SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 20 February 2024 (3rd Shift)

SSC GD की तय्यारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए Previous year paper एक राम बाण होता है | SSC GD Previous year Question paper आपको प्रश्नों के पैटर्न, कठिनाई के स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान करता है, जो आपके आने वाले SSC GD Exam की तय्यारी में मददगार रहेगा | इस पोस्ट में SSC GD ( 20 February 2024) Third Shift का सम्पूर्ण पेपर दिया गया है |

Question 1: एक निश्चित कूट भाषा में, 'AMRITSAR' को 'MAIRSTRA' लिखा जाता है, और 'DURGAPUR' को 'UDGRPARU' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'SHILLONG' को कैसे लिखा जाएगा ?

Options:

  • A) HSLIOLGN
  • B) NGLOILSH
  • C) GNLIOLSH
  • D) HSLOILGN

Correct Answer: HSLIOLGN


Question 2: नीचे दिए गए प्रश्न में, तार्किक रूप से संबंधित अक्षर समूह का चयन करें। PTX : RVZ : : CGK : ?

Options:

  • A) MNL
  • B) EIM
  • C) ABC
  • D) VVW

Correct Answer: EIM


Question 3: पांच दोस्त पूजा, भावना, चारु, गीता और हेमा एक वृताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठी हैं। चारु, भावना की निकटतम पड़ोसी नहीं है। भावना, हेमा के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठी है। गीता, भावना और हेमा की निकटतम पड़ोसी है। हेमा के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है ?

Options:

  • A) गीता
  • B) भावना
  • C) पूजा
  • D) चारु

Correct Answer: चारु


Question 4: दी गईं विकल्प आकृतियों में से कौनसी आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी? (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 5: निम्नलिखित विकल्पों में से, दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 55, 165, 495, 1485, ?, 13365

Options:

  • A) 6000
  • B) 4455
  • C) 5055
  • D) 7055

Correct Answer: 4455


Question 6: निम्नलिखित प्रश्न में, दी गए विकल्पों में से शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 14, 6, 5, 6.5, 12, ?

Options:

  • A) 25
  • B) 20
  • C) 29
  • D) 17

Correct Answer: 29


Question 7: नीचे दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के क्रम के अनुसार व्यवस्थित करने के बाद, कौन-सा शब्द ‘चौथे‘ स्थान पर आएगा ? 1. Wheel 2. Wheat 3. Whale 4. Whet 5. When

Options:

  • A) When
  • B) Wheel
  • C) Wheat
  • D) Whet

Correct Answer: When


Question 8: पांच मित्र लंदन, मैड्रिड, पेरिस, रोम और विएना को एक वृत्त में, केन्द्र की ओर मुख करके व्यवस्थित किया गया है। मैड्रिड, पेरिस के ठीक बाईं ओर है। लंदन और विएना के ठीक बीच में रोम है। विएना, पेरिस के ठीक दाईं ओर है। मैड्रिड के ठीक बाईं ओर कौन-सा मित्र है ?

Options:

  • A) विएना
  • B) रोम
  • C) लंदन
  • D) पेरिस

Correct Answer: लंदन


Question 9: निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद I और II क्रमांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथन I: सभी पेन, स्टेशनरी वस्तुएं हैं। कथन II: कुछ स्टेशनरी वस्तुएं, रबर हैं। कथन III: सभी मार्कर, पेन हैं। निष्कर्ष I: कुछ स्टेशनरी वस्तुएं, रबर नहीं हैं। निष्कर्ष II: कुछ मार्कर, स्टेशनरी वस्तुएं नहीं हैं।

Options:

  • A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
  • B) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
  • C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
  • D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Correct Answer: न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है


Question 10: ‘P x Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पिता है‘ ‘P + Q’ का अर्थ है ‘P, Q का भाई है‘ ‘P ÷ Q’ का अर्थ है ‘P, Q का बेटा है‘ ‘P - Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पति है‘ व्यंजक ‘O + N ÷ M – L’ में, O का L से क्या सम्बन्ध है ?

Options:

  • A) पिता
  • B) बेटा
  • C) पति
  • D) भाई

Correct Answer: बेटा


Question 11: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है ?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 12: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा शब्द तीसरे शब्द से संबंधित है और दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। पत्तागोभी : सब्जी : : कस्टर्ड : मिठाई : : आडू : ?

Options:

  • A) शरबत
  • B) सब्जी
  • C) मिठाई
  • D) फल

Correct Answer: फल


Question 13: निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर-संख्या समूह दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा ? UDF6, VFI9, ?, XJO15, YLR18, ZNU21

Options:

  • A) XHL12
  • B) WHL12
  • C) VGK11
  • D) WIK11

Correct Answer: WHL12


Question 14: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है ?

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 15: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा? opq_stopqrsto_qrstopqrs_opqr_t

Options:

  • A) qpqrb
  • B) rpts
  • C) rptp
  • D) opqr

Correct Answer: rpts


Question 16: दिए गए विकल्पों में से किन दो संख्याओं को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा? 8 + 7 x 5 ÷ 14 - 3 = 6

Options:

  • A) 8 और 5
  • B) 3 और 5
  • C) 14 और 6
  • D) 8 और 7

Correct Answer: 8 और 5


Question 17: दी गई आकृति के उस सदी दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिए, जो दर्पण PQ को उस आकृति के दाईं ओर रखने पर बनेगा।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 18: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘ALLIES’ को ‘REHLKA’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘BALLET’ को कैसे लिखा जाएगा ?

Options:

  • A) SEKLZB
  • B) SDKLZB
  • C) SEKZLB
  • D) SEKLZC

Correct Answer: SEKLZB


Question 19: नीचे दी गईं विकल्प आकृतियों में से, उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें प्रश्न आकृति छिपी/आकृति छिपी/निहित है। (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 20: दिए गए दो चिह्नों को आपस में बदलने के बाद समीकरण (I) और (II) का क्रमशः मान कितना होगा ? X और ÷ I. 18 ÷ 3 – 4 x 2 + 7 II. 18 x 3 ÷ 6 – 8 + 4

Options:

  • A) 16 और 30
  • B) 59 और 32
  • C) 9 और 7
  • D) 40 और 80

Correct Answer: 59 और 32


Question 21: इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन विश्व कप (International Shooting Sport Federation World Cup) 2022 कहां आयोजित किया गया था ?

Options:

  • A) नई दिल्ली, भारत
  • B) काहिरा, मिस्र
  • C) सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
  • D) म्यूनिक, जर्मनी

Correct Answer: काहिरा, मिस्र


Question 22: मेजबान राज्य के कितने शहरों ने राष्ट्रीय खेल (National Games) 2023 की मेजबानी की ?

Options:

  • A) 2
  • B) 5
  • C) 8
  • D) 10

Correct Answer: 5


Question 23: मूल्यह्रास के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? I. अचल संपत्तियों के उसके उपयोगी जीवन के दौरान घिसावट के कारण उसके मूल्य में होने वाली हानि को मूल्यह्रास कहा जाता है। II. मूल्यह्रास में अप्रत्याशित या अचानक विनाश को शामिल नहीं किया जाता है।

Options:

  • A) केवल II
  • B) I और II दोनों
  • C) केवल I
  • D) न तो I और न ही II

Correct Answer: I और II दोनों


Question 24: लिएंडर पेस (Leander Paes) का संबंध..................हैं।

Options:

  • A) गोल्फ
  • B) क्रिकेट
  • C) बैडमिंटन
  • D) लॉन टेनिस

Correct Answer: लॉन टेनिस


Question 25: गांधी-इरविन (Gandhi-Irwin) समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर किए गए थे ?

Options:

  • A) 1941
  • B) 1911
  • C) 1921
  • D) 1931

Correct Answer: 1931


Question 26: ‘‘मैसूर दशहरा‘‘ भारत के ऋऋऋऋऋ राज्य में एक भव्य उत्सव है, जिसमें शाही जुलूस, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सजाए गए हाथियों का प्रदर्शन होता है।

Options:

  • A) केरल
  • B) तमिलनाडु
  • C) कर्नाटक
  • D) ओडिशा

Correct Answer: कर्नाटक


Question 27: नवम्बर 2023 तक, भारतीय मूल के.........., यूनाइटेड किंगडम के गृह सचिव थे।

Options:

  • A) सुएला ब्रवेरमैन
  • B) ऋषि सुनक
  • C) अक्षता मूर्ति
  • D) कमला हैरिस

Correct Answer: सुएला ब्रवेरमैन


Question 28: ओलम्पिक टेबल टेनिस स्पर्धा में, यदि अंक 10-10 पर बराबर हैं, तो एक खिलाड़ी को गेम जीतने के लिए............अंक की बढ़त के लिए प्रयास करना होगा।

Options:

  • A) 2
  • B) 3
  • C) 1
  • D) 4

Correct Answer: 2


Question 29: निम्नलिखित में से किस केन्द्रीय मंत्रालय ने ‘अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम‘ (Amazon Future Engineer Programme) प्रारम्भ करने की घोषणा की ?

Options:

  • A) जनजातीय कार्य मंत्रालय
  • B) इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • C) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • D) शिक्षा मंत्रालय

Correct Answer: जनजातीय कार्य मंत्रालय


Question 30: भारत कितने देशों के साथ समुद्री सीमा साझा करता है ?

Options:

  • A) 8
  • B) 4
  • C) 2
  • D) 6

Correct Answer: 2


Question 31: गौतम बुद्ध के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? I. बौद्ध धर्म के संस्थापक सिद्धार्थ, जिन्हें गौतम के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म लगभग 2500 वर्ष पहले हुआ था। II. गौतम बुद्ध एक छोटे गण से संबंधित थे जिसे शाक्य गण के नाम से जाना जाता था।

Options:

  • A) केवल I
  • B) न तो I और न ही II
  • C) केवल II
  • D) I और II दोनों

Correct Answer: I और II दोनों


Question 32: हरित क्रांति (Green Revolution) निम्नलिखित में से किसके आयात पर भारत की निर्भरता को कम करने में सहायक थी ?

Options:

  • A) पेट्रोलियम
  • B) कपड़ा
  • C) अनाज
  • D) मशीनरी

Correct Answer: अनाज


Question 33: अगस्त, 2023 में, केन्द्र सरकार ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को.................का अतिरिक्त कार्यकाल दिया है, जिससे वह भारत के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक सेवावृत्त रहने वाले कैबिनेट सचिव बन गए हैं।

Options:

  • A) एक वर्ष
  • B) चार वर्ष
  • C) दो वर्ष
  • D) तीन वर्ष

Correct Answer: एक वर्ष


Question 34: संविधान कई तरह से सरकार की शक्तियों को सीमित करता है। सरकार के शासन को सीमित करने का सबसे सामान्य तरीका कुछ.....................को निर्दिष्ट करना है, जो हम सभी के पास नागरिक के रूप में है और जिसका उल्लंघन करने की अनुमति किसी भी सरकार को नहीं दी जा सकती है।

Options:

  • A) आर्थिक कर्त्तव्यों
  • B) मौलिक अधिकारों
  • C) मौलिक कर्त्तव्यों
  • D) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों

Correct Answer: मौलिक अधिकारों


Question 35: उस्ताद बिंदा खान का संबंध निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से था ?

Options:

  • A) बांसुरी
  • B) तबला
  • C) शहनाई
  • D) सारंगी

Correct Answer: सारंगी


Question 36: ________ बुंदेलखण्ड क्षेत्र की एक जीवंत नृत्य शैली है। इसका प्रदर्शन मृदंग की थाप से शुरू होता है और धीरे-धीरे गद्य और काव्यात्मक संवादों के साथ गति पकड़ता है।

Options:

  • A) मटकी
  • B) स्वांग
  • C) राय
  • D) गणगौर

Correct Answer: स्वांग


Question 37: भारत की निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना के अंत में देश में पांच आईआईटी (IIT) स्थापित किए गए ?

Options:

  • A) तीसरी
  • B) दूसरी
  • C) पहली
  • D) चौथी

Correct Answer: पहली


Question 38: ध्वनि प्रदूषण को किस इकाई में मापा जाता है ?

Options:

  • A) डेसिबल (Decibel)
  • B) सेंटीमीटर (Centimeter)
  • C) हटर्स (Hertz)
  • D) ओम (Ohm)

Correct Answer: डेसिबल (Decibel)


Question 39: भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में पुरुष साक्षरता दर सबसे अधिक है ?

Options:

  • A) लक्षद्वीप
  • B) केरल
  • C) मिजोरम
  • D) त्रिपुरा

Correct Answer: केरल


Question 40: अगस्त 2023 में, भारत के निम्नलिखित पूर्व मुख्य न्यायाधीश में से सिंगापुर के अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थ पैनल (Singapore’s International Mediator Panel) का सदस्य नियुक्त किया गया था ?

Options:

  • A) एन. वी. रमना
  • B) रंजन गोगोई
  • C) यू. यू. ललित
  • D) शरद अरविंद बोबडे

Correct Answer: शरद अरविंद बोबडे


Question 41: 4 संख्याओं का औसत 52 है। प्रथम दो संख्याओं को औसत अन्य दो संख्याओं के औसत का तीन गुना है। प्रथम दो संख्याओं का योग कितना है ?

Options:

  • A) 148
  • B) 147
  • C) 174
  • D) 156

Correct Answer: 156


Question 42: यदि किसी टेबल का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य का 25 प्रतिशत है, तो हानि प्रतिशत कितना है ?

Options:

  • A) 45 प्रतिशत
  • B) 55 प्रतिशत
  • C) 35 प्रतिशत
  • D) 75 प्रतिशत

Correct Answer: 75 प्रतिशत


Question 43: एक मूवी टिकट के मूल्य में 18% की वृद्धि की गई। टिकट के मूल्य में वृद्धि होने से दर्शकों की संख्या 25% कम हो गई। आय पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?

Options:

  • A) 9.5% की कमी
  • B) 11.5% की कमी
  • C) 10% की वृद्धि
  • D) 14% की कमी

Correct Answer: 11.5% की कमी


Question 44: एक व्यक्ति पहले 11 Km की दूरी 60 मिनट में और अगले 22 Km की दूरी 30 मिनट में तय करता है। पूरी यात्रा के दौरान उसकी औसत चाल कितनी है ?

Options:

  • A) 22 Km/hr
  • B) 18 Km/hr
  • C) 27 Km/hr
  • D) 25 Km/hr

Correct Answer: 22 Km/hr


Question 45: पीतल में तांबे और जस्ते का अनुपात 25 : 12 है। 370 kg पीतल में तांबे की कितनी मात्रा होगी ?

Options:

  • A) 150 kg
  • B) 50 kg
  • C) 350 kg
  • D) 250 kg

Correct Answer: 250 kg


Question 46: एक कुर्सी का अंकित मूल्य 5000 रुपए है। 10 प्रतिशत की दो क्रमागत छूट देने के बाद, कुर्सी 3150 रुपए में बेची जाती है। X का मान क्या है ?

Options:

  • A) 30 प्रतिशत
  • B) 40 प्रतिशत
  • C) 20 प्रतिशत
  • D) 25 प्रतिशत

Correct Answer: 30 प्रतिशत


Question 47: छह दोस्तों की औसत ऊँचाई 144 cm है। 150 cm की ऊँचाई वाला एक लड़का समूह छोड़ देता है। समूह की नई औसत ऊँचाई ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 108.6 cm
  • B) 160.5 cm
  • C) 142.8 cm
  • D) 155.5 cm

Correct Answer: 142.8 cm


Question 48: यदि P : Q : R = 9 : 10 : 11 है, तो (P+Q) : (Q+R) : (R+P) का मान कितना है ?

Options:

  • A) 19 : 21 : 22
  • B) 19 : 21 : 19
  • C) 19 : 21 : 23
  • D) 19 : 21 : 20

Correct Answer: 19 : 21 : 20


Question 49: दो संख्याएं 11 : 13 के अनुपात में हैं। यदि उनका महत्तम समापवर्तक 7 है, तो संख्याएं ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 63 और 70
  • B) 77 और 91
  • C) 70 और 80
  • D) 21 और 28

Correct Answer: 77 और 91


Question 50: क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य के बीच का अंतर 264 रुपए है। यदि लाभ प्रतिशत 33 प्रतिशत है, तो विक्रय मूल्य कितना है ?

Options:

  • A) 1064 रुपए
  • B) 1024 रुपए
  • C) 1526 रुपए
  • D) 1084 रुपए

Correct Answer: 1064 रुपए


Question 51: [19 x {24 ÷ 4 of (24 x 4 ÷ 16}] का मान कितना है ?

Options:

  • A) 76
  • B) 38
  • C) 1
  • D) 19

Correct Answer: 19


Question 52: यदि 18 आदमी एक काम को 13 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो 54 आदमी उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?

Options:

  • A) 9 दिन
  • B) 18/4 दिन
  • C) 8/5 दिन
  • D) 13/3 दिन

Correct Answer: 13/3 दिन


Question 53: यदि एक निश्चित धनराशि साधारण ब्याज पर 8 वर्ष 6 माह में स्वयं की तीन गुना हो जाती है, तो वार्षिक ब्याज की दर कितनी होगी ?

Options:

  • A) 23.52 प्रतिशत
  • B) 24.78 प्रतिशत
  • C) 21.28 प्रतिशत
  • D) 24.48 प्रतिशत

Correct Answer: 23.52 प्रतिशत


Question 54: एक गोले की त्रिज्या 4.2 cm है। गोले का आयतन कितना है ?

Options:

  • A) 348.21 cm^3
  • B) 310.46 cm^3
  • C) 329.32 cm^3
  • D) 284.62 cm^3

Correct Answer: 310.46 cm^3


Question 55: एक वस्तु का अंकित मूल्य 28500 रुपए है और विक्रय मूल्य 15675 रूपए है। छूट प्रतिशत कितना है ?

Options:

  • A) 45 प्रतिशत
  • B) 42 प्रतिशत
  • C) 48 प्रतिशत
  • D) 52 प्रतिशत

Correct Answer: 45 प्रतिशत


Question 56: A और B अकेले-अकेले तौर पर एक काम को क्रमशः 20 दिन और 60 दिन में पूरा कर सकते हैं। उन्होनें एक साथ काम शुरू किया लेकिन A ने कुछ दिनों के बाद काम छोड़ दिया और B ने शेष काम 12 दिनों में पूरा किया। काम की शुरूआत से कितने दिनों के बाद A ने काम छोड़ दिया ?

Options:

  • A) 12 दिन
  • B) 9 दिन
  • C) 10 दिन
  • D) 15 दिन

Correct Answer: 12 दिन


Question 57: यदि ब्याज वार्षिक रूप से संयोजित हो रहा है, तो 30 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कितनी धनराशि 2 वर्ष में 9464 रुपए हो जाएगी ?

Options:

  • A) 5750 रुपए
  • B) 5600 रुपए
  • C) 5400 रुपए
  • D) 6800 रुपए

Correct Answer: 5600 रुपए


Question 58: यदि किसी संख्या में से 25 घटा दिया जाए तो वह संख्या स्वयं की 50 प्रतिशत हो जाती है। वह संख्या क्या है ?

Options:

  • A) 45
  • B) 55
  • C) 40
  • D) 50

Correct Answer: 50


Question 59: 880 + 40 ÷14 × 84 - 26 का मान कितना है ?

Options:

  • A) 1200
  • B) 1000
  • C) 1150
  • D) 1100

Correct Answer: 1100


Question 60: (16 x (9+4)-13 x 14)/(50- (12+12) ) का मान कितना है ?

Options:

  • A) 2
  • B) 26
  • C) 1
  • D) 13

Correct Answer: 1


Question 61: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्दों के लिए सही शब्दों वाले विकल्प का चयन करें। कैदियों को कुत्ते की तरह घसीटा गया।

Options:

  • A) परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है।
  • B) कैदियों को कुत्तों की तरह घसीटा गया।
  • C) कैदियों के कुत्ता को तरह घसीटा गया।
  • D) कैदियों के कुत्तों की तरह घसीटा गया।

Correct Answer: कैदियों को कुत्तों की तरह घसीटा गया।


Question 62: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प नहीं है। मेरे परिवार में सभी को (आम).....................खाना बहुत पसंद है।

Options:

  • A) अंकुसी
  • B) अतिसौरभ
  • C) फलराज
  • D) रसाल

Correct Answer: अंकुसी


Question 63: दिए गए वाक्य में उचित देशज-विदेशज शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। वाह! तुम तो बहुत बड़े..................बन गए हो।

Options:

  • A) अफसर
  • B) नीलाम
  • C) थेटर
  • D) लालटेन

Correct Answer: अफसर


Question 64: दिए गए वाक्य में तत्सम शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। भिखारी को.................दे दो।

Options:

  • A) भिक्षुक
  • B) भिक्षा
  • C) भू
  • D) भ्रमर

Correct Answer: भिक्षा


Question 65: दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले विकल्प का चयन करें।

Options:

  • A) किसकी तेयारी कर रहे हो ?
  • B) मृत्यू पर किसी का वश नही चलता।
  • C) आग लगने का कारड़ सब नष्ट हो गया।
  • D) मेरी प्रार्थना स्वीकार करें।

Correct Answer: मेरी प्रार्थना स्वीकार करें।


Question 66: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही शब्द वाला विकल्प हो। आज वही देश सबसे...................है जिसके पास ज्ञान की अद्भुत शक्ति है।

Options:

  • A) दुखी
  • B) पिछड़ा
  • C) कामयाब
  • D) हारा हुआ

Correct Answer: कामयाब


Question 67: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही भाववाचक संज्ञा वाला विकल्प हो। किसी ने सच ही कहा है, जिसे................आता है वही माता के दर्शन के लिए जा पाता है।

Options:

  • A) बुलाना
  • B) बुलावा
  • C) बुलवाया
  • D) बुला

Correct Answer: बुलावा


Question 68: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। कहा सुनी होना

Options:

  • A) वश न चलता
  • B) वाद-विवाद होना
  • C) प्यार जताना
  • D) दुखी हो जाना

Correct Answer: वाद-विवाद होना


Question 69: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्दों के लिए सही शब्दों वाले विकल्प का चयन करें। जो परिश्रम करते हैं, वह सफल होते हैं।

Options:

  • A) जो परिश्रम करते हैं, वे सफल होते हैं।
  • B) जो परिश्रम करते हैं, जो सफल होते हैं।
  • C) जो परिश्रम करते हैं, वैसे सफल होते हैं।
  • D) जो परिश्रम करते हैं, वह सफल होता है।

Correct Answer: जो परिश्रम करते हैं, वे सफल होते हैं।


Question 70: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। कृष्ण जी को उनके रंग के कारण श्याम भी कहते है।

Options:

  • A) श्वेत
  • B) जंगम
  • C) कान्हा
  • D) व्यास

Correct Answer: श्वेत


Question 71: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प है। आज की सभा में सिर्फ कुछ ही लोग (इकट्ठा)..............हुए थे।

Options:

  • A) संकलित
  • B) समवेत
  • C) स्वीकृत
  • D) आदर

Correct Answer: समवेत


Question 72: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें मात्राओं से संबंधित अशुद्धियां हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। होली पर हमें अप्राकृतिक रंगों से त्यौहार को नहीं मनाना/चाहिए बल्कि प्राकृतिक फूलों के रंग से और/अबीर को होली खेलनी चाहिए।

Options:

  • A) अबीर को होली खेलनी चाहिए
  • B) होली पर हमें अप्राकृतिक रंगों से त्यौहार को नहीं मनाना
  • C) चाहिए बल्कि प्राकृतिक फूलों के रंग से और
  • D) कोई त्रुटि नहीं है

Correct Answer: अबीर को होली खेलनी चाहिए


Question 73: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। विद्वानों के बीच बोलने का उत्साह भला कौन ही करेगा।

Options:

  • A) ही करेगा
  • B) बोलने का
  • C) विद्वानों के बीच
  • D) उत्साह भला कौन

Correct Answer: उत्साह भला कौन


Question 74: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के विलोम शब्द का सही विकल्प है। सफर के दौरान हमने देखा कि फलों से (अवनत)....................डालियाँ धरती को चूम रही हैं।

Options:

  • A) उन्नत
  • B) लदी
  • C) भरी
  • D) झुकी हुई

Correct Answer: उन्नत


Question 75: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरें के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। तंग हाल होना

Options:

  • A) बहुत अधिक बीमार होना
  • B) युद्ध में फंसना
  • C) आर्थिक तंगी होना
  • D) मानसिक बीमारी होना

Correct Answer: आर्थिक तंगी होना


Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौनसा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - इतिहास साक्षी है कि किसी राष्ट्र का गौरव तभी (1)...............रहता है जब वो अपने स्वाभिमान और बलिदान की परम्पराओं को अगली (2)....................को भी सिखाता है, संस्कारित करता है, उन्हें इसके लिए (3)..................प्रेरित करता है। किसी राष्ट्र का भविष्य तभी (4)..............होता है जब वो अपने अतीत के अनुभवों और विरात के गर्व से पल-पल जुड़ा रहता है। फिर भारत के पास तो गर्व करने के लिए अथाह भण्डार है, समृद्ध इतिहास है, चेतनामय सांस्कृतिक (5)..........है। रिक्त 1 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) निद्रा
  • B) जाग्रत
  • C) चेतन
  • D) प्रतिष्ठा

Correct Answer: जाग्रत


Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौनसा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - इतिहास साक्षी है कि किसी राष्ट्र का गौरव तभी (1)...............रहता है जब वो अपने स्वाभिमान और बलिदान की परम्पराओं को अगली (2)....................को भी सिखाता है, संस्कारित करता है, उन्हें इसके लिए (3)..................प्रेरित करता है। किसी राष्ट्र का भविष्य तभी (4)..............होता है जब वो अपने अतीत के अनुभवों और विरात के गर्व से पल-पल जुड़ा रहता है। फिर भारत के पास तो गर्व करने के लिए अथाह भण्डार है, समृद्ध इतिहास है, चेतनामय सांस्कृतिक (5)..........है। रिक्त 2 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) पीढ़ी
  • B) नवीन
  • C) प्राचीन
  • D) दुनिया

Correct Answer: पीढ़ी


Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौनसा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - इतिहास साक्षी है कि किसी राष्ट्र का गौरव तभी (1)...............रहता है जब वो अपने स्वाभिमान और बलिदान की परम्पराओं को अगली (2)....................को भी सिखाता है, संस्कारित करता है, उन्हें इसके लिए (3)..................प्रेरित करता है। किसी राष्ट्र का भविष्य तभी (4)..............होता है जब वो अपने अतीत के अनुभवों और विरात के गर्व से पल-पल जुड़ा रहता है। फिर भारत के पास तो गर्व करने के लिए अथाह भण्डार है, समृद्ध इतिहास है, चेतनामय सांस्कृतिक (5)..........है। रिक्त 3 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) घनिष्ठ
  • B) निरंतर
  • C) अनेक
  • D) घोर

Correct Answer: निरंतर


Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौनसा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - इतिहास साक्षी है कि किसी राष्ट्र का गौरव तभी (1)...............रहता है जब वो अपने स्वाभिमान और बलिदान की परम्पराओं को अगली (2)....................को भी सिखाता है, संस्कारित करता है, उन्हें इसके लिए (3)..................प्रेरित करता है। किसी राष्ट्र का भविष्य तभी (4)..............होता है जब वो अपने अतीत के अनुभवों और विरात के गर्व से पल-पल जुड़ा रहता है। फिर भारत के पास तो गर्व करने के लिए अथाह भण्डार है, समृद्ध इतिहास है, चेतनामय सांस्कृतिक (5)..........है। रिक्त 4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) चिंताजनक
  • B) मालूम
  • C) उज्ज्वल
  • D) नीचता

Correct Answer: उज्ज्वल


Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौनसा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - इतिहास साक्षी है कि किसी राष्ट्र का गौरव तभी (1)...............रहता है जब वो अपने स्वाभिमान और बलिदान की परम्पराओं को अगली (2)....................को भी सिखाता है, संस्कारित करता है, उन्हें इसके लिए (3)..................प्रेरित नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौनसा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - इतिहास साक्षी है कि किसी राष्ट्र का गौरव तभी (1)...............रहता है जब वो अपने स्वाभिमान और बलिदान की परम्पराओं को अगली (2)....................को भी सिखाता है, संस्कारित करता है, उन्हें इसके लिए (3)..................प्रेरित करता है। किसी राष्ट्र का भविष्य तभी (4)..............होता है जब वो अपने अतीत के अनुभवों और विरात के गर्व से पल-पल जुड़ा रहता है। फिर भारत के पास तो गर्व करने के लिए अथाह भण्डार है, समृद्ध इतिहास है, चेतनामय सांस्कृतिक (5)..........है। रिक्त 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) विरासत
  • B) खानदान
  • C) विडम्बना
  • D) कोष्टक

Correct Answer: विरासत

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now