SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 24 February 2024 (1st Shift)

SSC GD की तैयारी में Previous Year Question Paper बहुत लाभदायक होते हैं। SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 24 February 2024 (1st Shift) से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में SSC GD (24 फरवरी 2024) First Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा।

Question 1: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘HEIGHT’ को ‘FCGDEQ’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘METHOD’ को कैसे लिखा जाएगा?

Options:

  • A) KCREMA
  • B) KCRELA
  • C) KCRFMB
  • D) KCRELB

Correct Answer: KCRELA


Question 2: एक परिवार के छह सदस्य X, Y, Z, U, V और W एक वृत्ताकार मेज पर एक-दूसरे की ओर मुख करके बैठे हैं। Z, W के ठीक बाईं ओर बैठा है और Y, Z के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। X, U के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W और X दोनों का निकटतम पड़ोसी कौन है?

Options:

  • A) Z
  • B) V
  • C) Y
  • D) U

Correct Answer: V


Question 3: ‘A x B’ का अर्थ है ‘A, B का पति है, ‘A + B’ का अर्थ है ‘A, B का भाई है, ‘A ÷ B’ का अर्थ है ‘A, B की बहन है, ‘A – B’ का अर्थ है‘ ‘A, B की पत्नी है , व्यंजक ‘X + Y ÷ Z – A’ में X का A से क्या संबंध है?

Options:

  • A) पत्नी का भाई
  • B) बेटा
  • C) भाई
  • D) बहन का पति

Correct Answer: पत्नी का भाई


Question 4: दिए गए शब्दों को उसी क्रम में व्यवस्थित कीजिए, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं। 1. Lens 2. Lenient 3. Length 4. Lend 5. Lent

Options:

  • A) 4, 3, 2, 1, 5
  • B) 3, 4, 2, 5, 1
  • C) 3, 4, 5, 2, 1
  • D) 4, 3, 2, 5, 1

Correct Answer: 4, 3, 2, 1, 5


Question 5: दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 1, 3, 7, 13, ?, 31

Options:

  • A) 21
  • B) 24
  • C) 29
  • D) 20

Correct Answer: 21


Question 6: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘RING’ को ‘UMQK’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘SAFE’ को कैसे लिखा जाता है?

Options:

  • A) VEII
  • B) VFIT
  • C) VEJJ
  • D) VEIJ

Correct Answer: VEII


Question 7: पांच मित्र P, B, C, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। H, C के ठीक दाईं ओर बैठा है। B, H के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, C का निकटतम पड़ोसी नहीं है। P के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है?

Options:

  • A) G
  • B) B
  • C) H
  • D) C

Correct Answer: H


Question 8: दी गई आकृति के उस सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिए, जो दर्पण डछ को उस आकृति के दाईं ओर रखने पर बनेगा।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 9: दी गईं विकल्प आकृतियों में से, उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें प्रश्न में दी गई आकृति छिपी हुई/निहित है। (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 10: निम्न में से कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी? (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 11: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। जासूस : सुराग : : वैज्ञानिक : ?

Options:

  • A) गीत
  • B) प्रयोग
  • C) चित्र
  • D) नृत्य

Correct Answer: प्रयोग


Question 12: निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में दी गई उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 13: यदि 10 A 5 B 6 C 2 = 53 और 6 A 4 B 8 C 2 = 28 है, तो 17 A 5 B 18 C 9 = ?

Options:

  • A) 95
  • B) 91
  • C) 90
  • D) 87

Correct Answer: 87


Question 14: नीचे एक शृंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो शृंखला को पूरा करेगा। OP, ON, MN, ML, ?

Options:

  • A) KL
  • B) KM
  • C) KQ
  • D) KR

Correct Answer: KL


Question 15: निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथन और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथनः I. कोईA, B नहीं है। II. कुछ B, P हैं। निष्कर्षः I. कुछ B, A नहीं हैं। II. कुछ P, A नहीं हैं।

Options:

  • A) केवल निष्कर्ष II कथनों का अनुसरण करता है
  • B) केवल निष्कर्ष I कथनों का अनुसरण करता है
  • C) निष्कर्ष I और II दोनों कथनों का अनुसरण करते है
  • D) कोई भी निष्कर्ष कथनों का अनुसरण नहीं करता है

Correct Answer: केवल निष्कर्ष I कथनों का अनुसरण करता है


Question 16: नीचे दी गई दो संख्याओं (न कि अंको) को आपस में बदलने से निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही नहीं होगा? 7 और 3

Options:

  • A) 7 × 3 - 9 + 3 ÷ 1 = 30
  • B) 9 × 7 + 3 - 4 ÷ 2 = 32
  • C) 7 + 3 × 8 - 8 ÷ 2 = 55
  • D) 8 ÷ 2 + 9 × 3 - 7 = 64

Correct Answer: 7 × 3 - 9 + 3 ÷ 1 = 30


Question 17: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 18: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन कीजिए। CPO : ANM : : JWX : ?

Options:

  • A) HUV
  • B) LER
  • C) RAA
  • D) YKA

Correct Answer: HUV


Question 19: निम्नलिखित विकल्पों में से दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 50, 52, 56, 64, 80, ?

Options:

  • A) 130
  • B) 112
  • C) 120
  • D) 115

Correct Answer: 112


Question 20: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा? aaaa_bbbbbaaaa_bbbbb_aa_abbbbbaaaaabbbbb

Options:

  • A) bbaa
  • B) bbbb
  • C) abab
  • D) aaaa

Correct Answer: aaaa


Question 21: 2011 की साक्षरता दर जनगणना के अनुसार भारत में पुरुषों की साक्षरता दर कितनी है?

Options:

  • A) 74.04%
  • B) 65.46%
  • C) 82.14%
  • D) 39.30%

Correct Answer: 82.14%


Question 22: निम्नलिखित में से किस गायक ने संबलपुरी लोक गीत ‘रंगबती रंगबती‘ को लोकप्रिय बनाया ?

Options:

  • A) जोनिता गांधी
  • B) कृष्णा पटेल
  • C) वाणी जयराम
  • D) सुनिधि चौहान

Correct Answer: कृष्णा पटेल


Question 23: 77वां स्वतंत्रता दिवस किस वर्ष मनाया गया?

Options:

  • A) 2020
  • B) 2021
  • C) 2023
  • D) 2022

Correct Answer: 2023


Question 24: निम्नलिखित में से किस कलाकार ने सरायकेला के छऊ नृत्य में योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार जीता है?

Options:

  • A) नरेन्द्र सिंह नेगी
  • B) दीवान सिंह बजेली
  • C) जतिन गोस्वामी
  • D) तपन कुमार पटनायक

Correct Answer: तपन कुमार पटनायक


Question 25: शास्त्रीय नृत्य में, निम्नलिखित में से कौन-सा रस ‘‘क्रोध‘‘ को दर्शाता है?

Options:

  • A) रौद्र
  • B) शांत
  • C) हास्य
  • D) वीर

Correct Answer: रौद्र


Question 26: आठवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान, भारत 1 जनवरी..............को विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बन गया।

Options:

  • A) 1995
  • B) 1948
  • C) 1998
  • D) 1978

Correct Answer: 1995


Question 27: किसी पदार्थ का............वह तापमान और दाब होता है जिस पर उस पदार्थ के तीन चरण (गैस, द्रव और ठोस) ऊष्मागतिकीय साम्य में एक साथ रह सकते हैं।

Options:

  • A) त्रि-अवस्थी (Tri-state)
  • B) द्विधागति (Amphibious)
  • C) अपररूप (Allotropic)
  • D) त्रिक बिन्दु (Triple-point)

Correct Answer: त्रिक बिन्दु (Triple-point)


Question 28: भारत सरकार द्वारा आयोजित सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना (Socio-Economic and Caste Census – SECC) 2011 ने परिवारों को कितनी श्रेणियों में स्थान दिया?

Options:

  • A) छह
  • B) पांच
  • C) तीन
  • D) चार

Correct Answer: तीन


Question 29: जब एक शटल को हवा में ऊंचा उड़ाया जाता है, तब खिलाड़ी के पास सीधे विरोधी कोर्ट के फर्श पर एक शक्तिशाली ओवरहैंड शॉट (overhand shot) लगाने का समय होता है। इसे..............के नाम से जाना जाता है।

Options:

  • A) स्मैश (Smash)
  • B) शॉर्ट सर्विस (Short service)
  • C) लॉन्ग सर्विस (Long service)
  • D) रैली (Rally)

Correct Answer: स्मैश (Smash)


Question 30: ओलम्पिक खेलों में पूल तैराकी आठ लेन में विभाजित...................मीटर लम्बे स्विमिंग पूल के अंदर होती है।

Options:

  • A) 25
  • B) 100
  • C) 75
  • D) 50

Correct Answer: 50


Question 31: भारतीय संविधान में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का मुख्य उद्देश्य............हासिल करना है।

Options:

  • A) राजनीतिक स्थिरता
  • B) आर्थिक असमानता
  • C) सामाजिक एवं आर्थिक न्याय
  • D) धार्मिक सद्भाव

Correct Answer: सामाजिक एवं आर्थिक न्याय


Question 32: हरित क्रांति से संबंधित निम्नलिखित कथनों को पढ़िए। A. हरित क्रांति (Green Revolution), 1960 के दशक में नॉर्मन बोरलॉग द्वारा प्रारम्भ किया गया एक प्रयत्न था। B. उन्हें विश्व में ‘हरित क्रांति के जनक‘ के रूप में जाना जाता है। सही कथन/कथनों को पहचानिए।

Options:

  • A) केवल A
  • B) केवल B
  • C) A और B दोनों
  • D) न तो A और न ही B

Correct Answer: A और B दोनों


Question 33: सितम्बर 2023 में, एक वर्ष के कार्यकाल के लिए प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया के निदेशक मण्डल (Press Trust of India’s Board of Directors) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

Options:

  • A) एम. वी. श्रेयम्स कुमार (M V Shreyams Kumar)
  • B) महेन्द्र मोहन गुप्ता (Mahendra Mohan Gupta)
  • C) के. एन. शांत कुमार (K. N. Shanth Kumar)
  • D) होर्मुसजी एन. कामा (Hormusji N. Cama)

Correct Answer: के. एन. शांत कुमार (K. N. Shanth Kumar)


Question 34: ‘‘राज्य की लोक सेवाओं में न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक् करने के लिए राज्य कदम उठाएगा।‘‘ इसका उल्लेख भारत के संविधान के.............के अंतर्गत किया गया है।

Options:

  • A) भाग V
  • B) भाग IV
  • C) भाग IV A
  • D) भाग III

Correct Answer: भाग IV


Question 35: सितम्बर 2023 से, मास्टरकार्ड इण्डिया (MasterCard India) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Options:

  • A) नरेन्द्र सिंह
  • B) एस. ए. पांसे
  • C) रजनीश कुमार
  • D) संजीव मिश्रा

Correct Answer: रजनीश कुमार


Question 36: राजस्व व्यय के संबंध में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए। A. राजस्व व्यय केन्द्र सरकार की भौतिक या वित्तीय संपत्तियों के निर्माण के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए गया व्यय है। B. यह सरकारी विभागों और विभिन्न सेवाओं के सामान्य कामकाज, सरकार द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज भुगतान और राज्य सरकारों और अन्य पार्टियों को दिए गए अनुदानों के लिए गए खर्चों से संबंधित है (हालांकि कुछ अनुदान परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए हो सकते हैं)। गलत कथन/कथनों की पहचान कीजिए।

Options:

  • A) केवल B
  • B) A और B दोनों
  • C) न तो A और न ही B
  • D) केवल A

Correct Answer: न तो A और न ही B


Question 37: समाज सुधारक राजा राम मोहन राय भारत में किस सामाजिक-धार्मिक सुधार आंदोलन से संबंधित हैं?

Options:

  • A) आर्य समाज
  • B) स्वामीनारायण आंदोलन
  • C) ब्रह्म समाज
  • D) थियोसोफिकल सोसायटी

Correct Answer: ब्रह्म समाज


Question 38: ‘धम्म‘ शब्द एक प्राकृत शब्द है, जिसका संबंध प्राचीन भारत के निम्नलिखित में से किस शासक से है?

Options:

  • A) अशोक
  • B) रुद्रदामन
  • C) राजा राज चोल प्रथम
  • D) चंद्रगुप्त द्वितीय

Correct Answer: अशोक


Question 39: निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रीय खेल 2023 में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते?

Options:

  • A) मध्यप्रदेश
  • B) हरियाणा
  • C) सर्विसेस
  • D) महाराष्ट्र

Correct Answer: महाराष्ट्र


Question 40: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय................दिवस पर कर्त्तव्य पथ पर, देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत (एमवाई भारत)‘ प्लेटफार्म लॉन्च किया।

Options:

  • A) खेल
  • B) एकता
  • C) स्वास्थ्य
  • D) युवा

Correct Answer: एकता


Question 41: एक अर्द्धगोले की त्रिज्या 3.5 cm है। इसका आयतन कितना होगा?

Options:

  • A) 89.83 cm^3
  • B) 62.38 cm^3
  • C) 98.89 cm^3
  • D) 79.24 cm^3

Correct Answer: 89.83 cm^3


Question 42: एक व्यक्ति एक वस्तु खरीदता है और उसे 10 प्रतिशत की हानि पर बेच देता है। यदि वह वस्तु को 30 प्रतिशत कम मूल्य पर खरीदता है और उसे 20 रुपए अधिक मूल्य पर बेचता है, तो वह 40 प्रतिशत लाभ अर्जित करता है। वस्तु का क्रय मूल्य कितना है?

Options:

  • A) 350 रुपए
  • B) 300 रुपए
  • C) 200 रुपए
  • D) 250 रुपए

Correct Answer: 250 रुपए


Question 43: दो अभाज्य संख्याओं X और Y, (X<Y) का लघुत्तम समापवर्त्य 141 है तो (y – 5x) का मान कितना है?

Options:

  • A) 32
  • B) 40
  • C) 38
  • D) 30

Correct Answer: 32


Question 44: 2200 रुपए पर 1.5 वर्ष के लिए प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज (अर्द्धवार्षिक रूप से संयोजित) 3836.8 रुपए है। वार्षिक ब्याज की दर कितनी है?

Options:

  • A) 75 प्रतिशत
  • B) 80 प्रतिशत
  • C) 60 प्रतिशत
  • D) 65 प्रतिशत

Correct Answer: 80 प्रतिशत


Question 45: अमन कार से 80km/hr की चाल से अपने कार्यालय जाता है और 10 मिनट पहले पहुंचता है। यदि वह 30 km/hr की चाल से जाता है, तो वह 10 मिनट देरी से पहुंचता है। समय पर कार्यालय पहुंचने के लिए कार की चाल कितनी होनी चाहिए?

Options:

  • A) 450/7 km/hr
  • B) 240/6 km/hr
  • C) 480/13 km/hr
  • D) 480/11 km/hr

Correct Answer: 480/11 km/hr


Question 46: अनिल और करण मिलकर एक काम को 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं। करण और हिमांशु मिलकर उसी काम को 25 दिनों में पूरा कर सकते हैं। हिमांशु और अनिल मिलकर उसी काम को 50 दिनों में पूरा कर सकते हैं। हिमांशु को अकेले उसी काम को पूरा करने में कितने दिनों का समय लगेगा?

Options:

  • A) 200 दिन
  • B) 250 दिन
  • C) 180 दिन
  • D) 240 दिन

Correct Answer: 200 दिन


Question 47: एक निश्चित धनराशि पर 8 वर्ष और 9 वर्ष के लिए, 11 प्रतिशत की वार्षिक दर से साधारण ब्याज के बीच का अंतर 132 रूपए है। वह धनराशि कितनी है?

Options:

  • A) 1200 रुपए
  • B) 1450 रुपए
  • C) 1300 रुपए
  • D) 1100 रुपए

Correct Answer: 1200 रुपए


Question 48: किसी हीरे की कीमत उसके भार के वर्ग के अनुक्रमानुपाती है। हीरे की कीमत 87880 रुपए है। यह दो टुकड़ों में टूट गया जिनका भार 5 : 8 के अनुपात में है। हीरे के टूटने से कितने की हानि हुई?

Options:

  • A) 36400 रुपए
  • B) 52600 रुपए
  • C) 32600 रुपए
  • D) 41600 रुपए

Correct Answer: 41600 रुपए


Question 49: एक वस्तु 30 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की दो क्रमिक छूट के बाद 4964 रुपए में बेची जाती है। वस्तु का अंकित मूल्य कितना है?

Options:

  • A) 7879.36 रुपए
  • B) 7200.47 रुपए
  • C) 7120.46 रुपए
  • D) 6600 रुपए

Correct Answer: 7879.36 रुपए


Question 50: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 4 से विभाज्य है?

Options:

  • A) 2342
  • B) 1734
  • C) 1570
  • D) 4348

Correct Answer: 4348


Question 51: 84, 126 और 168 का महत्तम समपवर्तक ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 49
  • B) 40
  • C) 42
  • D) 44

Correct Answer: 42


Question 52: 20 लड़कों के एक समूह की औसत आयु 25 वर्ष हैं। 15 वर्ष की आयु वाला एक लड़का समूह छोड़ देता है। एक नया लड़का समूह में शामिल होता है और समूह की औसत आयु 2 वर्ष बढ़ जाती है। नए लड़के की आयु कितनी है?

Options:

  • A) 55 वर्ष
  • B) 52 वर्ष
  • C) 50 वर्ष
  • D) 57 वर्ष

Correct Answer: 55 वर्ष


Question 53: 40 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 30 लड़कियां हैं। कक्षा में लड़कों का प्रतिशत कितना है?

Options:

  • A) 13%
  • B) 24%
  • C) 18%
  • D) 25%

Correct Answer: 25%


Question 54: एक साइकिल का अंकित मूल्य 2700 रुपए है। यदि इस पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाती है, तो साइकिल का विक्रय मूल्य कितना होगा?

Options:

  • A) 2430 रुपए
  • B) 2500 रुपए
  • C) 2400 रुपए
  • D) 2560 रुपए

Correct Answer: 2430 रुपए


Question 55: कार का मूल्य 50 प्रतिशत की वार्षिक दर से घटता है। यदि इसका वर्तमान मूल्य 75000 रुपए है, तो 3 वर्ष पहले इसका मूल्य क्या था?

Options:

  • A) 300000 रुपए
  • B) 750000 रुपए
  • C) 450000 रुपए
  • D) 600000 रुपए

Correct Answer: 600000 रुपए


Question 56: एक वस्तु 4400 रुपए में, 20 प्रतिशत की हानि पर बेची जाती है। वस्तु का क्रय मूल्य कितना है?

Options:

  • A) 6200 रुपए
  • B) 5200 रुपए
  • C) 5500 रुपए
  • D) 5000 रुपए

Correct Answer: 5500 रुपए


Question 57: 404 ÷ 2 - 1008 ÷ 4 + 5 × 5 का मान कितना है?

Options:

  • A) -18
  • B) -22
  • C) -15
  • D) -25

Correct Answer: -25


Question 58: T अकेले एक काम को 90 दिनों में पूरा कर सकता है। उसी काम का 20 प्रतिशत भाग T कितने दिनों में पूरा करेगा?

Options:

  • A) 18 दिन
  • B) 20 दिन
  • C) 21 दिन
  • D) 7 दिन

Correct Answer: 18 दिन


Question 59: 22 पुरुषों के एक समूह में, दो पुरुष, जिनकी औसत आयु 58 वर्ष है, के स्थान पर दो नए पुरुष आ जाते हैं। यदि समूह की औसत आयु 2 वर्ष कम हो जाती है, तो दो नए पुरुषों की औसत आयु कितनी है?

Options:

  • A) 32 वर्ष
  • B) 35 वर्ष
  • C) 36 वर्ष
  • D) 37 वर्ष

Correct Answer: 36 वर्ष


Question 60: 9900 रुपए को X, Y और Z के बीच क्रमशः 7 : 12 : 14 के अनुपात में बांटा जाता है। Y का हिस्सा कितना है?

Options:

  • A) 4200 रुपए
  • B) 3600 रुपए
  • C) 900 रुपए
  • D) 2100 रुपए

Correct Answer: 3600 रुपए


Question 61: दिए गए वाक्य में से गलत वर्तनी ज्ञात कीजिए। उपयुक्त सभी बातें पढ़कर ही हस्ताक्षर करें।

Options:

  • A) उपय्रुक्त
  • B) बातें
  • C) हस्ताक्षर
  • D) पढ़कर

Correct Answer: उपय्रुक्त


Question 62: दिए गए विकल्पों में से सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) बिस्तर
  • B) रदवाजा
  • C) कजोर
  • D) बीचा

Correct Answer: बिस्तर


Question 63: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। मजा किरकिरा होना

Options:

  • A) आनन्द में विघ्न पड़ना
  • B) मन की न होना
  • C) अचानक गुस्सा आना
  • D) अपनी बुराई सुनना

Correct Answer: आनन्द में विघ्न पड़ना


Question 64: दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। युद्ध के बाद पूरे कौरव................(वंश) का नाश हो गया।

Options:

  • A) कुल
  • B) लोग
  • C) धरती
  • D) आकाश

Correct Answer: कुल


Question 65: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्दों के लिए सही शब्दों वाले विकल्प का चयन करें। आपके प्रश्न का समाधान मेरे पास है।

Options:

  • A) आपके प्रश्न का उत्तर मेरे पास है।
  • B) आपके प्रश्न का प्रयास मेरे पास है।
  • C) परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है।
  • D) आपके प्रश्न का प्रयत्न मेरे पास है।

Correct Answer: आपके प्रश्न का उत्तर मेरे पास है।


Question 66: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। वह अचानक ही घर आ गये।

Options:

  • A) अतिवृष्टि
  • B) शीघ्रता
  • C) आकस्मिक
  • D) तुरंत

Correct Answer: आकस्मिक


Question 67: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तत्सम शब्द ज्ञात कीजिए। जल्दी चलो! अंधेरा छाने लगा है।

Options:

  • A) अंधकार
  • B) रोशनी
  • C) रात
  • D) प्रकाश

Correct Answer: अंधकार


Question 68: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। यह पहाड़ कितना विशालकाय है।

Options:

  • A) बड़ा
  • B) विपद
  • C) शासित
  • D) लघुकाय

Correct Answer: लघुकाय


Question 69: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्याशों के लिए एक शब्द का विकल्प हो। जो त्यागने योग्य हो

Options:

  • A) दत्तक
  • B) त्याज्य
  • C) दुस्तर
  • D) टकसाल

Correct Answer: त्याज्य


Question 70: दिए गए शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। तानाशाह

Options:

  • A) शहनशाह
  • B) बादशाह
  • C) राजा
  • D) लोकशाह

Correct Answer: लोकशाह


Question 71: दिए गए वाक्य में से गलत वर्तनी ज्ञात कीजिए। निसंदेह शरण एक योग्य वर है।

Options:

  • A) निसंदेह
  • B) शरण
  • C) वर
  • D) योग्य

Correct Answer: निसंदेह


Question 72: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प है। बाजार में हुई दुर्घटना के कारण सब तरफ (आंतक).................मच गया।

Options:

  • A) फरमान
  • B) कोलाहल
  • C) पाखण्ड
  • D) अवरोध

Correct Answer: कोलाहल


Question 73: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही भाववाचक संज्ञा वाला विकल्प हो। अब मैं कहीं नहीं जा सकता, मैं..................से चूर हो चुका हूं।

Options:

  • A) नाचना
  • B) थकाना
  • C) थकावट
  • D) लिख

Correct Answer: थकावट


Question 74: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। स्वामी दयानंद का देश आभारी रहेगा क्योंकि उन्होनें देश के लिए बहुत कुछ किया है।

Options:

  • A) उन्होनें देश के लिए
  • B) स्वामी दयानंद का देश
  • C) बहुत कुछ किया है
  • D) आभारी रहेगा क्योंकि

Correct Answer: स्वामी दयानंद का देश


Question 75: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरें का सही अर्थ वाला विकल्प है। हुक्का भरना

Options:

  • A) नौकरी करना
  • B) दिखावा करना
  • C) सेवा करना
  • D) उधार चुकता करना

Correct Answer: सेवा करना


Question 76: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। दुर्गा पूजा...................का सबसे पवित्र त्योहार है। कलकत्ता में दुर्गा पूजा का आयोजन नौ दिनों तक भव्य रूप से होता है। हालांकि दुर्गा पूजा का पर्व भारत के समस्त स्थानों पर भव्य रूप से मनाया जाता है लेकिन..............में इस उत्साह को कुछ विशेष तौर पर मनाया जाता है। यह त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है। कलकत्ता में इस पर्व के छठे दिन से नवें दिन तक मूर्तियों के पंडाल आगंतुकों के लिए खुले रहते हैं। यहां दसवे दिन दशमी मनाई जाती है तथा इसी दिन देवी की मूर्ति को पानी में.................किया जाता है। दुर्गा पूजा भारत का एक विशेष पर्व है। पश्चिम बंगाल में मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहां मुख्य रूप से राज्य की राजधानी कलकत्ता में, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देश के सबसे बड़े और सबसे भव्य में से एक माना जाता है। हर साल यह पर्व बहुत ही मस्ती और................. के साथ मनाया जाता है। हर वर्ष कलकत्ता की कलाकृति को देखने के लिए लोग दुनिया भर से यहां आते हैं। हर साल, पंडाल के आयोजक अपने सभी संसाधनों को इकट्ठा करके पंडाल की शोभा बढ़ाने के लिए एक नई योजना को तैयार करते हैं। कलकत्ता की दुर्गा पूजा पंडालों में वर्षों से राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक विषयों को भी...............किया गया है। दुर्गा पूजा..................का सबसे पवित्र त्योहार है।

Options:

  • A) कुछ लोगों
  • B) बड़ों
  • C) सबका
  • D) हिन्दुओं

Correct Answer: हिन्दुओं


Question 77: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। दुर्गा पूजा...................का सबसे पवित्र त्योहार है। कलकत्ता में दुर्गा पूजा का आयोजन नौ दिनों तक भव्य रूप से होता है। हालांकि दुर्गा पूजा का पर्व भारत के समस्त स्थानों पर भव्य रूप से मनाया जाता है लेकिन..............में इस उत्साह को कुछ विशेष तौर पर मनाया जाता है। यह त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है। कलकत्ता में इस पर्व के छठे दिन से नवें दिन तक मूर्तियों के पंडाल आगंतुकों के लिए खुले रहते हैं। यहां दसवे दिन दशमी मनाई जाती है तथा इसी दिन देवी की मूर्ति को पानी में.................किया जाता है। दुर्गा पूजा भारत का एक विशेष पर्व है। पश्चिम बंगाल में मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहां मुख्य रूप से राज्य की राजधानी कलकत्ता में, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देश के सबसे बड़े और सबसे भव्य में से एक माना जाता है। हर साल यह पर्व बहुत ही मस्ती और................. के साथ मनाया जाता है। हर वर्ष कलकत्ता की कलाकृति को देखने के लिए लोग दुनिया भर से यहां आते हैं। हर साल, पंडाल के आयोजक अपने सभी संसाधनों को इकट्ठा करके पंडाल की शोभा बढ़ाने के लिए एक नई योजना को तैयार करते हैं। कलकत्ता की दुर्गा पूजा पंडालों में वर्षों से राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक विषयों को भी...............किया गया है। हालांकि दुर्गा पूजा का पर्व भारत के समस्त स्थानों पर भव्य रूप से मनाया जाता है लेकिन..............में इस उत्साह को कुछ विशेष तौर पर मनाया जाता है।

Options:

  • A) मुम्बई
  • B) कलकत्ता
  • C) बनारस
  • D) दिल्ली

Correct Answer: कलकत्ता


Question 78: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। दुर्गा पूजा...................का सबसे पवित्र त्योहार है। कलकत्ता में दुर्गा पूजा का आयोजन नौ दिनों तक भव्य रूप से होता है। हालांकि दुर्गा पूजा का पर्व भारत के समस्त स्थानों पर भव्य रूप से मनाया जाता है लेकिन..............में इस उत्साह को कुछ विशेष तौर पर मनाया जाता है। यह त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है। कलकत्ता में इस पर्व के छठे दिन से नवें दिन तक मूर्तियों के पंडाल आगंतुकों के लिए खुले रहते हैं। यहां दसवे दिन दशमी मनाई जाती है तथा इसी दिन देवी की मूर्ति को पानी में.................किया जाता है। दुर्गा पूजा भारत का एक विशेष पर्व है। पश्चिम बंगाल में मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहां मुख्य रूप से राज्य की राजधानी कलकत्ता में, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देश के सबसे बड़े और सबसे भव्य में से एक माना जाता है। हर साल यह पर्व बहुत ही मस्ती और................. के साथ मनाया जाता है। हर वर्ष कलकत्ता की कलाकृति को देखने के लिए लोग दुनिया भर से यहां आते हैं। हर साल, पंडाल के आयोजक अपने सभी संसाधनों को इकट्ठा करके पंडाल की शोभा बढ़ाने के लिए एक नई योजना को तैयार करते हैं। कलकत्ता की दुर्गा पूजा पंडालों में वर्षों से राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक विषयों को भी...............किया गया है। यहां दसवें दिन दशमी मनाई जाती है तथा इसी दिन देवी की मूर्ति को पानी में................किया जाता है।

Options:

  • A) अवतरित
  • B) उत्पन्न
  • C) विसर्जित
  • D) स्थापित

Correct Answer: विसर्जित


Question 79: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। दुर्गा पूजा...................का सबसे पवित्र त्योहार है। कलकत्ता में दुर्गा पूजा का आयोजन नौ दिनों तक भव्य रूप से होता है। हालांकि दुर्गा पूजा का पर्व भारत के समस्त स्थानों पर भव्य रूप से मनाया जाता है लेकिन..............में इस उत्साह को कुछ विशेष तौर पर मनाया जाता है। यह त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है। कलकत्ता में इस पर्व के छठे दिन से नवें दिन तक मूर्तियों के पंडाल आगंतुकों के लिए खुले रहते हैं। यहां दसवे दिन दशमी मनाई जाती है तथा इसी दिन देवी की मूर्ति को पानी में.................किया जाता है। दुर्गा पूजा भारत का एक विशेष पर्व है। पश्चिम बंगाल में मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहां मुख्य रूप से राज्य की राजधानी कलकत्ता में, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देश के सबसे बड़े और सबसे भव्य में से एक माना जाता है। हर साल यह पर्व बहुत ही मस्ती और................. के साथ मनाया जाता है। हर वर्ष कलकत्ता की कलाकृति को देखने के लिए लोग दुनिया भर से यहां आते हैं। हर साल, पंडाल के आयोजक अपने सभी संसाधनों को इकट्ठा करके पंडाल की शोभा बढ़ाने के लिए एक नई योजना को तैयार करते हैं। कलकत्ता की दुर्गा पूजा पंडालों में वर्षों से राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक विषयों को भी...............किया गया है। हर साल यह पर्व बहुत ही मस्ती और................के साथ मनाया जाता है।

Options:

  • A) झगड़े
  • B) पटाखों
  • C) उत्साह
  • D) शोर

Correct Answer: उत्साह


Question 80: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। दुर्गा पूजा...................का सबसे पवित्र त्योहार है। कलकत्ता में दुर्गा पूजा का आयोजन नौ दिनों तक भव्य रूप से होता है। हालांकि दुर्गा पूजा का पर्व भारत के समस्त स्थानों पर भव्य रूप से मनाया जाता है लेकिन..............में इस उत्साह को कुछ विशेष तौर पर मनाया जाता है। यह त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है। कलकत्ता में इस पर्व के छठे दिन से नवें दिन तक मूर्तियों के पंडाल आगंतुकों के लिए खुले रहते हैं। यहां दसवे दिन दशमी मनाई जाती है तथा इसी दिन देवी की मूर्ति को पानी में.................किया जाता है। दुर्गा पूजा भारत का एक विशेष पर्व है। पश्चिम बंगाल में मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहां मुख्य रूप से राज्य की राजधानी कलकत्ता में, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देश के सबसे बड़े और सबसे भव्य में से एक माना जाता है। हर साल यह पर्व बहुत ही मस्ती और................. के साथ मनाया जाता है। हर वर्ष कलकत्ता की कलाकृति को देखने के लिए लोग दुनिया भर से यहां आते हैं। हर साल, पंडाल के आयोजक अपने सभी संसाधनों को इकट्ठा करके पंडाल की शोभा बढ़ाने के लिए एक नई योजना को तैयार करते हैं। कलकत्ता की दुर्गा पूजा पंडालों में वर्षों से राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक विषयों को भी...............किया गया है। कलकत्ता की दुर्गा पूजा पंडालों में वर्षों से राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक विषयों को भी.............किया गया है।

Options:

  • A) विस्तृत
  • B) अनदेखा
  • C) चित्रित
  • D) कल्पनातीत

Correct Answer: चित्रित

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now