SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 23 February 2024 (1st Shift)

SSC GD की तैयारी में Previous Year Question Paper एक वरदान होते हैं। SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 23 February 2024 (1st Shift) से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में SSC GD (23 फरवरी 2024) First Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा।

Question 1: नीचे दिए गए दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही होगा? × और ÷ I. 5 + 6 x 2 – 4 ÷ 1 = 10 II. 9 x 3 – 4 ÷ 2 + 5 = 4

Options:

  • A) न तो I और न ही II
  • B) I और II दोनों
  • C) केवल II
  • D) केवल I

Correct Answer: न तो I और न ही II


Question 2: दी गई विकल्प आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी? (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 3: नीचे दी गईं विकल्प आकृतियों में से, उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें प्रश्न आकृति छिपी/निहित है। (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 4: निम्नलिखित विकल्पों में से दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 64, 72, 45, 109, -16, ?

Options:

  • A) 205
  • B) 200
  • C) 208
  • D) 180

Correct Answer: 200


Question 5: यदि ‘R x S’ का अर्थ है ‘R, S की बहन है। यदि ‘R + S’ का अर्थ है ‘R, S का भाई है‘। यदि ‘R ÷ S’ का अर्थ है ‘R, S की बेटी है‘। यदि ‘R – S’ का अर्थ है ‘R, S का पति है‘। व्यंजक‘H – F x I ÷ J’ में, H का J से क्या संबंध है?

Options:

  • A) बेटा
  • B) बेटी का पति
  • C) बहन का पति
  • D) पिता

Correct Answer: बेटी का पति


Question 6: छह व्यक्ति P1, P2, P3, P4, P5 और P6 एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं (परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों)। P2 और P6 के बीच में किसी भी तरह से केवल दो ही व्यक्ति बैठे हैं। P2 और P4 के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। P5, P3 के ठीक दाईं ओर बैठा है। P1, P6 के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। P1 के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है?

Options:

  • A) P2
  • B) P5
  • C) P4
  • D) P6

Correct Answer: P2


Question 7: निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद प् और प्प् क्रमांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथन I: सभी बिल्लियां, स्तनधारी हैं। कथन II: सभी स्तनधारी, जानवर हैं। निष्कर्ष I: कुछ बिल्लियां, जीवित प्राणी हैं। निष्कर्ष II: सभी जीवित प्राणी, बिल्लियां हैं।

Options:

  • A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
  • B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
  • C) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
  • D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Correct Answer: केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है


Question 8: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर-युग्म का चयन कीजिए। ER : ET : : ?

Options:

  • A) EZ : AV
  • B) SX : SZ
  • C) WK : GR
  • D) OG : KC

Correct Answer: SX : SZ


Question 9: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘PAGES’ को ‘192’ लिखा जाता है, ‘ABOVE’ को ‘180’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘PRIOR’ को कैसे लिखा जाएगा ?

Options:

  • A) 312
  • B) 304
  • C) 308
  • D) 296

Correct Answer: 304


Question 10: नीचे एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियां दी गई हैं। ष्डष् वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन-सा अक्षर आएगा?

Question Image

Options:

  • A) Q
  • B) T
  • C) R
  • D) P

Correct Answer: Q


Question 11: निम्नलिखित विकल्पों में से दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 451, 472, 493, 514, ?, 556

Options:

  • A) 530
  • B) 535
  • C) 538
  • D) 534

Correct Answer: 535


Question 12: यदि 67 L 50 M 15 N 6 = 27 और 100 L 50 M 13 N 5 = 85 है, तो 6 L 8 M 4 N 3 = ?

Options:

  • A) 2
  • B) 5
  • C) 8
  • D) 7

Correct Answer: 2


Question 13: आठ व्यक्ति रीना, किरण, राहुल, दीपक, अमित, विकास, प्रीति और प्रिया एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि दो व्यक्ति प्रत्येक भुजाओं पर बैठे हैं। सभी व्यक्ति मेज के केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। रीना, अमित के ठीक दाईं ओर बैठी है और वे दोनों एक ही तरफ बैठे हैं। प्रीति उस व्यक्ति की तरफ मुख करके बैठी है जो किरण के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर है। प्रीति, रीना के दाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठी है। विकास और दीपक के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं (केवल एक तरफ से गिनने पर) और दीपक, अमित के बगल में बैठा है। प्रीति और राहुल के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है (केवल एक तरफ से गिनने पर)। दीपक के ठीक बाईं ओर कौन बैठा/बैठी है ?

Options:

  • A) राहुल
  • B) किरण
  • C) विकास
  • D) प्रिया

Correct Answer: प्रिया


Question 14: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा? ee_fgghheeffgg_heeffgghheeff_ _hh

Options:

  • A) fhgg
  • B) ggfh
  • C) efgh
  • D) eeff

Correct Answer: fhgg


Question 15: दिए गए शब्दों को उसी क्रम में व्यवस्थित कीजिए जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं। 1. Change 2. Chance 3. Channel 4. Chant 5. Chancellor

Options:

  • A) 2, 3, 1, 4, 5
  • B) 2, 5, 1, 4, 3
  • C) 2, 5, 1, 3, 4
  • D) 2, 3, 1, 5, 4

Correct Answer: 2, 5, 1, 3, 4


Question 16: निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में दी गई उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 17: नीचे एक शृंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो शृंखला को पूरा करेगा। MQRT, JNOQ, GKLN, DHIK, ?

Options:

  • A) ANRS
  • B) AEFH
  • C) ANTS
  • D) AMRQ

Correct Answer: AEFH


Question 18: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 19: एक निश्चित कूट भाषा में ‘LAST’ को ‘PFWY’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘MEAN’ को कैसे लिखा जाएगा?

Options:

  • A) QJET
  • B) QJES
  • C) QJFT
  • D) QKES

Correct Answer: QJES


Question 20: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन कीजिए। BO : AM : : CP : ?

Options:

  • A) YX
  • B) AS
  • C) HI
  • D) BN

Correct Answer: BN


Question 21: भारत में वित्तीय वर्ष................से लिया जाता है।

Options:

  • A) 1 अक्टूबर से 30 सितम्बर तक
  • B) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
  • C) 1 जुलाई से 30 जून तक
  • D) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक

Correct Answer: 1 अप्रैल से 31 मार्च तक


Question 22: कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र (Kudankulam Nuclear Power Plant) निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थापित किया गया है ?

Options:

  • A) मध्य प्रदेश
  • B) केरल
  • C) तमिलनाडु
  • D) बिहार

Correct Answer: तमिलनाडु


Question 23: वेदों में सबसे पुराना वेद ऋग्वेद है, जिसकी रचना लगभग................वर्ष पहले हुई थी।

Options:

  • A) 2500
  • B) 5000
  • C) 3500
  • D) 2000

Correct Answer: 3500


Question 24: फटोरपा जात्रा (Fatorpa Zatra) और मांडो (Mando) उत्सव का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है?

Options:

  • A) कर्नाटक
  • B) मध्य प्रदेश
  • C) केरल
  • D) गोवा

Correct Answer: गोवा


Question 25: साइखोम मीराबाई चानू एक..................हैं।

Options:

  • A) भारतीय भारोत्तोलक (Indian weightlifter)
  • B) भारतीय पहलवान (Indian Wrestler)
  • C) भारतीय मुक्केबाज (Indian Boxer)
  • D) भारतीय साइकिल चालक (Indian cyclist)

Correct Answer: भारतीय भारोत्तोलक (Indian weightlifter)


Question 26: अगस्त 2023 में, नीरज चौपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में............. पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

Options:

  • A) स्वर्ण
  • B) कांस्य
  • C) रजत
  • D) दो

Correct Answer: स्वर्ण


Question 27: किस प्रकार के शूटिंग खेल में एथलीट 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर की दूरी से लक्ष्य पर निशाना साधते हैं?

Options:

  • A) स्कीट शूटिंग (Skeet shooting)
  • B) तीरंदाजी (Archery)
  • C) राइफल शूटिंग (Rifle shooting)
  • D) बैथलॉन (Biathlon)

Correct Answer: राइफल शूटिंग (Rifle shooting)


Question 28: जन औषधि ट्रेन को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख और रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कब हरी झण्डी दिखाई थी?

Options:

  • A) 2021 में
  • B) 2022 में
  • C) 2023 में
  • D) 2020 में

Correct Answer: 2023 में


Question 29: अनुच्छेद 43 : राज्य ग्रामों में वैयक्ति या सहकारी आधार पर कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा, यह...........सिद्धांतों पर आधारित एक निदेशक है।

Options:

  • A) समाजवादी
  • B) गांधीवादी
  • C) उदारवादी
  • D) बौद्धिक

Correct Answer: गांधीवादी


Question 30: भारत की निम्नलिखित में से किस देश के साथ खुली सीमा है?

Options:

  • A) पाकिस्तान
  • B) चीन
  • C) म्यांमार
  • D) नेपाल

Correct Answer: नेपाल


Question 31: भारतीय संविधान का अनुच्छेद..................मौलिक अधिकारों को लागू करने के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय को व्यापक मूल अधिकार क्षेत्र देता है।

Options:

  • A) 31
  • B) 13
  • C) 32
  • D) 226

Correct Answer: 32


Question 32: 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की जनसंख्या 121.11 करोड़ थी जिसमें...........महिला जनसंख्या थी।

Options:

  • A) 44.5 प्रतिशत
  • B) 46.5 प्रतिशत
  • C) 42.5 प्रतिशत
  • D) 48.5 प्रतिशत

Correct Answer: 48.5 प्रतिशत


Question 33: रिकी केज ने अपना तीसरा ग्रैमी पुरस्कार निम्नलिखित में से किस एल्बम के लिए जीता?

Options:

  • A) डिवाइन टाइड्स (Divine Tides)
  • B) नेचर्स सिम्फनी (Nature’s Symphony)
  • C) हार्मोनी ऑफ एलिमेंट्स (Harmony of Elements)
  • D) मेलोडिस ऑफ द यूनिवर्स (Melodies of the Universe)

Correct Answer: डिवाइन टाइड्स (Divine Tides)


Question 34: भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद का संबंध 'धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार' से है?

Options:

  • A) अनुच्छेद 30-35
  • B) अनुच्छेद 60-65
  • C) अनुच्छेद 25-28
  • D) अनुच्छेद 21-24

Correct Answer: अनुच्छेद 25-28


Question 35: 2011 में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप (ODI cricket world cup) की मेजबानी किसने की थी?

Options:

  • A) भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश
  • B) ऑस्ट्रेलिया
  • C) केवल श्रीलंका, बांग्लादेश
  • D) केवल भारत

Correct Answer: भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश


Question 36: निम्नलिखित में से कौन-सी गैस, ठण्डी और संपीड़ित होने पर, गैस से अतिक्रांतिक तरल अवस्था में बदल सकती है?

Options:

  • A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • B) हाइड्रोजन
  • C) भाप
  • D) ऑक्सीजन

Correct Answer: कार्बन डाइऑक्साइड


Question 37: ........... नृत्य शैली की उत्पत्ति दक्षिणी भारतीय राज्य केरल से हुई है।

Options:

  • A) केवल कुचिपुड़ी
  • B) केवल कथक
  • C) केवल मोहिनीअट्टम
  • D) कथकली और मोहिनीअट्टम

Correct Answer: कथकली और मोहिनीअट्टम


Question 38: अंतर्मुखी व्यापार रणनीति में घरेलू उद्योगों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए उपयोग की जाने वाली सुरक्षा के दो मुख्य रूप क्या हैं?

Options:

  • A) कोटा और सब्सिडी
  • B) प्रशुल्क और कोटा
  • C) प्रशुल्क और मूल्य नियंत्रण
  • D) प्रशुल्क और सब्सिडी

Correct Answer: प्रशुल्क और कोटा


Question 39: क्रिप्स मिशन (Cripps Mission) भारत में किस वर्ष आया?

Options:

  • A) 1942
  • B) 1932
  • C) 1952
  • D) 1922

Correct Answer: 1942


Question 40: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 ने राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की स्थापना की, जिसमें मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्य सचिव और.............शामिल हैं।

Options:

  • A) दिल्ली के शिक्षा मंत्री
  • B) भारत के कैबिनेट सचिव
  • C) भारत के राजस्व सचिव
  • D) दिल्ली के प्रधान गृह सचिव

Correct Answer: दिल्ली के प्रधान गृह सचिव


Question 41: [36 – (48 x 7 ÷ 16) – (19 + 3 – 24)] का मान कितना है?

Options:

  • A) 15
  • B) 11
  • C) 17
  • D) 13

Correct Answer: 17


Question 42: 555 + 44 x 2 ÷ 11 – 25 x 3 का मान क्या है?

Options:

  • A) 498
  • B) 468
  • C) 488
  • D) 458

Correct Answer: 488


Question 43: ;fn x : y = 7 : 2 gS] rks (7x + 4y) : (7x – 4y) का मान कितना है?

Options:

  • A) 40 : 31
  • B) 54 : 43
  • C) 57 : 41
  • D) 39 : 29

Correct Answer: 57 : 41


Question 44: रिया 25% का लाभ अर्जित करते हुए, 35000 रू. में एक लैपटॉप बेचती है। यदि वह 30% का लाभ अर्जित करना चाहती थी, तो उसे लैपटॉप किस मूल्य पर बेचना चाहिए था?

Options:

  • A) 38400 रू.
  • B) 37200 रू.
  • C) 34600 रू.
  • D) 36400 रू.

Correct Answer: 36400 रू.


Question 45: यदि एक संख्या R1 दूसरी संख्या R2 से 13 प्रतिशत कम है और R2, 5600 से 50 प्रतिशत अधिक है, तो R1 का मान कितना है?

Options:

  • A) 7010
  • B) 7510
  • C) 7308
  • D) 7101

Correct Answer: 7308


Question 46: एक वस्तु का अंकित मूल्य 9600 रुपए है और इसका विक्रय मूल्य 6336 रुपए है। छूट प्रतिशत कितना है?

Options:

  • A) 34 प्रतिशत
  • B) 30 प्रतिशत
  • C) 38 प्रतिशत
  • D) 25 प्रतिशत

Correct Answer: 34 प्रतिशत


Question 47: जॉन ने एक बैंक खाते में $1200 जमा किए। 4 वर्षों के बाद, उस खाते में कुल धनराशि $1400 है। उस धनराशि पर साधारण ब्याज की वार्षिक दर ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 5.13%
  • B) 6.23%
  • C) 5.83%
  • D) 4.17%

Correct Answer: 4.17%


Question 48: एक निश्चित संख्या में से 10 प्रतिशत घटाने पर और फिर शेषफल में से 70 प्रतिशत घटाने पर 1188 शेष बचता है। वह संख्या कितनी थी?

Options:

  • A) 5500
  • B) 4400
  • C) 3300
  • D) 2200

Correct Answer: 4400


Question 49: मोहन 4000 रुपए में एक पुराना मोबाइल खरीदता है और उसकी मरम्मत पर 500 रुपए खर्च करता है। यदि वह मोबाइल को 5000 रुपए में बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत कितना है?

Options:

  • A) 11.11 प्रतिशत
  • B) 12.5 प्रतिशत
  • C) 9.09 प्रतिशत
  • D) 13.5 प्रतिशत

Correct Answer: 11.11 प्रतिशत


Question 50: 9/4, 21/10, 63/20 का लघुत्तम समपवर्त्य ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 85/7
  • B) 21/2
  • C) 2/63
  • D) 63/2

Correct Answer: 63/2


Question 51: एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 25 प्रतिशत अधिक है। दुकानदार अपनी वस्तु को लाभ पर बेचने के लिए अधिकतम कितने प्रतिशत की छूट दे सकता है?

Options:

  • A) 25 प्रतिशत
  • B) 12.5 प्रतिशत
  • C) 16.67 प्रतिशत
  • D) 20 प्रतिशत

Correct Answer: 20 प्रतिशत


Question 52: छात्रों के एक समूह का औसत भार 44 kg है। 40 kg भार वाला एक छात्र समूह छोड़ देता है और उसके स्थान पर 34 kg भार वाला दूसरा छात्र समूह में शामिल हो जाता है। यदि समूह का नया औसत भार 43.4 kg हो जाता है, तो समूह में कितने छात्र हैं?

Options:

  • A) 13
  • B) 14
  • C) 10
  • D) 12

Correct Answer: 10


Question 53: 28 संख्याओं का औसत 110 है। यदि हम प्रत्येक संख्या में एक संख्या 'B' जोड़ते है, तो औसत 128 हो जाता है। B का मान कितना है?

Options:

  • A) 24
  • B) 14
  • C) 18
  • D) 12

Correct Answer: 18


Question 54: M1 अकेले एक काम को 14 दिनों में पूरा कर सकता है और M2 अकेले उसी काम को 70 दिनों में पूरा कर सकता है। M3 की सहायता से वे उसी काम को 7 दिनों में पूरा करते हैं। M3 अकेले उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?

Options:

  • A) 19 दिन
  • B) 21 दिन
  • C) 17.5 दिन
  • D) 20 दिन

Correct Answer: 17.5 दिन


Question 55: 15 cm त्रिज्या वाले एक ठोस धातु के गोले को पिघलाकर 15 cm आधार व्यास वाले एक शंकु में ढाला जाता है। शंकु की ऊँचाई कितनी है?

Options:

  • A) 186 cm
  • B) 240 cm
  • C) 284 cm
  • D) 212 cm

Correct Answer: 240 cm


Question 56: यदि x = 2, तो 4x, x+4, 3x-1 का चतुर्थ समानुपाती ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 11/4
  • B) 14/4
  • C) 15/4
  • D) 21/4

Correct Answer: 15/4


Question 57: दो रेलगाड़ियां, एक 390 मीटर और दूसरी 250 मीटर लम्बी, समान्तर पटरियों पर क्रमशः 78km/hr और 66 km/hr की चाल से विपरीत दिशाओं में चल रही हैं। उन्हें एक-दूसरे को पार करने में कितना समय लगेगा?

Options:

  • A) 16 सेकण्ड
  • B) 30 सेकण्ड
  • C) 24 सेकण्ड
  • D) 36 सेकण्ड

Correct Answer: 16 सेकण्ड


Question 58: P एक काम को 14 दिनों में पूरा कर सकता है। 4 दिनों में P द्वारा कुल काम का कितना भाग पूरा किया जा सकता है?

Options:

  • A) 2/7
  • B) 3/8
  • C) 6/7
  • D) 4/9

Correct Answer: 2/7


Question 59: एक व्यक्ति ने 30 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर 15000 रुपए ऋण पर लिए। यदि ब्याज अर्द्धवार्षिक रूप से संयोजित किया जाता है, तो 1 वर्ष के बाद भुगतान की जाने वाली धनराशि कितनी होगी?

Options:

  • A) 17482.5 रुपए
  • B) 18282.5 रुपए
  • C) 19837.5 रुपए
  • D) 20428.5 रुपए

Correct Answer: 19837.5 रुपए


Question 60: 70 m^2, 84 m^2 और 112 m^2 क्षेत्रफल वाले तीन आयताकार मैदानों को समान आयताकार फूलों की क्यारियों में बांटा जाना है, जिनमें से प्रत्येक की लम्बाई 7 m, है। प्रत्येक फूलों की क्यारी की चौड़ाई ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 4 m
  • B) 3 m
  • C) 2 m
  • D) 6 m

Correct Answer: 2 m


Question 61: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। नाक का बाल होना

Options:

  • A) जिसे मजबूरन रखना पड़े
  • B) समस्या हल न होना
  • C) बहुत प्रिय होना
  • D) सुरक्षा कवच होना

Correct Answer: बहुत प्रिय होना


Question 62: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प हो। किसी व्यक्ति या सिद्धांत का समर्थन करने वाला

Options:

  • A) अभ्यन्तर
  • B) अनुमोदन
  • C) अधिवक्ता
  • D) अनुयायी

Correct Answer: अनुयायी


Question 63: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही शब्द वाला विकल्प हो। बात करने से बड़े-बड़े मसले, अंतर्राष्ट्रीय समस्याएं तक...............हो जाती हैं।

Options:

  • A) हल
  • B) बड़ी
  • C) मुश्किल
  • D) विफल

Correct Answer: हल


Question 64: दिए गए वाक्य में से गलत वर्तनी ज्ञात कीजिए। एक छण में तुमने सब तबाह कर दिया।

Options:

  • A) तुमने
  • B) छण
  • C) तबाह
  • D) कर

Correct Answer: छण


Question 65: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प हो। पृथ्वी से निर्मित

Options:

  • A) पार्थीव
  • B) पार्थ
  • C) पारतीव
  • D) पार्थिव

Correct Answer: पार्थिव


Question 66: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही अर्थ नहीं है। वहाँ उपस्थित सभी व्यक्ति इस सुंदर सी वस्तु को पाने के लिए (आकुल).................थे।

Options:

  • A) उद्विग्न्
  • B) अधीर
  • C) विक्षुब्ध
  • D) कशिश

Correct Answer: कशिश


Question 67: दिए गए वाक्य में से निरर्थक शब्द ज्ञात कीजिए। इनका तो जन्मों-जनमो का साथ है।

Options:

  • A) जन्मों
  • B) जनमों
  • C) साथ
  • D) इनका

Correct Answer: जनमों


Question 68: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। यह सारा सामान गरीमा ने अग्नि को अर्पण कर दिया।

Options:

  • A) नकली
  • B) कुलटा
  • C) सुगम
  • D) ग्रहण

Correct Answer: ग्रहण


Question 69: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प है। आजकल की पीढ़ी लगातार कुछ न कुछ नया सीखने की (आतुर).................रहती है।

Options:

  • A) इच्छुक
  • B) निवर्तन
  • C) संकल्प
  • D) प्रभृति

Correct Answer: इच्छुक


Question 70: दिए गए वाक्य में उचित देशज-विदेशज शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। ..............से मेरे कपड़े निकाल दो।

Options:

  • A) आलपीन
  • B) फीता
  • C) अलमारी
  • D) तम्बाकू

Correct Answer: अलमारी


Question 71: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही जातिवाचक संज्ञा वाला विकल्प हो। सड़क पर बहुत सी सुंदर-सुंदर.............आती-जाती दिखाई दी।

Options:

  • A) गाड़ियाँ
  • B) पेड़
  • C) घर
  • D) नदी

Correct Answer: गाड़ियाँ


Question 72: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के विलोम शब्द का सही विकल्प है। बच्चों का मन बहुत ही (एकाग्र)......................होता है।

Options:

  • A) चंचल
  • B) कठोर
  • C) कोमल
  • D) मलिन

Correct Answer: चंचल


Question 73: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांश के लिए एक शब्द का विकल्प हो। जिसकी कोई रक्षा नहीं कर रहा हो

Options:

  • A) अरसिक
  • B) अलभ्य
  • C) अरक्षित
  • D) अयाचित

Correct Answer: अरक्षित


Question 74: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। मोरनी को रिझाने के लिए पुरूष मोर-नृत्य करता है।

Options:

  • A) मोरनी को
  • B) रिझाने के लिए
  • C) पुरूष मोर-नृत्य
  • D) करता है

Correct Answer: पुरूष मोर-नृत्य


Question 75: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। सूखकर काँटा होना

Options:

  • A) ईर्ष्या वश सेहत खराब करना
  • B) गरीबी के दिन काटना
  • C) पेड़ के पत्ते झड़ना
  • D) अत्यधिक कमजोर हो जाना

Correct Answer: अत्यधिक कमजोर हो जाना


Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- दुनियाभर में खुदखुशी की (1)..................तेज़ी से बढ़ रही है, लेकिन भारत में आत्महत्याओं का आंकड़ा (2)................है। लोगों में अवसाद (3)..................बढ़ रहा है जिसके चलते कुछ लोग आत्महत्या जैसे हृदय (4)............... कदम उठा रहे है। विद्यार्थियों की आत्महत्याओं के आंकड़ो पर नज़र डाले तो स्थिति काफी (5)....................है। रिक्त 1 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) सौगात
  • B) बातें
  • C) घटनाएँ
  • D) हालत

Correct Answer: घटनाएँ


Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- दुनियाभर में खुदखुशी की (1)..................तेज़ी से बढ़ रही है, लेकिन भारत में आत्महत्याओं का आंकड़ा (2)................है। लोगों में अवसाद (3)..................बढ़ रहा है जिसके चलते कुछ लोग आत्महत्या जैसे हृदय (4)............... कदम उठा रहे है। विद्यार्थियों की आत्महत्याओं के आंकड़ो पर नज़र डाले तो स्थिति काफी (5)....................है। रिक्त 2 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) परमात्मा
  • B) चिंताजनक
  • C) कृपालु
  • D) चिंतामणि

Correct Answer: चिंताजनक


Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- दुनियाभर में खुदखुशी की (1)..................तेज़ी से बढ़ रही है, लेकिन भारत में आत्महत्याओं का आंकड़ा (2)................है। लोगों में अवसाद (3)..................बढ़ रहा है जिसके चलते कुछ लोग आत्महत्या जैसे हृदय (4)............... कदम उठा रहे है। विद्यार्थियों की आत्महत्याओं के आंकड़ो पर नज़र डाले तो स्थिति काफी (5)....................है। रिक्त 3 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) निरंतर
  • B) धीमे
  • C) तेज
  • D) भयानक

Correct Answer: निरंतर


Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- दुनियाभर में खुदखुशी की (1)..................तेज़ी से बढ़ रही है, लेकिन भारत में आत्महत्याओं का आंकड़ा (2)................है। लोगों में अवसाद (3)..................बढ़ रहा है जिसके चलते कुछ लोग आत्महत्या जैसे हृदय (4)............... कदम उठा रहे है। विद्यार्थियों की आत्महत्याओं के आंकड़ो पर नज़र डाले तो स्थिति काफी (5)....................है। रिक्त 4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) अपेक्षा
  • B) हानिकारक
  • C) विदारक
  • D) दर्दनाक

Correct Answer: विदारक


Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- दुनियाभर में खुदखुशी की (1)..................तेज़ी से बढ़ रही है, लेकिन भारत में आत्महत्याओं का आंकड़ा (2)................है। लोगों में अवसाद (3)..................बढ़ रहा है जिसके चलते कुछ लोग आत्महत्या जैसे हृदय (4)............... कदम उठा रहे है। विद्यार्थियों की आत्महत्याओं के आंकड़ो पर नज़र डाले तो स्थिति काफी (5)....................है। रिक्त 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) चिंताजनक
  • B) खुशहाली
  • C) मूर्खता
  • D) दुखी

Correct Answer: चिंताजनक

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now