SSC GD की तैयारी में Previous Year Question Paper एक वरदान होते हैं। SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 22 February 2024 (3rd Shift) से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में SSC GD (22 फरवरी 2024) Third Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा।
Question 1: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा ? w_xxyywwx_yywwxxyyww_xyywwxx_y
Options:
- A) wwxx
- B) wwxy
- C) wxxy
- D) wxwx
Correct Answer: wxxy
Question 2: निम्नलिखित विकल्पों में से, दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 6, 23, 93, 371, 1485, ?
Options:
- A) 5999
- B) 5939
- C) 5980
- D) 5940
Correct Answer: 5939
Question 3: नीचे एक शृंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो शृंखला को पूरा करेगा। AC, FN, KY, PJ, ?
Options:
- A) UU
- B) MQ
- C) MR
- D) UW
Correct Answer: UU
Question 4: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी ? 103, 108, 112, 117, 121, 126, ?
Options:
- A) 147
- B) 130
- C) 138
- D) 127
Correct Answer: 130
Question 5: यदि 28 A 49 B 77 C 11 = - 14 और 30 A 50 B 88 C 22 = - 16 है, तो 85 A 15 B 40 C 8 = ?
Options:
- A) 80
- B) 84
- C) 75
- D) 70
Correct Answer: 75
Question 6: निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में दी गई उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 7: नीचे एक पासे की तीन स्थितियां दी गई हैं। 'F' वाले फलक के विपरीत फलक पर निम्नलिखित विकल्पों में से क्या आएगा?
Options:
- A) M
- B) I
- C) N
- D) P
Correct Answer: M
Question 8: नीचे दी गईं विकल्प आकृतियों में से, उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें प्रश्न आकृति छिपी/निहित है। (घूर्णन की अनुमति नहीं है)
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 9: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘FACTS’ को ‘40827’ लिखा जाता है, ‘FOCUS’ को ‘29741’ लिखा जाता है, ‘FAME’ को ‘5876’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘T’ को कैसे लिखा जाएगा ?
Options:
- A) 4
- B) 2
- C) 8
Correct Answer: 0
Question 10: एक आदमी की ओर इशारा करते हुए, करिश्मा ने कहा, ‘‘वह मेरे भाई के पिता की इकलौती बेटी का पति है। उस आदमी का करिश्मा से क्या संबंध है ?
Options:
- A) पति
- B) पत्नी के पिता
- C) बेटा
- D) भाई
Correct Answer: पति
Question 11: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 12: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा शब्द तीसरे शब्द से संबंधित है और दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। व्यक्ति : समूह : : आंशिक : पूर्ण : : रिक्त : ?
Options:
- A) खाली
- B) अधिकृत
- C) मुक्त
- D) उपलब्ध
Correct Answer: अधिकृत
Question 13: निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथन और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निश्चत कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा कौन-से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है/करते हैं। कथनः I. कुछ मेज, सफेद हैं। II. कोई सड़क, सफेद नहीं है। निष्कर्षः I. कोई सफेद, सड़क नहीं है। II. कोई सड़क, मेज नहीं है। III. कोई सफेद, मेज नहीं है।
Options:
- A) दोनों निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं
- B) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
- C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
- D) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
Correct Answer: केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
Question 14: दिए गए पासे को मोड़ने पर, कौन-सी संख्या ‘20‘ वाले फलक के विपरीत फलक पर होगी?
Options:
- A) 30
- B) 50
- C) 60
- D) 40
Correct Answer: 50
Question 15: दिए गए विकल्पों में से किन दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा? 26 + 2 ÷ 4 – 8 x 25 = 30
Options:
- A) × और ÷
- B) × और -
- C) + और ÷
- D) × और +
Correct Answer: × और +
Question 16: दिए गए शब्दों को उसी क्रम में व्यवस्थित कीजिए जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं। 1. Clamber 2. Clam 3. Claim 4. Clag 5. Clad
Options:
- A) 5, 4, 3, 2, 1
- B) 5, 4, 3, 1, 2
- C) 1, 2, 3, 5, 4
- D) 1, 2, 3, 4, 5
Correct Answer: 5, 4, 3, 2, 1
Question 17: एक निश्चित कूट भाषा में ‘STAT’ को ‘PPXP’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘VOID’ को कैसे लिखा जाएगा ?
Options:
- A) SKGY
- B) SJFZ
- C) SKFZ
- D) SKEZ
Correct Answer: SKFZ
Question 18: दिए गए शब्दों को उसी क्रम में व्यवस्थित कीजिए, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं। 1. Example 2. Examine 3. Examination 4. Exact 5. Exactly
Options:
- A) 5, 1, 4, 3, 2
- B) 4, 5, 3, 2, 1
- C) 1, 5, 4, 3, 2
- D) 4, 5, 3, 1, 2
Correct Answer: 4, 5, 3, 2, 1
Question 19: छह दोस्त लिसा, मार्क, निकोल, ओवेन, पाम और क्विन एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र से बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं। लिसा, मार्क के ठीक दाईं ओर बैठी है। क्वेन, निकोल और ओवेन के ठीक बीच में बैठा है। ओवेन, पाम के ठीक बाईं ओर बैठा है। पाम के ठीक दाईं ओर कौन बैठा/बैठी है?
Options:
- A) लिसा
- B) ओवेन
- C) क्विन
- D) मार्क
Correct Answer: मार्क
Question 20: छह लड़के सुमित, गोपाल, हनी, ईशान, जतिन और ललित एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। ईशान, सुमित के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बेठा है। जतिन और हनी, ईशान के निकटतम पड़ोसी हैं। ललित, जतिन के ठीक दाईं ओर बैठा है। ईशान के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है ?
Options:
- A) गोपाल
- B) ललित
- C) जतिन
- D) हनी
Correct Answer: हनी
Question 21: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा 2023 का केन्द्रीय विषय क्या है ?
Options:
- A) पोषण सुरक्षा के लिए मोटा अनाज (Millet) आधारित खाद्य पदार्थ
- B) मोटे अनाज (Millet) के आयात को बढ़ाना
- C) ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण
- D) पर्यावरणीय स्थिरता पहल
Correct Answer: पोषण सुरक्षा के लिए मोटा अनाज (Millet) आधारित खाद्य पदार्थ
Question 22: कर्नाटक की किस नृत्य शैली में पुरुषों के गले में बड़े ढोल लटकाए जाते हैं और यह अपने धार्मिक और युद्ध उत्साह के लिए जाना जाता है ?
Options:
- A) डोल्लू कुनिठा (Dollu Kunitha)
- B) डांडिया (Dandiya)
- C) कुम्मी (Kummi)
- D) घोडेमोदनी (Ghodemodni)
Correct Answer: डोल्लू कुनिठा (Dollu Kunitha)
Question 23: भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में लिंगानुपात भारत के संयुक्त लिंगानुपात से कम है ?
Options:
- A) असम
- B) उत्तराखण्ड
- C) गुजरात
- D) झारखण्ड
Correct Answer: गुजरात
Question 24: डॉबेराइनर के त्रिकों में कितने त्रिकों का उल्लेख किया गया था ?
Options:
- A) दो
- B) आठ
- C) छह
- D) चार
Correct Answer: चार
Question 25: 2011 की भारतीय जनगणना के अनुसार, दिए गए विकल्पों में से भारत का सबसे कम साक्षर राज्य कौन-सा है ?
Options:
- A) बिहार
- B) असम
- C) हिमाचल प्रदेश
- D) अरुणाचल प्रदेश
Correct Answer: बिहार
Question 26: पूंजीगत प्राप्तियों के संबंध में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए। A. सरकार की वे सभी प्राप्तियां जो देयता पैदा करती हैं या वित्तीय परिसंपत्तियों को कम करती हैं, पूंजीगत प्राप्तियां कहलाती हैं। B. पूंजीगत प्राप्तियों की मुख्य मदें सरकार द्वारा जनता से लिए गए ऋण जिन्हें बाजार ऋण ग्रहण कहा जाता है, सरकार द्वारा रिजर्व बैंक, व्यावसायिक बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से राजकोष बिलों (treasury bills) की बिक्री के माध्यम से लिया गया ऋण, विदेशी सरकारों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से प्राप्त ऋण और केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए ऋणों की वसूली है। सही कथन/कथनों को पहचानिए।
Options:
- A) न तो A और न ही B
- B) केवल A
- C) A और B दोनों
- D) केवल B
Correct Answer: A और B दोनों
Question 27: गिद्दा नृत्य का संबंध मुख्य रूप से किस राज्य से है ?
Options:
- A) बिहार
- B) पंजाब
- C) गुजरात
- D) पश्चिम बंगाल
Correct Answer: पंजाब
Question 28: निम्नलिखित में से किसे ‘‘भारतीय पुनर्जागरण के जनक‘‘ के रूप में जाना जाता है और जिन्होनें बंगाल पुनर्जागरण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
Options:
- A) राजा राम मोहन राय
- B) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
- C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- D) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
Correct Answer: राजा राम मोहन राय
Question 29: निम्नलिखित में से किस प्रतिष्ठित भारतीय शास्त्रीय गायक, जिन्हें अक्सर " मेवाती मैस्ट्रो (Mewati Maestro)" के नाम से भी जाना जाता है, को ख्याल गायन में उनकी महारत और रागों के प्रति उनके अभिनव दृष्टिकोण के लिए पहचाना जाता है ?
Options:
- A) बिस्मिल्लाह खान
- B) पंडित जसराज
- C) हरिप्रसाद चौरसिया
- D) जाकिर हुसैन
Correct Answer: पंडित जसराज
Question 30: निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में संवैधानिक निकायों का एक उदाहरण है ?
Options:
- A) भारतीय खाद्य निगम
- B) भारत का विधि आयोग
- C) भारत निर्वाचन आयोग
- D) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
Correct Answer: भारत निर्वाचन आयोग
Question 31: भारतीय संसद में...............शामिल हैं।
Options:
- A) केवल दो सदन
- B) केवल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री
- C) विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका
- D) राष्ट्रपति और दोनों सदन
Correct Answer: राष्ट्रपति और दोनों सदन
Question 32: मौमा दास (Mouma Das) निम्नलिखित में से कौन-सा खेल खेलती हैं?
Options:
- A) हॉकी
- B) क्रिकेट
- C) टेबल टेनिस
- D) बेडमिंटन
Correct Answer: टेबल टेनिस
Question 33: 'हरित क्रांति (Green Revolution)' शब्द 1950 और 1960 के दशक के दौरान मेक्सिको में अंतर्राष्ट्रीय मक्का और गेहूं सुधार केन्द्र (International Centre for Maize and Wheat Improvement) और _____ में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (International Rice Research Institute – IRRI) में कृषि विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा विकसित की गई नई कृषि तकनीक को कहा जाता है।
Options:
- A) मेक्सिको
- B) भारत
- C) फिलिपींस
- D) न्यूयॉर्क
Correct Answer: फिलिपींस
Question 34: निम्नलिखित में से उस प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी का नाम बताइए जिसके नाम पर नई दिल्ली में एक स्टेडियम बनाया गया है।
Options:
- A) सरदार सिंह
- B) धनराज पिल्लै
- C) बलबीर सिंह
- D) मेजर ध्यानचंद
Correct Answer: मेजर ध्यानचंद
Question 35: खिलाड़ी और उनसे संबंधित खेल का निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है? I. स्मृति मंधाना - हॉकी II. ज्योति याराजी - क्रिकेट
Options:
- A) I और II दोनों
- B) न तो I और न ही II
- C) केवल II
- D) केवल I
Correct Answer: न तो I और न ही II
Question 36: ...................शहर कच्छ के रण में खादिर बेत (जिसे बेट भी कहा जाता है) पर स्थित था, जहां ताजा पानी और उपजाऊ मिट्टी थी।
Options:
- A) धोलावीरा
- B) हड़प्पा
- C) लोथल
- D) मोहनजोदड़ो
Correct Answer: धोलावीरा
Question 37: ‘त्रिशूर पूरम‘‘ किस भारतीय राज्य में मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध मंदिर उत्सव है, जो अपने विस्तृत जुलूसों और आतिशबाजी प्रदर्शन के लिए जाना जाता है ?
Options:
- A) ओडिशा
- B) कर्नाटक
- C) केरल
- D) तमिलनाडु
Correct Answer: केरल
Question 38: जुलाई 2023 में, आधव अर्जुन को भारतीय..................महासंघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।
Options:
- A) वॉलीबाल
- B) बैडमिंटन
- C) बेसबॉल
- D) बास्केटबॉल
Correct Answer: बास्केटबॉल
Question 39: घाटे में कटौती के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए। A. करों में वृद्धि अथवा व्यय में कटौती से सरकारी घाटे में कमी की जा सकती है। B. भारत में, सरकार कर राजस्व में वृद्धि करने के लिए प्रत्यक्ष करों पर अधिक भरोसा करती है। (अप्रत्यक्ष कर प्रकृति में प्रतिगामी होते हैं - यह सभी आय समूहों को समान रूप से प्रभावित करते हैं) सही कथन/कथनों की पहचान कीजिए।
Options:
- A) केवल B
- B) न तो A और न ही B
- C) केवल A
- D) A और B दोनों
Correct Answer: A और B दोनों
Question 40: जुलाई 2023 को, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस राज्य से राज्यसभा चुना के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया?
Options:
- A) हरियाणा
- B) उत्तरप्रदेश
- C) गुजरात
- D) महाराष्ट्र
Correct Answer: गुजरात
Question 41: यदि P का P प्रतिशत 225 है, तो P^2 का मान कितना है ?
Options:
- A) 20500
- B) 20050
- C) 22500
- D) 22550
Correct Answer: 22500
Question 42: 28 प्रतिशत की छूट के बाद एक वस्तु 1008 रुपए में बेची जाती है। वस्तु का अंकित मूल्य कितना है ?
Options:
- A) 1400 रुपए
- B) 1305 रुपए
- C) 1350 रुपए
- D) 1450 रुपए
Correct Answer: 1400 रुपए
Question 43: 22 पुरुष 2 दिन में एक दीवार बना सकते हैं। उसी काम को आधे दिन में पूरा करने के लिए कितने पुरुषों की आवश्यकता होगी?
Options:
- A) 72
- B) 90
- C) 88
- D) 80
Correct Answer: 88
Question 44: 13 x 12 + 12 x 11 – 14 x 15 – 9 x 13 + 19 x 15 का मान कितना है ?
Options:
- A) 246
- B) 146
- C) 546
- D) 346
Correct Answer: 246
Question 45: उस समबाहु त्रिभुज की भुजाएं ज्ञात कीजिए, जिसका क्षेत्रफल 16√3 cm^2 है।
Options:
- A) 4 cm
- B) 6 cm
- C) 8 cm
- D) 12 cm
Correct Answer: 8 cm
Question 46: यदि P का 35 प्रतिशत, Q के 60 प्रतिशत के बराबर है और Q, P का (Z/3) प्रतिशत है, तो Z का मान कितना है ?
Options:
- A) 175
- B) 185
- C) 165
- D) 155
Correct Answer: 175
Question 47: 4500 ÷ 9 + 1800 x 2 – 310 x 7 का मान कितना है?
Options:
- A) 1825
- B) 1930
- C) 1941
- D) 1935
Correct Answer: 1930
Question 48: 4500 ÷ 9 + 1800 x 2 – 310 x 7 का मान कितना है ?
Options:
- A) 0.2
- B) 2
- C) 0.4
- D) 4
Correct Answer: 4
Question 49: यदि 4T = 5U है, तो (T + U)/T का मान कितना है?
Options:
- A) 9/5
- B) 5/4
- C) 7/4
- D) 4/9
Correct Answer: 9/5
Question 50: एक कार ने अपने निर्धारित समय से 42 मिनट पहले चलना शुरू किय, लेकिन 210 km दूर अपने गंतव्य तक समय पर पहुंचने के लिए उसे अपनी सामान्य चाल 10 km/hr धीमी करनी पड़ी। कार की सामान्य चाल कितनी है?
Options:
- A) 50 km/hr
- B) 30 km/hr
- C) 60 km/hr
- D) 40 km/hr
Correct Answer: 60 km/hr
Question 51: 12 संख्याओं का औसत 60 है। यदि प्रथम पांच संख्याओं में से 12 घटा दिया जाए और अगली सात संख्याओं में 10 जोड़ दिया जाए, तो संख्याओं का नया औसत कितना होगा?
Options:
- A) 60.83
- B) 59.25
- C) 61.83
- D) 59.75
Correct Answer: 60.83
Question 52: 49 x 4 ÷ 28 + 56 ÷ 7 x 8 – 784 ÷ 28 + 14 x 2 का मान कितना है?
Options:
- A) 127
- B) 71
- C) 101
- D) 89
Correct Answer: 71
Question 53: एक कक्षा के 19 विद्यार्थियों की औसत आयु 22 वर्ष है। यदि 42 वर्ष की आयु का एक नया विद्यार्थी कक्षा में शामिल होता है, तो इन 20 विद्यार्थियों की औसत आयु कितनी होगी ?
Options:
- A) 24 वर्ष
- B) 28 वर्ष
- C) 23 वर्ष
- D) 26 वर्ष
Correct Answer: 23 वर्ष
Question 54: यदि कोई वस्तु 20 प्रतिशत की हानि पर बेची जाती है, तो वस्तु के क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का क्रमशः अनुपात कितना है?
Options:
- A) 7 : 8
- B) 5 : 4
- C) 7 : 4
- D) 4 : 5
Correct Answer: 5 : 4
Question 55: 15,000 रुपए की धनराशि को 2 वर्षों के लिए 12% की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) पर निवेश किया जाता है। उस धनराशि पर चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 3668 रुपए
- B) 4124 रुपए
- C) 3816 रुपए
- D) 4024 रुपए
Correct Answer: 3816 रुपए
Question 56: एक बैग को 5688 रुपए में बेचने पर, एक व्यक्ति को 10 प्रतिशत की हानि हुई। 20 प्रतिशत का लाभ कमाने के लिए उसे बैग को किस मूल्य पर बेचना चाहिए था?
Options:
- A) 7854 रुपए
- B) 7584 रुपए
- C) 6816 रुपए
- D) 7216 रुपए
Correct Answer: 7584 रुपए
Question 57: एक व्यापारी अपनी वस्तु का मूल्य क्रय मूल्य से 50% अधिक अंकित करता है। यदि वह 20% की छूट देता है, तो लाभ या हानि प्रतिशत कितना है?
Options:
- A) 40% हानि
- B) 30% लाभ
- C) 20% लाभ
- D) 10% हानि
Correct Answer: 20% लाभ
Question 58: 110 लीटर के एक मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात क्रमशः 4 : 7 है। पानी और दूध का अनुपात क्रमशः 8 : 7 करने के लिए मिश्रण कितना पानी मिलाना होगा?
Options:
- A) 10 लीटर
- B) 40 लीटर
- C) 30 लीटर
- D) 20 लीटर
Correct Answer: 40 लीटर
Question 59: एक निश्चित धनराशि, साधारण ब्याज की किसी दर पर, 14 वर्षों में स्वयं की 3.5 गुना हो जाती है। समान साधारण ब्याज दर पर वह धनराशि 28 वर्षों में स्वयं की कितनी गुनी हो जाएगी ?
Options:
- A) 10
- B) 6
- C) 8
- D) 4
Correct Answer: 6
Question 60: दिनेश अकेले एक काम को 96 घण्टे में पूरा कर सकता है। दिनेश और राहुल मिलकर उसी काम को 48 घण्टे में कर सकते हैं। राहुल और तरूण मिलकर उसी काम को 16 घण्टे में कर सकते हैं। तरूण अकेले उसी काम को कितने घण्टों में कर सकता है?
Options:
- A) 28 घण्टे
- B) 19.2 घण्टे
- C) 20 घण्टे
- D) 30 घण्टे
Correct Answer: 19.2 घण्टे
Question 61: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। आप प्रांतकाल आइए।
Options:
- A) प्रातःकल
- B) प्रांतकाल
- C) प्रातःकाल
- D) प्रात कालः
Correct Answer: प्रातःकाल
Question 62: दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। ................(वासना) में इतने मत डूबो कि वक्त का पता ही न चले।
Options:
- A) दुःख
- B) भोग
- C) खौफ
- D) पावन
Correct Answer: भोग
Question 63: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प हो। समान दृष्टि से देखने वाला
Options:
- A) स्तवक
- B) क्षणभंगुर
- C) समदर्शी
- D) सनातन
Correct Answer: समदर्शी
Question 64: दिए गए वाक्य में उचित देशज-विदेशज शब्द चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। तुम चिंता न करो। तुम्हारी..............माफ हो गई है।
Options:
- A) समन
- B) मील
- C) फीस
- D) लालटेन
Correct Answer: फीस
Question 65: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। रेखा कम बोलती है।
Options:
- A) मातृभाषी
- B) समभाषी
- C) मितभाषी
- D) मृदुभाषी
Correct Answer: मितभाषी
Question 66: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। कलई खुलना
Options:
- A) धागा खोलना
- B) हाथ टूटना
- C) भेद खुलना
- D) हाथ छूटना
Correct Answer: भेद खुलना
Question 67: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दी गई लोकोक्ति का सही अर्थ वाला विकल्प है। अपने मरे बिना स्वर्ग नहीं दिखता
Options:
- A) दूसरे की वस्तु का निर्भय और उन्मुक्त उपभोग
- B) अपने मुंह से अपनी बड़ाई करने वाला व्यक्ति
- C) अपने किये बिना काम नही होता
- D) सब लोगों का अपनी-अपनी धुन में मस्त रहना
Correct Answer: अपने किये बिना काम नही होता
Question 68: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। राक्षस वीभत्स दिखता है।
Options:
- A) घोर
- B) कायर
- C) आबाद
- D) आकर्षक
Correct Answer: आकर्षक
Question 69: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। जिसकी लाठी उसके भैंस वाली कहावत चरितार्थ होती है।
Options:
- A) उसके भैंस वाली
- B) जिसकी लाठी
- C) होती है।
- D) कहावत चरितार्थ
Correct Answer: उसके भैंस वाली
Question 70: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के विलोम शब्द का सही विकल्प है। मैं अपने मित्र की बातों से जरा भी (अनाहत)..................नहीं हूँ।
Options:
- A) आहत
- B) आश्रित
- C) आदृत
- D) आतुर
Correct Answer: आहत
Question 71: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प हो। जो भला बुरा न समझता हो
Options:
- A) अविचारित
- B) अविभाज्य
- C) अविवेकी
- D) अविभक्त
Correct Answer: अविवेकी
Question 72: दिए गए वाक्य में उचित विदेशज शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। ......................हमारे देश का राष्ट्रीय फूल है।
Options:
- A) गुलाब
- B) बाग
- C) गुलाभ
- D) गुलाम
Correct Answer: गुलाब
Question 73: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें अशुद्धियाँ हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। मनुष्य जीवन ही ऐसा है कि वह किसी भी अवस्था में/यह अनुभव नहीं कर सकता कि अब उसके/लिए किसी आवश्यकता नहीं ही गई है।
Options:
- A) मनुष्य जीवन ही ऐसा है कि वह किसी भी अवस्था में
- B) कोई त्रुटि नहीं है
- C) लिए किसी आवश्यकता नहीं की गई है
- D) यह अनुभव नहीं कर सकता कि अब उसके
Correct Answer: लिए किसी आवश्यकता नहीं की गई है
Question 74: दिए गए विकल्पों में से तीन विकल्प त्रुटियुक्त हैं, जबकि एक सही है। उस सही विकल्प का चयन करें।
Options:
- A) अधिकांश लोग अवकाश पर हैं।
- B) कोई लोग अवकाश पर हैं।
- C) एक लोग अवकाश पर हैं।
- D) अधिकतर लोग अवकाश पर हैं।
Correct Answer: अधिकतर लोग अवकाश पर हैं।
Question 75: दिए गए शब्द का पर्यायवाची ज्ञात कीजिए। उपकार
Options:
- A) कल्याण
- B) करतब
- C) श्रेष्ठ
- D) अटपटा
Correct Answer: कल्याण
Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- भारतीय संविधान में सरकार के अधिकारियों के (1).....................एवं नागरिकों के (2).............के बारे में विस्तार से बताया गया है। विशेष बात यह है कि देश की स्वतंत्रता के पश्चात संविधान सभा के सदस्य ही देश की संसद के प्रथम (3)..................बने थे। देश की संविधान सभा का चुनाव भारतीय (4)................के निर्माण के लिए ही किया गया था। भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति होता है। भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का (5)................19 जुलाई 1946 को किया गया था। रिक्त 1 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) कर्तव्य
- B) वस्त्र
- C) बहुमूल्य
- D) जनजाति
Correct Answer: कर्तव्य
Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- भारतीय संविधान में सरकार के अधिकारियों के (1).....................एवं नागरिकों के (2).............के बारे में विस्तार से बताया गया है। विशेष बात यह है कि देश की स्वतंत्रता के पश्चात संविधान सभा के सदस्य ही देश की संसद के प्रथम (3)..................बने थे। देश की संविधान सभा का चुनाव भारतीय (4)................के निर्माण के लिए ही किया गया था। भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति होता है। भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का (5)................19 जुलाई 1946 को किया गया था। रिक्त 2 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) लोकगीत
- B) वशीकरण
- C) पोषण
- D) अधिकारों
Correct Answer: अधिकारों
Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- भारतीय संविधान में सरकार के अधिकारियों के (1).....................एवं नागरिकों के (2).............के बारे में विस्तार से बताया गया है। विशेष बात यह है कि देश की स्वतंत्रता के पश्चात संविधान सभा के सदस्य ही देश की संसद के प्रथम (3)..................बने थे। देश की संविधान सभा का चुनाव भारतीय (4)................के निर्माण के लिए ही किया गया था। भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति होता है। भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का (5)................19 जुलाई 1946 को किया गया था। रिक्त 3 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) संत
- B) प्रभावशाली
- C) सदस्य
- D) संविधान
Correct Answer: सदस्य
Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- भारतीय संविधान में सरकार के अधिकारियों के (1).....................एवं नागरिकों के (2).............के बारे में विस्तार से बताया गया है। विशेष बात यह है कि देश की स्वतंत्रता के पश्चात संविधान सभा के सदस्य ही देश की संसद के प्रथम (3)..................बने थे। देश की संविधान सभा का चुनाव भारतीय (4)................के निर्माण के लिए ही किया गया था। भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति होता है। भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का (5)................19 जुलाई 1946 को किया गया था। रिक्त 4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) स्वदेश
- B) अविश्वसनीय
- C) संविधान
- D) प्रमुख
Correct Answer: संविधान
Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- भारतीय संविधान में सरकार के अधिकारियों के (1).....................एवं नागरिकों के (2).............के बारे में विस्तार से बताया गया है। विशेष बात यह है कि देश की स्वतंत्रता के पश्चात संविधान सभा के सदस्य ही देश की संसद के प्रथम (3)..................बने थे। देश की संविधान सभा का चुनाव भारतीय (4)................के निर्माण के लिए ही किया गया था। भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति होता है। भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का (5)................19 जुलाई 1946 को किया गया था। रिक्त 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) समुदाय
- B) संघर्ष
- C) गठन
- D) समूह
Correct Answer: गठन