SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 21 February 2024 (1st Shift)

SSC GD की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 21 February 2024 (1st Shift) एक राम बाण हो सकता है | SSC GD Previous year Question paper आपको प्रश्नों के पैटर्न, कठिनाई के स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान करता है, जो आपके आने वाले SSC GD Exam की तय्यारी में मददगार रहेगा | इस पोस्ट में SSC GD (21 February 2024) First Shift का सम्पूर्ण पेपर दिया गया है |


 

Question 1: निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथन और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निश्वय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथनः I. कुछ U, C हैं। II. कोई L, U नहीं है। निष्कर्षः I. कुछ L, U हैं। II. कुछ C, L नहीं हैं।

Options:

  • A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
  • B) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
  • C) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
  • D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

Correct Answer: केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है


Question 2: P, Q, R, S, T, U और V एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। U, T की ठीक दाईं ओ बैठा है। T, V के दाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है। Q और S का पड़ोसी R है। जो व्यक्ति S के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है, वह किसी एक छोर पर बैठा है। R के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है ?

Options:

  • A) Q
  • B) S
  • C) P
  • D) U

Correct Answer: S


Question 3: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘RAINBOW’ को ‘S19OC15X’ लिखा जाता है, ‘SUNSHINE’ को ‘T21OTI9O5’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘MOONLIGHT’ को कैसे लिखा जाएगा ?

Options:

  • A) N1515OM9HIU
  • B) N1515O9MHIU
  • C) N1515ON9HIU
  • D) N1515M9OHIU

Correct Answer: N1515OM9HIU


Question 4: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी? 8, 16, 7, 14, 5, 10, 1, 2, ?

Options:

  • A) 7
  • B) -7
  • C) 4
  • D) 9

Correct Answer: -7


Question 5: निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में दी गई उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 6: नीचे एक शृंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो शृंखला को पूरा करेगा। LMRC, PQVG, TUZK, XYDO, ?

Options:

  • A) RBMN
  • B) BMRN
  • C) BCHS
  • D) BTSQ

Correct Answer: BCHS


Question 7: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर-युग्म का चयन कीजिए। DGKX : FIMZ : : ?

Options:

  • A) WXZB : MLUD
  • B) XCBA : TSBO
  • C) FVKG : HXMI
  • D) BLRO : AYWZ

Correct Answer: FVKG : HXMI


Question 8: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा ? defgh_defghidefg_idefghidef_hidefghide_ghi

Options:

  • A) ihgf
  • B) ihhf
  • C) ehgf
  • D) defg

Correct Answer: ihgf


Question 9: नीचे एक ही पासे की तीन स्थितियां दी गई हैं। ‘7‘ वाले फलक के विपरीत फलक पर क्या आएगा ?

Question Image

Options:

  • A) 3
  • B) 12
  • C) 15
  • D) 20

Correct Answer: 3


Question 10: यदि 6 @ 10 # 5 * 7 = 63 और 4 @ 3 # 2 * 5 = 15 है, तो 4 @ 5 # 6 *7 = ?

Options:

  • A) 41
  • B) 18
  • C) 28
  • D) 39

Correct Answer: 41


Question 11: नीचे दर्शाए गए अनुसार एक कागज को मोड़कर काटा जाता है। खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा ?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 12: नीचे दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के क्रम के अनुसार व्यवस्थित करने के बाद, कौन-सा शब्द ‘चौथे‘ स्थान पर आएगा ? 1. Private 2. Prison 3. Privacy 4. Privy 5. Privilege

Options:

  • A) Privacy
  • B) Privy
  • C) Privilege
  • D) Prison

Correct Answer: Privilege


Question 13: एक निश्चित कूट भाषा में,‘TEA’ को ‘RFY’ लिखा जाता है, ‘COFFEE’ को ‘APDGCF’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘SUGAR’ को कैसे लिखा जाएगा ?

Options:

  • A) QSEYP
  • B) TVHBS
  • C) QTEZP
  • D) QVEBP

Correct Answer: QVEBP


Question 14: P + Q का अर्थ है, P, Q का भाई है, P x Q का अर्थ है, P, Q की मां है, P ÷ Q का अर्थ है, P, Q का पिता है और P – Q का अर्थ है, P, Q की बहन है। यदि A x B ÷ C – D + E – F, तो A का F से क्या संबंध है ?

Options:

  • A) पिता की बहन
  • B) मां की मां
  • C) मां
  • D) पिता की मां

Correct Answer: पिता की मां


Question 15: सात लड़कियां P, Q, R, S, T, U और V एक पंक्ति में दक्षिण की ओर मुख करके बैठी हैं (परन्तु जरूरी नहीं है कि वे इसी क्रम में बैठी हों)। Q और R एक-दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। Q किसी एक छोर पर बैठी है। P, Q के बाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठी है। U न तो P और न ही R की निकटतम पड़ोसी है। S, V के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठी है। R के ठीक दाईं ओर कौन बैठी है ?

Options:

  • A) V
  • B) Q
  • C) P
  • D) T

Correct Answer: Q


Question 16: निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में दी गई उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 17: दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 74, 61, 82, 53, 90, ?

Options:

  • A) 44
  • B) 43
  • C) 40
  • D) 45

Correct Answer: 45


Question 18: दिए गए विकल्पों में से दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा? 28 + 12 – 6 x 40 ÷ 8 = 46

Options:

  • A) x और -
  • B) + और -
  • C) + और ÷
  • D) x और +

Correct Answer: + और -


Question 19: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन कीजिए। AEI : ACI : : NRV : ?

Options:

  • A) UVB
  • B) RQP
  • C) CBA
  • D) NPV

Correct Answer: NPV


Question 20: नीचे एक ही पासे की दो स्थितियां दी गई हैं। ‘3‘ वाले फलक के विपरीत फलक पर निम्नलिखित विकल्पों में से क्या आएगा?

Question Image

Options:

  • A) 5
  • B) 2
  • C) 6
  • D) 4

Correct Answer: 5


Question 21: भारतीय खिलाड़ी अनाका अलंकामोनी (Anaka Alankamony) कौन-सा खेल खेलती हैं ?

Options:

  • A) बैडमिंटन
  • B) हॉकी
  • C) स्क्वैश
  • D) टेबल टेनिस

Correct Answer: स्क्वैश


Question 22: 09 अगस्त, 2023 तक, प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत, मध्यप्रदेश में..............परिवारों का जन धन खाता खुलवाया गया है।

Options:

  • A) 50 प्रतिशत
  • B) 100 प्रतिशत
  • C) 25 प्रतिशत
  • D) 75 प्रतिशत

Correct Answer: 100 प्रतिशत


Question 23: सापेक्षता के सिद्धांत के साथ,.................ने भौतिकी के परिदृश्य को बदल दिया, इस सिद्धांत को डिजाइन करने में प्रमुख योगदान दिया।

Options:

  • A) गैलीलियो गैलीली (Galileo Galilei)
  • B) अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein)
  • C) आइजैक न्यूटन (Isaac Newton)
  • D) पॉल जी. हेविट (Paul G. Hewitt)

Correct Answer: अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein)


Question 24: भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह उल्लेखित किया गया है कि किसी अपराध के लिए अभियुक्त किसी व्यक्ति को स्वयं अपने विरुद्ध साक्षी होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा ?

Options:

  • A) अनुच्छेद 20
  • B) अनुच्छेद 16
  • C) अनुच्छेद 18
  • D) अनुच्छेद 14

Correct Answer: अनुच्छेद 20


Question 25: हरित क्रांति (Green revolution) को...............भी कहा जा सकता है।

Options:

  • A) विश्व क्रांति
  • B) श्वेत क्रांति
  • C) नीली क्रांति
  • D) कृषि क्रांति

Correct Answer: कृषि क्रांति


Question 26: लावणी नृत्य शैली का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है ?

Options:

  • A) मध्यप्रदेश
  • B) महाराष्ट्र
  • C) तमिलनाडु
  • D) असम

Correct Answer: महाराष्ट्र


Question 27: भारत में किसानों पर हरित क्रांति के प्रभाव के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए। A. हरित क्रांति की शुरूआत से किसानों को अपनी आय का स्तर बढ़ाने में मदद मिली। B. कृषि उत्पादकता में सुधार हेतु किसानों द्वारा अपनी अधिशेष आय का पुनः निवेश किया गया। गलत कथन/कथनों को पहचानिए।

Options:

  • A) केवल B
  • B) केवल A
  • C) न तो A और न ही B
  • D) A और B दोनों

Correct Answer: न तो A और न ही B


Question 28: 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में महिला साक्षरता दर सबसे कम है ?

Options:

  • A) उत्तर प्रदेश
  • B) केरल
  • C) झारखण्ड
  • D) राजस्थान

Correct Answer: राजस्थान


Question 29: भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के वित्त आयोग से संबंधित है ?

Options:

  • A) अनुच्छेद 270
  • B) अनुच्छेद 290
  • C) अनुच्छेद 280
  • D) अनुच्छेद 260

Correct Answer: अनुच्छेद 280


Question 30: दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का संबंध....................से है।

Options:

  • A) बास्केटबाल
  • B) फुटबॉल
  • C) बैडमिंटन
  • D) क्रिकेट

Correct Answer: क्रिकेट


Question 31: हर्षवर्द्धन का राजवंश कितने विशिष्ट प्रकार के प्रदेशों में विभाजित था ?

Options:

  • A) पांच
  • B) तीन
  • C) चार
  • D) दो

Correct Answer: दो


Question 32: निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में नृत्य के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है ?

Options:

  • A) संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
  • B) नृत्यशिरोमणि
  • C) गुरु देबप्रसाद पुरस्कार
  • D) कालिदास सम्मान

Correct Answer: संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार


Question 33: महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘उद्योग रत्न‘ पुरस्कार (2023) से किसे सम्मानित किया गया ?

Options:

  • A) रतन टाटा (Ratan Tata)
  • B) आदि गोदरेज (Adi Godrej)
  • C) लक्ष्मणराव किर्लोस्कर (Laxmanrao Kirloskar)
  • D) आनंद महिंद्रा (Anand Manindra)

Correct Answer: रतन टाटा (Ratan Tata)


Question 34: किस खेल में प्रतिभागियों को प्यूजलिस्ट (Pugilist) कहा जाता है ?

Options:

  • A) बैडमिंटन
  • B) हॉकी
  • C) टेनिस
  • D) मुक्केबाजी

Correct Answer: मुक्केबाजी


Question 35: लद्दाख और तिब्बती समुदायों में मनाया जाने वाला ‘‘लोसर (Losar)” त्योहार....................का प्रतीक है।

Options:

  • A) फसल कटाई के त्यौहार
  • B) मानसून महोत्सव
  • C) शीतकालीन संक्रांति महोत्सव
  • D) नए वर्ष का त्यौहार

Correct Answer: नए वर्ष का त्यौहार


Question 36: निम्नलिखित में से कौन-से पड़ोसी देश भारत का हिस्सा हुआ करते थे ?

Options:

  • A) पाकिस्तान और बांग्लादेश
  • B) इण्डोनेशिया और भूटान
  • C) श्रीलंका और मालदीव
  • D) नेपाल और चीन

Correct Answer: पाकिस्तान और बांग्लादेश


Question 37: किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ ‘‘कलैगनार मगलिर उरीमाई थोगई थिट्टम (Kalaignar Magalir Urimai Thogai Thittam)’ पहल की शुरूआत की ?

Options:

  • A) मध्यप्रदेश
  • B) तमिलनाडु
  • C) केरल
  • D) पश्चिम बंगाल

Correct Answer: तमिलनाडु


Question 38: टेलीफोन सेवाओं (telephone services), स्टॉक ब्रोकरों (stock brokers), स्वास्थ्य क्लबों (health cubs), ब्यूटी पार्लरों (health cubs), ड्राई क्लीनिंग सेवाओं (dry cleaning services) आदि जैसी सेवाओं पर लगने वाला एक कर, सेवा कर..........में पेश किया गया था।

Options:

  • A) 1994 - 95
  • B) 1993 - 94
  • C) 1991 - 92
  • D) 1992 - 93

Correct Answer: 1994 - 95


Question 39: उस्ताद बिस्मिल्लाह खान............के प्रसिद्ध प्रतिपादक हैं।

Options:

  • A) हरमोनियम
  • B) तबला
  • C) ढोलक
  • D) शहनाई

Correct Answer: शहनाई


Question 40: सरोजिनी नायडू ने वर्ष.................में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

Options:

  • A) 1925
  • B) 1921
  • C) 1935
  • D) 1931

Correct Answer: 1925


Question 41: P और Q मिलकर एक काम को 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं। Q और R मिलकर उसी काम को 37.5 दिनों में पूरा कर सकते हैं। R और P मिलकर उसी काम को 150 दिनों में पूरा कर सकते हैं। तीनों एक साथ काम करते हुए उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं ?

Options:

  • A) 35 दिन
  • B) 25 दिन
  • C) 20 दिन
  • D) 30 दिन

Correct Answer: 30 दिन


Question 42: 22 शिक्षकों की औसत आयु 64 वर्ष है। उस समूह में एक नए शिक्षक को शामिल करने के बाद औसत में 1 वर्ष की वृद्धि हो जाती है। नए शिक्षक की आयु कितनी है ?

Options:

  • A) 89 वर्ष
  • B) 91 वर्ष
  • C) 93 वर्ष
  • D) 87 वर्ष

Correct Answer: 87 वर्ष


Question 43: Find the height of the triangle whose base is 5/7th of its height and whose area is 18.207 cm^2.

Options:

  • A) 7.14 cm
  • B) 2.25 cm
  • C) 14.7 cm
  • D) 8 cm

Correct Answer: 7.14 cm


Question 44: (27 x 50) ÷ 25 x 5 (15 – 14) + 800 ÷ 25 का मान ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 312
  • B) 302
  • C) 366
  • D) 420

Correct Answer: 302


Question 45: 2.¯3+4.¯3 का मान ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 21/4
  • B) 20/3
  • C) 22/7
  • D) 18/7

Correct Answer: 20/7


Question 46: यदि कुल वस्तुओं का 70 प्रतिशत, 20 प्रतिशत के लाभ पर बेचा जाता है और शेष वस्तुओं को 10 प्रतिशत की हानि पर बेचा जाता है, तो कुल लाभ प्रतिशत कितना होगा ?

Options:

  • A) 11 प्रतिशत
  • B) 15 प्रतिशत
  • C) 12 प्रतिशत
  • D) 8 प्रतिशत

Correct Answer: 11 प्रतिशत


Question 47: (0.5)^2 + (0.05)^2 का मान कितना है ?

Options:

  • A) 0.2525
  • B) 0.255
  • C) 2.5
  • D) 0.5025

Correct Answer: 0.2525


Question 48: एक पुस्तक को उसके अंकित मूल्य के 16/25 पर बेचने पर हानि होती है। पुस्तके के अंकित मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात कितना होगा ?

Options:

  • A) 25 : 16
  • B) 8 : 3
  • C) 16 : 15
  • D) 3 : 8

Correct Answer: 25 : 16


Question 49: 6 + 2 x (9-4) ÷ 2 का मान ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 11
  • B) 14
  • C) 16
  • D) 12

Correct Answer: 11


Question 50: रमेश का वेतन, रमन के वेतन से 20 प्रतिशत अधिक है। यदि रमेश 33750 रूपए बचाता है, जो उसके वेतन का 75 प्रतिशत है, तो रमन का वेतन कितना है ?

Options:

  • A) 30750 रुपए
  • B) 35700 रुपए
  • C) 35500 रुपए
  • D) 37500 रुपए

Correct Answer: 37500 रुपए


Question 51: 512 के 64 %+ 215 के 46 %का मान कितना है ?

Options:

  • A) 427.58
  • B) 426.58
  • C) 424.58
  • D) 428.58

Correct Answer: 426.58


Question 52: 600 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी, विपरीत दिशा में चल रहे एक व्यक्ति को 20 सेकण्ड में पार करती है। यदि रेलगाड़ी की चाल, व्यक्ति की चाल की 5 गुना है, तो रेलगाड़ी की चाल कितनी है ?

Options:

  • A) 108 किलोमीटर प्रतिघण्टा
  • B) 72 किलोमीटर प्रतिघण्टा
  • C) 90 किलोमीटर प्रतिघण्टा
  • D) 54 किलोमीटर प्रतिघण्टा

Correct Answer: 90 किलोमीटर प्रतिघण्टा


Question 53: निश्चित ब्याज दर पर 2 वर्षों के लिए एक मूलधन पर साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) क्रमशः 12000 रूपए और 14400 रूपए है। मूलधन कितना है ?

Options:

  • A) 15000 रुपए
  • B) 22000 रुपए
  • C) 17000 रुपए
  • D) 18000 रुपए

Correct Answer: 15000 रुपए


Question 54: निएक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 3 है। मिश्रण में कुछ मात्रा में दूध मिलाया जाता है जिसके कारण दूध और पानी का अनुपात 10 : 3 हो जाता है। प्रारम्भिक मिश्रण के प्रतिशत के रूप में कितना दूध मिलाया गया ?

Options:

  • A) 120 प्रतिशत
  • B) 140 प्रतिशत
  • C) 100 प्रतिशत
  • D) 160 प्रतिशत

Correct Answer: 160 प्रतिशत


Question 55: एक वस्तु का विक्रय मूल्य 1690 रूपए है। यदि 35 प्रतिशत की छूट दी जाती है, तो वस्तु का अंकित मूल्य कितना था ?

Options:

  • A) 2600
  • B) 2700
  • C) 2500
  • D) 2800

Correct Answer: 2600


Question 56: Arvind can do a work in 20 days and Bakshi in 22 days. If they work on it together for 5 days, then the fraction of the work that is left is :

Options:

  • A) 17/7
  • B) 28/15
  • C) 63/20
  • D) 23/44

Correct Answer: 23/44


Question 57: एक परिवार की आय और व्यय का अनुपात 19 : 13 है। यदि परिवार का व्यय 29,510 रू. है, तो उस परिवार की बचत ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 12240 रू.
  • B) 15550 रू.
  • C) 13620 रू.
  • D) 14440 रू.

Correct Answer: 13620 रू.


Question 58: किसी धनराशि पर 20 वर्षों के लिए प्राप्त साधारण ब्याज उस धनराशि का 2/5 है। वार्षिक ब्याज दर कितनी है ?

Options:

  • A) 4 प्रतिशत
  • B) 2.5 प्रतिशत
  • C) 3 प्रतिशत
  • D) 2 प्रतिशत

Correct Answer: 2 प्रतिशत


Question 59: एक आदमी एक रुपए में 35 कलम खरीदता है। 40 प्रतिशत का लाभ अर्जित करने के लिए उसे एक रुपए में कितने कलम बेचने चाहिए ?

Options:

  • A) 34
  • B) 25
  • C) 27
  • D) 37

Correct Answer: 25


Question 60: 35 कर्मचारियों की औसत आय K रुपए है। यदि प्रबंधक की आय भी शामिल कर ली जाए, तो औसत आय 19000 रुपए हो जाती है। यदि प्रबंधक की आय 54000 रुपए है, तो K का मान कितना है ?

Options:

  • A) 17,700 रुपए
  • B) 18,000 रुपए
  • C) 18,800 रुपए
  • D) 19,200 रुपए

Correct Answer: 18,000 रुपए


Question 61: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। 'किताबी कीड़ा'

Options:

  • A) पढ़ाई से दूर भागने वाला व्यक्ति
  • B) ऐसा कीड़ा जो दीमक की भांति किताबें खा जाता है।
  • C) हर समय पढ़ाई में लगे रहने वाला
  • D) उलझन पैदा करने वाला सिद्धांत

Correct Answer: हर समय पढ़ाई में लगे रहने वाला


Question 62: दिए गए शब्द का पर्यायवाची ज्ञात कीजिए। 'अटल'

Options:

  • A) निरादर
  • B) सहसा
  • C) अडिग
  • D) धान्य

Correct Answer: अडिग


Question 63: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। मुजरिम को जीवनदान दिया गया।

Options:

  • A) जीवन
  • B) मृत्युदण्ड
  • C) जीवात्मा
  • D) कटुकरण

Correct Answer: मृत्युदण्ड


Question 64: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तद्भव शब्द ज्ञात कीजिए। 'गोस्वामी' जी को बुला लाओ।

Options:

  • A) गागर
  • B) गुसाईं
  • C) गुन
  • D) गाहक

Correct Answer: गुसाईं


Question 65: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प हो। जो बाह्य संसार के ज्ञान के अनभिज्ञ हो

Options:

  • A) असाध्य
  • B) अलंघनीय
  • C) अलौकिक
  • D) अलोकज्ञ

Correct Answer: अलोकज्ञ


Question 66: दिए गए वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। जिसकी कोई उपमा न हो

Options:

  • A) विशेष
  • B) अलौकिक
  • C) अनुपम
  • D) अतिशयोक्ति

Correct Answer: अनुपम


Question 67: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें मात्राओं से संबंधित अशुद्धियां हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। प्रकृति और मनुष्य का संबंध ऐतिहासिक दृष्टि/से काफी बाद में शुरू हुआ, क्योंकि प्रकृति/पहले को थी, मनूश्य बाद में आई।

Options:

  • A) कोई त्रुटि नहीं है
  • B) प्रकृति और मनुष्य का संबंध ऐतिहासिक दृष्टि
  • C) से काफी बाद में शुरू हुआ, क्योंकि प्रकृति
  • D) पहले को थी, मनूश्य बाद में आई

Correct Answer: पहले को थी, मनूश्य बाद में आई


Question 68: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्दों के लिए सही शब्दों वाले विकल्प का चयन करें। काम खत्म होने के बाद हमने संतोष की साँस लिया।

Options:

  • A) काम खत्म होने के बाद हमने संतोष की साँस लाओ।
  • B) काम खत्म होने के बाद हमने संतोष की साँस ली।
  • C) काम खत्म होने के बाद हमने संतोष की साँस लिए।
  • D) परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है।

Correct Answer: काम खत्म होने के बाद हमने संतोष की साँस ली।


Question 69: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। यह समूह 'अलगाव' की राह पर है।

Options:

  • A) एकीकरण
  • B) अपूर्ण
  • C) समाज
  • D) निडर

Correct Answer: एकीकरण


Question 70: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। आपसे मिलना तो मेरा 'सोभाग्य' है।

Options:

  • A) सौभाग्य
  • B) सौभाग
  • C) सोभाग
  • D) साभाग्य

Correct Answer: सौभाग्य


Question 71: दिए गए वाक्य में उचित देशज-विदेशज शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। क्या.....................इतनी दौलत का जब वह अपने माता-पिता को ही नहीं पूछता ?

Options:

  • A) दावत
  • B) जनाब
  • C) जवाब
  • D) फायदा

Correct Answer: फायदा


Question 72: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही भाववाचक संज्ञा वाला विकल्प हो। परिवार के उस व्यक्ति के चले जाने की...............सदैव बनी रहेगी।

Options:

  • A) कमी
  • B) कांति
  • C) कटुता
  • D) उभार

Correct Answer: कमी


Question 73: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही स्त्रीलिंग रूप वाला विकल्प हो। क्या हुआ है तुम्हें, तुम्हारी वह......................अब नहीं रही।

Options:

  • A) स्वास्थ्य
  • B) चमक
  • C) खबर
  • D) होश

Correct Answer: चमक


Question 74: दिए गए शब्द का पर्यायवाची ज्ञात कीजिए। निशा

Options:

  • A) खेद
  • B) शुद्ध
  • C) रात्रि
  • D) दंत

Correct Answer: रात्रि


Question 75: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का उचित अर्थ वाला है। पासा पलटना

Options:

  • A) जान छुड़ाना
  • B) कठिन परिश्रम करना
  • C) स्थिति उलट जाना
  • D) समय नष्ट करना

Correct Answer: स्थिति उलट जाना


Question 76: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। जोखिम वाले कार्य या रोमांचकारी कार्य किसी उत्साहवर्धक का अनुभव कराते हैं। यह अप्रत्याशित अनुभव होता है जो साहस, उत्साह, और आनंद की गतिविधियों से भरा होता है। यह कभी भी परिणाम के बारे में नहीं सोचता। इसका परिणाम सकारात्मक होता है, जो हमें कुछ लाभ देता है और इसके यद्यपि, साहसिक लोग कभी भी प्रभाव नुकसान और हानि पहुँचाते हैं। के बारे में नहीं सोचते हैं और अपने साहसिक कार्यों को निरंतर करते रहते हैं। प्रत्येक कार्य में रोमांच निहित होता है हालांकि, यह लोगों की सोच के अनुसार थोड़ा अलग होता है। रोमांचकारी कार्य अनुभवकारी गतिविधियों का समूह होता है, जो उन्हें कुछ अस्वाभाविक अनुभव देते हैं। इस तरह की गतिविधियाँ उत्साह और से भरी होती हैं जिनकी प्रकृति साहस और जोखिम वाली होती है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनका पूरा जीवन साहसिक अनुभवों से भरा होता है। रोमांचकारी कार्य अनुभवकारी गतिविधियों का समूह होता है, जो उन्हें कुछ अस्वाभाविक अनुभव देते हैं। जोखिम वाले कार्य या रोमांचकारी कार्य किसी उत्साहवर्धक..............का अनुभव कराते हैं।

Options:

  • A) प्रमाण
  • B) दुविधा
  • C) गतिविधि
  • D) प्रणाली

Correct Answer: गतिविधि


Question 77: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। जोखिम वाले कार्य या रोमांचकारी कार्य किसी उत्साहवर्धक का अनुभव कराते हैं। यह अप्रत्याशित अनुभव होता है जो साहस, उत्साह, और आनंद की गतिविधियों से भरा होता है। यह कभी भी परिणाम के बारे में नहीं सोचता। इसका परिणाम सकारात्मक होता है, जो हमें कुछ लाभ देता है और इसके यद्यपि, साहसिक लोग कभी भी प्रभाव नुकसान और हानि पहुँचाते हैं। के बारे में नहीं सोचते हैं और अपने साहसिक कार्यों को निरंतर करते रहते हैं। प्रत्येक कार्य में रोमांच निहित होता है हालांकि, यह लोगों की सोच के अनुसार थोड़ा अलग होता है। रोमांचकारी कार्य अनुभवकारी गतिविधियों का समूह होता है, जो उन्हें कुछ अस्वाभाविक अनुभव देते हैं। इस तरह की गतिविधियाँ उत्साह और से भरी होती हैं जिनकी प्रकृति साहस और जोखिम वाली होती है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनका पूरा जीवन साहसिक अनुभवों से भरा होता है। रोमांचकारी कार्य अनुभवकारी गतिविधियों का समूह होता है, जो उन्हें कुछ अस्वाभाविक अनुभव देते हैं। इसका परिणाम सकारात्मक होता है, जो हमें कुछ लाभ देता है और इसके.................प्रभाव नुकसान और हानि पहुंचाते हैं।

Options:

  • A) नकारात्मक
  • B) रोमांचक
  • C) कुछ भी
  • D) साहसी

Correct Answer: नकारात्मक


Question 78: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। जोखिम वाले कार्य या रोमांचकारी कार्य किसी उत्साहवर्धक का अनुभव कराते हैं। यह अप्रत्याशित अनुभव होता है जो साहस, उत्साह, और आनंद की गतिविधियों से भरा होता है। यह कभी भी परिणाम के बारे में नहीं सोचता। इसका परिणाम सकारात्मक होता है, जो हमें कुछ लाभ देता है और इसके यद्यपि, साहसिक लोग कभी भी प्रभाव नुकसान और हानि पहुँचाते हैं। के बारे में नहीं सोचते हैं और अपने साहसिक कार्यों को निरंतर करते रहते हैं। प्रत्येक कार्य में रोमांच निहित होता है हालांकि, यह लोगों की सोच के अनुसार थोड़ा अलग होता है। रोमांचकारी कार्य अनुभवकारी गतिविधियों का समूह होता है, जो उन्हें कुछ अस्वाभाविक अनुभव देते हैं। इस तरह की गतिविधियाँ उत्साह और से भरी होती हैं जिनकी प्रकृति साहस और जोखिम वाली होती है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनका पूरा जीवन साहसिक अनुभवों से भरा होता है। रोमांचकारी कार्य अनुभवकारी गतिविधियों का समूह होता है, जो उन्हें कुछ अस्वाभाविक अनुभव देते हैं। यद्यपि, साहसिक लोग कभी भी................के बारे में नहीं सोचते हैं और अपने साहसिक कार्यों को निरंतर करते रहते हैं।

Options:

  • A) कार्य
  • B) प्रमाण
  • C) पर्यावरण
  • D) परिणाम

Correct Answer: परिणाम


Question 79: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। जोखिम वाले कार्य या रोमांचकारी कार्य किसी उत्साहवर्धक का अनुभव कराते हैं। यह अप्रत्याशित अनुभव होता है जो साहस, उत्साह, और आनंद की गतिविधियों से भरा होता है। यह कभी भी परिणाम के बारे में नहीं सोचता। इसका परिणाम सकारात्मक होता है, जो हमें कुछ लाभ देता है और इसके यद्यपि, साहसिक लोग कभी भी प्रभाव नुकसान और हानि पहुँचाते हैं। के बारे में नहीं सोचते हैं और अपने साहसिक कार्यों को निरंतर करते रहते हैं। प्रत्येक कार्य में रोमांच निहित होता है हालांकि, यह लोगों की सोच के अनुसार थोड़ा अलग होता है। रोमांचकारी कार्य अनुभवकारी गतिविधियों का समूह होता है, जो उन्हें कुछ अस्वाभाविक अनुभव देते हैं। इस तरह की गतिविधियाँ उत्साह और से भरी होती हैं जिनकी प्रकृति साहस और जोखिम वाली होती है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनका पूरा जीवन साहसिक अनुभवों से भरा होता है। रोमांचकारी कार्य अनुभवकारी गतिविधियों का समूह होता है, जो उन्हें कुछ अस्वाभाविक अनुभव देते हैं। इस तरह की गतिविधियाँ................और साहस से भरी होती हैं जिनकी प्रकृति साहस और जोखिम वाली होती हैं।

Options:

  • A) डर
  • B) नियम
  • C) प्रकृति
  • D) उत्साह

Correct Answer: उत्साह


Question 80: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। जोखिम वाले कार्य या रोमांचकारी कार्य किसी उत्साहवर्धक का अनुभव कराते हैं। यह अप्रत्याशित अनुभव होता है जो साहस, उत्साह, और आनंद की गतिविधियों से भरा होता है। यह कभी भी परिणाम के बारे में नहीं सोचता। इसका परिणाम सकारात्मक होता है, जो हमें कुछ लाभ देता है और इसके यद्यपि, साहसिक लोग कभी भी प्रभाव नुकसान और हानि पहुँचाते हैं। के बारे में नहीं सोचते हैं और अपने साहसिक कार्यों को निरंतर करते रहते हैं। प्रत्येक कार्य में रोमांच निहित होता है हालांकि, यह लोगों की सोच के अनुसार थोड़ा अलग होता है। रोमांचकारी कार्य अनुभवकारी गतिविधियों का समूह होता है, जो उन्हें कुछ अस्वाभाविक अनुभव देते हैं। इस तरह की गतिविधियाँ उत्साह और से भरी होती हैं जिनकी प्रकृति साहस और जोखिम वाली होती है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनका पूरा जीवन साहसिक अनुभवों से भरा होता है। रोमांचकारी कार्य अनुभवकारी गतिविधियों का समूह होता है, जो उन्हें कुछ अस्वाभाविक अनुभव देते हैं। रोमांचकारी कार्य अनुभवकारी गतिविधियों का समूह होता है, जो उन्हें कुछ अस्वाभाविक............देते हैं।

Options:

  • A) हिस्सा
  • B) अनुभव
  • C) समय
  • D) बातें

Correct Answer: अनुभव

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now