (knighthood) की उपाधि त्याग दी?
Options:
- A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- B) लाला लाजपत राय
- C) महात्मा गांधी
- D) सुभाष चंद्र बोस
Correct Answer: रवीन्द्रनाथ टैगोर
Question 27: हॉकी इण्डिया,..................मंत्रालय के तहत, भारत में पुरुष और महिला हॉकी से संबंधित सभी गतिविधियों की योजना बनाने और उनके कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार शासित निकाय है।
Options:
- A) शिक्षा
- B) खेल
- C) युवा कार्यक्रम और खेल
- D) बाल विकास
Correct Answer: युवा कार्यक्रम और खेल
Question 28: जैसा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 168 में निहित है, किसी राज्य के विधानमण्डल के दो सदन होते हैं, एक को.................और दूसरे को विधान सभा के रूप में जाना जाता है।
Options:
- A) लोक सभा
- B) विधान परिषद
- C) राज्य सभा
- D) राज्य परिषद
Correct Answer: विधान परिषद
Question 29: पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (People’s Republic of China) की राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी है?
Options:
- A) हांगझोऊ
- B) शंघाई
- C) गुआंगजौ
- D) बीजिंग
Correct Answer: बीजिंग
Question 30: कपिल देव ने 1983 विश्व कप (तब प्रूडेंशियल कप ‘83 के नाम से जाना जाता था)..............स्टेडियम में जीता था।
Options:
- A) लॉर्ड्स
- B) होल्कर
- C) ग्रीन पार्क
- D) ईडन गार्डन्स
Correct Answer: लॉर्ड्स
Question 31: हरित क्रांति (Green Revolution) ने फसल की पैदावार में उल्लेखनीय वृद्धि की और भारतीय कृषि को बदल दिया। इसकी उल्लेखनीय कमियों में से एक क्या थी?
Options:
- A) सरकारी निवेश में कमी
- B) पर्यावरणीय अवनयन
- C) रासायनिक उर्वरकों का सीमित उपयोग
- D) खाद्य उत्पादन में कमी
Correct Answer: पर्यावरणीय अवनयन
Question 32: ................आंध्रप्रदेश का एक कहानियों का वर्णन करने वाला शास्त्रीय नृत्य है।
Options:
- A) सत्रीय
- B) कुचिपुड़ी
- C) कथक
- D) मणिपुरी
Correct Answer: कुचिपुड़ी
Question 33: आधुनिक आवर्त सारणी में कितनी क्षैतिज पंक्तियां होती हैं?
Options:
- A) 5
- B) 11
- C) 9
- D) 7
Correct Answer: 7
Question 34: भारतीय संविधान के अंतर्गत संपत्ति का अधिकार एक..................है।
Options:
- A) निर्देशक सिद्धांत
- B) मौलिक अधिकार
- C) संवैधानिक अधिकार
- D) गैर-संवैधानिक अधिकार
Correct Answer: संवैधानिक अधिकार
Question 35: अमजद अली खान किस वाद्ययंत्र के वादक हैं?
Options:
- A) गिटार
- B) सरोद
- C) सितार
- D) संतूर
Correct Answer: सरोद
Question 36: हड़प्पा वासियों को तांबा संभवतः वर्तमान समय के..................से प्राप्त होता था।
Options:
- A) राजस्थान
- B) तमिलनाडु
- C) केरल
- D) ओडिशा
Correct Answer: राजस्थान
Question 37: किस प्रकार का व्यय उन व्ययों को संदर्भित करता है जिनसे भौतिक या वित्तीय संपत्तियों का सृजन नहीं होता है?
Options:
- A) पूंजीगत व्यय
- B) राजकोषीय व्यय
- C) विकास संबंधी व्यय
- D) राजस्व व्यय
Correct Answer: राजस्व व्यय
Question 38: जून 2023 में वार्षिक यूके-इण्डिया पुरस्कार में ग्लोबल इण्डियन आइकन ऑफ द ईयर (Global Indian Icon of the Year) से किसे सम्मानित किया गया है?
Options:
- A) एम. एस. धोनी
- B) साक्षी मलिक
- C) सुनील छेत्री
- D) मैरी कॉम
Correct Answer: मैरी कॉम
Question 39: सरकार ने 2023-24 बजट में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े अनुसूचित जनजातियों के लिए लक्षित योजनाओं को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री पीवीटीजी (PVTG) विकास मिशन की घोषणा की है। यहां पीवीटीजी (PVTG) का पूर्ण रूप क्या है?
Options:
- A) पर्टिक्युलरली वैरिएबल ट्राइबल ग्रुप्स (Particularly Variable Tribal Groups)
- B) पर्टिक्युलरली वल्नेरेबल ट्राइबल गु्रप्स (Particularly Vulnerable Tribal Groups)
- C) पीरियोडिकल वल्नेरेबल ट्राइबल ग्रुप्स (Periodical Vulnerable Tribal Groups)
- D) पीरियोडिकल वैरिएबल ट्राइबल ग्रुप्स (Periodical Variable Tribal Groups)
Correct Answer: पर्टिक्युलरली वल्नेरेबल ट्राइबल गु्रप्स (Particularly Vulnerable Tribal Groups)
Question 40: समुद्र पार भारत के दक्षिणी पड़ोसियों में..................द्वीप देश शामिल हैं।
Options:
- A) तीन
- B) दो
- C) चार
- D) पांच
Correct Answer: दो
Question 41: 3800 रुपए अंकित मूल्य वाली एक पुस्तक को 2128 रुपए में बेचने पर दिया जाने वाला छूट प्रतिशत कितना है?
Options:
- A) 56 प्रतिशत
- B) 44 प्रतिशत
- C) 50 प्रतिशत
- D) 45 प्रतिशत
Correct Answer: 44 प्रतिशत
Question 42: एक घनाभ की लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः 50 प्रतिशत और 20 प्रतिशत बढ़ाई जाती है। यदि इसकी ऊँचाई 30 प्रतिशत कम कर दी जाए, तो घनाभ के आयतन में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
Options:
- A) 30 प्रतिशत
- B) 25 प्रतिशत
- C) 26 प्रतिशत
- D) 20 प्रतिशत
Correct Answer: 26 प्रतिशत
Question 43: B1 और B2 मिलकर एक काम को 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं। B2 अकेले उसी काम को 60 दिनों में पूरा कर सकता है। B1 अकेले उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
Options:
- A) 30 दिन
- B) 35 दिन
- C) 25 दिन
- D) 10 दिन
Correct Answer: 30 दिन
Question 44: 25 क्रमागत प्राकृत संख्याओं में, अंतिम 13 संख्याओं का औसत 39 है। सभी 25 संख्याओं का औसत कितना है?
Options:
- A) 33
- B) 31
- C) 34
- D) 37
Correct Answer: 33
Question 45: 18 छात्रों के औसत अंक 190 थे लेकिन बाद में यह पाया गया कि एक छात्र के अंक गलती से 64 के स्थान पर 46 दर्ज कर दिए गए थे। उन छात्रों के अंकों का सही औसत कितना है?
Options:
- A) 193.4
- B) 191.25
- C) 191
- D) 192.27
Correct Answer: 191
Question 46: अनिल और विकास की आय का अनुपात 8 : 5 है। यदि विकास की आय, अनिल की आय से 3000 रुपए कम है, तो अनिल और विकास की कुल आय कितनी है?
Options:
- A) 8000 रुपए
- B) 13000 रुपए
- C) 14000 रुपए
- D) 5000 रुपए
Correct Answer: 13000 रुपए
Question 47: 8 दिनों तक काम करने के बाद, पायल को पता चला कि केवल 10 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। वह पिंकी को काम पर रखती है, जो पायल से 50 प्रतिशत अधिक कुशल है। शेष काम को साथ मिलकर पूरा करने में उन्हें कितने दिन और लगेंगे?
Options:
- A) 28.8 दिन
- B) 27 दिन
- C) 25 दिन
- D) 30 दिन
Correct Answer: 28.8 दिन
Question 48: 120, 240 और 480 का लघुत्तम समापवर्त्य क्या है?
Options:
- A) 960
- B) 240
- C) 1800
- D) 480
Correct Answer: 480
Question 49: 2/(1 x 3)+2/(3 x 5)+2/(5 x 7)……+2/(45 x 47) का मान कितना है?
Options:
- A) 45/46
- B) 47/48
- C) 49/50
- D) 46/47
Correct Answer: 46/47
Question 50: वह सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिससे 60 और 90 को भाग देने पर क्रमशः 2 और 3 शेषफल बचे।
Options:
- A) 23
- B) 29
- C) 17
- D) 19
Correct Answer: 29
Question 51: 27/50, 9/20, 6/25 का महत्तम समापवर्तक ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 47/5
- B) 3/100
- C) 56/5
- D) 68/7
Correct Answer: 3/100
Question 52: एक वस्तु का अंकित मूल्य, उसके क्रय मूल्य का 250 प्रतिशत है। यदि वस्तु पर 50 प्रतिशत छूट दी जाती है, तो लाभ प्रतिशत कितना होगा?
Options:
- A) 25 प्रतिशत
- B) 15 प्रतिशत
- C) 10 प्रतिशत
- D) 20 प्रतिशत
Correct Answer: 25 प्रतिशत
Question 53: यदि x : y = 3 : 5 और z : w = 2x : 5y है, तो xz : yw का मान कितना है?
Options:
- A) 19 : 75
- B) 18 : 65
- C) 18 : 125
- D) 18 : 75
Correct Answer: 18 : 125
Question 54: कोई मूलधन चक्रवृद्धि ब्याज की एक निश्चित दर (वार्षिक रूप से संयोजित) पर उधार दिया जाता है। वह धनराशि 3 वर्ष के अंत में 13310 रुपए और 4 वर्ष के अंत में 14641 रुपए है। मूलधन कितना है?
Options:
- A) 14500 रुपए
- B) 12200 रुपए
- C) 10700 रुपए
- D) 10000 रुपए
Correct Answer: 10000 रुपए
Question 55: एक बस अपने निर्धारित समय से 60 मिनट देरी से रवाना होती है, लेकिन 150 km दूर स्थित अपने गंतव्य तक समय पर पहुंचने के लिए, उसकी सामान्य चाल में 5 km/hr की वृद्धि की जाती है। बस की सामान्य चाल कितनी है?
Options:
- A) 25 km/hr
- B) 15 km/hr
- C) 30 km/hr
- D) 20 km/hr
Correct Answer: 25 km/hr
Question 56: साधारण ब्याज की किस दर पर कोई धनराशि 24 वर्षों में स्वयं की तीन गुनी हो जाएगी?
Options:
- A) 10.28 प्रतिशत
- B) 8.68 प्रतिशत
- C) 8.33 प्रतिशत
- D) 9.28 प्रतिशत
Correct Answer: 8.33 प्रतिशत
Question 57: 1 किलोग्राम टमाटर के मूल्य में 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और वृद्धि 720 रुपए की है। प्रति किलोग्राम टमाटर का नया मूल्य कितना है?
Options:
- A) 590 रुपए
- B) 720 रुपए
- C) 600 रुपए
- D) 1320 रुपए
Correct Answer: 1320 रुपए
Question 58: रमेश एक वस्तु को 236 रुपए में बेचकर 46 रुपए का लाभ कमाता है। लाभ प्रतिशत कितना है?
Options:
- A) 30.03 प्रतिशत
- B) 24.21 प्रतिशत
- C) 27.27 प्रतिशत
- D) 26.66 प्रतिशत
Correct Answer: 24.21 प्रतिशत
Question 59: एक घड़ी के क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य के बीच का अंतर 560 रुपए है। यदि लाभ प्रतिशत 35 प्रतिशत है, तो विक्रय मूल्य क्या है?
Options:
- A) 2240 रुपए
- B) 2160 रुपए
- C) 2340 रुपए
- D) 2200 रुपए
Correct Answer: 2160 रुपए
Question 60: एक अर्द्धगोले की त्रिज्या 2.1cm है। इसका आयतन कितना होगा?
Options:
- A) 17.5 cm^3
- B) 15.7 cm^3
- C) 24.6 cm^3
- D) 19.4 cm^3
Correct Answer: 19.4 cm^3
Question 61: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही अर्थ नहीं है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के कारण कोई भी बच्चा शिक्षा के (अधिकार)................से वंचित नहीं हो सकता है।
Options:
- A) पृथक
- B) स्वामित्व
- C) हक
- D) अधिपत्य
Correct Answer: पृथक
Question 62: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दी गई लोकोक्ति का सही अर्थ वाला विकल्प है। अस्सी की आमद, चौरासी खर्च
Options:
- A) आमदनी से अधिक खर्च
- B) अपनी इज्जत अपने हाथ होती है
- C) बेसहारे का सहारा
- D) मनुष्य को अपने कर्म के अनुसार ही फल मिलता है
Correct Answer: आमदनी से अधिक खर्च
Question 63: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। इस कहानी का शीर्क्षक बताओ।
Options:
- A) षीर्षक
- B) क्षीर्क्षक
- C) क्षीर्षक
- D) शीर्षक
Correct Answer: शीर्षक
Question 64: दिए गए वाक्य में उचित विदेशज शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। राजू की नौकरी..................पर लगी है।
Options:
- A) हाल
- B) सिफारिश
- C) अदालत
- D) एतराज
Correct Answer: सिफारिश
Question 65: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के विलोम शब्द का सही विकल्प है। वह बड़ा ही (निस्तेज).............बालक है। सभी सदैव उसकी तारीफ करते हैं।
Options:
- A) धीमा
- B) ओजस्वी
- C) कांतिहीन
- D) निष्प्रभ
Correct Answer: ओजस्वी
Question 66: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। अपनी खिचड़ी अलग पकाना
Options:
- A) स्वार्थ सिद्ध करना
- B) किसी की न मानना
- C) महामूर्ख होना
- D) कुछ समझ न आना
Correct Answer: किसी की न मानना
Question 67: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्दों के लिए सही शब्दों वाले विकल्प का चयन करें। हत्यारे को मृत्युदण्ड की सजा मिल गई।
Options:
- A) हत्यारेक को मृत्युदंडित मिल गया।
- B) परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है।
- C) हत्यारे को दंड की सजा मिल गई।
- D) हत्यारे को मृत्युदंड मिल गया।
Correct Answer: हत्यारे को मृत्युदंड मिल गया।
Question 68: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। देवता को एक फूलों की माला अर्पित कर वह वहां से चला गया।
Options:
- A) अर्पित कर वह वहां
- B) से चला गया।
- C) देवता को
- D) एक फूलों की माला
Correct Answer: एक फूलों की माला
Question 69: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। आज ब्याकरण की परीक्षा है।
Options:
- A) व्याकरण
- B) व्याकरड़
- C) व्य्करण
- D) व्याक्रण
Correct Answer: व्याकरण
Question 70: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। शोक है कि आपने मेरे पत्र का उत्तर नहीं दिया।
Options:
- A) आपने मेरे
- B) शोक है कि
- C) उत्तर नहीं दिया
- D) पत्र का
Correct Answer: शोक है कि
Question 71: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। 18 से कम उम्र का व्यक्ति बालिग कहलाता है।
Options:
- A) बच्चा
- B) नाबालिग
- C) पुत्री
- D) जवान
Correct Answer: नाबालिग
Question 72: दिए गए वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। जिसे व्याकरण का ज्ञान हो
Options:
- A) भाष्य
- B) लेखक
- C) वैयाकरण
- D) अध्यापक
Correct Answer: वैयाकरण
Question 73: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही शब्द वाला विकल्प हो। मानव एक विवेकशील और.............प्राणी है।
Options:
- A) चिंतनशील
- B) शील
- C) मननशील
- D) मानशील
Correct Answer: चिंतनशील
Question 74: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही शब्द वाला विकल्प हो। अवकाश साल का वो समय है जिसकी....................से पूरे वर्ष प्रतीक्षा की जाती है।
Options:
- A) सभी
- B) निरुत्साह
- C) उत्सुकता
- D) प्रोत्साहन
Correct Answer: उत्सुकता
Question 75: दिए गए वाक्य में से निरर्थक शब्द ज्ञात कीजिए। हमस नहीं हो पाएगा।
Options:
- A) हमस
- B) नहीं
- C) पाएगा
- D) हो
Correct Answer: हमस
Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- जब हम रोग के कारण के (1)................ में सोचते हैं तब हमें यह याद रखना चाहिए कि इस कारण के बहुत से (2)..............होते हैं। उनमें से एक संक्रमण है जो (3)..............पानी पीने से आता है। बच्चों के लिए साफ पानी (4)..............कराना जरूरी है। (5)...............प्रकार के रोग होने के एक नहीं बल्कि बहुत से कारण होते हैं। रिक्त 1 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) सहायक
- B) पुस्तक
- C) भूल
- D) विषय
Correct Answer: विषय
Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- जब हम रोग के कारण के (1)................ में सोचते हैं तब हमें यह याद रखना चाहिए कि इस कारण के बहुत से (2)..............होते हैं। उनमें से एक संक्रमण है जो (3)..............पानी पीने से आता है। बच्चों के लिए साफ पानी (4)..............कराना जरूरी है। (5)...............प्रकार के रोग होने के एक नहीं बल्कि बहुत से कारण होते हैं। रिक्त 2 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) गरीबी
- B) तत्काल
- C) स्तर
- D) विभिन्न
Correct Answer: स्तर
Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- जब हम रोग के कारण के (1)................ में सोचते हैं तब हमें यह याद रखना चाहिए कि इस कारण के बहुत से (2)..............होते हैं। उनमें से एक संक्रमण है जो (3)..............पानी पीने से आता है। बच्चों के लिए साफ पानी (4)..............कराना जरूरी है। (5)...............प्रकार के रोग होने के एक नहीं बल्कि बहुत से कारण होते हैं। रिक्त 3 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) साफ
- B) दूषित
- C) जीव
- D) एसिड
Correct Answer: दूषित
Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- जब हम रोग के कारण के (1)................ में सोचते हैं तब हमें यह याद रखना चाहिए कि इस कारण के बहुत से (2)..............होते हैं। उनमें से एक संक्रमण है जो (3)..............पानी पीने से आता है। बच्चों के लिए साफ पानी (4)..............कराना जरूरी है। (5)...............प्रकार के रोग होने के एक नहीं बल्कि बहुत से कारण होते हैं। रिक्त 4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) गुनगुनाना
- B) पिलाना
- C) उपलब्ध
- D) वजन
Correct Answer: उपलब्ध
Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- जब हम रोग के कारण के (1)................ में सोचते हैं तब हमें यह याद रखना चाहिए कि इस कारण के बहुत से (2)..............होते हैं। उनमें से एक संक्रमण है जो (3)..............पानी पीने से आता है। बच्चों के लिए साफ पानी (4)..............कराना जरूरी है। (5)...............प्रकार के रोग होने के एक नहीं बल्कि बहुत से कारण होते हैं। रिक्त 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) विभिन्न
- B) उपचार
- C) समुदाय
- D) पौष्टिक
Correct Answer: विभिन्न