SSC GD की तय्यारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए Previous year paper एक राम बाण होता है | SSC GD Previous year paper आपको प्रश्नों के पैटर्न, कठिनाई के स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान करता है, जो आपके आने वाले SSC GD Exam की तय्यारी में मददगार रहेगा | इस पोस्ट में SSC GD (22 February 2024) Second Shift का सम्पूर्ण पेपर दिया गया है |
Question 1: निम्नलिखित विकल्पों में से दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 10, 28, 46, 64, ?, 100
Options:
- A) 82
- B) 85
- C) 80
- D) 90
Correct Answer: 82
Question 2: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा ? gghhiijjggh_iijjgghh_ _jjgghhiijjgghhiijjgg_hiijj
Options:
- A) hihi
- B) ghij
- C) hiih
- D) gghh
Correct Answer: hiih
Question 3: पांच मित्र प्रिया, राहुल, सुरेश, टीना और वरुण एक वृत्ताकार मेज पर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। वरुण, जो राहुल के ठीक बाईं ओर बैठा है, टीना के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर भी बैठा है। सुरेश, वरुण के बगल में नहीं बैठा है। राहुल के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा/बैठी है ?
Options:
- A) वरुण
- B) सुरेश
- C) टीना
- D) प्रिया
Correct Answer: प्रिया
Question 4: छह सहकर्मी पीटर, क्विन, रेचल, सैम, टीना और यूलिसिस एक घेरे में केन्द्र से बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं। पीटर, क्विन के ठीक दाईं और बैठा है। टीना, पीटर के बगल मे नहीं बैठी है। सैम, जो क्विन के ठीक बाईं ओर बैठा है, यूलिसिस के ठीक दाईं ओर भी बैठा है। टीना के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है ?
Options:
- A) रेचल
- B) क्विन
- C) यूलिसिस
- D) पीटर
Correct Answer: यूलिसिस
Question 5: नीचे दर्शाए गए अनुसार एक कागज को मोड़कर काटा जाता है। खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा ?
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 6: एक निश्चित कूट भाषा में, LEAVE को 42 लिखा जाता है, TEAM को ‘36‘ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में, OFFER को कैसे लिखा जाएगा ?
Options:
- A) 48
- B) 47
- C) 50
- D) 46
Correct Answer: 47
Question 7: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी ? 118, 113, 108, 103, 98, 93, ?
Options:
- A) 75
- B) 88
- C) 59
- D) 62
Correct Answer: 88
Question 8: यदि 17 M 18 N 55 O 5 = 46 और 68 M 13 N 65 O 13 = 86 है, तो 40 M 70 N 85 O 17 = ?
Options:
- A) 135
- B) 115
- C) 150
- D) 145
Correct Answer: 115
Question 9: एक निश्चित कूट भाषा में, TEACH को ‘74‘ लिखा जाता है, STUDY को 178 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में NEVER को कैसे लिखा जाएगा ?
Options:
- A) 132
- B) 124
- C) 128
- D) 118
Correct Answer: 128
Question 10: नीचे एक ही पासे की तीन स्थितियां दी गई हैं। ‘1‘ वाले फलक के विपरीत फलक पर क्या आएगा ?
Options:
- A) 2
- B) 3
- C) 6
- D) 4
Correct Answer: 6
Question 11: दिए गए शब्दों को उसी क्रम में व्यवस्थित कीजिए जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं। 1. Debate 2. Debark 3. Debar 4. Debauch 5. Debenture
Options:
- A) 1, 2, 3, 5, 4
- B) 3, 2, 1, 4, 5
- C) 1, 2, 3, 4, 5
- D) 3, 2, 1, 5, 4
Correct Answer: 3, 2, 1, 4, 5
Question 12: उस आकृति का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 13: दिए गए विकल्पों में से किन दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा ? 62 + 12 – 42 ÷ 7 x 44 = 90
Options:
- A) + और /
- B) * और -
- C) * और /
- D) * और +
Correct Answer: * और -
Question 14: नीचे एक ही पासे की दो स्थितियां दी गई हैं। ‘8‘ वाले फलक के विपरीत फलक पर क्या आएगा ?
Options:
- A) 5
- B) 9
- C) 7
- D) 6
Correct Answer: 7
Question 15: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें अक्षर-समूह से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा अक्षर-समूह तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है और दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है। CAUSAL : ACUSLA : : DEBATE : EDBAET : : EFFORT : ?
Options:
- A) FEOFTR
- B) FFETRO
- C) FEFOTR
- D) TROFFE
Correct Answer: FEFOTR
Question 16: M x N का अर्थ है M, N की मां है M + N का अर्थ है M, N का पिता है M ÷ N का अर्थ है M, N की बहन है M - N का अर्थ है M, N का भाई है व्यंजक X ÷ Z – A x Y में, X का Y से क्या संबंध है ?
Options:
- A) पिता की बहन
- B) बहन
- C) मां की बहन
- D) पति की बहन
Correct Answer: मां की बहन
Question 17: निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद प् और प्प् क्रमांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निश्च कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथन I : सभी साइकिल, पहिए हैं। कथन II : कुछ साइकिल, वाहन हैं। निष्कर्ष I : कुछ साइकिल, टायर हैं। निष्कर्ष II : कुछ पहिए, वाहन नहीं हैं।
Options:
- A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
- B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
- C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
- D) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
Correct Answer: न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
Question 18: निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा ? DS, EN, GJ, JG, NE, ?
Options:
- A) SC
- B) SD
- C) RD
- D) RE
Correct Answer: SD
Question 19: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें अक्षर-समूह से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा अक्षर-समूह तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है और दूसरा अक्षर-समूह से संबंधित है। ELECTRON : TRONCELE : : FUNCTION : TIONCNUF : : CLUSTERS : ?
Options:
- A) TERSUSLC
- B) TERSSULC
- C) TERSSUCL
- D) TRESSULC
Correct Answer: TERSSULC
Question 20: निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में दी गई उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 21: अमंदी (recessions) और महामंदी (depressions) के दौरान होने वाली बेरोजगारी को _________ कहा जाता है।
Options:
- A) घर्षनात्मक बेरोजगारी (Frictional unemployment)
- B) प्रच्छन्न बेरोजगारी (Disguised unemployment)
- C) मौसमी बेरोजगारी (Seasonal unemployment)
- D) चक्रीय बेरोजगारी (Cyclical unemployment)
Correct Answer: चक्रीय बेरोजगारी (Cyclical unemployment)
Question 22: राज्यसभा के कितने सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं और राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिध होते हैं ?
Options:
- A) 237
- B) 238
- C) 239
- D) 236
Correct Answer: 238
Question 23: निम्नलिखित शख्सियतों का उनके संबंधित संगीत वाद्ययंत्र से मिलान कीजिए। (A) एस. बालाचदंर (S. Balachander) (B) अनुष्का शंकर (Anushka Shankaer) (C) किशन महाराज (Kishan Maharaj) 1. तबला 2. वीणा 3. सितार
Options:
- A) A – 2, B – 1, C – 3
- B) A – 1, B – 2, C – 3
- C) A – 2, B – 3, C – 1
- D) A – 1, B – 3, C – 2
Correct Answer: A – 2, B – 3, C – 1
Question 24: 2011 में महिलाओं की 59.3 के मुकाबले, पुरुषों की वयस्क साक्षरता दर (15+) ______ थी ?
Options:
- A) 78.8
- B) 58.8
- C) 70.8
- D) 90
Correct Answer: 78.8
Question 25: भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में नोंगक्रेम (Nongkrem) त्योहार मनाया जाता है ?
Options:
- A) मेघालय
- B) राजस्थान
- C) मध्यप्रदेश
- D) तमिलनाडु
Correct Answer: मेघालय
Question 26: निम्नलिखित में से कौनसा क्लब आई-लीग (i-League) 2023/24 में खेल रहा है ? I. पंजाब एफसी II. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब
Options:
- A) I और II दोनों
- B) केवल I
- C) न तो I और न ही II
- D) केवल II
Correct Answer: केवल II
Question 27: टीपू सुल्तान वर्ष...........में मैसूर का शासक बना ?
Options:
- A) 1798
- B) 1792
- C) 1786
- D) 1782
Correct Answer: 1782
Question 28: हाल ही में जून 2023 में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Options:
- A) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das)
- B) टी. रबी शंकर (T. Rabi Sankar)
- C) महेश कुमार जैन (Mahesh Kumar Jain)
- D) स्वामीनाथन जानकीरमन (Swaminathan Janakiraman)
Correct Answer: स्वामीनाथन जानकीरमन (Swaminathan Janakiraman)
Question 29: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्त्तव्य शामिल हैं ?
Options:
- A) 53 – A
- B) 54 – A
- C) 51 – A
- D) 52 – A
Correct Answer: 51 – A
Question 30: भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023, जिसका उद्देश्य आपराधिक प्रक्रिया संहिता को प्रतिस्थापित करना था,.................द्वारा पेश किया गया था।
Options:
- A) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- B) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
- C) गृह मंत्री अमित शाह
- D) विदेश मंत्री एस. जयशंकर
Correct Answer: गृह मंत्री अमित शाह
Question 31: निम्नलिखित में से किस राज्य के कैबिनेट ने, अक्टूबर 2023 में, आवास योजना ‘अबुआ आवास योजना‘ को मंजूरी दे दी है ?
Options:
- A) असम
- B) राजस्थान
- C) झारखण्ड
- D) बिहार
Correct Answer: झारखण्ड
Question 32: मुद्रा के संबंध में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए। A. मुद्रा खाते की एक सुविधाजनक इकाई के रूप में भी कार्य करती है। B. सभी वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य मौद्रिक इकाइयों में व्यक्त किया जा सकता है। सही कथन/कथनों को पहचानिए।
Options:
- A) केवल A
- B) A और B दोनों
- C) केवल B
- D) न तो A और न ही B
Correct Answer: A और B दोनों
Question 33: मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
Options:
- A) चन्द्रगुप्त मौर्य
- B) महापद्म नन्द
- C) अशोक
- D) बिन्दुसार
Correct Answer: चन्द्रगुप्त मौर्य
Question 34: भारत में पंचवर्षीय योजना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? I. दसवीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में से एक बनकर उभरा था। II. दसवीं पंचवर्षीय योजना ने विकास के कुछ प्रमुख संकेतकों के लिए ‘निगरानी योग्य लक्ष्य (monitorable targets) निर्धारित किए थे।
Options:
- A) न तो I और न ही II
- B) केवल I
- C) केवल II
- D) I और II दोनों
Correct Answer: I और II दोनों
Question 35: निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली की उत्पत्ति आंध्रप्रदेश में हुई ?
Options:
- A) भरतनाट्यम
- B) कथक
- C) सत्रीय
- D) कुचिपुड़ी
Correct Answer: कुचिपुड़ी
Question 36: समय की मूल इकाई क्या है ?
Options:
- A) मिनट/सेकण्ड (m/s)
- B) सेकण्ड (s)
- C) घंटा (hr.)
- D) मिनट (min)
Correct Answer: सेकण्ड (s)
Question 37: भारत में हरित क्रांति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? I. हरित क्रांति के दौरान, पारम्परिक कृषि से एकल कृषि की ओर बढ़ने से छोटे किसानों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। II. हरित क्रांति के प्रभावों में से एक कृषि में अत्यधिक पूंजीकरण है।
Options:
- A) केवल II
- B) I और II दोनों
- C) केवल I
- D) न तो I और न ही II
Correct Answer: I और II दोनों
Question 38: नवम्बर 2023 में, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का फाइनल किन दो टीमों के बीच खेला गया ?
Options:
- A) असम और बड़ौदा
- B) बड़ौदा और दिल्ली
- C) पंजाब और बड़ौदा
- D) पंजाब और असम
Correct Answer: पंजाब और बड़ौदा
Question 39: किसी भी टेनिस खेल में कोई भी खेल 0 - 0 से शुरू होता है और टेनिस में जीरों प्वॉइंट (zero point) को________________कहा जाता है।
Options:
- A) स्टार्ट (start)
- B) ऑरिजिन (origin)
- C) लव (love)
- D) बेस (base)
Correct Answer: लव (love)
Question 40: भारतीय नृत्य में, ____________ भारतीय नृत्य में प्रदर्शन या अनुसंधान अध्ययन में उत्कृष्टता और उपलब्धि की मान्यता में दिया जाता है।
Options:
- A) मनोरमा ठक्कर पुरस्कार
- B) नृत्य चूड़ामणि पुरस्कार
- C) रुक्मिणी देवी पुरस्कार
- D) उदय शंकर पुरस्कार
Correct Answer: मनोरमा ठक्कर पुरस्कार
Question 41: X, Y और Z तीन छात्र हैं। X को Y से 40 प्रतिशत अधिक और Z से 20 प्रतिशत कम अंक प्राप्त हुए हैं। यदि Y को 480 अंक प्राप्त हुए, तो Z को कितने अंक प्राप्त हुए हैं ?
Options:
- A) 820
- B) 850
- C) 800
- D) 840
Correct Answer: 840
Question 42: एक व्यक्ति एक वस्तु खरीदता है और उसे 20 प्रतिशत की हानि पर बेच देता है। यदि वह उस वस्तु को 30 प्रतिशत कम मूल्य पर खरीदता और उसे 125 रुपए अधिक मूल्य पर बेचता, तो वह 50 प्रतिशत का लाभ अर्जित करता है। वस्तु का क्रय मूल्य कितना है ?
Options:
- A) 500 रुपए
- B) 600 रुपए
- C) 450 रुपए
- D) 620 रुपए
Correct Answer: 500 रुपए
Question 43: एक वस्तु का अंकित मूल्य और विक्रय मूल्य क्रमशः 7600 रुपए और 6688 रुपए है। छूट प्रतिशत कितना है ?
Options:
- A) 12 प्रतिशत
- B) 16 प्रतिशत
- C) 10 प्रतिशत
- D) 8 प्रतिशत
Correct Answer: 12 प्रतिशत
Question 44: 12, 8 और 24 का महत्तम समापवर्तक क्या है ?
Options:
- A) 12
- B) 6
- C) 4
- D) 8
Correct Answer: 4
Question 45: राकेश, महेश और पुनीश मिलकर 20 मिनट में एक कुर्सी बना सकते हैं। राकेश और महेश मिलकर इसे 25 मिनट में बना सकते हैं। पुनीश को अकेले उसी कुर्सी को बनाने में कितना समय लगेगा?
Options:
- A) 100 मिनट
- B) 110 मिनट
- C) 80 मिनट
- D) 95 मिनट
Correct Answer: 100 मिनट
Question 46: किसी धनराशि पर 5 वर्षों के लिए साधारण ब्याज, मूलधन के 20 प्रतिशत के बराबर है। कितने वर्षों में ब्याज मूलधन के बराबर हो जाएगा ?
Options:
- A) 30 वर्ष
- B) 35 वर्ष
- C) 25 वर्ष
- D) 40 वर्ष
Correct Answer: 25 वर्ष
Question 47: 48 cm त्रिज्या वाले एक अर्द्धगोले को पिघलाककर 8 cm त्रिज्या वाली कितनी गोलाकार गेंदें बनाई जा सकती हैं ?
Options:
- A) 108
- B) 116
- C) 104
- D) 90
Correct Answer: 108
Question 48: किसी धनराशि पर 8 वर्षों के लिए 10 प्रतिशत वार्षिक की दर से साधारण ब्याज 8000 रुपए है। उसी धनराशि पर 3 वर्षों के लिए 10 प्रतिशत वार्षिक की दर (वार्षिक रूप से संयोजित) से चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा ?
Options:
- A) 3310 रुपए
- B) 3220 रुपए
- C) 3750 रुपए
- D) 3450 रुपए
Correct Answer: 3310 रुपए
Question 49: एक व्यक्ति ने एक रुपए में 20 पेन की दर से कुछ पेन खरीदे और उन्हें एक रुपए में 15 पेन की दर से बेच दिया। लाभ प्रतिशत कितना है ?
Options:
- A) 35 प्रतिशत
- B) 33.33 प्रतिशत
- C) 40 प्रतिशत
- D) 15 प्रतिशत
Correct Answer: 33.33 प्रतिशत
Question 50: किसी वस्तु पर 10 प्रतिशत की छूट प्रदान करने के बाद भी 10 प्रतिशत का लाभ होता है। यदि कोई छूट न दी जाए, तो लाभ प्रतिशत कितना होगा ?
Options:
- A) 35 प्रतिशत
- B) 22.22 प्रतिशत
- C) 66.67 प्रतिशत
- D) 33.33 प्रतिशत
Correct Answer: 22.22 प्रतिशत
Question 51: 42 x 3 + 25 x 3 – 14 ÷ 7 x 5 का मान कितना है ?
Options:
- A) 182
- B) 191
- C) 186
- D) 187
Correct Answer: 191
Question 52: निम्न में से वह न्यूनतम संख्या कौन-सी है, जो 27, 36, 56, 12 और 10 से पूरी तरह विभाज्य हो ?
Options:
- A) 8584
- B) 7560
- C) 5953
- D) 7694
Correct Answer: 7560
Question 53: एक कक्षा के 14 विद्यार्थियों की औसत आयु 17 वर्ष है। यदि उस कक्षा में 32 वर्ष की आयु का एक नया विद्यार्थी शामिल होता है, तो इन 15 विद्यार्थियों की औसत आयु कितनी होगी ?
Options:
- A) 21 वर्ष
- B) 18 वर्ष
- C) 19 वर्ष
- D) 22 वर्ष
Correct Answer: 18 वर्ष
Question 54: तीनों संख्याओं का योग 123 है। यदि पहली और दूसरी संख्या के बीच का अनुपात 3 : 4 है और दूसरी और तीसरी संख्या के बीच का अनुपात 3 : 5 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए ?
Options:
- A) 36
- B) 42
- C) 33
- D) 46
Correct Answer: 36
Question 55: तीन संख्याओं का अनुपात 6 : 8 : 9 है। यदि तीनों संख्याओं का योग 460 है, तो तीनों संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है ?
Options:
- A) 100
- B) 160
- C) 120
- D) 180
Correct Answer: 180
Question 56: एक नाव एक समान चाल से 54 km की दूरी तय करती है। यदि नाव की चाल में 3 km/hr की वृद्धि कर दी जाए, तो समान दूरी तय करने में उसे 3 घण्टे कम लगेंगे। नाव की मूल चाल कितनी है ?
Options:
- A) 6 km/hr
- B) 9 km/hr
- C) 12 km/hr
- D) 3 km/hr
Correct Answer: 6 km/hr
Question 57: S1 और S2 द्वारा प्राप्त अंकों का औसत, S2 और S3 द्वारा प्राप्त अंकों के औसत से 35 अधिक है। यदि S3 द्वारा प्राप्त अंक 75 हैं, तो S1 द्वारा प्राप्त अंक कितने हैं ?
Options:
- A) 165
- B) 170
- C) 145
- D) 155
Correct Answer: 145
Question 58: M के किस मान के लिए 58524M 9 से विभाज्य है ?
Options:
- A) 2
- B) 7
- C) 3
- D) 8
Correct Answer: 3
Question 59: मनीष अकेले एक काम को 48 दिनों में पूरा कर सकता है और प्रताप अकेले उसी काम को मनीष के आधे समय में पूरा कर सकता है। वे दोनों साथ मिलकर कुल काम का 1/4 भाग कितने दिनों में पूरा कर सकते है ?
Options:
- A) 4.5 दिन
- B) 6 दिन
- C) 5 दिन
- D) 4 दिन
Correct Answer: 4 दिन
Question 60: एक कक्षा में 40 प्रतिशत लड़के हैं और लड़कियों की संख्या 54 है। कक्षा में लड़कों की संख्या कितनी है ?
Options:
- A) 34
- B) 37
- C) 36
- D) 33
Correct Answer: 36
Question 61: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प नहीं है। अपने से बड़ों की बातों का (खण्डन)..............करना गलत बात होती है।
Options:
- A) पराकोटि
- B) निवर्तन
- C) नकार
- D) प्रत्याख्यान
Correct Answer: पराकोटि
Question 62: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तत्सम शब्द ज्ञात कीजिए। ठण्ड से उसके होंठ कँपकपा रहे है।
Options:
- A) हस्ति
- B) हस्त
- C) पादु
- D) ओष्ठ
Correct Answer: ओष्ठ
Question 63: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें अशुद्धियाँ हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। निबंध लिखने में जो सबसे महत्वपूर्ण बात/ध्यान में रखनी होती है, वह यह है कि/आपको विषय को भटकने में बचना है।
Options:
- A) कोई त्रुटि नहीं है
- B) आपको विषय को भटकने में बचना है
- C) ध्यान में रखनी होती है, वह यह है कि
- D) निबंध लिखने में जो सबसे महत्वपूर्ण बात
Correct Answer: निबंध लिखने में जो सबसे महत्वपूर्ण बात
Question 64: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। गुरु जी सबके मन की बात जानते हैं।
Options:
- A) महापुरूष
- B) अंतर्यामी
- C) भगवान
- D) जादूगर
Correct Answer: अंतर्यामी
Question 65: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया।
Options:
- A) कंजूस
- B) शरीफ
- C) बेशर्म
- D) भीरू
Correct Answer: शरीफ
Question 66: दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। _________________ (संकेत) मत करो। अच्छी बात नहीं है।
Options:
- A) इशारा
- B) मेल
- C) उत्तम
- D) दुःखी
Correct Answer: इशारा
Question 67: दिए गए वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। जिसका कोई इलाज न हो
Options:
- A) लाईलाज़
- B) लाईलाज्ज
- C) लाइलाज
- D) लाईलाज
Correct Answer: लाइलाज
Question 68: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। दूसरे के कंधे पर रखकर बंदूक चलाना
Options:
- A) अपना फायदा और दूसरे का नुकसान करना
- B) अपनी गलती की सजा दूसरे को दिलवाना
- C) दूसरे के बहाने अपना काम करना
- D) दूसरे की हानि करवाना
Correct Answer: दूसरे के बहाने अपना काम करना
Question 69: दिए गए वाक्य में से गलत वर्तनी ज्ञात कीजिए। अध्यन जीवन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।
Options:
- A) अध्ययन
- B) महत्वपूर्ण
- C) प्रक्रिया
- D) जीवन
Correct Answer: अध्ययन
Question 70: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। शेर को देखकर उसका प्राण सूख गए और वह बेहोश हो गया।
Options:
- A) बेहोश हो गया
- B) उसका प्राण सूख
- C) शेर को देखकर
- D) गए और वह
Correct Answer: उसका प्राण सूख
Question 71: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। सब गुड़ गोबर हो गया
Options:
- A) त्याग करने पर भी कोई लाभ न होना
- B) व्यापार में लगातार हानि होना
- C) सब किया कराया चौपट कर देना
- D) सारा भोजन कूड़े में फेंक देना
Correct Answer: सब किया कराया चौपट कर देना
Question 72: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तद्भव रूप का सही विकल्प है। (क्षत्रिय)................हिन्दु समाज के चार वर्णों में से एक वर्ण है।
Options:
- A) सिपाही
- B) त्रिणी
- C) खार
- D) खत्री
Correct Answer: खत्री
Question 73: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के विलोम शब्द का सही विकल्प है। आज मेरे घर में बहुत ही (दूषित)...............पानी आ रहा है।
Options:
- A) कम
- B) भद्र
- C) सामिष
- D) विशुद्ध
Correct Answer: विशुद्ध
Question 74: दिए गए वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। पिता या पूर्वजों से प्राप्त संपत्ति
Options:
- A) पूंजी
- B) लाभ
- C) पिता-धन
- D) वसीयत
Correct Answer: वसीयत
Question 75: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही भाववाचक संज्ञा वाला विकल्प हो। आज पुष्पा ने बरतन ठीक से नहीं धोया है कढ़ाई में अभी भी.....................है।
Options:
- A) चिकना
- B) खटाई
- C) तेल
- D) चिकनाहट
Correct Answer: चिकनाहट
Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - काले लोगो के न तो जीवन का सम्मान किया जाता है और न ही (1)....................का। उनकी मौत के बाद भी उनका (2)................जारी रहता है। मौत के बाद भी उनकी अस्थियाँ (3)..............में कैद रहती है ताकि लोग देख सके। इस पूरे (4)..................पर एक बहुत ही अच्छी (5)..............बन सकती है - ‘‘लैट द फायर बर्न‘‘। रिक्त 1 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) मृत्यु
- B) उदास
- C) उदार
- D) प्रचार
Correct Answer: मृत्यु
Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - काले लोगो के न तो जीवन का सम्मान किया जाता है और न ही (1)....................का। उनकी मौत के बाद भी उनका (2)................जारी रहता है। मौत के बाद भी उनकी अस्थियाँ (3)..............में कैद रहती है ताकि लोग देख सके। इस पूरे (4)..................पर एक बहुत ही अच्छी (5)..............बन सकती है - ‘‘लैट द फायर बर्न‘‘। रिक्त 2 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) भाग्यवान
- B) भाग्य
- C) मनोहर
- D) शोषण
Correct Answer: शोषण
Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - काले लोगो के न तो जीवन का सम्मान किया जाता है और न ही (1)....................का। उनकी मौत के बाद भी उनका (2)................जारी रहता है। मौत के बाद भी उनकी अस्थियाँ (3)..............में कैद रहती है ताकि लोग देख सके। इस पूरे (4)..................पर एक बहुत ही अच्छी (5)..............बन सकती है - ‘‘लैट द फायर बर्न‘‘। रिक्त 3 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) घर
- B) प्लेघर
- C) स्कूल
- D) म्युजियम
Correct Answer: म्युजियम
Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - काले लोगो के न तो जीवन का सम्मान किया जाता है और न ही (1)....................का। उनकी मौत के बाद भी उनका (2)................जारी रहता है। मौत के बाद भी उनकी अस्थियाँ (3)..............में कैद रहती है ताकि लोग देख सके। इस पूरे (4)..................पर एक बहुत ही अच्छी (5)..............बन सकती है - ‘‘लैट द फायर बर्न‘‘। रिक्त 4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) घटनाक्रम
- B) भयानक
- C) मतभेद
- D) विचित्र
Correct Answer: घटनाक्रम
Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - काले लोगो के न तो जीवन का सम्मान किया जाता है और न ही (1)....................का। उनकी मौत के बाद भी उनका (2)................जारी रहता है। मौत के बाद भी उनकी अस्थियाँ (3)..............में कैद रहती है ताकि लोग देख सके। इस पूरे (4)..................पर एक बहुत ही अच्छी (5)..............बन सकती है - ‘‘लैट द फायर बर्न‘‘। रिक्त 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) पाठशाला
- B) डॉक्यूमेंट्री
- C) अधिकारी
- D) म्युजिक
Correct Answer: डॉक्यूमेंट्री