SSC GD की तय्यारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए Previous year paper एक राम बाण होता है | SSC GD Previous year Question paper आपको प्रश्नों के पैटर्न, कठिनाई के स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान करता है, जो आपके आने वाले SSC GD Exam की तय्यारी में मददगार रहेगा | इस पोस्ट में SSC GD (21 February 2024) Second Shift का सम्पूर्ण पेपर दिया गया है |
Question 1: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं ओर दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा ? b_ccddeeffbbccddeeffbbccddeeff_bbccdde_f_
Options:
- A) eeff
- B) bfef
- C) befe
- D) fefe
Correct Answer: bfef
Question 2: निम्न में से कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी ? (घूर्णन की अनुमति नहीं है)
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 3: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा शब्द तीसरे शब्द से संबंधित है और दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। बैंग्लोर : सिटी ऑफ गार्डन : : श्रीनगर : सिटी ऑफ लेक्स : : कोलकाता : ?
Options:
- A) सिटी ऑफ माउण्टेन्स (City of Mountains)
- B) सिटी ऑफ जॉय (City of Joy)
- C) सिटी ऑफ टेंपल्स (City of Temples)
- D) सिटी ऑफ फ्लावर्स (City of Flowers)
Correct Answer: सिटी ऑफ जॉय (City of Joy)
Question 4: निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में दी गई उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 5: नीचे दी गई दो संख्याओं को आपस में बदलने पर निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही नहीं होगा? 3 और 8
Options:
- A) 8 x 2 - 3 / 1 = -2
- B) 8 + 4 x 3 - 6 = 29
- C) 3 - 8 + 6 = 12
- D) 9 + 8 - 3 x 1 = 4
Correct Answer: 3 - 8 + 6 = 12
Question 6: Q x R का अर्थ है Q, R की पत्नी है Q + R का अर्थ है Q, R का पति है Q / R का अर्थ है Q, R की बेटी है Q - R का अर्थ है Q, R की मां है व्यंजक W ÷ E + F – G में, W का G से क्या संबंध है ?
Options:
- A) मां
- B) पत्नी
- C) बेटी
- D) बहन
Correct Answer: बहन
Question 7: निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा ? ?, Y, V, S, P, M
Options:
- A) A
- B) C
- C) Z
- D) B
Correct Answer: B
Question 8: दी गई विकल्प आकृतियों में से, उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें प्रश्न में दी गई आकृति छिपी हुई/निहित है। (घूर्णन की अनुमति नहीं है)
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 9: यदि 16 A 13 B 6 C 9 = 85 और 15 A 20 B 7 C 30 = 125 तो 10 A 15 B 6 C 20 = ?
Options:
- A) 90
- B) 80
- C) 95
- D) 98
Correct Answer: 80
Question 10: दिए गए शब्दों को उसी क्रम में व्यवस्थित कीजिए, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं। 1. Line 2. Linament 3. Linger 4. Linear 5. Linguist
Options:
- A) 1, 2, 3, 4, 5
- B) 1, 2, 4, 3, 5
- C) 2, 1, 3, 4, 5
- D) 2, 1, 4, 3, 5
Correct Answer: 2, 1, 4, 3, 5
Question 11: दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 22, 12, 13, 20.5, 42, ?
Options:
- A) 118
- B) 110
- C) 106
- D) 111
Correct Answer: 106
Question 12: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन कीजिए। FXYI : EWXH : : GLNB : ?
Options:
- A) FKMA
- B) XAQD
- C) DMLU
- D) XAPD
Correct Answer: FKMA
Question 13: निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथन और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथनः I. सभी L, V हैं। II. कोई L, J नहीं है। निष्कर्षः I. सभी V, L हैं। II. सभी J, V हैं।
Options:
- A) केवल निष्कर्ष II. अनुसरण करता है
- B) केवल निष्कर्ष I. अनुसरण करता है
- C) निष्कर्ष I. और II. दोनों अनुसरण करते हैं
- D) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
Correct Answer: कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
Question 14: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 15: पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं (परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों)। C और D के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है (केवल एक ओर से गिनने पर)। B, D के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, B के ठीक दाईं ओर बैठा है। B के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है ?
Options:
- A) D
- B) E
- C) C
- D) A
Correct Answer: C
Question 16: एक निश्चित कूट भाषा में, DEFINITE को FITEDENI लिखा जाता है, BUFFALOW को FFOWBUAL लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ATTACHED को कैसे लिखा जाएगा ?
Options:
- A) TAEADTCH
- B) TEADATCH
- C) TAEDATCH
- D) TAEDATHC
Correct Answer: TAEDATCH
Question 17: दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 41, 63, 85, 107, 129, ?
Options:
- A) 150
- B) 170
- C) 154
- D) 151
Correct Answer: 151
Question 18: यदि एक दर्पण को रेखा AB पर रखा जाए, तो विकल्प आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 19: एक निश्चित कूट भाषा में, TIME को 43 लिखा जाता है और WHEN को 46 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में TURN को कैसे लिखा जाएगा ?
Options:
- A) 73
- B) 69
- C) 67
- D) 64
Correct Answer: 69
Question 20: आठ लड़के A, B, C, D, E, F, G और H एक पंक्ति में दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हैं (परन्तु जरूरी नहीं है कि इसी क्रम में बैठे हों)। A और H पंक्ति के अंतिम छोरों पर बैठे हैं। E और F, B के निकटतम पड़ोसी हैं। C, B के बाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है। F, A के ठीक बाईं ओर बैठा है। D, C का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है ?
Options:
- A) B
- B) D
- C) G
- D) F
Correct Answer: B
Question 21: मौर्य साम्राज्य की राजधानी.....................थी ?
Options:
- A) उज्जयिनी
- B) सुवर्णगिरि
- C) पाटलिपुत्र
- D) तक्षशिला
Correct Answer: पाटलिपुत्र
Question 22: जनवरी 2023 में, किस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में राज्य की निवासी महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान करने वाला कानून पारित किया है ?
Options:
- A) बिहार
- B) उत्तर प्रदेश
- C) हिमाचल प्रदेश
- D) उत्तराखण्ड
Correct Answer: उत्तराखण्ड
Question 23: निम्नलिखित में से किसे भरनाट्यम नृत्य शैली में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया ?
Options:
- A) मौलिक शाह
- B) अखम लक्ष्मी देवी
- C) सुरूपा सेन
- D) राधा श्रीधर
Correct Answer: राधा श्रीधर
Question 24: दूसरी पंचवर्षीय योजना में तेजी से औद्योगीकरण और सार्वजनिक क्षेत्रक पर जोर दिया गया। इसका प्रारूप और योजना...............के नेतृत्व में बनाई गई थी ?
Options:
- A) के. वी. सुंदरम
- B) सी. राजगोपालाचारी
- C) सुब्रह्मण्यम स्वामी
- D) पी. सी. महालनोबिस
Correct Answer: पी. सी. महालनोबिस
Question 25: विश्व बैंक के अनुसार, 2011 से 2019 के बीच भारत में अत्यधिक गरीबी में किस दर से कमी आई है ?
Options:
- A) 13.3%
- B) 12.3%
- C) 14.3%
- D) 15.3%
Correct Answer: 12.3%
Question 26: फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी किस देश ने की थी ?
Options:
- A) जर्मनी
- B) सउदी अरब
- C) ब्राजील
- D) कतर
Correct Answer: कतर
Question 27: बोहाग बिहू को............के नाम से भी जाना जाता है ?
Options:
- A) माघ बिहू
- B) रंगाली बिहू
- C) कटि बिहू
- D) कोंगाली बिहू
Correct Answer: रंगाली बिहू
Question 28: राज्यसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी होती है ?
Options:
- A) 450
- B) 150
- C) 350
- D) 250
Correct Answer: 250
Question 29: फीफा विश्व कप 2022, निम्नलिखित में से किस देश ने जीता ?
Options:
- A) क्रोएशिया
- B) फ्रांस
- C) अर्जेंटीना
- D) जर्मनी
Correct Answer: अर्जेंटीना
Question 30: .................एक क्रिकेट शॉट है, जिसमें बल्लेबाज अपने बल्ले को लम्बवत घुमाता है और गेंद को जमीन के अनुदिश मारता है। गेंद को कवर (cover) और मिड ऑफ (mid-off) विद्धि के बीच मारा जाता है ?
Options:
- A) फ्रंट फुट डिफेंस (Front Foot Defense)
- B) स्ट्रेट ड्राइव (Straight Drive)
- C) ऑफ ड्राइव (Off drive)
- D) ऑन ड्राइव (On Drive)
Correct Answer: ऑफ ड्राइव (Off drive)
Question 31: अंकिता रैना (Ankita Raina) निम्नलिखित में से कौन-सा खेल खेलती है ?
Options:
- A) फुटबॉल
- B) लॉन टेनिस
- C) क्रिकेट
- D) बैडमिंटन
Correct Answer: लॉन टेनिस
Question 32: जुलाई 2023 तक, दीपिका देशवाल...............में तीसरी बार भाषण देने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई हैं ?
Options:
- A) विश्व बैंक (World Bank)
- B) संयुक्त राष्ट्र (United Nations)
- C) ब्रिक्स (BRICS)
- D) शंघाई सहायोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization)
Correct Answer: संयुक्त राष्ट्र (United Nations)
Question 33: ................की पहली और सबसे महत्वपूर्ण भूमिका यह है कि यह विनिमय के माध्यम के रूप में कार्य करती/करता है ?
Options:
- A) उत्पाद
- B) योजना
- C) बजट
- D) मुद्रा
Correct Answer: मुद्रा
Question 34: रणजीत सिंह गोल्ड कप का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है ?
Options:
- A) क्रिकेट
- B) कबड्डी
- C) हॉकी
- D) पोलो
Correct Answer: हॉकी
Question 35: ‘मेक इन इण्डिया (Make in India)‘ 25 सितम्बर, ......................को लॉन्च किया गया था ?
Options:
- A) 2015
- B) 2014
- C) 2011
- D) 2016
Correct Answer: 2014
Question 36: निम्नलिखित में से किस युद्ध/लड़ाई का संबंध मंगल पाण्डे की फांसी से है ?
Options:
- A) 1857 का भारतीय विद्रोह (Indian Rebellion of 1857)
- B) प्लासी का युद्ध (Battle of Plassey)
- C) प्रथम एंग्लो-बर्मी युद्ध (First Anglo-Burmese War)
- D) द्वितीय एंग्लो-मराठा युद्ध (Second Anglo-Maratha War)
Correct Answer: 1857 का भारतीय विद्रोह (Indian Rebellion of 1857)
Question 37: मई 2023 में, भारतीय मूल की पुलिस अधिकारी कैप्टन प्रतिमा भुल्लर माल्डोनाडो (Pratima Bhullar Maldonado)______ पुलिस विभाग में सर्वोच्च रैंकिंग वाली दक्षिण एशियाई महिला बन गई हैं ?
Options:
- A) पेरिस
- B) ओटावा
- C) न्यूयॉर्क
- D) वैंकूवर
Correct Answer: न्यूयॉर्क
Question 38: भारतीय संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में कुछ मौलिक अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं ?
Options:
- A) किसी भी आपातकाल के दौरान, चाहे वह राष्ट्रीय हो या स्थानीय
- B) मौलिक अधिकारों को किसी भी परिस्थिति में निलंबित नहीं किया जा सकता
- C) शांतिकाल के दौरान
- D) बाहरी आपात स्थितियों के दौरान, जैसे युद्ध या बाहरी आक्रमण
Correct Answer: बाहरी आपात स्थितियों के दौरान, जैसे युद्ध या बाहरी आक्रमण
Question 39: बेरियम हाइड्रॉक्साइड का रासायनिक सूत्र क्या है ?
Options:
- A) BaOH
- B) Ba2OH
- C) Ba(OH)3
- D) Ba(OH)2
Correct Answer: Ba(OH)2
Question 40: भगवान कृष्ण और उनकी रानी सत्यभामा की कहानी ‘भामाकलापम (Bhaamaakalaapam)‘ का संबंध किस नृत्य शैली से है ?
Options:
- A) कथक
- B) भरतनाट्यम
- C) कुचिपुड़ी
- D) ओडिसी
Correct Answer: कुचिपुड़ी
Question 41: एक वस्तु का अंकित मूल्य और विक्रय मूल्य क्रमशः 6600 रुपए और 4752 रुपए है। छूट प्रतिशत कितना है ?
Options:
- A) 25 प्रतिशत
- B) 34 प्रतिशत
- C) 32 प्रतिशत
- D) 28 प्रतिशत
Correct Answer: 28 प्रतिशत
Question 42: 4400 – (3200 ÷ 16) + 32 x 4 का मान कितना है ?
Options:
- A) 4164
- B) 3924
- C) 4068
- D) 4328
Correct Answer: 4328
Question 43: 2 वर्ष के लिए 22000 रुपए पर प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज (अर्द्धवार्षिक रूप से संयोजित) 10210.2 रुपए है। वार्षिक ब्याज दर कितनी है ?
Options:
- A) 25 प्रतिशत
- B) 20 प्रतिशत
- C) 40 प्रतिशत
- D) 30 प्रतिशत
Correct Answer: 20 प्रतिशत
Question 44: एक मेज को 11480 रू. में बेचने पर 18% की हानि होती है। जब वही मेज 15540 रू. में बेची जाती है, तो हानि या लाभ प्रतिशत की गणना कीजिए ?
Options:
- A) 12 % की हानि
- B) 10 % की हानि
- C) 11 % का लाभ
- D) 12 % का लाभ
Correct Answer: 11 % का लाभ
Question 45: A और B एक काम को 14/3 दिनों में पूरा कर सकते हैं जबकि B और C उसी काम को 12/5 दिनों में पूरा कर सकते हैं तथा C और A उसी काम को 16/3 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि वे तीनों एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो वे समान काम का कितना हिस्सा 2 दिनों में पूरा कर सकते हैं ?
Options:
- A) 225/336
- B) 127/336
- C) 277/336
- D) 275/336
Correct Answer: 275/336
Question 46: 420 + 64 / 8 - 3 x 2 का मान कितना है ?
Options:
- A) 424
- B) 422
- C) 416
- D) 420
Correct Answer: 422
Question 47: दो संख्याएं इस प्रकार की गई है कि पहली संख्या दूसरी संख्या की आधी है। यदि उनका औसत 15 है, तो पहली संख्या क्या है ?
Options:
- A) 10
- B) 14
- C) 8
- D) 12
Correct Answer: 10
Question 48: A में पहले 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है और फिर उसमें 30 प्रतिशत की कमी की जाती है। A का अंतिम मान, A के प्रारम्भिक मान का कितना प्रतिशत है ?
Options:
- A) 156 प्रतिशत
- B) 94 प्रतिशत
- C) 84 प्रतिशत
- D) 74 प्रतिशत
Correct Answer: 84 प्रतिशत
Question 49: जॉन ने एक बैंक खाते में 1000 $ जमा किए जो 5% वार्षिक की साधारण ब्याज दर प्रदान करता है। 2 वर्षों के बाद उसे कितना ब्याज मिलेगा ?
Options:
- A) $ 115
- B) $ 120
- C) $ 100
- D) $ 110
Correct Answer: $ 100
Question 50: यदि 5 शर्ट का क्रय मूल्य, 3 शर्ट के विक्रय मूल्य के समान है, तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए ?
Options:
- A) 55.33% लाभ
- B) 63.33% लाभ
- C) 66.66% लाभ
- D) 33.66% लाभ
Correct Answer: 66.66% लाभ
Question 51: एक घन की भुजा की लम्बाई 14 cm है। घन का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना है ?
Options:
- A) 856 cm2
- B) 784 cm2
- C) 512 cm2
- D) 624 cm2
Correct Answer: 784 cm2
Question 52: 4 संख्याओं का औसत 24 है। प्रथम 2 संख्याओं का औसत अंतिम 2 संख्याओं के औसत से दोगुना है। अंतिम 2 संख्याओं का योग क्या है ?
Options:
- A) 72
- B) 56
- C) 48
- D) 32
Correct Answer: 32
Question 53: A एक काम को 7 घण्टे में पूरा कर सकते है, B और C इसे 21/4 घण्टे में पूरा कर सकते हैं और C और A इसे 7/2 घण्टे में पूरा कर सकते हैं। B को अकेले इस काम को पूरा करने में कितना समय लगेगा ?
Options:
- A) 22 घण्टे
- B) 20 घण्टे
- C) 21 घण्टे
- D) 24 घण्टे
Correct Answer: 21 घण्टे
Question 54: एक पुस्तक को उसके अंकित मूल्य के 5/12 पर बेचने पर 50 प्रतिशत की हानि होती है। पुस्तक के अंकित मूल्य और क्रय मूल्य का अनुपात कितना होगा ?
Options:
- A) 2 : 5
- B) 3 : 8
- C) 5 : 6
- D) 6 : 5
Correct Answer: 6 : 5
Question 55: 30, 120 और 15 का चतुर्थ समानुपाती ज्ञात कीजिए ?
Options:
- A) 60
- B) 90
- C) 100
- D) 120
Correct Answer: 60
Question 56: यदि U को V से 5 प्रतिशत अधिक अंक मिलते हैं, तो V के अंक U के अंकों से कितने प्रतिशत कम हैं ?
Options:
- A) 3.7 प्रतिशत
- B) 4.7 प्रतिशत
- C) 5.7 प्रतिशत
- D) 2.7 प्रतिशत
Correct Answer: 4.7 प्रतिशत
Question 57: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 11 से विभाज्य नहीं है ?
Options:
- A) 2763
- B) 2651
- C) 2728
- D) 2563
Correct Answer: 2763
Question 58: यदि A का 4/5 वां भाग, B के 2/5 भाग के बराबर है, तो A : B का मान ज्ञात कीजिए ?
Options:
- A) 2 : 3
- B) 1 : 2
- C) 2 : 1
- D) 3 : 4
Correct Answer: 1 : 2
Question 59: X बिन्दु P से, 12 km/hr की चाल से चलना शुरू करता है और उसकी शुरूआत के 6 घण्टे बाद, Y भी उसी बिन्दु P से उसके पीछे अपनी साइकिल पर 16 km/hr की चाल से चलना शुरू करता है। Y, X को प्रारम्भिक बिन्दु P से कितनी दूरी पर मिलेगा ?
Options:
- A) 256 km
- B) 324 km
- C) 288 km
- D) 224 km
Correct Answer: 288 km
Question 60: 42 + 43 – 6 of 4 x (45 ÷ (7 – 2) का मान कितना है ?
Options:
- A) -131
- B) -141
- C) -111
- D) -121
Correct Answer: -131
Question 61: दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले विकल्प का चयन करें ?
Options:
- A) उस सम्य की स्थिति ठीक नहीं थी।
- B) वर्तमान युग सूचना क्रांति का है।
- C) उस पर जाने कौन सी धून सवार है।
- D) यहां का माहोल अच्छा नहीं है।
Correct Answer: वर्तमान युग सूचना क्रांति का है।
Question 62: दिए गए शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। प्रत्येक
Options:
- A) प्रति
- B) सरल
- C) अनेक
- D) एक
Correct Answer: अनेक
Question 63: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तत्सम शब्द ज्ञात कीजिए। पेड़ों पर बंदर बैठे हैं।
Options:
- A) बांदर
- B) बंदरी
- C) वन
- D) वानर
Correct Answer: वानर
Question 64: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तद्भव शब्द ज्ञात कीजिए। यह उच्च कोटि के लेखक हैं।
Options:
- A) उधर
- B) ऊँचा
- C) ऊपर
- D) नीचा
Correct Answer: ऊँचा
Question 65: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही स्त्रीलिंग रूप वाला विकल्प हो। उसके चेहरे पर...............लगातार गिर रही हैं।
Options:
- A) बूंदे
- B) कूड़ा
- C) छप्पर
- D) ताज
Correct Answer: बूंदे
Question 66: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प नहीं है। हमें कभी भी किसी का भी (उपहास).....................करके उसके दिल को ठेस नहीं पहुँचाना चाहिए।
Options:
- A) मजाक
- B) खिल्ली
- C) परिहास
- D) शची
Correct Answer: शची
Question 67: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांश के लिए एक शब्द का उचित विकल्प हो ? मांस रहित भोजन
Options:
- A) निरामिष
- B) पार्थिव
- C) निशाचर
- D) मुमुक्षु
Correct Answer: निरामिष
Question 68: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांश के लिए एक शब्द का विकल्प हो। किसी वाद का विरोध करने वाला
Options:
- A) प्रवर्तक
- B) प्रणतपाल
- C) परोक्ष
- D) प्रतिवादी
Correct Answer: प्रतिवादी
Question 69: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। केवल भगवान की चक्र धारण करते है।
Options:
- A) चक्रधर
- B) अस्त्रधरता
- C) विष्णु
- D) निनजा
Correct Answer: चक्रधर
Question 70: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें मात्राओं से संबंधित अशुद्धियाँ हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। शिक्षित व्यक्ति सही और गलत में फर्क/को पहचान कर समाज की बेहतरी/को लिया भी कार्य कर सकता है।
Options:
- A) को लिया भी कार्य कर सकता है
- B) शिक्षित व्यक्ति सही और गलत में फर्क
- C) कोई त्रुटि नहीं है
- D) को पहचान कर समाज की बेहतरी
Correct Answer: को लिया भी कार्य कर सकता है
Question 71: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरें के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। धाक जमाना
Options:
- A) दिखावा करना
- B) निडर होना
- C) रो कर दिखाना
- D) प्रभाव जमाना
Correct Answer: प्रभाव जमाना
Question 72: दिए गए शब्द का पर्यायवाची ज्ञात कीजिए। विष्णु
Options:
- A) प्रणाली
- B) लक्ष्मीपति
- C) कर्ण
- D) लीन
Correct Answer: लक्ष्मीपति
Question 73: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। अंधे के हाथों बटेर लगना
Options:
- A) अचानक से अपार संपत्ति मिलना
- B) अकेले व्यक्ति द्वारा कोई बड़ा काम करना
- C) अचानक समस्या की युक्ति मिलना
- D) संयोग से अयोग्य व्यक्ति को सफलता मिलना
Correct Answer: संयोग से अयोग्य व्यक्ति को सफलता मिलना
Question 74: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। बाहर शीत हवा बह रही है।
Options:
- A) मोटी
- B) ठण्ड
- C) उष्ण
- D) ठण्डापन
Correct Answer: उष्ण
Question 75: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। आज इंटरनेट घर-घर से जरूरत बन गया है।
Options:
- A) घर-घर
- B) आज इंटरनेट
- C) से जरूरत बन
- D) गया है।
Correct Answer: से जरूरत बन
Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- राजा राममोहन राय एक ऐसे भारतीय समाज का (1)......................देख रहे थे जिसमे प्रगतिशीलता और (2)...................हो। उनके उदारवादी (3).................आधुनिक समाज को बुनने के लिए धागे का काम कर रहे थे। उन्हें इस बात का भी भान था कि मनुष्य जीवन में सबसे (4)................उसकी सजगता है जिसके कारण उसे अपने मूलभूत (5)............... और अपने उत्तरदायित्वों का पता चलता है। रिक्त 1 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) उत्तर
- B) देश
- C) स्वप्न
- D) द्वेष
Correct Answer: स्वप्न
Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- राजा राममोहन राय एक ऐसे भारतीय समाज का (1)......................देख रहे थे जिसमे प्रगतिशीलता और (2)...................हो। उनके उदारवादी (3).................आधुनिक समाज को बुनने के लिए धागे का काम कर रहे थे। उन्हें इस बात का भी भान था कि मनुष्य जीवन में सबसे (4)................उसकी सजगता है जिसके कारण उसे अपने मूलभूत (5)............... और अपने उत्तरदायित्वों का पता चलता है। रिक्त 2 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) दुर्जन
- B) पिछड़ा
- C) बगैर
- D) आधुनिकता
Correct Answer: आधुनिकता
Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- राजा राममोहन राय एक ऐसे भारतीय समाज का (1)......................देख रहे थे जिसमे प्रगतिशीलता और (2)...................हो। उनके उदारवादी (3).................आधुनिक समाज को बुनने के लिए धागे का काम कर रहे थे। उन्हें इस बात का भी भान था कि मनुष्य जीवन में सबसे (4)................उसकी सजगता है जिसके कारण उसे अपने मूलभूत (5)............... और अपने उत्तरदायित्वों का पता चलता है। रिक्त 3 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) समूह
- B) परोपकार
- C) कार्यालय
- D) विचार
Correct Answer: विचार
Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- राजा राममोहन राय एक ऐसे भारतीय समाज का (1)......................देख रहे थे जिसमे प्रगतिशीलता और (2)...................हो। उनके उदारवादी (3).................आधुनिक समाज को बुनने के लिए धागे का काम कर रहे थे। उन्हें इस बात का भी भान था कि मनुष्य जीवन में सबसे (4)................उसकी सजगता है जिसके कारण उसे अपने मूलभूत (5)............... और अपने उत्तरदायित्वों का पता चलता है। रिक्त 4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) अलगाव
- B) आकांशा
- C) महत्वपूर्ण
- D) कमजोर
Correct Answer: महत्वपूर्ण
Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा- राजा राममोहन राय एक ऐसे भारतीय समाज का (1)......................देख रहे थे जिसमे प्रगतिशीलता और (2)...................हो। उनके उदारवादी (3).................आधुनिक समाज को बुनने के लिए धागे का काम कर रहे थे। उन्हें इस बात का भी भान था कि मनुष्य जीवन में सबसे (4)................उसकी सजगता है जिसके कारण उसे अपने मूलभूत (5)............... और अपने उत्तरदायित्वों का पता चलता है। रिक्त 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) अधिकारों
- B) अन्तरिक्ष
- C) अवधि
- D) अधिकारियों
Correct Answer: अधिकारों