Army Study icon Image

By: Army Study

On: May 18, 2025

Follow

चल्ला श्रीनिवासुलु सेठी बने SBI के नए चेयरमैन

चल्ला श्रीनिवासुलु सेठी बनें SBI के नए चेयरमैन

चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी (सीएस सेट्टी), 28 अगस्त 2024 को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 27वें चेयरमैन नियुक्त किये जा चुके है उन्होंने दिनेश खारा की सेवानिवृति के बाद ये स्थान संभाला है |
सीएस सेट्टी ने 1988 में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर  (पीओ) के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने 36 से अधिक सालों के करियर में वे कॉर्पोरेट क्रेडिट, खुदरा, डिजिटल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर चुके है।

सेट्टी ने SBI में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है, जिनमें वे कॉर्पोरेट अकाउंट्स ग्रुप में मुख्य महाप्रबंधक और महाप्रबंधक, इंदौर की वाणिज्यिक शाखा में उप महाप्रबंधक, और SBI(State Bank of India) की न्यूयॉर्कब्रांच  में वीपी और प्रमुख (सिंडिकेशन) के पद पर कार्य किया हैं। चेयरमैन बनने से पहले सेट्टी SBI में वैश्विक बाजार और प्रौद्योगिकी के प्रबंध निदेशक थे।

दिनेश खारा को अक्टूबर 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान एसबीआई के अध्यक्ष के रूप में तीन साल के लिए नियुक्त किया गया था, जिसे बाद में सरकार के द्वारा एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया। खारा ने 63 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा प्राप्त करने के बाद सेवानिवृत्ति ली, जो SBI के अध्यक्ष के लिए निर्धारित है। उनके कार्यकाल के दौरान,SBI भारत के सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंकों में से एक बन गया।

 

Leave a Comment