SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 20 February 2024 (2nd Shift)

SSC GD की तय्यारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए Previous year paper एक राम बाण होता है | SSC GD Previous year paper आपको प्रश्नों के पैटर्न, कठिनाई के स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान करता है, जो आपके आने वाले SSC GD Exam की तय्यारी में मददगार रहेगा | इस पोस्ट में SSC GD ( 20 February 2024) Second Shift का सम्पूर्ण पेपर दिया गया है |

Question 1: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा शब्द तीसरे शब्द से संबंधित है और दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। चींटी : बांबी : : बत्तख : तालाब : : घोड़ा : ?

Options:

  • A) कुत्ताघर
  • B) अस्तबल
  • C) छत्ता
  • D) मांद

Correct Answer: अस्तबल


Question 2: A, B का पिता है। B, C का भाई है। C, D का पति है। D, E की बहन है। E, F की मां है। F, G की पत्नी है। परिवार में कुल कितने पुरुष हैं ?

Options:

  • A) 1
  • B) 3
  • C) 4
  • D) 2

Correct Answer: 4


Question 3: निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में दी गई उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 4: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 5: यदि 40 A 10 B 8 C 15 = 65 और 15 A 30 B 9 C 20 = 70, तो 7 A 9 B 3 C 8 = ?

Options:

  • A) 35
  • B) 31
  • C) 29
  • D) 20

Correct Answer: 29


Question 6: दिए गए शब्दों को उसी क्रम में व्यवस्थित कीजिए, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं। 1. Let 2. Lethargy 3. Letter 4. Lethal 5. Lest

Options:

  • A) 51423
  • B) 15234
  • C) 15324
  • D) 51243

Correct Answer: 51423


Question 7: आठ व्यक्ति रीना, कविता, रमन, उमेश, रोहित, विकास, मोनिका और प्रिया, एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि दो व्यक्ति प्रत्येक भुजाओं पर बैठे हैं। सभी व्यक्ति मेज के केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। रीना रोहित के ठीक दाईं ओर बैठी है और वे दोनों एक ही तरफ बैठे हैं। मोनिका उस व्यक्ति की ओर मुख करके बैठी है जो कविता के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा/बैठी है। मोनिका, रीना के दाईं ओर से चोथे स्थान पर बैठी है। विकास और उमेश के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं (जब केवल एक तरफ से गिना जाता है) और उमेश, रोहित के आसन्न बैठा है। मोनिका और रमन के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है (जब केवल एक तरफ से गिना जाता है)। रमन के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा/बैठी है ?

Options:

  • A) मोनिका
  • B) रोहित
  • C) रीना
  • D) प्रिया

Correct Answer: रीना


Question 8: निम्नलिखित में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा ? ghijkg_ijkg_ijk_hijkghij_

Options:

  • A) ijkg
  • B) hghg
  • C) hhgk
  • D) kgih

Correct Answer: hhgk


Question 9: नीचे दी गईं विकल्प आकृतियों में से, उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें प्रश्न आकृति छिपी/निहित है। (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 10: निम्नलिखित विकल्पों में से दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 2673, 891, 297, 99, ?, 11

Options:

  • A) 23
  • B) 43
  • C) 33
  • D) 10

Correct Answer: 33


Question 11: निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथन और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथनः Ⅰ. कुछ भ्ए त् हैं। Ⅱ. कोई च्ए भ् नहीं है। निष्कर्षः Ⅰ. कुछ च्ए भ् हैं। Ⅱ. कुछ त्ए च् नहीं हैं।

Options:

  • A) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
  • B) निष्कर्ष Ⅰ और Ⅱ दोनों अनुसरण करते हैं
  • C) केवल निष्कर्ष Ⅱ अनुसरण करता है
  • D) केवल निष्कर्ष Ⅰ अनुसरण करता है

Correct Answer: केवल निष्कर्ष Ⅱ अनुसरण करता है


Question 12: एक निश्चित कूट भाषा में, TOWARD को ‘962147‘ लिखा जाता है और WANTED को ‘213957‘ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में WARRANT को कैसे लिखा जाएगा ?

Options:

  • A) 2145129
  • B) 2144129
  • C) 2144139
  • D) 2133129

Correct Answer: 2144139


Question 13: पांच सहकर्मी जोई, ऐरोन, बेन, क्लोई और डेनियल एक वृत्ताकार मेज पर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। जोई, ऐरोन के ठीक बाईं ओर बैठी है। क्लोई, जोई के बगल में बैठी है। डेनियल, ऐरोन के ठीक दाईं ओर बैठा है। जोई के ठीक बाईं ओर कौन बैठा/बैठी है ?

Options:

  • A) बेन
  • B) क्लोई
  • C) डैनियल
  • D) ऐरोन

Correct Answer: क्लोई


Question 14: नीचे एक शृंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो शृंखला को पूरा करेगा। NRT, MQS, LPR, KOQ, ?

Options:

  • A) JNP
  • B) MNP
  • C) JKL
  • D) KLR

Correct Answer: JNP


Question 15: नीचे दिए गए समीकरण में कौन-से दो चिह्नों और दो संख्याओं को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा ? 8 ÷ 4 x 6 + 3 – 9 = 1

Options:

  • A) x और +, 4 और 9
  • B) + और x, 4 और 6
  • C) x और ÷, 8 और 9
  • D) + और -, 6 और 9

Correct Answer: x और ÷, 8 और 9


Question 16: दिए गए पासे को मोड़ने पर, अक्षर ‘n’ के विपरीत कौन-सा अक्षर होगा ?

Question Image

Options:

  • A) r
  • B) j
  • C) h
  • D) p

Correct Answer: j


Question 17: एक निश्चित कूट भाषा में TDG को ‘1680‘ लिखा जाता है और BHI को ‘432‘ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में KCE को कैसे लिखा जाएगा ?

Options:

  • A) 520
  • B) 465
  • C) 425
  • D) 495

Correct Answer: 495


Question 18: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें अक्षर-समूह से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा अक्षर-समूह तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है और दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है। TEA : ZBDFSU : : SIN : MOHJRT : : RIO : ?

Options:

  • A) NPHJQS
  • B) SUDFZB
  • C) BDSHFK
  • D) SQJHPN

Correct Answer: NPHJQS


Question 19: दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 0, 1, 5, 14, 30, ?

Options:

  • A) 57
  • B) 66
  • C) 55
  • D) 69

Correct Answer: 55


Question 20: नीचे दी गईं विकल्प आकृतियों में से, उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें प्रश्न आकृति छिपी/निहित है। (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 21: सरकार को सलाह देने के लिए नीति आयोग नामक एक..........की स्थापना की गई थी।

Options:

  • A) नैतिक विचारक समूह
  • B) धार्मिक विचारक समूह
  • C) नीति विचारक समूह
  • D) सामाजिक विचारक समूह

Correct Answer: नीति विचारक समूह


Question 22: संगीत नाटक अकादमी संगीत, नृत्य और नाटक के लिए भारत की राष्ट्रीय अकादमी है। इसे 1952 में (तत्कालीन)....................., भारत सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा बनाया गया था, जिसके पहले अध्यक्ष, डॉ. पी. वी. राजमन्नार थे।

Options:

  • A) परिवहन मंत्रालय
  • B) कला मंत्रालय
  • C) शिक्षा मंत्रालय
  • D) नृत्य मंत्रालय

Correct Answer: शिक्षा मंत्रालय


Question 23: जून 2023 में,.....................ने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में क्।ल्.छन्स्ड के साथ साझेदारी की।

Options:

  • A) UNDP
  • B) UNGA
  • C) WHO
  • D) UNESCO

Correct Answer: UNDP


Question 24: भारत में, अनुच्छेद 333 के उपबंधों के अधीन रहते हुए, प्रत्येक राज्य की विधानसभा............से अनधिक सदस्यों से मिलकर बनेगी।

Options:

  • A) तीन सौ
  • B) पांच सौ
  • C) छह सौ
  • D) चार सौ

Correct Answer: पांच सौ


Question 25: हर वर्ष अगस्त के दूसरे शनिवार को, अलाप्पुझा (Alappuzha) के पास आयोजित की जाने वाली नेहरू ट्रॉफी प्रतियोगिता,...............श्रेणी में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी और लोकप्रिय है।

Options:

  • A) बास्केटबॉल
  • B) घुड़दौड़
  • C) बैडमिंटन
  • D) नौका दौड़

Correct Answer: नौका दौड़


Question 26: निम्नलिखित में से किस शब्द का संबंध क्रिकेट से नहीं है ? Ⅰ. ईगल (Eagle) Ⅱ. बास्केट (Basket)

Options:

  • A) न तो Ⅰ और न ही Ⅱ
  • B) केवल Ⅱ
  • C) केवल Ⅰ
  • D) Ⅰ और Ⅱ दोनों

Correct Answer: Ⅰ और Ⅱ दोनों


Question 27: ध्वनि की प्रबलता किस इकाई में मापी जाती है ?

Options:

  • A) ध्वनि की तीव्रता
  • B) डेसिबल (dB)
  • C) वाट/वर्ग मीटर (w/m2)
  • D) हर्ट्ज (Hz)

Correct Answer: डेसिबल (dB)


Question 28: सुप्रीम कोर्ट के किस पूर्व न्यायाधीश को आंध्रप्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है ?

Options:

  • A) संजय किशन कौल
  • B) संजीव खन्ना
  • C) एस. अब्दुल नजीर
  • D) भूषण रामकृष्ण गवई

Correct Answer: एस. अब्दुल नजीर


Question 29: जनगणना - 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में महिला साक्षरता दर सबसे अधिक है ?

Options:

  • A) त्रिपुरा
  • B) पश्चिम बंगाल
  • C) केरल
  • D) मिजोरम

Correct Answer: केरल


Question 30: अमृतसर की संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर किए गए थे ?

Options:

  • A) 1810
  • B) 1811
  • C) 1809
  • D) 1808

Correct Answer: 1809


Question 31: भारत सरकार द्वारा आयोजित सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) 2011 में अभावों को मापने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानदण्ड नहीं है ?

Options:

  • A) ऐसे परिवार जिनमें कोई सक्षम सदस्य नहीं है
  • B) ऐसे घर जिनमें केवल एक कमरा है और कोई ठोस दीवार और छत नहीं है
  • C) दिव्यांग सदस्यों वाले परिवार
  • D) ऐसे परिवार जिनमें 15-59 आयु वर्ग की कोई वयस्क महिला नहीं है

Correct Answer: ऐसे परिवार जिनमें 15-59 आयु वर्ग की कोई वयस्क महिला नहीं है


Question 32: संविधान सभा ने................को भारत के संविधान को अपनाया।

Options:

  • A) 26 जनवरी, 1950
  • B) 24 जनवरी, 1950
  • C) 26 नवम्बर, 1949
  • D) 15 अगस्त, 1947

Correct Answer: 26 नवम्बर, 1949


Question 33: पन्नालाल घोष निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र के लिए प्रसिद्ध हैं ?

Options:

  • A) तबला
  • B) शहनाई
  • C) बांसुरी
  • D) घटम

Correct Answer: बांसुरी


Question 34: भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में बोनालु पर्व मनाया जाता है ?

Options:

  • A) असम
  • B) पश्चिम बंगाल
  • C) तमिलनाडु
  • D) तेलंगाना

Correct Answer: तेलंगाना


Question 35: भारतीय खिलाड़ी लिएण्डर पेस (Leander Paes) कौन-सा खेल खेलते हैं ?

Options:

  • A) टेबल टेनिस
  • B) बैडमिंटन
  • C) लॉन टेनिस
  • D) क्रिकेट

Correct Answer: लॉन टेनिस


Question 36: स्वतंत्रता के बाद, भारत ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के...........प्रभाव में, 1951 में अपनी पहली पंचवर्षीय योजना (FYP) लॉन्च की।

Options:

  • A) समाजवादी
  • B) पूंजीवादी
  • C) अधिनायकवादी पूंजीवाद
  • D) अराजकतावाद

Correct Answer: समाजवादी


Question 37: निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के इण्डो-फारसी नृत्य शैली का नाम बताइए।

Options:

  • A) गरबा
  • B) कथकली
  • C) कथक
  • D) छउ

Correct Answer: कथक


Question 38: निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय रिजर्व बैंक का/के कार्य है/हैं ? Ⅰ. मुद्रा जारी करना Ⅱ. आखिरी कर्जदाता

Options:

  • A) केवल Ⅰ
  • B) न तो Ⅰ और न ही Ⅱ
  • C) Ⅰ और Ⅱ दोनों
  • D) केवल Ⅱ

Correct Answer: Ⅰ और Ⅱ दोनों


Question 39: भारत में दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है ?

Options:

  • A) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे
  • B) एडमिरल आर. हरि कुमार
  • C) जनरल मनोज पाण्डे
  • D) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

Correct Answer: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान


Question 40: प्रसिद्ध पुस्तक अर्थशास्त्र हमें बताती है कि मौर्य काल के दौरान उत्तर-पश्चिम कंबलों और............अपने सोने और कीमती पत्थरों के लिए महत्वपूर्ण था।

Options:

  • A) उत्तर भारत
  • B) दक्षिण भारत
  • C) पूर्वी भारत
  • D) पश्चिम भारत

Correct Answer: दक्षिण भारत


Question 41: 70 cm आधार की त्रिज्या और 14 cm ऊँचाई वाले बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना है ?

Options:

  • A) 5930 cm2
  • B) 6250 cm2
  • C) 6160 cm2
  • D) 6420 cm2

Correct Answer: 6160 cm2


Question 42: P,Q और R के बीच 8400 रुपये को क्रमशः 2/3 ∶3∶1/3 के अनुपात में बांटा जाता है। R का हिस्सा कितना है ?

Options:

  • A) 18000 रुपए
  • B) 1400 रुपए
  • C) 900 रुपए
  • D) 700 रुपए

Correct Answer: 700 रुपए


Question 43: स्वप्निल 16 दिनों में एक सोफा बना सकता है। रेवती के साथ मिलकर काम करते हुए वह काम को 128/17 दिनों में पूरा कर सकता है। यदि रेवती अकेले काम करती है, तो काम पूरा करने में रेवती को कितने दिन लगेंगे ?

Options:

  • A) 128/17 दिन
  • B) 6 दिन
  • C) 128/16 दिन
  • D) 128/9 दिन

Correct Answer: 128/9 दिन


Question 44: यदि 72 जिल्दसाज 720 पुस्तकों की जिल्दबंदी 22 दिनों में कर सकते हैं, तो 12 दिनों में 660 पुस्तकों की जिल्दबंदी करने के लिए कितने जिल्दसाजों की आवश्यकता होगी ?

Options:

  • A) 123
  • B) 121
  • C) 120
  • D) 124

Correct Answer: 121


Question 45: एक व्यापारी अपने सामान को क्रय मूल्य से 50% अधिक पर अंकित करता है और 20% की छूट देता है। छूट देने के बाद व्यापारी को कितने प्रतिशत का लाभ होता है ?

Options:

  • A) 20 %
  • B) 18 %
  • C) 10 %
  • D) 12 %

Correct Answer: 20 %


Question 46: (0.1)2 + (0.01)2 का मान कितना है ?

Options:

  • A) 1.101
  • B) 0.0101
  • C) 0.005
  • D) 0.111

Correct Answer: 0.0101


Question 47: एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 60 प्रतिशत अधिक है। यदि उस वस्तु पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाती है, तो लाभ प्रतिशत कितना होगा ?

Options:

  • A) 34 प्रतिशत
  • B) 26 प्रतिशत
  • C) 33 प्रतिशत
  • D) 30 प्रतिशत

Correct Answer: 26 प्रतिशत


Question 48: 9000 रुपए 80 प्रतिशत की वार्षिद दर से चक्रवृद्धि ब्याज (अर्धवार्षिक रूप से संयोजित) पर उधार दिए जाते हैं। 12 महीने का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा ?

Options:

  • A) 8760 रुपए
  • B) 9000 रुपए
  • C) 8700 रुपए
  • D) 8640 रुपए

Correct Answer: 8640 रुपए


Question 49: किसी धनराशि पर 5 वर्षों के लिए प्राप्त साधारण ब्याज उस धनराशि का 2/5 है। वार्षिक ब्याज दर क्या है ?

Options:

  • A) 10 प्रतिशत
  • B) 8 प्रतिशत
  • C) 12 प्रतिशत
  • D) 9 प्रतिशत

Correct Answer: 8 प्रतिशत


Question 50: पांच संख्याओं का औसत 32 है। यदि एक संख्या हटा दी जाए, तो औसत 28 हो जाता है। हटाई गई संख्या कितनी है ?

Options:

  • A) 48
  • B) 47
  • C) 52
  • D) 49

Correct Answer: 48


Question 51: विद्यार्थियों की वह अधिकतम संख्या ज्ञात कीजिए जिनके बीच 1003 चॉकलेट और 2703 कैण्डी इस प्रकार बांटी जा सकती है कि प्रत्येक विद्यार्थी को प्रत्येक (चॉकलेट और कैण्डी) की समान संख्या मिले।

Options:

  • A) 19
  • B) 29
  • C) 17
  • D) 33

Correct Answer: 17


Question 52: 3 नोटबुक और 6 पेन का मूल्य 3000 रुपए है। उतने ही पैसों से एक व्यक्ति एक नोटबुक और 12 पेन खरीद सकता है। यदि राजू 15 पेन खरीदना चाहता है, तो उसे कितना भुगतान करन होगा ?

Options:

  • A) 3500 रुपए
  • B) 2500 रुपए
  • C) 2000 रुपए
  • D) 3000 रुपए

Correct Answer: 3000 रुपए


Question 53: यदि 6 पेन का क्रय मूल्य, 5 पेन के विक्रय मूल्य के समान है, तो लाभ/हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 10 % हानि
  • B) 20 % लाभ
  • C) 10 % लाभ
  • D) 20 % हानि

Correct Answer: 20 % लाभ


Question 54: 32 से पहले की सभी अभाज्य संख्याओं का औसत कितना है ?

Options:

  • A) 17.82
  • B) 13.26
  • C) 14.54
  • D) 15.60

Correct Answer: 14.54


Question 55: दो संख्याओं का गुणनफल 720 और उनका महत्तम समापवर्तक 4 है। इन संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक कितना है ?

Options:

  • A) 180
  • B) 120
  • C) 240
  • D) 480

Correct Answer: 180


Question 56: एक गोले की त्रिज्या में 50 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है। गोले के आयतन में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?

Options:

  • A) 235.5 प्रतिशत
  • B) 237.5 प्रतिशत
  • C) 150 प्रतिशत
  • D) 225.5 प्रतिशत

Correct Answer: 237.5 प्रतिशत


Question 57: 384 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी एक बिजली के खम्भे को 12 सेकण्ड में पार करती है और विपरीत दिशा में यात्रा कर रही समान लम्बाई की दूसरी रेलगाड़ी को 12 सेकण्ड में पार करती है। दूसरी रेलगाड़ी की चाल कितनी है ?

Options:

  • A) 45 m/s
  • B) 25 m/s
  • C) 39 m/s
  • D) 32 m/s

Correct Answer: 32 m/s


Question 58: यदि X का 45 प्रतिशत, Y के 15 प्रतिशत के बराबर है, तो X : Y का मान कितना है ?

Options:

  • A) 1 : 3
  • B) 3 : 1
  • C) 1 : 4
  • D) 3 : 2

Correct Answer: 1 : 3


Question 59: एक मेज का विक्रय मूल्य 6875 रुपए है। यदि लाभ प्रतिशत 25 प्रतिशत है, तो मेज का क्रय मूल्य कितना है ?

Options:

  • A) 5500 रुपए
  • B) 6400 रुपए
  • C) 5200 रुपए
  • D) 5000 रुपए

Correct Answer: 5500 रुपए


Question 60: किसी संख्या के 20 प्रतिशत का 25 प्रतिशत 250 के बराबर है। उस संख्या का 35 प्रतिशत कितना है ?

Options:

  • A) 1650
  • B) 1570
  • C) 1560
  • D) 1750

Correct Answer: 1750


Question 61: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही पुल्लिंग रूप वाला विकल्प हो। मैं किसी काम से बाहर जा रहा हूँ,...................को वापस आऊँगा।

Options:

  • A) परसों
  • B) सोमवार
  • C) दो दिन बाद
  • D) कल

Correct Answer: सोमवार


Question 62: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तद्भव रूप का सही विकल्प है। हमें हमेशा सबकी अच्छाई देखनी चाहिए उनके (औगुन)..............नहीं।

Options:

  • A) शब्द
  • B) अवगुण
  • C) आचरण
  • D) बात

Correct Answer: अवगुण


Question 63: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। ठिकाना न रहना

Options:

  • A) कहीं जगह न मिलना
  • B) सैर करना
  • C) बैचेन होना
  • D) दुनिया घूमना

Correct Answer: कहीं जगह न मिलना


Question 64: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही शब्द वाला विकल्प हो। योग से मनोरंजन भी किया जा सकता है तथा भटकते मन को............भी प्रदान की जा सकती है।

Options:

  • A) क्रांति
  • B) प्राप्ति
  • C) शांति
  • D) भ्रान्ति

Correct Answer: शांति


Question 65: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। उल्लू सीधा करना

Options:

  • A) स्वार्थ सिद्ध करना
  • B) होश ठीक होना
  • C) सबसे अलग रहना
  • D) स्वाधीन होना

Correct Answer: स्वार्थ सिद्ध करना


Question 66: दिए गए शब्द का पर्यायवाची ज्ञात कीजिए। महिला

Options:

  • A) अचर
  • B) पूजा
  • C) स्त्री
  • D) सीता

Correct Answer: स्त्री


Question 67: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। पुलिस ने चोरी के भ्रम में आशीश को पकड़ लिया।

Options:

  • A) पुलिस ने चोरी
  • B) आशीश को
  • C) पकड़ लिया
  • D) के भ्रम में

Correct Answer: के भ्रम में


Question 68: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प हो। जिसके हाथ में चक्र हो

Options:

  • A) इन्दीवर
  • B) चक्रपाणि
  • C) चन्द्रमौलि
  • D) ईशान

Correct Answer: चक्रपाणि


Question 69: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें मात्राओं से संबंधित अशुद्धियाँ हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। लोभी धन इसलीये इकट्ठा करता हो जिसमे उससे/किसी समय उसकी कमी न हो, परंतु उसे उसकी/कमी हमेशा बनी ही रहती है।

Options:

  • A) लोभी धन इसलिये इकट्ठा करता हो जिसमें उससे
  • B) कमी हमेशा बनी ही रहती है
  • C) कोई त्रुटि नहीं है
  • D) किसी समय उसकी कमी न हो, परन्तु उसे उसकी

Correct Answer: लोभी धन इसलिये इकट्ठा करता हो जिसमें उससे


Question 70: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। सड़कें चौढ़ी होनी चाहिए।

Options:

  • A) चौड़ी
  • B) चोढ़ी
  • C) चोड़ी
  • D) चौड़ि

Correct Answer: चौड़ी


Question 71: दिए गए वाक्य में निरर्थक शब्द ज्ञात कीजिए। तुम दोनों कब से खटर-पटर कर रहे हो। अब चुप हो जाओ।

Options:

  • A) खटर-पटर
  • B) कब
  • C) दोनों
  • D) चुप

Correct Answer: खटर-पटर


Question 72: दिए गए शब्द का पर्यायवाची ज्ञात कीजिए। उल्लास

Options:

  • A) क्रम
  • B) आनंद
  • C) औंधा
  • D) ग्राम

Correct Answer: आनंद


Question 73: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। हमें ढीलपेन से काम करना चाहिए।

Options:

  • A) अपनापन
  • B) छोटापन
  • C) स्फूर्ति
  • D) चौड़ापन

Correct Answer: स्फूर्ति


Question 74: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के विलोम शब्द का सही विकल्प है। इस प्रकार राम सीता की खोज में (विरल)...........वन के अंदर आगे बढ़ते गये।

Options:

  • A) जटिल
  • B) कठिन
  • C) सघन
  • D) दुर्लभ

Correct Answer: सघन


Question 75: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही शब्द वाला विकल्प हो। बाल श्रम को बच्चों द्वारा.............के लिए किसी भी प्रकार के कार्य को करने के रूप में परिभाषित किया गया है।

Options:

  • A) अध्ययन
  • B) रोजगार
  • C) क्रिड़ा
  • D) अनुभव

Correct Answer: रोजगार


Question 76: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। भारत त्योहारों का देश है इसीलिए यहाँ प्रत्येक दिन एक त्योहार के रूप में.....................जाता है। भारत का होली का त्योहार विश्व प्रसिद्ध है। होली का त्योहार हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार को रंगो के त्योहार के नाम से भी जाना जाता है। होली का त्योहार भारत के साथ-साथ नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे कई देशों में भी....................है। इस त्योहार को सभी वर्गों के लोग मनाते हैं। वर्तमान में तो अन्य धर्मों को मानने वाले लोग भी इस त्योहार को बड़ी.................से मनाने लगे हैं। प्रकृति भी एक तरह से इस त्योहार में सम्मिलित होती है। चारों ओर रंग बिरंगे फूल बिखेर कर बसंत ऋतु...................लुटाती है। यह खुशियां बांटने वाला त्योहार है, इस दिन सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर खुशी-खुशी इस त्योहार को मनाते हैं। इस त्योहार में ऐसी शक्ति है कि वर्षों पुरानी दुश्मनी भी इस दिन दोस्ती में बदल जाती है। इसीलिए होली को.....................का त्योहार भी कहा गया है। ऐसा माना जाता है कि होली का त्योहार हजारों वर्षों से मनाया जा रहा है। होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, साथ ही यह मौज-मस्ती का भी प्रतीक है। भारत त्योहारों का देश है इसीलिए यहां प्रत्येक दिन एक त्योहार के रूप में...........जाता है।

Options:

  • A) मनाया
  • B) दिखाया
  • C) बताया
  • D) सुनाया

Correct Answer: मनाया


Question 77: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। भारत त्योहारों का देश है इसीलिए यहाँ प्रत्येक दिन एक त्योहार के रूप में.....................जाता है। भारत का होली का त्योहार विश्व प्रसिद्ध है। होली का त्योहार हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार को रंगो के त्योहार के नाम से भी जाना जाता है। होली का त्योहार भारत के साथ-साथ नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे कई देशों में भी....................है। इस त्योहार को सभी वर्गों के लोग मनाते हैं। वर्तमान में तो अन्य धर्मों को मानने वाले लोग भी इस त्योहार को बड़ी.................से मनाने लगे हैं। प्रकृति भी एक तरह से इस त्योहार में सम्मिलित होती है। चारों ओर रंग बिरंगे फूल बिखेर कर बसंत ऋतु...................लुटाती है। यह खुशियां बांटने वाला त्योहार है, इस दिन सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर खुशी-खुशी इस त्योहार को मनाते हैं। इस त्योहार में ऐसी शक्ति है कि वर्षों पुरानी दुश्मनी भी इस दिन दोस्ती में बदल जाती है। इसीलिए होली को.....................का त्योहार भी कहा गया है। ऐसा माना जाता है कि होली का त्योहार हजारों वर्षों से मनाया जा रहा है। होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, साथ ही यह मौज-मस्ती का भी प्रतीक है। होली का त्योहार भारत के साथ-साथ नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे कई देशों में भी............है।

Options:

  • A) चित्रित
  • B) प्रसिद्ध
  • C) विस्तृत
  • D) परिवर्तित

Correct Answer: प्रसिद्ध


Question 78: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। भारत त्योहारों का देश है इसीलिए यहाँ प्रत्येक दिन एक त्योहार के रूप में.....................जाता है। भारत का होली का त्योहार विश्व प्रसिद्ध है। होली का त्योहार हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार को रंगो के त्योहार के नाम से भी जाना जाता है। होली का त्योहार भारत के साथ-साथ नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे कई देशों में भी....................है। इस त्योहार को सभी वर्गों के लोग मनाते हैं। वर्तमान में तो अन्य धर्मों को मानने वाले लोग भी इस त्योहार को बड़ी.................से मनाने लगे हैं। प्रकृति भी एक तरह से इस त्योहार में सम्मिलित होती है। चारों ओर रंग बिरंगे फूल बिखेर कर बसंत ऋतु...................लुटाती है। यह खुशियां बांटने वाला त्योहार है, इस दिन सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर खुशी-खुशी इस त्योहार को मनाते हैं। इस त्योहार में ऐसी शक्ति है कि वर्षों पुरानी दुश्मनी भी इस दिन दोस्ती में बदल जाती है। इसीलिए होली को.....................का त्योहार भी कहा गया है। ऐसा माना जाता है कि होली का त्योहार हजारों वर्षों से मनाया जा रहा है। होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, साथ ही यह मौज-मस्ती का भी प्रतीक है। वर्तमान में तो अन्य धर्मों को मानने वाले लोग भी इस त्योहार को बड़ी............से मनाने लगे हैं।

Options:

  • A) धूमधाम
  • B) पहचान
  • C) सुनसान
  • D) धनवान

Correct Answer: धूमधाम


Question 79: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। भारत त्योहारों का देश है इसीलिए यहाँ प्रत्येक दिन एक त्योहार के रूप में.....................जाता है। भारत का होली का त्योहार विश्व प्रसिद्ध है। होली का त्योहार हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार को रंगो के त्योहार के नाम से भी जाना जाता है। होली का त्योहार भारत के साथ-साथ नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे कई देशों में भी....................है। इस त्योहार को सभी वर्गों के लोग मनाते हैं। वर्तमान में तो अन्य धर्मों को मानने वाले लोग भी इस त्योहार को बड़ी.................से मनाने लगे हैं। प्रकृति भी एक तरह से इस त्योहार में सम्मिलित होती है। चारों ओर रंग बिरंगे फूल बिखेर कर बसंत ऋतु...................लुटाती है। यह खुशियां बांटने वाला त्योहार है, इस दिन सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर खुशी-खुशी इस त्योहार को मनाते हैं। इस त्योहार में ऐसी शक्ति है कि वर्षों पुरानी दुश्मनी भी इस दिन दोस्ती में बदल जाती है। इसीलिए होली को.....................का त्योहार भी कहा गया है। ऐसा माना जाता है कि होली का त्योहार हजारों वर्षों से मनाया जा रहा है। होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, साथ ही यह मौज-मस्ती का भी प्रतीक है। चारों ओर रंग बिरंगे फूल बिखेर कर बसंत ऋतु..............लुटाती है।

Options:

  • A) खुशियाँ
  • B) पत्ते
  • C) धूल
  • D) फूल

Correct Answer: खुशियाँ


Question 80: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिये गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। भारत त्योहारों का देश है इसीलिए यहाँ प्रत्येक दिन एक त्योहार के रूप में.....................जाता है। भारत का होली का त्योहार विश्व प्रसिद्ध है। होली का त्योहार हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार को रंगो के त्योहार के नाम से भी जाना जाता है। होली का त्योहार भारत के साथ-साथ नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे कई देशों में भी....................है। इस त्योहार को सभी वर्गों के लोग मनाते हैं। वर्तमान में तो अन्य धर्मों को मानने वाले लोग भी इस त्योहार को बड़ी.................से मनाने लगे हैं। प्रकृति भी एक तरह से इस त्योहार में सम्मिलित होती है। चारों ओर रंग बिरंगे फूल बिखेर कर बसंत ऋतु...................लुटाती है। यह खुशियां बांटने वाला त्योहार है, इस दिन सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर खुशी-खुशी इस त्योहार को मनाते हैं। इस त्योहार में ऐसी शक्ति है कि वर्षों पुरानी दुश्मनी भी इस दिन दोस्ती में बदल जाती है। इसीलिए होली को.....................का त्योहार भी कहा गया है। ऐसा माना जाता है कि होली का त्योहार हजारों वर्षों से मनाया जा रहा है। होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, साथ ही यह मौज-मस्ती का भी प्रतीक है। इसीलिए होली को...................का त्योहार भी कहा गया है।

Options:

  • A) परमार्थ
  • B) पानी बरबादी
  • C) स्वार्थ
  • D) सौहार्द

Correct Answer: सौहार्द

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now