SSC GD की तैयारी में Previous Year Question Paper एक वरदान होते हैं। SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 23 February 2024 (2nd Shift) से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में SSC GD (23 फरवरी 2024) Second Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा।
Question 1: निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद प् और प्प् क्रमांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निश्च कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथन I : कुछ रेलागाड़ियां, कार हैं। कथन II : कुछ कार, ट्रक हैं। निष्कर्ष I : कुछ रेलगाड़ियां, जहाज हैं। निष्कर्ष II : कुछ जहाज, कार नहीं हैं।
Options:
- A) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
- B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
- C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
- D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
Correct Answer: न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
Question 2: एक निश्चित कूट भाषा में, POLISH को FSGLMP लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में PRAISE को कैसे लिखा जाएगा ?
Options:
- A) CSGAPP
- B) CGSAPP
- C) CSGPAP
- D) CSGAPO
Correct Answer: CSGAPP
Question 3: पांच मित्र P, B, C, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। H, C के ठीक दाईं ओर बैठा है। B, H के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, C का निकटतम पड़ोसी नहीं है। H के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है ?
Options:
- A) B
- B) P
- C) C
- D) G
Correct Answer: P
Question 4: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए, जो आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी ?
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 5: सात लड़कियां P, Q, R, S, T, U और V एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र से बाहर की ओर मुख करके बैठी हैं (परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठी हों)। P, Q और R दोनों की निकटतम पड़ोसी है। S न तो R और न ही T की निकटतम पड़ोसी है। V, T और U दोनों की निकटतम पड़ोसी है। V, S के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठी है। S के ठीक बाईं ओर कौन बैठी है ?
Options:
- A) U
- B) V
- C) Q
- D) P
Correct Answer: Q
Question 6: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन कीजिए। TGX : SFW : : BOR : ?
Options:
- A) SUY
- B) ZXY
- C) ANQ
- D) NMN
Correct Answer: ANQ
Question 7: एक निश्चित कूट भाषा में, IDC को 216 लिखा जाता है और JBH को 320 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOF को कैसे लिखा जाएगा ?
Options:
- A) 1260
- B) 1180
- C) 1290
- D) 1200
Correct Answer: 1260
Question 8: निम्नलिखित में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा ? xy_yzxyyyzxyy_zxyyyz_yyy_
Options:
- A) yyxz
- B) yzyy
- C) yxyx
- D) zzyy
Correct Answer: yyxz
Question 9: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है ?
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 10: दिए गए शब्दों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित कीजिए। 1. HEIGHT 2. HINGE 3. HORSE 4. HATE 5. HUSTLE
Options:
- A) 4, 1, 2, 3, 5
- B) 4, 1, 2, 5, 3
- C) 4, 3, 2, 1, 5
- D) 4, 5, 3, 2, 1
Correct Answer: 4, 1, 2, 3, 5
Question 11: नीचे एक पासे की दो स्थितियां दी गई हैं। 1 वाले फलक के विपरीत फलक पर निम्नलिखित विकल्पों में से क्या आएगा ?
Options:
- A) 4
- B) 5
- C) 3
- D) 6
Correct Answer: 5
Question 12: नीचे एक ही पासे की तीन स्थितियां दी गई हैं। D वाले फलक के विपरीत फलक पर निम्नलिखित विकल्पों में से क्या आएगा ?
Options:
- A) B
- B) F
- C) A
- D) C
Correct Answer: F
Question 13: यदि 8 R 4 S 3 T 2 = 31 और 19 R 11 S 30 T 8 = 187 तो 6 R 3 S 8 T 5 = ?
Options:
- A) 15
- B) 18
- C) 20
- D) 21
Correct Answer: 15
Question 14: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी ? 52, 49, 45, 40, 34, 27, ?
Options:
- A) 18
- B) 19
- C) 17
- D) 15
Correct Answer: 19
Question 15: निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा ? H, I, L, Q, X, ?
Options:
- A) C
- B) G
- C) E
- D) A
Correct Answer: G
Question 16: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा शब्द तीसरे शब्द से संबंधित है और दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। अनानास : फल : : स्प्राइट : पेय : : एवोकाडो : ?
Options:
- A) सब्जी
- B) मिठाई
- C) फल
- D) अनाज
Correct Answer: फल
Question 17: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 104, 126, 148, 170, 192, ?
Options:
- A) 213
- B) 214
- C) 210
- D) 218
Correct Answer: 214
Question 18: एक लड़के की ओर इशारा करते हुए, सुनीता ने कहा, ‘‘वह मेरे पति की बेटी की बहन का बेटा है‘‘। उस लड़के के पिता का सुनीता से क्या संबंध है ?
Options:
- A) बेटी का पति
- B) बेटा
- C) भाई
- D) बेटी का बेटा
Correct Answer: बेटी का पति
Question 19: यदि एक दर्पण को रेखा AB पर रखा जाए, तो विकल्प आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 20: दिए गए विकल्पों में से किन दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा ? 5 – 2 ÷ 4 + 9 x 3 = 0
Options:
- A) - और ÷
- B) × और ÷
- C) = और ×
- D) + और -
Correct Answer: × और ÷
Question 21: मौर्य साम्राज्य का अंतिम शासक निम्नलिखित में से कौन था ?
Options:
- A) अशोक
- B) चन्द्रगुप्त मौर्य
- C) बृहद्रथ
- D) बिंदुसार
Correct Answer: बृहद्रथ
Question 22: द्वितीय एंग्लो-बर्मी युद्ध (Anglo-Burmese War) किस वर्ष लड़ा गया था ?
Options:
- A) 1552
- B) 1652
- C) 1752
- D) 1852
Correct Answer: 1852
Question 23: सरकार के व्यय के वर्गीकरण के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? I. राजस्व व्यय केन्द्र सरकार की भौतिक या वित्तीय संपत्तियों के निर्माण के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए किया गया व्यय है। II. पूंजीगत व्यय के परिणामस्वरूप भौतिक या वित्तीय परिसंपत्तियों का निर्माण होता है या वित्तीय देनदारियों में कमी आती है।
Options:
- A) I और II दोनों
- B) न तो I और न ही II
- C) केवल II
- D) केवल I
Correct Answer: I और II दोनों
Question 24: भारतीय खिलाड़ी शैफाली वर्मा निम्नलिखित में से कौन-सा खेल खेलती हैं ?
Options:
- A) बैडमिंटन
- B) क्रिकेट
- C) वॉलीबाल
- D) हॉकी
Correct Answer: क्रिकेट
Question 25: निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य कर्नाटक में कुरुबा पुरुषों द्वारा किया जाता है ?
Options:
- A) छउ (Chhau)
- B) फुगड़ी (Fugdi)
- C) बागरुम्बा (Bagurumba)
- D) डोल्लू कुनिठा (Dollu kunitha)
Correct Answer: डोल्लू कुनिठा (Dollu kunitha)
Question 26: 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य की जनसंख्या वृद्धि सबसे अधिक है ?
Options:
- A) बिहार
- B) मेघालय
- C) मध्यप्रदेश
- D) उत्तरप्रदेश
Correct Answer: मेघालय
Question 27: द्रव बहते हैं और आकृति बदलते हैं, वे दृढ़ नहीं होते हैं और इसलिए उन्हें..........भी कहा जाता है ?
Options:
- A) मिश्रण
- B) तरल
- C) विलयन
- D) तरलीकृत
Correct Answer: तरल
Question 28: भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय के रूप में वर्णित किया गया है ?
Options:
- A) अनुच्छेद 125
- B) अनुच्छेद 127
- C) अनुच्छेद 129
- D) अनुच्छेद 123
Correct Answer: अनुच्छेद 129
Question 29: निम्नलिखित में से किस देश ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप (Sultan of Johor Cup) 2023 की मेजबानी की ?
Options:
- A) मलेशिया
- B) भारत
- C) कंबोडिया
- D) सिंगापुर
Correct Answer: मलेशिया
Question 30: तीव्र आर्थिक विकास के कारण निम्नलिखित में से किस वर्ष से भारत की अत्यधिक गरीबी में कमी आने लगी ?
Options:
- A) 1994
- B) 1993
- C) 1991
- D) 1992
Correct Answer: 1991
Question 31: भारत में 2010 राष्ट्रमण्डल खेल...............में आयोजित किए गए थे ?
Options:
- A) लखनऊ
- B) नई दिल्ली
- C) चण्डीगढ़
- D) मुम्बई
Correct Answer: नई दिल्ली
Question 32: किस भारतीय नृत्य कलाकार ने स्ट्रिंग कठपुतली (String puppetry) के लिए 2018 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार जीता ?
Options:
- A) अनुपमा होस्केरे (Anupama Hoskere)
- B) सुरूपा सेन (Surupa Sen)
- C) तपन कुमार पट्टनायक (Tapan Kumar Pattanayak)
- D) डॉ. अरुणा मोहंती (Dr. Aruna Mohanty)
Correct Answer: अनुपमा होस्केरे (Anupama Hoskere)
Question 33: ............की अवधारणा तत्कालीन सोवियत समाजवादी गणराज्य संघ (USSR) के संविधान से ली गई है ?
Options:
- A) प्रस्तावना
- B) मौलिक कर्त्तव्य और मौलिक अधिकार दोनों
- C) मौलिक कर्त्तव्य
- D) मौलिक अधिकार
Correct Answer: मौलिक कर्त्तव्य
Question 34: रण उत्सव,............के अद्भुत क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देता है। सर्दियों के मौसम में पूर्णिमा की रात के दौरान, सफेद रेत का रेगिस्तान और भी मनमोहक लगता है ?
Options:
- A) कच्छ
- B) अण्डमान
- C) मालाबार
- D) ओडिशा
Correct Answer: कच्छ
Question 35: भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली ?
Options:
- A) किरण रिजिजू
- B) यू. यू. ललित
- C) डी. वाई. चंद्रचूड़
- D) कपिल सिब्बल
Correct Answer: डी. वाई. चंद्रचूड़
Question 36: निम्नलिखित में से कौन ताल वाद्ययंत्र तबला बजाने के लिए प्रसिद्ध हैं ?
Options:
- A) बिस्मिल्लाह खान
- B) अली अहमद हुसैन
- C) अल्ला रक्खा
- D) अयोध्या प्रसाद
Correct Answer: अल्ला रक्खा
Question 37: डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक (Digital Personal Data Protection Bill) 2023 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? I. यह विधेयक भारत में डिजिटल व्यक्तिगत डेटा के उस प्रसंस्करण पर लागू होगा जो डेटा के ऑनलाइन या ऑफलाइन एकत्रित करके डिजिटलीकृत करता है। II. यह भारत के बाहर ऐसे प्रसंस्करण पर भी लागू होगा, जो भारत में वस्तुएं या सेवाएं प्रदान करने के लिए हों।
Options:
- A) केवल II
- B) I और II दोनों
- C) केवल I
- D) न तो I और न ही II
Correct Answer: I और II दोनों
Question 38: बजट 2023-24 में भारत सरकार ने कितनी प्राथमिकताएं अपनाई हैं ?
Options:
- A) पांच
- B) नौ
- C) छह
- D) सात
Correct Answer: सात
Question 39: बारहवीं पंचवर्षीय योजना के लिए विकास दर लक्ष्य...................था ?
Options:
- A) 6%
- B) 7%
- C) 5%
- D) 8%
Correct Answer: 8%
Question 40: स्वतंत्रता के समय, देश की लगभग.................प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर थी ?
Options:
- A) 75
- B) 40
- C) 20
- D) 90
Correct Answer: 75
Question 41: 72000 रुपए के मूलधन पर 3 वर्ष के लिए 16 प्रतिशत वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) कितना होगा ?
Options:
- A) 42248.64 रुपए
- B) 40384.51 रुपए
- C) 38245.22 रुपए
- D) 36574.31 रुपए
Correct Answer: 40384.51 रुपए
Question 42: एक निश्चित दूरी, एक निश्चित चाल से तय की जाती है। यदि इस दूरी की दोगुनी दूरी छह गुना समय में तय की जाती है, तो दोनों चालों का अनुपात ज्ञात कीजिए ?
Options:
- A) 2 : 1
- B) 3 : 1
- C) 3 : 4
- D) 4 : 5
Correct Answer: 3 : 1
Question 43: यदि P, Q से 15 प्रतिशत कम है, तो Q, P से कितने प्रतिशत अधिक है ?
Options:
- A) 17.64 प्रतिशत
- B) 15.46 प्रतिशत
- C) 16.64 प्रतिशत
- D) 18.44 प्रतिशत
Correct Answer: 17.64 प्रतिशत
Question 44: तीन संख्याओं X, Y और Z का औसत 54 है। X, Y और Z के औसत से 10 अधिक है। Y, Y और Z के औसत से 12 अधिक है। X और Z के बीच का अंतर कितना है ?
Options:
- A) 26
- B) 22
- C) 18
- D) 24
Correct Answer: 22
Question 45: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 8 से विभाज्य नहीं है ?
Options:
- A) 5896
- B) 6044
- C) 6032
- D) 5968
Correct Answer: 6044
Question 46: एक विक्रेता अपने माल को क्रय मूल्य से 40% अधिक मूल्य पर अंकित करता है। यदि वह 30% की छूट देता है, तो हानि प्रतिशत कितना है ?
Options:
- A) 2.5%
- B) 2%
- C) 3%
- D) 1.5%
Correct Answer: 2%
Question 47: यदि 24, 28, 27, 23, D और E का औसत 29 है, तो D और E का औसत क्या है ?
Options:
- A) 35
- B) 36
- C) 37
- D) 38
Correct Answer: 36
Question 48: 14 – 3 x (5 + 2) ÷ 4 का मूल्यांकन कीजिए ?
Options:
- A) 5.72
- B) 11.36
- C) 8.75
- D) 6.29
Correct Answer: 8.75
Question 49: गौरव, शंभू से चार गुना अधिक कुशल है। गौरव को एक को काम पूरा करने में शंभू से 67.5 दिन कम लगते हैं। यदि वे दोनों एक साथ मिलकर काम करते है, तो वही काम कितने दिनों में पूरा होगा ?
Options:
- A) 25 दिन
- B) 55 दिन
- C) 18 दिन
- D) 90 दिन
Correct Answer: 18 दिन
Question 50: एक परीक्षा में नवीन को 21 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए और वह 25 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गया। यदि से 46 प्रतिशत अंक मिलते हैं, तो वह 5 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है। परीक्षा के अधिकतम अंक कितने हैं ?
Options:
- A) 100
- B) 60
- C) 80
- D) 120
Correct Answer: 80
Question 51: विक्रय मूल्य और क्रय मूल्य का अनुपात 7 : 11 है। हानि प्रतिशत कितना है ?
Options:
- A) 33.33 प्रतिशत
- B) 36.36 प्रतिशत
- C) 35.08 प्रतिशत
- D) 27.58 प्रतिशत
Correct Answer: 36.36 प्रतिशत
Question 52: साधारण ब्याज पर एक निश्चित धनराशि 2.5 वर्ष में 1060 रुपए और 1 वर्ष में 1000 रुपए हो जाती है। वार्षिक ब्याज दर कितनी है ?
Options:
- A) 5.28 प्रतिशत
- B) 6.28 प्रतिशत
- C) 5.45 प्रतिशत
- D) 4.17 प्रतिशत
Correct Answer: 4.17 प्रतिशत
Question 53: अंकित मूल्य का 1/4, विक्रय मूल्य के 2/3 के बराबर है। छूट प्रतिशत कितना है ?
Options:
- A) 65 प्रतिशत
- B) 62.5 प्रतिशत
- C) 60 प्रतिशत
- D) 50 प्रतिशत
Correct Answer: 62.5 प्रतिशत
Question 54: 11(1/2) + 12(1/2) + 13(1/2) + 14(1/2) का मान कितना है ?
Options:
- A) 49
- B) 52
- C) 57
- D) 50
Correct Answer: 52
Question 55: एक समचतुर्भुज के विकर्ण क्रमशः 10 cm और 30 cm हैं। समचतुर्भुज का क्षेत्रफल कितना है ?
Options:
- A) 100 cm2
- B) 105 cm2
- C) 75 cm2
- D) 150 cm2
Correct Answer: 150 cm2
Question 56: अविनाश, बिपिन से ग्यारह गुना तेजी से एक मशीन बना सकता है और मशीन बनाने में उसे बिपिन से 100 दिन कम का समय लगता है। अविनाश और बिपिन अकेले-अकेले तौर पर कितने दिनों में मशीन बना सकते हैं ?
Options:
- A) 20 और 120 दिन
- B) 10 और 110 दिन
- C) 15 और 105 दिन
- D) 15 और 115 दिन
Correct Answer: 10 और 110 दिन
Question 57: 17600 रुपए को राजा, राम और मोहन के बीच क्रमशः 6 : 7 : 9 के अनुपात में बांटा जाता है। इसमें मोहन का हिस्सा कितना है ?
Options:
- A) 4000 रुपए
- B) 4800 रुपए
- C) 5600 रुपए
- D) 7200 रुपए
Correct Answer: 7200 रुपए
Question 58: 120 लीटर के एक मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात क्रमशः 5 : 7 है। मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात क्रमशः 1 : 1 करने के लिए मिश्रण में कितना पानी मिलाना होगा ?
Options:
- A) 10 लीटर
- B) 25 लीटर
- C) 15 लीटर
- D) 20 लीटर
Correct Answer: 20 लीटर
Question 59: पंकज ने दो बाइक खरीदीं, पहली बाइक 24000 रुपए में और दूसरी बाइक 20000 रुपए में। उसने पहली बाइक को 20 प्रतिशत के लाभ पर और दूसरी बाइक को 30 प्रतिशत की हानि पर बेचा। कुल लाभ या हानि क्या है ?
Options:
- A) लाभ = 1400 रुपए
- B) हानि = 1400 रुपए
- C) हानि = 1200 रुपए
- D) लाभ = 1200 रुपए
Correct Answer: हानि = 1200 रुपए
Question 60: 0.5 + 0.3 का मान क्या है ?
Options:
- A) 7/9
- B) 3/4
- C) 8/9
- D) 2/3
Correct Answer: 8/9
Question 61: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही शब्द वाला विकल्प हो। भारत के संतों, फकीरों तथा साहित्यकारों ने सदा साम्प्रदायिक एकता का संदेश तथा..............दिया है।
Options:
- A) उपदेश
- B) भाषण
- C) परदेश
- D) विदेश
Correct Answer: उपदेश
Question 62: दिए गए वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। नगर में रहने वाला
Options:
- A) नागरिक
- B) नगरवधू
- C) लहरी
- D) नौकर
Correct Answer: नागरिक
Question 63: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का उचित अर्थ वाला है। तिनके का सहारा
Options:
- A) प्रभाव जमाना
- B) अड़चन डालना
- C) बहुत थक जाना
- D) थोड़ी-सी मदद
Correct Answer: थोड़ी-सी मदद
Question 64: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। एक गाय दो घोडें और एक बकरी मैदान में हरी घास पर चर रहे हैं।
Options:
- A) और एक बकरी
- B) एक गाय दो घोडें
- C) पर चर रहे हैं
- D) मैदान में हरी घास
Correct Answer: पर चर रहे हैं
Question 65: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही स्त्रीलिंग रूप वाला विकल्प हो। मैंने हाल ही में जो कहानी पढ़ी है उसकी................बहुत ही अच्छी हैं।
Options:
- A) सजावट
- B) लेखिका
- C) गढ़ाई
- D) पाठिका
Correct Answer: लेखिका
Question 66: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। अध्यापक को यह पाठ लिखत में चाहिए।
Options:
- A) लिखित
- B) लिखीत
- C) लीखित
- D) लीखीत
Correct Answer: लिखित
Question 67: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही विकल्प है। कल से ही मेरे (कान)..................में तेज दर्द हो रहा है।
Options:
- A) चंचु
- B) कर्म
- C) कर्ण
- D) करण
Correct Answer: कर्ण
Question 68: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प है। मेरे परिवार में बहुत से (पराक्रमी)...................लोग रहते हैं।
Options:
- A) ओझल
- B) ओजस्वी
- C) ओछा
- D) ओंकार
Correct Answer: ओजस्वी
Question 69: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प है। मेरी माताजी का (चेहरा)...................बहुत ही सुंदर है।
Options:
- A) आनन
- B) कानन
- C) अचंल
- D) वंटन
Correct Answer: आनन
Question 70: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द का ज्ञात कीजिए। कमल एक होशियार व्यक्ति है।
Options:
- A) बुद्धिहीन
- B) कर्मठ
- C) स्वतंत्र
- D) बुद्धिमान
Correct Answer: बुद्धिहीन
Question 71: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दी गई लोकोक्ति का सही अर्थ वाला विकल्प है। बासी बचे न कुत्ता खाय
Options:
- A) छोटे का बड़े से बढ़ जाना
- B) जरूरत के अनुसार ही सामान बनाना
- C) एक न एक दिन अच्छे दिन आ ही जाते हैं
- D) रक्षक का भक्षक हो जाना
Correct Answer: जरूरत के अनुसार ही सामान बनाना
Question 72: दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले विकल्प का चयन करें ?
Options:
- A) इस समसया का समाधान निकालना पड़ेगा।
- B) प्रदूषण वातावरण को दुषित करता है।
- C) धरती का सूरक्षित रखना जरूरी है।
- D) प्रकृति स्वभाव से प्राणियों की सहचरी रही है।
Correct Answer: प्रकृति स्वभाव से प्राणियों की सहचरी रही है।
Question 73: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्दों के लिए सही शब्दों वाले विकल्प का चयन करें। खबर सुनकर मैं विस्मय हो गया।
Options:
- A) खबर सुनकर हम विस्मय हो गया।
- B) खबर सुनकर मैं विस्मित हो गया।
- C) परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है।
- D) खबर सुनकर तुम विस्मिय हो गया।
Correct Answer: खबर सुनकर मैं विस्मित हो गया।
Question 74: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तद्भव शब्द ज्ञात कीजिए। उलूक रात को ही जागता है।
Options:
- A) ऊन
- B) चिड़िया
- C) उल्लू
- D) उज्जवल
Correct Answer: उल्लू
Question 75: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। सोहन कायर की तरह भाग गया।
Options:
- A) चतुर
- B) पतन
- C) वीर
- D) विवेक
Correct Answer: वीर
Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - धार्मिक व्यवस्था में ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जहाँ अत्यंत विषम (1).............. में भी मानवता पर आधारित (2)...............लिए गए हैं। भारतीय इतिहास में अनेक (3).................हैं कि युद्ध की स्थिति में भी सेना ने (4)................... भावना और (5)...............का उदाहरण प्रस्तुत किया है। रिक्त 1 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) परिस्थितियों
- B) संवेदना
- C) अवस्था
- D) आलौकिक
Correct Answer: परिस्थितियों
Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - धार्मिक व्यवस्था में ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जहाँ अत्यंत विषम (1).............. में भी मानवता पर आधारित (2)...............लिए गए हैं। भारतीय इतिहास में अनेक (3).................हैं कि युद्ध की स्थिति में भी सेना ने (4)................... भावना और (5)...............का उदाहरण प्रस्तुत किया है। रिक्त 2 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) निर्णय
- B) उदाहरण
- C) संघर्ष
- D) जीव
Correct Answer: निर्णय
Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - धार्मिक व्यवस्था में ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जहाँ अत्यंत विषम (1).............. में भी मानवता पर आधारित (2)...............लिए गए हैं। भारतीय इतिहास में अनेक (3).................हैं कि युद्ध की स्थिति में भी सेना ने (4)................... भावना और (5)...............का उदाहरण प्रस्तुत किया है। रिक्त 3 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) संघर्ष
- B) अवस्था
- C) दावत
- D) उदाहरण
Correct Answer: उदाहरण
Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - धार्मिक व्यवस्था में ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जहाँ अत्यंत विषम (1).............. में भी मानवता पर आधारित (2)...............लिए गए हैं। भारतीय इतिहास में अनेक (3).................हैं कि युद्ध की स्थिति में भी सेना ने (4)................... भावना और (5)...............का उदाहरण प्रस्तुत किया है। रिक्त 4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) विकास
- B) संदर्भ
- C) जीवन
- D) मानवीय
Correct Answer: मानवीय
Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - धार्मिक व्यवस्था में ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जहाँ अत्यंत विषम (1).............. में भी मानवता पर आधारित (2)...............लिए गए हैं। भारतीय इतिहास में अनेक (3).................हैं कि युद्ध की स्थिति में भी सेना ने (4)................... भावना और (5)...............का उदाहरण प्रस्तुत किया है। रिक्त 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) मुदूदा
- B) प्रारंभ
- C) नैतिकता
- D) उचित
Correct Answer: नैतिकता