Army Study icon Image

By: Army Study

On: October 28, 2025

Follow

Tata IPL 2025 10 Most Important Questions

Tata IPL 2025 भारत की सबसे बड़ी T20 लीग का 18वां सीज़न रहा, जिसे RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) ने जीतकर इतिहास रच दिया। इस सीज़न से जुड़े कई तथ्य — जैसे विजेता टीम, ऑरेंज/पर्पल कैप विजेता, मैन ऑफ द सीज़न — परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

भारतीय सेना की परीक्षाओं जैसे GD, क्लर्क, और अग्निवीर में सामान्य ज्ञान के अंतर्गत खेलकूद से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं। खासकर क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेलों से जुड़े सवालों की संभावना अधिक रहती है।

इस पोस्ट में IPL 2025 से जुड़े 10 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आपकी खेलकूद से जुड़ी सामान्य ज्ञान की तैयारी को मजबूत करेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 भारतीय क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय टी-20 टूर्नामेंट है, जिसकी शुरुआत 2008 में हुई थी। IPL का 18वां संस्करण 22 मार्च 2025 से शुरू होकर बड़े उत्साह के साथ खेला गया। इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने भाग लिया और कुल 74 रोमांचक मैच खेले गए। उद्घाटन मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुआ।

इस वर्ष IPL का आधिकारिक प्रायोजक टाटा (TATA) रहा, और टूर्नामेंट के अध्यक्ष के रूप में अरुण धूमल ने नेतृत्व किया। IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसे RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) ने जीतकर इतिहास रच दिया।

Question 1: IPL 2025 का उद्धघाटन किस शहर में किया गया ?

Options:
  • A) गुजरात
  • B) कोलकाता
  • C) बेंग्लुरू
  • D) मुम्बई
Correct Answer: कोलकाता

Question 2: IPL 2025 में कौनसा संस्करण खेला गया था ?

Options:
  • A) 17 वां
  • B) 18 वां
  • C) 19 वां
  • D) 15 वां
Correct Answer: 18 वां

Question 3: IPL इतिहास में अब तक का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन हैं ?

Options:
  • A) ऋषभ पंत
  • B) सैम करन
  • C) श्रेयस अय्यर
  • D) ट्रेंट बोल्ट
Correct Answer: ऋषभ पंत

Question 4: IPL 2025 की उपविजेता टीम कौनसी रही ?

Options:
  • A) मुम्बई इंडियंस
  • B) रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू
  • C) पंजाब किंग्स
  • D) गुजरात टाइटंस
Correct Answer: पंजाब किंग्स

Question 5: IPL 2025 में पर्पल कैप निम्न में से किस खिलाड़ी को दी गई?

Options:
  • A) कुणाल पांडया
  • B) जोश हेजलवुड
  • C) ट्रेंट बोल्ट
  • D) प्रसिद्ध कृष्णा
Correct Answer: प्रसिद्ध कृष्णा

Question 6: IPL 2025 का फाइनल मैच में ‘‘मैन ऑफ द मैच’’ का अवॉर्ड किसे दिया गया ?

Options:
  • A) विराट कोहली
  • B) श्रेयस अय्यर
  • C) कुणाल पांडया
  • D) रजत पाटीद
Correct Answer: कुणाल पांडया

Question 7: IPL 2025 में सर्वाधिक रन किस खिलाड़ी ने बनाए ?

Options:
  • A) साई सुदर्शन
  • B) सूर्य कुमार यादव
  • C) मिचेल मार्श
  • D) रोहित शमा
Correct Answer: साई सुदर्शन

Question 8: IPL 2025 में सबसे तेज शतक किस खिलाड़ी ने लगाया ?

Options:
  • A) प्रभसिमरन सिंह
  • B) ईशान किशन
  • C) वैभव सूर्यवंशी
  • D) ट्रेविस हैड
Correct Answer: वैभव सूर्यवंशी

Question 9: निम्नलिखित में से किस टीम ने सबसे ज्यादा बार IPL का खिताब जीता हैं ?

Options:
  • A) CSK
  • B) RR
  • C) LSG
  • D) RCB
Correct Answer: CSK

Question 10: Indian Premier League में ऑरेंज कैप किस खिलाड़ी को मिलती हैं ?

Options:
  • A) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को
  • B) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को
  • C) सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को
  • D) सबसे कम रन बनाने वाले खिलाड़ी का
Correct Answer: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को

19 thoughts on “Tata IPL 2025 10 Most Important Questions”

  1. Sir aap bahut accha padhate ho..iis baar Puri koshish kerungi main wmp me selection lene ki
    Jay Hind sir
    iss baar apse padh kar Rappa rappa katenge paper ko ✅,

    Reply
  2. Sir app bahut accha padhate ho..iss baar selection lene ki Puri koshish kerungi main wmp me
    Jay Hind sir
    iss baar apse padh kar Rappa rappa katenge

    Reply

Leave a Comment