SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 21 February 2024 (4th Shift)

SSC GD की तैयारी में Previous Year Question Paper एक वरदान साबित होते हैं। SSC GD Previous Year Paper से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलती है, जिससे SSC GD Exam की तैयारी और भी प्रभावी हो जाती है। इस पोस्ट में SSC GD (21 फरवरी 2024) Fourth Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा।

Question 1: नीचे एक शृंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो शृंखला को पूरा करेगा। MR, VA, EJ, NS, ?

Options:

  • A) PR
  • B) WB
  • C) NQ
  • D) WX

Correct Answer: WB


Question 2: निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद I और II क्रमांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथन I : कोई पहाड़, रेगिस्तान नहीं है। कथन II : कुछ रेगिस्तान, रेतीले स्थान हैं। कथन III : कुछ रेतीले स्थान, पहाड़ नहीं हैं। निष्कर्ष I : रू कुछ रेगिस्तान, पहाड़ नहीं हैं। निष्कर्ष II : रू कुछ रेतीले स्थान, पहाड़ हैं।

Options:

  • A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
  • B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
  • C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
  • D) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है

Correct Answer: केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है


Question 3: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर-युग्म का चयन कीजिए। RLDY : SMEZ : : ?

Options:

  • A) CPSF : DQTG
  • B) RUCP : KMOA
  • C) ODAF : GKLN
  • D) PORU : ZZOU

Correct Answer: CPSF : DQTG


Question 4: दी गईं विकल्प आकृतियों में से, उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें प्रश्न में दी गई आकृति छिपी हुई/निहित है। (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 5: दिए गए शब्दों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित कीजिए। 1. MISSION 2. MISSED 3. MISSING 4. MIST 5. MIGHT

Options:

  • A) 5, 1, 3, 4, 2
  • B) 5, 4, 3, 1, 2
  • C) 5, 4, 3, 2, 1
  • D) 5, 2, 3, 1, 4

Correct Answer: 5, 2, 3, 1, 4


Question 6: यदि 59 * 60 # 45 @ 5 = 128 और 63 * 50 # 48 @ 12 = 117, तो 79 * 30 # 120 @ 20 = ?

Options:

  • A) 115
  • B) 129
  • C) 118
  • D) 120

Correct Answer: 115


Question 7: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा ? mnopmnop_nop_nopm_o_

Options:

  • A) mmnp
  • B) mnmn
  • C) oonp
  • D) nnop

Correct Answer: mmnp


Question 8: यदि एक दर्पण को रेखा AB पर रखा जाए तो विकल्प आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 9: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 10: नीचे दिए गए दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्नलिखित में से कौन-स समीकरण सही होगा ? ÷ और ×

Options:

  • A) 23 – 20 + 35 ÷ 2 x 10 = 10
  • B) 9 x 3 + 8 ÷ 4 – 7 = 30
  • C) 32 + 3 – 12 ÷ 18 x 9 = 10
  • D) 11 ÷ 12 x 6 + 8 – 10 = 25

Correct Answer: 23 – 20 + 35 ÷ 2 x 10 = 10


Question 11: एक निश्चित कूट भाषा में, KEPT को ‘52‘ लिखा जाता है और LACK को ‘27‘ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में LINE को कैसे लिखा जाएगा ?

Options:

  • A) 41
  • B) 50
  • C) 40
  • D) 42

Correct Answer: 40


Question 12: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए, जो आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी ?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 13: छह घर नीला, हरा, लाल, पीला, नारंगी और बैंगनी एक घेरे में, केंद्र की ओर मुख करके व्यवस्थित हैं। नीला घर, हरे घर के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर और नारंगी घर के विपरीत स्थित है। पीला घर, लाल घर और नारंगी घर के ठीक बीच में स्थित है। बैंगनी घर, पीले घर के विपरीत स्थित है। नीले घर के ठीक दाईं ओर कौन-सा घर स्थित है ?

Options:

  • A) पीला
  • B) लाल
  • C) बैंगनी
  • D) हरा

Correct Answer: लाल


Question 14: निम्नलिखित विकल्पों में से दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 2916, 972, 324, ?, 36, 12

Options:

  • A) 117
  • B) 119
  • C) 120
  • D) 108

Correct Answer: 108


Question 15: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जों पांचवें अक्षर-समूह से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा अक्षर-समूह तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है और दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है। COMPLETE : COTEMPLE : : POSITION : POONSITI : : TROPICAL : ?

Options:

  • A) TRALPOIC
  • B) TRALOPCI
  • C) TRALOPIC
  • D) TRLAOPIC

Correct Answer: TRALOPIC


Question 16: पांच व्यक्ति अनुज, भीम, चेतन, धीर और इमरान एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं (परंतु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों)। चेतन और धीर के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। भीम, धीर के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। अनुज, भीम के ठीक दाईं ओर बैठा है। चेतन के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है ?

Options:

  • A) भीम
  • B) धीर
  • C) अनुज
  • D) इमरान

Correct Answer: भीम


Question 17: निम्न में से कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी ? (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 18: निम्नलिखित विकल्पों में से दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 75, 77, 81, 89, 105, ?

Options:

  • A) 144
  • B) 140
  • C) 137
  • D) 130

Correct Answer: 137


Question 19: एक लड़की की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, राखी ने कहा, ‘‘वह मेरे पति की पत्नी की बेटी है‘‘। लड़की का राखी से क्या संबंध है ?

Options:

  • A) बेटी
  • B) मां
  • C) पिता की मां
  • D) बहन

Correct Answer: बेटी


Question 20: एक निश्चित कूट भाषा में TOWARD को ‘962147‘ लिखा जाता है और WANTED को ‘213957‘ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में WANTED को कैसे लिखा जाएगा ?

Options:

  • A) 2144139
  • B) 2133129
  • C) 2145129
  • D) 2144129

Correct Answer: 2144139


Question 21: ........एक ऐसी अवस्था या स्थिति है जिसमें किसी व्यक्ति या समुदाय के पास न्यूनतम जीवन स्तर के लिए वित्तीय संसाधनों और आवश्यक वस्तुओं का अभाव होता है ?

Options:

  • A) अनैतिक
  • B) निरक्षरता
  • C) निर्धनता
  • D) बेरोजगारी

Correct Answer: निर्धनता


Question 22: मध्यप्रदेश में ढोल की थाप पर विभिन्न अवसरों पर महिलाओं द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है ?

Options:

  • A) भगोरिया
  • B) रउफ
  • C) मटकी नृत्य
  • D) मुंडारी

Correct Answer: मटकी नृत्य


Question 23: इण्डियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला संस्करण निम्नलिखित में से किस वर्ष आयोजित किया गया था ?

Options:

  • A) 2008
  • B) 2018
  • C) 2003
  • D) 2015

Correct Answer: 2008


Question 24: निम्नलिखित में से कौन यंग बंगाल आंदोलन से जुड़ा था ?

Options:

  • A) हेनरी डेरोजियो
  • B) हेनरी थॉमस कोलबु्रक
  • C) चार्ल्स वुड
  • D) विलियम जोन्स

Correct Answer: हेनरी डेरोजियो


Question 25: भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए ‘सदाबहार क्रांति (Evergreen Revolution) शब्द किसने गढ़ा ?

Options:

  • A) एम. एस. स्वामीनाथन
  • B) महात्मा गांधी
  • C) आर. वी. राव
  • D) राम मनोहर लोहिया

Correct Answer: एम. एस. स्वामीनाथन


Question 26: निम्नलिखित में से कौन संगीत वाद्ययंत्र कंजिरा (Kanjira) के वादन के लिए प्रसिद्ध है ?

Options:

  • A) पन्नालाल घोष (Pannalal Ghosh)
  • B) पुदुक्कोट्टई दक्षिणामूर्ति पिल्लई (Pudukkotai Dakshinamurthi Pillai)
  • C) एस. वी. राजाराव (S. V. Rajarao)
  • D) किशन महाराज (Kishan Maharaj)

Correct Answer: पुदुक्कोट्टई दक्षिणामूर्ति पिल्लई (Pudukkotai Dakshinamurthi Pillai)


Question 27: अक्टूबर 2022 में, न्यायमूर्ति.................को भारत सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधी (रोकथाम) न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ?

Options:

  • A) अशोक भूषण
  • B) दिनेश कुमार
  • C) संजय कौल
  • D) कृष्ण खन्ना

Correct Answer: दिनेश कुमार


Question 28: भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित है ?

Options:

  • A) अनुच्छेद 49
  • B) अनुच्छेद 300 A
  • C) अनुच्छेद 50
  • D) अनुच्छेद 51 A

Correct Answer: अनुच्छेद 51 A


Question 29: निम्नलिखित में से किस राज्य की सरकार ने आदिवासी गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए भगवान बिरसा मुण्डा जोड़-रास्ते योजना (Bhagwan Birsa Munda Jodaraste Scheme) शुरू की है ?

Options:

  • A) बिहार
  • B) पश्चिम बंगाल
  • C) महाराष्ट्र
  • D) हरियाणा

Correct Answer: महाराष्ट्र


Question 30: संरचनात्मक समायोजन नीतियों (structural adjustment policies) की शुरूआत के बाद आठवीं पंचवर्षीय योजना अंततः..............में शुरू की गई थी ?

Options:

  • A) 1990
  • B) 1992
  • C) 1991
  • D) 1989

Correct Answer: 1992


Question 31: पूंजीवादी समाज में उत्पादित वस्तुओं को लोगों के बीच..............वितरित किया जाता है ?

Options:

  • A) लोगों को क्या चाहिए इसके आधार पर नहीं बल्कि क्रय शक्ति के आधार पर
  • B) लोगों की आवश्यकता के आधार पर और क्रय शक्ति के आधार पर
  • C) क्रय शक्ति के आधार पर नहीं
  • D) लोगों को क्या चाहिए केवल इस आधार पर

Correct Answer: लोगों को क्या चाहिए इसके आधार पर नहीं बल्कि क्रय शक्ति के आधार पर


Question 32: निम्नलिखित विकल्पों में से,..................उच्चतम साक्षरता दर (जनगणना 2011) वाला राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश है ?

Options:

  • A) गोवा
  • B) बिहार
  • C) लक्षद्वीप
  • D) राजस्थान

Correct Answer: लक्षद्वीप


Question 33: मई 2023 में, कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को...............का अगला निदेशक नियुक्त किया गया है ?

Options:

  • A) केन्द्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation – CBI)
  • B) सीआरपीएफ
  • C) विश्व बैंक (World Bank)
  • D) एफबीआई (FBI)

Correct Answer: केन्द्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation – CBI)


Question 34: मेगस्थनीज ने पाटलिपुत्र के बारे में लिखा है कि यह एक बड़ा और सुंदर शहर है जो एक विशाल दीवार से घिरा हुआ है। इसमें 570 मीनारें (towers) और.................द्वार हैं ?

Options:

  • A) 74
  • B) 64
  • C) 44
  • D) 54

Correct Answer: 64


Question 35: हॉर्नबिल पर्व (Hornbill festival) निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है ?

Options:

  • A) मणिपुर
  • B) असम
  • C) मिजोरम
  • D) नागालैण्ड

Correct Answer: नागालैण्ड


Question 36: एक सामान्य फ्रीस्टाइल कुश्ती मुकाबले को, तीन-तीन मिनट की.............अवधियों में विभाजित किया जाता है, जिनके बीच में 30 सेकण्ड का एक ब्रेक होता है ?

Options:

  • A) 4
  • B) 5
  • C) 3
  • D) 2

Correct Answer: 2


Question 37: भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद का संबंध भारतीय संसद से है ?

Options:

  • A) 1-12
  • B) 40-70
  • C) 12-40
  • D) 79-122

Correct Answer: 79-122


Question 38: भारत की व्यावसायिक बैंकों के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए। A. व्यावसायिक बैंक दूसरे प्रकार के संस्थान हैं जो द्रव्य निर्माण अर्थव्यवस्था का एक भाग हैं। B. वे जनता से जमा स्वीकार करते हैं और इस रकम का एक भाग उन लोगों को उधार देते हैं जो उधार लेना चाहते हैं। गलत कथन/कथनों की पहचान कीजिए।

Options:

  • A) न तो A और न ही B
  • B) केवल A
  • C) A और B दोनों
  • D) केवल B

Correct Answer: न तो A और न ही B


Question 39: भारत पहली बार क्रिकेट विश्व कप का विजेता कब बना ?

Options:

  • A) 1981
  • B) 1975
  • C) 1999
  • D) 1983

Correct Answer: 1983


Question 40: द्रवों के विसरण की दर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? I. द्रवों के विसरण की दर ठोसों की अपेक्षा अधिक होती है। II. यह इस तथ्य के कारण है कि द्रव अवस्था में कण स्वतंत्र रूप से गति करते हैं तथा ठोस अवस्था में कणों की अपेक्षा द्रव के कणों के बीच रिक्त स्थान अधिक होता है।

Options:

  • A) I और II दोनों
  • B) केवल I
  • C) केवल II
  • D) न तो I और न ही II

Correct Answer: I और II दोनों


Question 41: एक खिलौने का वास्तविक मूल्य $25 है, लेकिन यह 30% की छूट के साथ सेल में बेचा जाता है। खिलौने का विक्रय मूल्य कितना है ?

Options:

  • A) $ 17.5
  • B) $ 14.6
  • C) $ 13.8
  • D) $ 19.3

Correct Answer: $ 17.5


Question 42: सुरेश एक कार को 36 प्रतिशत की हानि पर बेचता है। क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात कितना होगा ?

Options:

  • A) 15 : 16
  • B) 25 : 16
  • C) 4 : 5
  • D) 16 : 25

Correct Answer: 25 : 16


Question 43: एक निश्चित शहर की जनसंख्या में पहले वर्ष में 5% और दूसरे वर्षे में 8% की वृद्धि होती है। जनसंख्या में कुल प्रतिशत वृद्धि कितनी है ?

Options:

  • A) 18.3%
  • B) 13.4%
  • C) 15.2%
  • D) 13.0%

Correct Answer: 13.4%


Question 44: √0.000081 का मान कितना है ?

Options:

  • A) 99
  • B) 0.9
  • C) 0.009
  • D) 0.09

Correct Answer: 0.009


Question 45: प्रथम 31 विषम संख्याओं का औसत कितना है ?

Options:

  • A) 31
  • B) 37
  • C) 33
  • D) 32

Correct Answer: 31


Question 46: यदि 4M = 5N = 20C है, तो M : N : C का मान कितना है ?

Options:

  • A) 5 : 4 : 1
  • B) 9 : 3 : 1
  • C) 7 : 5 : 4
  • D) 5 : 4 : 3

Correct Answer: 5 : 4 : 1


Question 47: दो कारें एक ही बिन्दु से चलना शुरू करती हैं और एक-दूसरे से विपरीत दिशाओं में यात्रा करती हैं। यदि एक कार 40 km/h और दूसरी कार 50 km/h की चाल से चलती है, तो 5 घण्टे बाद, वे दोनों एक-दूसरे से कितनी दूरी पर होंगी ?

Options:

  • A) 450 km
  • B) 410 km
  • C) 460 km
  • D) 480 km

Correct Answer: 450 km


Question 48: 30 प्रतिशत की वार्षिक दर से ऋण पर दी गई एक निश्चित धनराशि पर 1 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज (अर्द्धवार्षिक रूप से संयोजित) और 1 वर्ष के लिए साधारण ब्याज के बीच का अंतर 337.5 रुपए है। वह धनराशि कितनी है ?

Options:

  • A) 18500 रुपए
  • B) 15000 रुपए
  • C) 17700 रुपए
  • D) 17000 रुपए

Correct Answer: 15000 रुपए


Question 49: 2022 में, शहर A की जनसंख्या 62500 थी। एक वर्ष बाद शहर A की जनसंख्या बढ़कर 75000 हो गई। जनसंख्या में प्रतिशत वृद्धि कितनी है ?

Options:

  • A) 15%
  • B) 20%
  • C) 30%
  • D) 25%

Correct Answer: 20%


Question 50: एक वस्तु का अंकित मूल्य 640 रूपए है। यदि उस वस्तु पर 37.5 प्रतिशत की छूट दी जाती है, तो वस्तु का विक्रय मूल्य कितना होगा ?

Options:

  • A) 550 रुपए
  • B) 450 रुपए
  • C) 400 रुपए
  • D) 600 रुपए

Correct Answer: 400 रुपए


Question 51: क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य के बीच का अंतर 132 रुपए है। यदि लाभ प्रतिशत 20 प्रतिशत है, तो विक्रय मूल्य कितना है ?

Options:

  • A) 822 रुपए
  • B) 792 रुपए
  • C) 802 रुपए
  • D) 760 रुपए

Correct Answer: 792 रुपए


Question 52: अमन एक काम 28 दिनों में कर सकता है। वह कुल काम का कितना भाग 8 दिनों में पूरा कर सकता है ?

Options:

  • A) 2/7
  • B) 4/7
  • C) 3/7
  • D) 3/8

Correct Answer: 2/7


Question 53: पांच संख्याओं का औसत 36 है। प्रथम दो संख्याओं का औसत अंतिम तीन संख्याओं के औसत का 1.5 गुना है। प्रथम दो संख्याओं का योग कितना है ?

Options:

  • A) 78
  • B) 90
  • C) 85
  • D) 79

Correct Answer: 90


Question 54: किसी धनराशि पर, 7% की वार्षिक साधारण ब्याज दर से 350 रू. का मासिक ब्याज अर्जित करने के लिए आवश्यक धनराशि ज्ञात कीजिए ?

Options:

  • A) 60,000 रू.
  • B) 65,000 रू.
  • C) 50,000 रू.
  • D) 55,000 रू.

Correct Answer: 60,000 रू.


Question 55: 4 घंटियां 6, 8, 9 और 10 सेकण्ड के अंतराल पर बजती हैं। सभी घंटियां एक ही समय पर बजती हैं। कितने मिनट के बाद वे पुनः एक साथ बजेंगी ?

Options:

  • A) 10 मिनट
  • B) 15 मिनट
  • C) 8 मिनट
  • D) 6 मिनट

Correct Answer: 6 मिनट


Question 56: Z1, Z2 और Z3 एक काम को क्रमशः 100, 50 और 75 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उन तीनों ने एक साथ मिलकर काम शुरू किया लेकिन Z2 ने काम पूरा होने से 15 दिन पहले काम छोड़ दिया। काम कितने दिनों में पूरा हुआ ?

Options:

  • A) 35 दिन
  • B) 45 दिन
  • C) 40 दिन
  • D) 30 दिन

Correct Answer: 30 दिन


Question 57: 58^29 को 5 से भाग देने पर शेषफल कितना होगा ?

Options:

  • A) 4
  • B) 3
  • C) 2
  • D) 7

Correct Answer: 3


Question 58: यदि 70,000 रुपए को A, B और C के बीच इस प्रकार बांटा जाता है कि A : B = 2 : 3 और B : C = 4 : 5 होता है, तो इसमें A का हिस्सा कितना होगा ?

Options:

  • A) 14,500 रुपए
  • B) 16,000 रुपए
  • C) 18,500 रुपए
  • D) 15,800 रुपए

Correct Answer: 16,000 रुपए


Question 59: 2^4 x 3^3, 2^5 x 3^2 और 2^5 x 3^6 का लघुत्तम समापवर्त्य क्या है ?

Options:

  • A) 2^4 x 3^3
  • B) 2^5 x 3^5
  • C) 2^5 x 3^6
  • D) 2^5

Correct Answer: 2^5 x 3^6


Question 60: एक अर्धगोले का व्यास 21 cm है। अर्धगोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना है ?

Options:

  • A) 980.5 cm2
  • B) 1039.5 cm2
  • C) 790.5 cm2
  • D) 1238.5 cm2

Correct Answer: 1238.5 cm2


Question 61: दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। द्रौपदी का...................(कपड़ा) हरण भरी सभा में हुआ था।

Options:

  • A) अस्त्र
  • B) गुण
  • C) वर्णन
  • D) चीर

Correct Answer: चीर


Question 62: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें मात्राओं से संबंधित अशुद्धियाँ हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। जो आदमी दूसरों के भावों का आदर/करना नहीं जानता उससे दूसरे में भी सद्भावना/की आशा नहीं करनी चाहिए।

Options:

  • A) जो आदमी दूसरों के भावों का आदर
  • B) करना नहीं जानता उससे दूसरे में भी सद्भावना
  • C) कोई त्रुटि नहीं है
  • D) की आशा नहीं करनी चाहिए

Correct Answer: करना नहीं जानता उससे दूसरे में भी सद्भावना


Question 63: दिए गए वाक्य में उचित देशज-विदेशज शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। कल उमा की..............में पेशी है।

Options:

  • A) इम्तिहान
  • B) तारीख
  • C) अदालत
  • D) हाल

Correct Answer: अदालत


Question 64: दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। चारों बहनों की प्रॉपर्टी में.................(भागीदारी) है।

Options:

  • A) अमीरी
  • B) वारण
  • C) हिस्सेदारी
  • D) गिरावट

Correct Answer: हिस्सेदारी


Question 65: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांश के लिए एक शब्द का विकल्प हो। जिससे किसी प्रकार की हानि नहीं हो

Options:

  • A) निराहार
  • B) निरापद
  • C) निरामिष
  • D) निराधार

Correct Answer: निरापद


Question 66: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ चुनें। मैं ऐसा करना पहले से निश्चित कर रखा था ?

Options:

  • A) पहले से निश्चित
  • B) कर रखा था
  • C) कोई त्रुटि नहीं है
  • D) मैं ऐसा करना

Correct Answer: मैं ऐसा करना


Question 67: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही पुल्लिंग रूप वाला विकल्प हो। हमें चावल-दाल के साथ.................खाना चाहिए।

Options:

  • A) मिठाई
  • B) लस्सी
  • C) चटनी
  • D) घी

Correct Answer: घी


Question 68: दिए गए शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। ज्योति

Options:

  • A) शीतलता
  • B) प्रकाश
  • C) उजाला
  • D) तम

Correct Answer: तम


Question 69: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प हो। सिर से पाँव तक

Options:

  • A) आधोपांत
  • B) आपादमस्तक
  • C) आचारपूत
  • D) आततायी

Correct Answer: आपादमस्तक


Question 70: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दी गई लोकोक्ति का सही अर्थ वाला विकल्प है। बारह बरस पीछे घूरे के भी दिन फिरते हैं

Options:

  • A) जो वस्तु काम आ जाए वही अच्छी
  • B) पिता से दुश्मनी और पुत्र से लगाव
  • C) एक न एक दिन अच्छे दिन आ ही जाते हैं
  • D) धन ही सबसे बड़ा होता है

Correct Answer: एक न एक दिन अच्छे दिन आ ही जाते हैं


Question 71: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प हो। अपना मतलब साधने वाला

Options:

  • A) स्वार्थी
  • B) परमार्थी
  • C) व्यापाद
  • D) उपही

Correct Answer: स्वार्थी


Question 72: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। पानी की तरह बहाना

Options:

  • A) अंधाधुंध खर्च करना
  • B) कीमती न होना
  • C) नदी पार करना
  • D) नरम डील होना

Correct Answer: अंधाधुंध खर्च करना


Question 73: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। भोर होते ही सब उठ गए।

Options:

  • A) प्रभात
  • B) आकाशीय
  • C) सुबह
  • D) साँझ

Correct Answer: साँझ


Question 74: दिए गए विकल्पों में से तीन विकल्प शुद्ध वर्तनी वाले हैं, जबकि एक अशुद्ध वर्तनी वाला है। उस अशुद्ध वर्तनी वाले विकल्प का चयन करें।

Options:

  • A) इससे आपका क्या तात्पर्य है ?
  • B) छवि कहाँ गई ?
  • C) अगर साथ है तो सब संभव है।
  • D) बेमतलब की बात मत करो।

Correct Answer: बेमतलब की बात मत करो।


Question 75: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही विकल्प है। मेरे मामा के घर में एक बहुत ही सुंदर (घड़ी)...............टंगी हुई।

Options:

  • A) घोटक
  • B) घट
  • C) घृत
  • D) घटिका

Correct Answer: घटिका


Question 76: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। शिक्षा से बढ़कर कोई ताकत नहीं होती है। शिक्षा मनुष्य को शिक्षित............. इंसान बनाती है। शिक्षा मनुष्य के व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाती है। शिक्षित व्यक्ति.................बनता है और परिवार के लिए रोजगार कर सकता है। लड़का और लड़की एक बराबर हैं। ऐसी कोई चीज़ नहीं जो लड़कियाँ नहीं कर सकती हैं। कई जगहों और क्षेत्रों में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अपने आपको...................साबित किया है। देश की सम्पूर्ण उन्नति के लिए जितना लड़कों का शिक्षित होना आवश्यक है, उतना लड़कियों का शिक्षित होना ज़रूरी है। अगर पहले सदी से ही लड़कियों को भी उतनी सुविधाएं और सुअवसर दिए जाते, तो लड़कों की तरह, हर एक लड़की आज शिक्षित होती। लड़कियां आजकल शिक्षित हो रही हैं। लड़कियां कई सफल पद पर बड़े..............और लगन के साथ काम कर रही हैं। कामकाजी महिलाएं दफ्तरों में काम कर रही हैं और घर भी संभाल रही हैं। लड़कियों से उनके पढ़ने का हक़ छीनना सरासर गलत है। कुछ परिवार लड़कों को कुल का दीपक समझते हैं, मगर घर की...................तो लड़कियों से भी होती है। शिक्षा मनुष्य को शिक्षित और..................इंसान बनाती है।

Options:

  • A) अधीर
  • B) अशिक्षित दोनों
  • C) सभ्य
  • D) असभ्य

Correct Answer: सभ्य


Question 77: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। शिक्षा से बढ़कर कोई ताकत नहीं होती है। शिक्षा मनुष्य को शिक्षित............. इंसान बनाती है। शिक्षा मनुष्य के व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाती है। शिक्षित व्यक्ति.................बनता है और परिवार के लिए रोजगार कर सकता है। लड़का और लड़की एक बराबर हैं। ऐसी कोई चीज़ नहीं जो लड़कियाँ नहीं कर सकती हैं। कई जगहों और क्षेत्रों में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अपने आपको...................साबित किया है। देश की सम्पूर्ण उन्नति के लिए जितना लड़कों का शिक्षित होना आवश्यक है, उतना लड़कियों का शिक्षित होना ज़रूरी है। अगर पहले सदी से ही लड़कियों को भी उतनी सुविधाएं और सुअवसर दिए जाते, तो लड़कों की तरह, हर एक लड़की आज शिक्षित होती। लड़कियां आजकल शिक्षित हो रही हैं। लड़कियां कई सफल पद पर बड़े..............और लगन के साथ काम कर रही हैं। कामकाजी महिलाएं दफ्तरों में काम कर रही हैं और घर भी संभाल रही हैं। लड़कियों से उनके पढ़ने का हक़ छीनना सरासर गलत है। कुछ परिवार लड़कों को कुल का दीपक समझते हैं, मगर घर की...................तो लड़कियों से भी होती है। शिक्षित व्यक्ति.....................बनता है और परिवार के लिए रोजगार कर सकता है।

Options:

  • A) पढ़ाकू
  • B) बड़ा
  • C) गैरजिम्मेदार
  • D) जिम्मेदार

Correct Answer: जिम्मेदार


Question 78: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। शिक्षा से बढ़कर कोई ताकत नहीं होती है। शिक्षा मनुष्य को शिक्षित............. इंसान बनाती है। शिक्षा मनुष्य के व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाती है। शिक्षित व्यक्ति.................बनता है और परिवार के लिए रोजगार कर सकता है। लड़का और लड़की एक बराबर हैं। ऐसी कोई चीज़ नहीं जो लड़कियाँ नहीं कर सकती हैं। कई जगहों और क्षेत्रों में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अपने आपको...................साबित किया है। देश की सम्पूर्ण उन्नति के लिए जितना लड़कों का शिक्षित होना आवश्यक है, उतना लड़कियों का शिक्षित होना ज़रूरी है। अगर पहले सदी से ही लड़कियों को भी उतनी सुविधाएं और सुअवसर दिए जाते, तो लड़कों की तरह, हर एक लड़की आज शिक्षित होती। लड़कियां आजकल शिक्षित हो रही हैं। लड़कियां कई सफल पद पर बड़े..............और लगन के साथ काम कर रही हैं। कामकाजी महिलाएं दफ्तरों में काम कर रही हैं और घर भी संभाल रही हैं। लड़कियों से उनके पढ़ने का हक़ छीनना सरासर गलत है। कुछ परिवार लड़कों को कुल का दीपक समझते हैं, मगर घर की...................तो लड़कियों से भी होती है। कई जगहों और क्षेत्रों में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अपने आपको..............साबित किया है।

Options:

  • A) सुंदर
  • B) मजेदार
  • C) बेहतर
  • D) परिपूर्ण

Correct Answer: बेहतर


Question 79: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। शिक्षा से बढ़कर कोई ताकत नहीं होती है। शिक्षा मनुष्य को शिक्षित............. इंसान बनाती है। शिक्षा मनुष्य के व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाती है। शिक्षित व्यक्ति.................बनता है और परिवार के लिए रोजगार कर सकता है। लड़का और लड़की एक बराबर हैं। ऐसी कोई चीज़ नहीं जो लड़कियाँ नहीं कर सकती हैं। कई जगहों और क्षेत्रों में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अपने आपको...................साबित किया है। देश की सम्पूर्ण उन्नति के लिए जितना लड़कों का शिक्षित होना आवश्यक है, उतना लड़कियों का शिक्षित होना ज़रूरी है। अगर पहले सदी से ही लड़कियों को भी उतनी सुविधाएं और सुअवसर दिए जाते, तो लड़कों की तरह, हर एक लड़की आज शिक्षित होती। लड़कियां आजकल शिक्षित हो रही हैं। लड़कियां कई सफल पद पर बड़े..............और लगन के साथ काम कर रही हैं। कामकाजी महिलाएं दफ्तरों में काम कर रही हैं और घर भी संभाल रही हैं। लड़कियों से उनके पढ़ने का हक़ छीनना सरासर गलत है। कुछ परिवार लड़कों को कुल का दीपक समझते हैं, मगर घर की...................तो लड़कियों से भी होती है। लड़कियां कई सफल पद पर बड़े...................और लगन के साथ काम कर रही हैं।

Options:

  • A) मस्ती
  • B) काम
  • C) आत्मविश्वास
  • D) लोगों के साथ

Correct Answer: आत्मविश्वास


Question 80: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। शिक्षा से बढ़कर कोई ताकत नहीं होती है। शिक्षा मनुष्य को शिक्षित............. इंसान बनाती है। शिक्षा मनुष्य के व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाती है। शिक्षित व्यक्ति.................बनता है और परिवार के लिए रोजगार कर सकता है। लड़का और लड़की एक बराबर हैं। ऐसी कोई चीज़ नहीं जो लड़कियाँ नहीं कर सकती हैं। कई जगहों और क्षेत्रों में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अपने आपको...................साबित किया है। देश की सम्पूर्ण उन्नति के लिए जितना लड़कों का शिक्षित होना आवश्यक है, उतना लड़कियों का शिक्षित होना ज़रूरी है। अगर पहले सदी से ही लड़कियों को भी उतनी सुविधाएं और सुअवसर दिए जाते, तो लड़कों की तरह, हर एक लड़की आज शिक्षित होती। लड़कियां आजकल शिक्षित हो रही हैं। लड़कियां कई सफल पद पर बड़े..............और लगन के साथ काम कर रही हैं। कामकाजी महिलाएं दफ्तरों में काम कर रही हैं और घर भी संभाल रही हैं। लड़कियों से उनके पढ़ने का हक़ छीनना सरासर गलत है। कुछ परिवार लड़कों को कुल का दीपक समझते हैं, मगर घर की...................तो लड़कियों से भी होती है। कुछ परिवार लड़कों को कुल का दीपक समझते है, मगर घर की............तो लड़कियों से भी होती है।

Options:

  • A) रोशनी
  • B) कमाई
  • C) सफाई
  • D) दिवाली

Correct Answer: रोशनी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now