SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 20 February 2024 (4th Shift)

SSC GD की तय्यारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए Previous year paper एक राम बाण होता है | SSC GD Previous year paper आपको प्रश्नों के पैटर्न, कठिनाई के स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान करता है, जो आपके आने वाले SSC GD Exam की तय्यारी में मददगार रहेगा | इस पोस्ट में SSC GD ( 20 February 2024) Fourth Shift का सम्पूर्ण पेपर दिया गया है |

Question 1: आठ एथलीट सुनील, अभिषेक, मोहित, चीनू, राहु, तनु, कोयल और अंकित एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र से बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं (परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों)। कोयल, राहुल के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठी है। तुन, चीनू के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठी है। मोहित, सुनील के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। अभिषेक, चीनू के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। तनु, सुनील के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठी है। कोयल के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा/बैठी है ?

Options:

  • A) मोहित
  • B) सुनील
  • C) राहुल
  • D) तनु

Correct Answer: मोहित


Question 2: दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 6075, 2025, ?, 225, 75

Options:

  • A) 675
  • B) 690
  • C) 680
  • D) 700

Correct Answer: 675


Question 3: दी गई विकल्प आकृतियों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें प्रश्न आकृति छिपी हुई/निहित है। (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 4: नीचे दर्शाए गए अनुसार एक कागज को मोड़कर काटा जाता है। खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा ?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 5: कौन सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी ? (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 6: नीचे एक शृंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो शृंखला को पूरा करेगा। MQ, SO, QU, WS, ?

Options:

  • A) UX
  • B) XT
  • C) UY
  • D) MH

Correct Answer: UY


Question 7: निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथन और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा/कौन-से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है/करते हैं। कथनः Ⅰ. कुछ नमकीन, पिज्जा हैं। Ⅱ. कोई पिज्जा, बिस्किट नहीं है। निष्कर्षः Ⅰ. कोई बिस्किट, नमकीन नहीं है। Ⅱ. कोई बिस्किट, पिज्जा नहीं है। Ⅲ. कुछ पिज्जा, बिस्किट नहीं हैं।

Options:

  • A) केवल निष्कर्ष Ⅲ कथनों का अनुसरण करता है
  • B) सभी निष्कर्ष कथनों का अनुसरण करते हैं
  • C) निष्कर्ष Ⅱ और Ⅲ दोनों कथनों का अनुसरण करते हैं
  • D) निष्कर्ष Ⅰ और Ⅲ दोनों कथनों का अनुसरण करते हैं

Correct Answer: निष्कर्ष Ⅱ और Ⅲ दोनों कथनों का अनुसरण करते हैं


Question 8: निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन कीजिये। KBZ : HYW : : VIF : ?

Options:

  • A) NOP
  • B) SHM
  • C) SFC
  • D) HVA

Correct Answer: SFC


Question 9: एक निश्चित कूट भाषा में, MATURE को ‘82‘ लिखा जाता है, HIGHER को ‘59‘ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में, ASIAN को कैसे लिख जाएगा ?

Options:

  • A) 46
  • B) 42
  • C) 48
  • D) 44

Correct Answer: 48


Question 10: निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली आकृति का चयन कीजिए।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 11: Which two numbers should be interchanged to make the given equation correct? 5 – 3 x 0 + 1 = 2

Options:

  • A) 1 and 3
  • B) 2 and 0
  • C) 5 and 3
  • D) 5 and 2

Correct Answer: 2 and 0


Question 12: नीचे दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के क्रम के अनुसार व्यवस्थित करने के बाद, कौन-सा शब्द ‘तीसरे‘ स्थान पर आएगा ? 1. Small 2. Smart 3. Smack 4. Smash 5. Smatter

Options:

  • A) Smash
  • B) Smack
  • C) Smack
  • D) Smart

Correct Answer: Smart


Question 13: Q x R का अर्थ है Q, R की पत्नी है Q + R का अर्थ है Q, R का पति है Q / R का अर्थ है Q, R की बेटी है Q - R का अर्थ है Q, R का भाई है व्यंजक S – T ÷ U + V में, V का T से क्या संबंध है ?

Options:

  • A) मां
  • B) बहन
  • C) बेटी
  • D) पत्नी

Correct Answer: मां


Question 14: पांच दोस्त पूजा, भावना, चारू, गीता और हेमा एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठी हैं। चारु भावना की पड़ोसी नहीं है। भावना, हेमा के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठी है। गीता, भावना और हेमा की पड़ोसी है। भावना के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है ?

Options:

  • A) हेमा
  • B) गीता
  • C) चारू
  • D) पूजा

Correct Answer: गीता


Question 15: निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर-युग्म का चयन कीजिए। RPD : WUI : : ?

Options:

  • A) BAC : OTT
  • B) LDK : CFK
  • C) XYM : CDR
  • D) XOL : UPL

Correct Answer: XYM : CDR


Question 16: किन दो चिह्नों और दो संख्याओं (न कि अंक) को आपस में बदलने पर समीकरण सही होगा ? 8 + 6 x 4 & 3 / 1 = 2

Options:

  • A) + और -, 6 और 3
  • B) x और /, 6 और 3
  • C) + और /, 1 और 8
  • D) x और /, 8 और 3

Correct Answer: + और -, 6 और 3


Question 17: एक निश्चित कूट भाषा में BEHALF को DCJYND लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLINIC को कैसे लिखा जाएगा ?

Options:

  • A) EJKLKB
  • B) EJLLLA
  • C) EJKLKA
  • D) EJKLLB

Correct Answer: EJKLKA


Question 18: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है ?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 19: In the following question, select the missing number from the given series. 86, 107, 82, 111, 78, 115, ?

Options:

  • A) 72
  • B) 74
  • C) 76
  • D) 78

Correct Answer: 74


Question 20: Which of the following letter cluster will replace the blank (_____) in the given series? PRQ, QSR, _______, SUT, TVU

Options:

  • A) QTS
  • B) RUS
  • C) RTS
  • D) RST

Correct Answer: RTS


Question 21: हरित क्रांति (Green Revolution) की शुरूआत वर्ष 1965 में हुई और...............पंचवर्षीय योजना 1961-1966 के बीच थी।

Options:

  • A) प्रथम
  • B) तृतीय
  • C) द्वितीय
  • D) पांचवीं

Correct Answer: तृतीय


Question 22: जब राज्य सभा के सभापति का पद रिक्त हो, तो उसके कर्त्तव्यों का पालन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया जाएगा ?

Options:

  • A) राज्य सभा के उपाध्यक्ष
  • B) लोकसभा के अध्यक्ष
  • C) भारत के राष्ट्रपति
  • D) राज्य सभा का वरिष्ठतम सदस्य

Correct Answer: राज्य सभा के उपाध्यक्ष


Question 23: भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या थी ?

Options:

  • A) 2010 - 2015
  • B) 2007 - 2012
  • C) 2009 - 2014
  • D) 2008 - 2013

Correct Answer: 2007 - 2012


Question 24: किस भारतीय नृत्य कलाकार ने छउ नृत्य के लिए 2018 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार जीता ?

Options:

  • A) तपन कुमार पट्टनायक
  • B) डॉ. अरुणा मोहंती
  • C) गोपिका वर्मा
  • D) अखम लक्ष्मी देवी

Correct Answer: तपन कुमार पट्टनायक


Question 25: ‘‘होर्नबिल उत्सव‘‘ (Hornbill Festival) में निम्नलिखित में से कौन-सी मूल जनजातियां अपनी संस्कृति और परम्पराओं का प्रदर्शन करती हैं ?

Options:

  • A) भील
  • B) गोण्ड
  • C) नागा
  • D) गारो

Correct Answer: नागा


Question 26: भारत के उत्तर-पश्चिम में निम्नलिखित में से किस देश की सीमा लगती है

Options:

  • A) म्यांमार और नेपाल
  • B) चीन, भूटान और नेपाल
  • C) बांग्लादेश और म्यांमार
  • D) अफगानिस्तान और पाकिस्तान

Correct Answer: अफगानिस्तान और पाकिस्तान


Question 27: 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे कम आबादी वाला राज्य है ?

Options:

  • A) असम
  • B) मेघालय
  • C) गोवा
  • D) सिक्किम

Correct Answer: सिक्किम


Question 28: जून 2023 में, निम्नलिखित में से किसे स्पिनोजा पुरस्कार (Spinoza Prize) जिसे कभी-कभी ‘डच नोबेल पुरस्कार‘ भी कहा जाता है, से सम्मानित किया गया है ?

Options:

  • A) जॉयिता गुप्ता
  • B) रेखा शर्मा
  • C) माधबी पुरी बुच
  • D) एम. गौरवी रेड्डी

Correct Answer: जॉयिता गुप्ता


Question 29: भारत में किस धर्म की जनसंख्या बहुसंख्यक है ?

Options:

  • A) जैन
  • B) मुस्लिम
  • C) हिन्दू
  • D) ईसाई

Correct Answer: हिन्दू


Question 30: 2023 में, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने एक पीएम-किसान (PM-KISAN) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट................लॉन्च किया है, जो किसानों को पीएम-किसान योजना से संबंधित उनकी शिकायतों के लिए एक ही जगह पर समाधान प्रदान करेगा ?

Options:

  • A) किसान ई-योजना
  • B) किसान ई-संदेश
  • C) किसान ई-मित्र
  • D) किसान ई-समाधान

Correct Answer: किसान ई-मित्र


Question 31: किसी भी टेनिस खेल में, यदि दोनों खिलाड़ी एक खेल में तीन-तीन अंक जीतते हैं (अर्थात् स्कोर 40-40 है), तो इसे.............कहा जाता है ?

Options:

  • A) ड्यूस (deuce)
  • B) इक्वल (equal)
  • C) रैटल (rattle)
  • D) बैक (back)

Correct Answer: ड्यूस (deuce)


Question 32: निम्नलिखित में से कौन-सा मौर्यकालीन शिलालेख वर्तमान भारत में स्थित नहीं है ?

Options:

  • A) कंधार
  • B) कलसी
  • C) मस्की
  • D) गिरनार

Correct Answer: कंधार


Question 33: भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से भाग का संबंध राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों से हैं ?

Options:

  • A) भाग II
  • B) भाग IV
  • C) भाग III
  • D) भाग I

Correct Answer: भाग IV


Question 34: बैंकिग विनियमन अधिनियम कब पारित किया गया था ?

Options:

  • A) 1967
  • B) 1959
  • C) 1949
  • D) 1999

Correct Answer: 1949


Question 35: ‘मुंडारी‘ नृत्य का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है ?

Options:

  • A) उत्तर प्रदेश
  • B) केरल
  • C) तमिलनाडु
  • D) झारखण्ड

Correct Answer: झारखण्ड


Question 36: 2026 एशियाई खेलों की मेजबानी निम्नलिखित में से कौन-सा देश करेगा ?

Options:

  • A) कतर
  • B) जापान
  • C) चीन
  • D) थाईलैण्ड

Correct Answer: जापान


Question 37: जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड,....................के विरोध के परिणामस्वरूप हुआ ?

Options:

  • A) विनियमन अधिनियम (Regulating Act)
  • B) पिट्स इण्डिया एक्ट (Pitt’s India Act)
  • C) रौलेट एक्ट (Rowlatt Act)
  • D) भारत सरकार अधिनियम (Government of India Act)

Correct Answer: रौलेट एक्ट (Rowlatt Act)


Question 38: आगा खान कप (Agha Khan Cup) का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है ?

Options:

  • A) क्रिकेट
  • B) कबड्डी
  • C) रग्बी
  • D) हॉकी

Correct Answer: हॉकी


Question 39: 1866 में, एक अंग्रेज वैज्ञानिक जॉन न्यूलैंड्स ने तत्कालीन ज्ञात तत्वों को................के क्रम में व्यवस्थित किया। इसे ‘न्यूलैंड्स के अष्टक के नियम‘ के नाम से जाना जाता है ?

Options:

  • A) बढ़ती परमाणु संख्या
  • B) घटती परमाणु संख्या
  • C) घटते परमाणु द्रव्यमान
  • D) बढ़ते परमाणु द्रव्यमान

Correct Answer: बढ़ते परमाणु द्रव्यमान


Question 40: पं. रविशंकर किस वाद्ययंत्र के वादक थे ?

Options:

  • A) बीन
  • B) सरोद
  • C) सितार
  • D) सारंगी

Correct Answer: सितार


Question 41: 22 विद्यार्थियों की एक कक्षा का औसत भार 42 Kg हैं। यदि कक्षा में 33 Kg और 39 Kg भार के 2 नए विद्यार्थी शामिल हो जाते हैं, तो 24 विद्यार्थियों का नया औसत भार कितना होगा ?

Options:

  • A) 42 kg
  • B) 43 kg
  • C) 39.5 kg
  • D) 41.5 kg

Correct Answer: 41.5 kg


Question 42: 13 विद्यार्थियों के औसत अंक 130 थे। लेकिन बाद में यह पाया गया कि एक विद्यार्थी के अंक गलती से 32 के स्थान पर 23 दर्ज कर लिए गए थे। उनके अंक का सही औसत क्या है ?

Options:

  • A) 130.69
  • B) 130.88
  • C) 132.28
  • D) 131.72

Correct Answer: 130.69


Question 43: 2 वर्षों के लिए एक निश्चित ब्याज दर पर, मूलधन पर साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः 12800 रुपए और 14400 रुपए है। मूलधन कितना है ?

Options:

  • A) 25600 रुपए
  • B) 29900 रुपए
  • C) 27800 रुपए
  • D) 24400 रुपए

Correct Answer: 25600 रुपए


Question 44: अंकित एक वस्तु को 10 प्रतिशत की हानि पर बेचता है। यदि वह इसे 30 प्रतिशत कम मूल्य पर खरीदता है और इसे 26 रुपए कम में बेचता है, तो उसे 10 प्रतिशत का लाभ होगा। वस्तु का क्रय मूल्य कितना है ?

Options:

  • A) 320 रूपए
  • B) 200 रूपए
  • C) 300 रूपए
  • D) 250 रूपए

Correct Answer: 200 रूपए


Question 45: X1, X2 और X3 एक काम को क्रमशः 90, 45 और 67.5 दिनों में पूरा कर सकते हैं। तीनों ने एक साथ मिलकर काम शुरू किया, लेकिन X2 ने काम पूरा होने से 13.5 दिन पहले ही काम छोड़ दिया। काम कितने दिनों में पूरा हुआ ?

Options:

  • A) 24 दिन
  • B) 18 दिन
  • C) 27 दिन
  • D) 25 दिन

Correct Answer: 27 दिन


Question 46: 2016 ÷ 4 + 32 x 6 – 26 x 3 का मान कितना है ?

Options:

  • A) 626
  • B) 628
  • C) 618
  • D) 628

Correct Answer: 618


Question 47: एक निश्चित धनराशि साधारण ब्याज की दर पर 10 वर्षों में स्वयं की 7 गुना हो जाती है। 20 वर्षों में समान साधारण ब्याज दर पर यह स्वयं की कितने गुना हो जाएगी ?

Options:

  • A) 13
  • B) 14
  • C) 12
  • D) 10

Correct Answer: 13


Question 48: एक निश्चित धनराशि साधारण ब्याज की दर पर 10 वर्षों में स्वयं की 7 गुना हो जाती है। 20 वर्षों में समान साधारण ब्याज दर पर यह स्वयं की कितने गुना हो जाएगी ?

Options:

  • A) 50
  • B) 33
  • C) 27
  • D) 45

Correct Answer: 50


Question 49: एक बस अपने निर्धारित समय से 60 मिनट देरी से रवाना होती है, लेकिन 300 km दूर स्थित गंतव्य तक समय पर पहुंचने के लिए, उसकी सामान्य चाल में 10 km/hr की वृद्धि की जाती है। बस की सामान्य चाल कितनी है ?

Options:

  • A) 60 km/hr
  • B) 40 km/hr
  • C) 50 km/hr
  • D) 30 km/hr

Correct Answer: 50 km/hr


Question 50: 443 – 226 ÷ 2 x 5 का मान कितना है ?

Options:

  • A) -121
  • B) -122
  • C) -119
  • D) -127

Correct Answer: -122


Question 51: तीन व्यक्तियों की वर्तमान आयु का अनुपात 3 : 5 : 7 है। छह वर्ष पहले, उनकी आयु का योग 87 था। उनकी वर्तमान आयु (वर्षों में) ज्ञात कीजिए ?

Options:

  • A) 18 वर्ष, 30 वर्ष, 42 वर्ष
  • B) 21 वर्ष, 35 वर्ष, 49 वर्ष
  • C) 27 वर्ष, 45 वर्ष, 63 वर्ष
  • D) 24 वर्ष, 40 वर्ष, 56 वर्ष

Correct Answer: 21 वर्ष, 35 वर्ष, 49 वर्ष


Question 52: पृथ्वी के पास नाशपाती और आडू 10 : 13 के अनुपात में हैं। सेलीन के पास नाशपाती और आडू 7 : 9 के अनुपात हैं। विक्रम के पास नाशपाती और आडू 5 : 7 के अनुपात में हैं। किसके पास नाशपाती और आडू अधिक अनुपात में हैं ?

Options:

  • A) पृथ्वी
  • B) सभी के पास समान अनुपात में हैं
  • C) सेलीन
  • D) विक्रम

Correct Answer: सेलीन


Question 53: 35^29 को 10 से भाग देने पर शेषफल कितना होगा ?

Options:

  • A) 6
  • B) 4
  • C) 5

Correct Answer: 5


Question 54: यदि किसी ड्रेस का मूल्य 800 रुपए से घटाकर 720 रूपए कर दिया जाता है, तो ड्रेस के मूल्य में हुई प्रतिशत कमी कितनी है ?

Options:

  • A) 8%
  • B) 6%
  • C) 10%
  • D) 9%

Correct Answer: 10%


Question 55: एक गोले की त्रिज्या 3.5 cm है। गोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना है?

Options:

  • A) 196 cm^2
  • B) 128 cm^2
  • C) 154 cm^2
  • D) 176 cm^2

Correct Answer: 154 cm^2


Question 56: (48 – (20-8) ÷ (4 x 3) का मान कितना है ?

Options:

  • A) 1
  • B) 2
  • C) 3
  • D) 4

Correct Answer: 3


Question 57: सोनू अकेले एक मेज को 125 दिनों में बना सकता है जबकि मोनू अकेले इसे 250 दिनों में बना सकता है। मोनू काम शुरू करता है और 75 दिनों तक काम करता है। सोनू शेष काम कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?

Options:

  • A) 100 दिन
  • B) 87.5 दिन
  • C) 120 दिन
  • D) 135 दिन

Correct Answer: 87.5 दिन


Question 58: एक वस्तु का अंकित मूल्य 118000 रूपए और इसका विक्रय मूल्य 7788 रूपए है। वस्तु का छूट प्रतिशत कितना है ?

Options:

  • A) 30 प्रतिशत
  • B) 34 प्रतिशत
  • C) 35 प्रतिशत
  • D) 32 प्रतिशत

Correct Answer: 34 प्रतिशत


Question 59: एक कुर्सी का अंकित मूल्य, उसके क्रय मूल्य से 20 प्रतिशत अधिक है। यदि 20 रुपए की छूट के बाद कुर्सी 220 रुपए में बेची जाती है, तो लाभ प्रतिशत कितना होगा ?

Options:

  • A) 10 प्रतिशत
  • B) 15 प्रतिशत
  • C) 30 प्रतिशत
  • D) 20 प्रतिशत

Correct Answer: 10 प्रतिशत


Question 60: विक्रम ने एक परीक्षा में 32 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और 15 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गया। यदि वह 57 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है, तो उसे उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंकों से 10 अंक अधिक मिलते हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कितने अंक होने चाहिए ?

Options:

  • A) 57
  • B) 49
  • C) 52
  • D) 47

Correct Answer: 47


Question 61: दिए गए वाक्य में से गलत वर्तनी ज्ञात कीजिए। सभी भाईयों के बीच सम्पति के लिए कलह हो रहा है ?

Options:

  • A) सभी
  • B) भाईयों
  • C) कलह
  • D) सम्पति

Correct Answer: सम्पति


Question 62: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प है। गुलाब के फूल में बहुत से (काँटे)......................होते हैं ?

Options:

  • A) सुनक
  • B) शूल
  • C) सूम
  • D) कूर्म

Correct Answer: शूल


Question 63: दिए गए विकल्पों में से तीन विकल्प त्रुटियुक्त हैं, जबकि एक सही है। उस सही विकल्प का चयन करें ?

Options:

  • A) मैं तुमसे रविवार के दिन को मिलूँगा।
  • B) मैं तुमसे रविवार के दिन मिलूँगा।
  • C) मैं तुमसे रविवार को मिलूँगा।
  • D) मैं तुमसे रविवार में मिलूँगा।

Correct Answer: मैं तुमसे रविवार को मिलूँगा।


Question 64: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्दों के लिए सही शब्दों वाले विकल्प का चयन करें ?

Options:

  • A) यहाँ शुद्ध दूध का गाय मिलता है।
  • B) यहाँ गाय का शुद्ध दूध मिलता है।
  • C) परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है।
  • D) यहाँ शुद्ध गाय की दूध मिलता है।

Correct Answer: यहाँ गाय का शुद्ध दूध मिलता है।


Question 65: दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें ? सीता माता का नाम..................भी है।

Options:

  • A) लौकिक
  • B) मनभावन
  • C) जानकी
  • D) कोयल

Correct Answer: जानकी


Question 66: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है ? छलनी कर डालना

Options:

  • A) शोक-विह्वल कर देना
  • B) मन में वैराग पैदा होना
  • C) रौनक होना
  • D) बेफिक्र होना

Correct Answer: शोक-विह्वल कर देना


Question 67: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। सुरेश बेरहमी से सबसे पेश आता है ?

Options:

  • A) बुराई
  • B) सब्र
  • C) कठोर
  • D) रहमदिली

Correct Answer: रहमदिली


Question 68: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही विकल्प है। आप सभी को (यहाँ)..........से जाने के लिए कहा गया है ?

Options:

  • A) अग्र
  • B) अर्क
  • C) अन्न
  • D) अत्र

Correct Answer: अत्र


Question 69: दिए गए वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए ? जो संविधान के अनुकूल हो

Options:

  • A) कानूनी
  • B) अवैध
  • C) नियमानुकूल
  • D) संवैधानिक

Correct Answer: संवैधानिक


Question 70: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ चुनें ? यह काम चार आदमी का है। इसे अकेले मत करो।

Options:

  • A) है। इसे अकेले मत करो।
  • B) यह काम
  • C) चार आदमी का
  • D) कोई त्रुटि नहीं है

Correct Answer: चार आदमी का


Question 71: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो दी गई लोकोक्ति का सही अर्थ वाला विकल्प है ? अपनी करनी पार उतरनी

Options:

  • A) संगठन में शक्ति होती है।
  • B) मनुष्य को अपने कर्मों के अनुसार ही फल मिलता है
  • C) जहां रहो वहां के रिवाज के अनुसार रहो
  • D) गुणहीन व्यक्तियों में कम गुण वाला व्यक्ति राजा माना जाता है

Correct Answer: मनुष्य को अपने कर्मों के अनुसार ही फल मिलता है


Question 72: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। पश्चिम भारत _आधुनिक_ मंदिरों से भरा हुआ है ?

Options:

  • A) अनुद्यमी
  • B) नए
  • C) नवीन
  • D) पौराणिक

Correct Answer: पौराणिक


Question 73: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांश के लिए एक शब्द का विकल्प हो। जिसका उदय हाल में हुआ हो

Options:

  • A) नटराज
  • B) नवजात
  • C) नवोदित
  • D) नवोढ़ा

Correct Answer: नवोदित


Question 74: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तद्भव रूप का सही विकल्प है। किले की सुरक्षा के लिए (परिकूट)..................होना चाहिए, हथियारबन्द चौकीदार होने चाहिए।

Options:

  • A) परकोटा
  • B) सैनिक
  • C) पर्याप्त
  • D) पंद्रह

Correct Answer: परकोटा


Question 75: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। _शिघ्र_ ही वैद को ले आओ।

Options:

  • A) शिर्घ
  • B) शीघ्र
  • C) शिघ्र
  • D) शीग्र

Correct Answer: शीघ्र


Question 76: नीचे दिए गए गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वोत्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। वर्तमान काल में यदि संसार के किसी भी कोने में कोई भी घटना घटित हो तो अगले दिन हमारे पास उसकी खबर आ जाती है। ऐसा सिर्फ समाचार पत्रों के कारण ही..............होता है। आज के समय में बिना समाचार पत्र के जीवन की.............करना भी काफी कठिन है। यह वो पहली और आवश्यक वस्तु है, जिसे सभी हर सुबह सबसे पहले देखते हैं। यह हमें पूरे विश्व में हो रही.................के बारे में जानकारी देकर वर्तमान समय से जुड़े रखने में हमारी मदद करता है। समाचार पत्र व्यापारियों, राजनीतिज्ञों, सामाजिक मुद्दों बेरोजगारों, खेल, अन्तरराष्ट्रीय समाचार, विज्ञान, शिक्षा, दवाइयों, अभिनेताओं, मेलों, त्योहारों, तकनीकों आदि की जानकारी हमें देता है। यह हमारे ज्ञात कौशल और तकनीकी................को बढ़ाने में भी हमारी सहायता करता है। पहले के समय में, समाचार पत्रों में केवल खबरों का विवरण प्रकाशित होता था। हालांकि, अब इसमें बहुत से विषयों के बारे में खबरें और विशेषज्ञों के विचार यहां तक कि, लगभग सभी विषयों की जानकारी भी निहित होती है। बहुत से समाचार पत्रों की कीमत बाजार में उनकी खबरों के...................और उस क्षेत्र में प्रसिद्धि के कारण अलग-अलग होती है। समाचार पत्र या अखबार में दैनिक जीवन की सभी वर्तमान घटनाएं नियमित रूप से छापती है। ऐसा सिर्फ समाचार पत्रों के कारण ही.............होता है।

Options:

  • A) देखा
  • B) मुश्किल
  • C) संभव
  • D) विफल

Correct Answer: संभव


Question 77: नीचे दिए गए गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वोत्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। वर्तमान काल में यदि संसार के किसी भी कोने में कोई भी घटना घटित हो तो अगले दिन हमारे पास उसकी खबर आ जाती है। ऐसा सिर्फ समाचार पत्रों के कारण ही..............होता है। आज के समय में बिना समाचार पत्र के जीवन की.............करना भी काफी कठिन है। यह वो पहली और आवश्यक वस्तु है, जिसे सभी हर सुबह सबसे पहले देखते हैं। यह हमें पूरे विश्व में हो रही.................के बारे में जानकारी देकर वर्तमान समय से जुड़े रखने में हमारी मदद करता है। समाचार पत्र व्यापारियों, राजनीतिज्ञों, सामाजिक मुद्दों बेरोजगारों, खेल, अन्तरराष्ट्रीय समाचार, विज्ञान, शिक्षा, दवाइयों, अभिनेताओं, मेलों, त्योहारों, तकनीकों आदि की जानकारी हमें देता है। यह हमारे ज्ञात कौशल और तकनीकी................को बढ़ाने में भी हमारी सहायता करता है। पहले के समय में, समाचार पत्रों में केवल खबरों का विवरण प्रकाशित होता था। हालांकि, अब इसमें बहुत से विषयों के बारे में खबरें और विशेषज्ञों के विचार यहां तक कि, लगभग सभी विषयों की जानकारी भी निहित होती है। बहुत से समाचार पत्रों की कीमत बाजार में उनकी खबरों के...................और उस क्षेत्र में प्रसिद्धि के कारण अलग-अलग होती है। समाचार पत्र या अखबार में दैनिक जीवन की सभी वर्तमान घटनाएं नियमित रूप से छापती है। आज के समय में बिना समाचार पत्र के जीवन की...............करना भी काफी कठिन है।

Options:

  • A) आवश्यकता
  • B) संरचना
  • C) ज़रूरत
  • D) कल्पना

Correct Answer: कल्पना


Question 78: नीचे दिए गए गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वोत्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। वर्तमान काल में यदि संसार के किसी भी कोने में कोई भी घटना घटित हो तो अगले दिन हमारे पास उसकी खबर आ जाती है। ऐसा सिर्फ समाचार पत्रों के कारण ही..............होता है। आज के समय में बिना समाचार पत्र के जीवन की.............करना भी काफी कठिन है। यह वो पहली और आवश्यक वस्तु है, जिसे सभी हर सुबह सबसे पहले देखते हैं। यह हमें पूरे विश्व में हो रही.................के बारे में जानकारी देकर वर्तमान समय से जुड़े रखने में हमारी मदद करता है। समाचार पत्र व्यापारियों, राजनीतिज्ञों, सामाजिक मुद्दों बेरोजगारों, खेल, अन्तरराष्ट्रीय समाचार, विज्ञान, शिक्षा, दवाइयों, अभिनेताओं, मेलों, त्योहारों, तकनीकों आदि की जानकारी हमें देता है। यह हमारे ज्ञात कौशल और तकनीकी................को बढ़ाने में भी हमारी सहायता करता है। पहले के समय में, समाचार पत्रों में केवल खबरों का विवरण प्रकाशित होता था। हालांकि, अब इसमें बहुत से विषयों के बारे में खबरें और विशेषज्ञों के विचार यहां तक कि, लगभग सभी विषयों की जानकारी भी निहित होती है। बहुत से समाचार पत्रों की कीमत बाजार में उनकी खबरों के...................और उस क्षेत्र में प्रसिद्धि के कारण अलग-अलग होती है। समाचार पत्र या अखबार में दैनिक जीवन की सभी वर्तमान घटनाएं नियमित रूप से छापती है। यह हमें पूरे विश्व में हो रही...............के बारे में जानकारी देकर वर्तमान समय से जुड़े रखने में हमारी मदद करता है।

Options:

  • A) घटनाओं
  • B) खेलों
  • C) संकल्पनाओं
  • D) त्योहारों

Correct Answer: घटनाओं


Question 79: नीचे दिए गए गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वोत्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। वर्तमान काल में यदि संसार के किसी भी कोने में कोई भी घटना घटित हो तो अगले दिन हमारे पास उसकी खबर आ जाती है। ऐसा सिर्फ समाचार पत्रों के कारण ही..............होता है। आज के समय में बिना समाचार पत्र के जीवन की.............करना भी काफी कठिन है। यह वो पहली और आवश्यक वस्तु है, जिसे सभी हर सुबह सबसे पहले देखते हैं। यह हमें पूरे विश्व में हो रही.................के बारे में जानकारी देकर वर्तमान समय से जुड़े रखने में हमारी मदद करता है। समाचार पत्र व्यापारियों, राजनीतिज्ञों, सामाजिक मुद्दों बेरोजगारों, खेल, अन्तरराष्ट्रीय समाचार, विज्ञान, शिक्षा, दवाइयों, अभिनेताओं, मेलों, त्योहारों, तकनीकों आदि की जानकारी हमें देता है। यह हमारे ज्ञात कौशल और तकनीकी................को बढ़ाने में भी हमारी सहायता करता है। पहले के समय में, समाचार पत्रों में केवल खबरों का विवरण प्रकाशित होता था। हालांकि, अब इसमें बहुत से विषयों के बारे में खबरें और विशेषज्ञों के विचार यहां तक कि, लगभग सभी विषयों की जानकारी भी निहित होती है। बहुत से समाचार पत्रों की कीमत बाजार में उनकी खबरों के...................और उस क्षेत्र में प्रसिद्धि के कारण अलग-अलग होती है। समाचार पत्र या अखबार में दैनिक जीवन की सभी वर्तमान घटनाएं नियमित रूप से छापती है। यह हमारे ज्ञान, कौशल और तकनीकी..................को बढ़ाने में भी हमारी सहायता करता है।

Options:

  • A) जागरूकता
  • B) संख्या
  • C) बात
  • D) माँग

Correct Answer: जागरूकता


Question 80: नीचे दिए गए गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वोत्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। वर्तमान काल में यदि संसार के किसी भी कोने में कोई भी घटना घटित हो तो अगले दिन हमारे पास उसकी खबर आ जाती है। ऐसा सिर्फ समाचार पत्रों के कारण ही..............होता है। आज के समय में बिना समाचार पत्र के जीवन की.............करना भी काफी कठिन है। यह वो पहली और आवश्यक वस्तु है, जिसे सभी हर सुबह सबसे पहले देखते हैं। यह हमें पूरे विश्व में हो रही.................के बारे में जानकारी देकर वर्तमान समय से जुड़े रखने में हमारी मदद करता है। समाचार पत्र व्यापारियों, राजनीतिज्ञों, सामाजिक मुद्दों बेरोजगारों, खेल, अन्तरराष्ट्रीय समाचार, विज्ञान, शिक्षा, दवाइयों, अभिनेताओं, मेलों, त्योहारों, तकनीकों आदि की जानकारी हमें देता है। यह हमारे ज्ञात कौशल और तकनीकी................को बढ़ाने में भी हमारी सहायता करता है। पहले के समय में, समाचार पत्रों में केवल खबरों का विवरण प्रकाशित होता था। हालांकि, अब इसमें बहुत से विषयों के बारे में खबरें और विशेषज्ञों के विचार यहां तक कि, लगभग सभी विषयों की जानकारी भी निहित होती है। बहुत से समाचार पत्रों की कीमत बाजार में उनकी खबरों के...................और उस क्षेत्र में प्रसिद्धि के कारण अलग-अलग होती है। समाचार पत्र या अखबार में दैनिक जीवन की सभी वर्तमान घटनाएं नियमित रूप से छापती है। बहुत से समाचार पत्रों की कीमत बाजार में उनकी खबरों के..............और उस क्षेत्र में प्रसिद्धि के कारण अलग-अलग होती है।

Options:

  • A) बढ़ाई
  • B) विवरण
  • C) छपाई
  • D) गलती

Correct Answer: विवरण

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now