SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 29 February 2024 (2nd Shift)

SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 29 February 2024 (2nd Shift) से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में SSC GD (29 फरवरी 2024) Second Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा। यह Previous Year Paper आने वाली परीक्षाओं में आपके लिए लाभदायक होगा।

Question 1: दी गईं विकल्प आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी? (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 2: पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं (परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों)। D और A का निकटतम पड़ोसी C नहीं है। B, E के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, E के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। C के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है ?

Options:

  • A) A
  • B) D
  • C) E
  • D) B

Correct Answer: B


Question 3: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर-युग्म का चयन कीजिए। WZC : XAD : : ?

Options:

  • A) ABB : BZU
  • B) PPV : VUL
  • C) HAV : BUX
  • D) CGK : DHL

Correct Answer: CGK : DHL


Question 4: एक निश्चित कूट भाषा में, यदि France को Italy कहा जाता है, Italy को Spain कहा जाता है, Spain को Greece कहा जाता है Greece को Germany कहा जाता है, तो Eiffel Tower कहां स्थित है ?

Options:

  • A) Greece
  • B) Germany
  • C) Italy
  • D) France

Correct Answer: France


Question 5: दिए गए विकल्पों में से दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा ? 29 + 12 – 4 x 40 ÷ 5 = 49

Options:

  • A) × और -
  • B) + और -
  • C) + और ÷
  • D) × और +

Correct Answer: + और -


Question 6: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन कीजिए। QTW : MPS : : DGJ : ?

Options:

  • A) WXX
  • B) ZCF
  • C) RUV
  • D) XTM

Correct Answer: ZCF


Question 7: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी ? 126, 147, ?, 189, 210, 231

Options:

  • A) 168
  • B) 176
  • C) 152
  • D) 160

Correct Answer: 168


Question 8: निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथन और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा/कौन-से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है/करते हैं। कथनः I. कोई M, N नहीं है। II. कुछ O, N हैं। निष्कर्षः I. सभी O, M हैं। II. कोई N, M नहीं है।

Options:

  • A) निष्कर्ष I और II दोनों कथनों का अनुसरण करते हैं
  • B) कोई भी निष्कर्ष कथनों का अनुसरण नहीं करता है
  • C) केवल निष्कर्ष I कथनों का अनुसरण करता है
  • D) केवल निष्कर्ष II कथनों का अनुसरण करता है

Correct Answer: केवल निष्कर्ष II कथनों का अनुसरण करता है


Question 9: नीचे एक शृंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो शृंखला को पूरा करेगा। NRHD, RVLH, VZPL, ZDTP, ?

Options:

  • A) DTNR
  • B) DQPT
  • C) DTCM
  • D) DHXT

Correct Answer: DHXT


Question 10: दिए गए शब्दों को उसी क्रम में व्यवस्थित कीजिए, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं। 1. Lid 2. Lick 3. Lien 4. Lie 5. Lieu

Options:

  • A) 1, 2, 4, 3, 5
  • B) 2, 1, 4, 3, 5
  • C) 2, 4, 1, 3, 5
  • D) 1, 2, 3, 4, 5

Correct Answer: 2, 1, 4, 3, 5


Question 11: एक आदमी की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, राम ने कहा, ‘‘वह मेरे बेटे के दादा का भाई है‘‘। वह आदमी राम से किस प्रकार संबंधित है ?

Options:

  • A) भाई
  • B) पिता का भाई
  • C) पिता
  • D) बेटा

Correct Answer: पिता का भाई


Question 12: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी ? 14, 13, 15, 12, 16, 11, ?

Options:

  • A) 15
  • B) 18
  • C) 17
  • D) 16

Correct Answer: 17


Question 13: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 14: आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं, परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों। B, F के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। F पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। B और E के बीच में केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। C, D की बाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। D और A के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। G, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। B के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है ?

Options:

  • A) C
  • B) F
  • C) G
  • D) A

Correct Answer: C


Question 15: नीचे एक पासे की दो स्थितियां दी गई हैं। ‘5‘ वाले फलक के विपरीत फलक पर निम्नलिखित विकल्पों में से क्या आएगा ?

Question Image

Options:

  • A) 1
  • B) 2
  • C) 3
  • D) 4

Correct Answer: 3


Question 16: उस आकृति का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।

Question Image

Options:

  • A) Option Image
  • B) Option Image
  • C) Option Image
  • D) Option Image

Correct Answer (Image): Correct Answer Image


Question 17: यदि 105 @ 100 * 6 # 7 = 712 और 108 @ 80 * 15 # 60 = 1368 है, तो 60 @ 45 * 16 # 25 = ?

Options:

  • A) 870
  • B) 450
  • C) 805
  • D) 900

Correct Answer: 805


Question 18: एक निश्चित कूट भाषा में, DAILY को 50739 लिखा जाता है, EARLY को 75834 लिखा जाता है,EVENT को 42641 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में D को कैसे लिखा जाएगा ?

Options:

  • A) 3
  • B) 9
  • C) 5
  • D) 7

Correct Answer: 9


Question 19: निम्नलिखित अक्षर समूहों में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं ओर दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा ? r_tuvrstuvr_tuvrstuvrstuvr_tuvrstuvrst_v

Options:

  • A) suvt
  • B) utvu
  • C) tust
  • D) sssu

Correct Answer: sssu


Question 20: नीचे एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियां दी गई हैं। ष्लष् वाले फलक के विपरीत फलक पर क्या आएगा ?

Question Image

Options:

  • A) z
  • B) m
  • C) p
  • D) x

Correct Answer: m


Question 21: भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस अनुच्छेद में ‘राज्यपाल द्वारा राज्य के विधानमण्डल को विशेष संबोधन‘ का उल्लेख है ?

Options:

  • A) अनुच्छेद 173
  • B) अनुच्छेद 171
  • C) अनुच्छेद 175
  • D) अनुच्छेद 176

Correct Answer: अनुच्छेद 176


Question 22: ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 की मेजबानी निम्नलिखित में से किस देश द्वारा की गई थी ?

Options:

  • A) भारत
  • B) संयुक्त अरब अमीरात
  • C) ऑस्ट्रेलिया
  • D) इंग्लैण्ड

Correct Answer: ऑस्ट्रेलिया


Question 23: ..............को जून, 2023 में भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी, रिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग (Research & Analysis Wing – RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।

Options:

  • A) अनिल धस्माना (Anil Dhasmana)
  • B) रवि सिन्हा (Anil Dhasmana)
  • C) सामंत गोयल (Samant Goel)
  • D) आलोक जोशी (Alok Joshi)

Correct Answer: रवि सिन्हा (Anil Dhasmana)


Question 24: तैराकी में, नियमविरुद्ध प्रारम्भ (false start) के लिए कितनी चेतावनियां होती हैं ?

Options:

  • A) 4
  • B) 2
  • C) 6

Correct Answer: 0


Question 25: प्रथम पंचवर्षीय योजना की समयावधि निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

Options:

  • A) 1956-1961
  • B) 1966-1969
  • C) 1951-1956
  • D) 1961-1966

Correct Answer: 1951-1956


Question 26: भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में ईसाई जनसंख्या का कुल प्रतिशत कितना है ?

Options:

  • A) 3.3 प्रतिशत
  • B) 2.3 प्रतिशत
  • C) 0.3 प्रतिशत
  • D) 1.3 प्रतिशत

Correct Answer: 2.3 प्रतिशत


Question 27: नई विदेश व्यापार नीति 31 मार्च, 2023 को लॉन्च की गई थी और............., 2023 से लागू हुई।

Options:

  • A) 1 अप्रैल
  • B) 1 मई
  • C) 1 जुलाई
  • D) 1 जून

Correct Answer: 1 अप्रैल


Question 28: अपर्णा पोपट (Aparna Popat) निम्नलिखित में से कौन-सा खेल खेलती हैं ?

Options:

  • A) बैडमिंटन (Badminton)
  • B) क्रिकेट (Cricket)
  • C) वॉलीबॉल (Volleyball)
  • D) टेबल टेनिस (Table Tennis)

Correct Answer: बैडमिंटन (Badminton)


Question 29: संयुक्त राष्ट्र ने...........को अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म-ऋण वर्ष (International Year of Micro Credit) के रूप में नामित किया है।

Options:

  • A) 2001
  • B) 2003
  • C) 2005
  • D) 2007

Correct Answer: 2005


Question 30: निम्नलिखित में से किस भारतीय संगीतकार को उनके फिल्म और मंच के लिए किए गए व्यापक काम से मोजार्ट ऑफ मद्रास (Mozart of Madras) का उपनाम मिला ?

Options:

  • A) जाकिर हुसैन
  • B) रविशंकर
  • C) ए. आर. रहमान
  • D) सोनू निगम

Correct Answer: ए. आर. रहमान


Question 31: 2023 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निम्न से कौन-सी योजना शुरू नहीं की गई है ?

Options:

  • A) समग्र मिशन इंद्रधनुष 3.0
  • B) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
  • C) राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन
  • D) मध्याह्न भोजन

Correct Answer: मध्याह्न भोजन


Question 32: भारतीय मुसलमानों ने...............के नेतृत्व में खिलाफल आंदोलन शुरू किया, जो अली बंधुओं के नाम से लोकप्रिय थे।

Options:

  • A) मोहम्मद अली और सैय्यद अली
  • B) फिरोज अली और शौकत अली
  • C) मोहम्मद अली और शौकत अली
  • D) मोहम्मद अली और अहमद अली

Correct Answer: मोहम्मद अली और शौकत अली


Question 33: भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, शहरी जनसंख्या, कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?

Options:

  • A) 37.2 प्रतिशत
  • B) 39.2 प्रतिशत
  • C) 35.2 प्रतिशत
  • D) 31.2 प्रतिशत

Correct Answer: 31.2 प्रतिशत


Question 34: निम्नलिखित में से कौन मोहिनीअट्टम के/की दिग्गज थे/थीं, जिनकी फरवरी 2023 में मृत्यु हो गई ?

Options:

  • A) शोभा नायडू (Shobha Naidu)
  • B) गद्दाम पद्मजा (Gaddam Padmaja)
  • C) केलुचरण महापात्र (Kelucharan Mohapatra)
  • D) कनक रेले (Kanak Rele)

Correct Answer: कनक रेले (Kanak Rele)


Question 35: ‘यक्षगान‘ का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है ?

Options:

  • A) ओडिशा
  • B) कर्नाटक
  • C) महाराष्ट्र
  • D) तमिलनाडु

Correct Answer: कर्नाटक


Question 36: निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन ग्रंथ, जिसका श्रेय ऋषि व्यास को जाता है, प्राचीन भारत का एक प्रमुख महाकाव्य है और इसमें 18 पर्वों (पुस्तकों) में 1,00,000 छंद हैं ?

Options:

  • A) ऋग्वेद
  • B) रामायण
  • C) अर्थशास्त्र
  • D) महाभारत

Correct Answer: महाभारत


Question 37: बैसाखी.............राज्य का त्योहार है।

Options:

  • A) महाराष्ट्र
  • B) मणिपुर
  • C) हरियाणा
  • D) गुजरात

Correct Answer: हरियाणा


Question 38: मौलिक अधिकारों का उल्लेख भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है ?

Options:

  • A) भाग IV
  • B) भाग III
  • C) भाग II
  • D) भाग I

Correct Answer: भाग III


Question 39: ठोस कार्बन डाइऑक्साइड का दूसरा नाम क्या है ?

Options:

  • A) शुष्क बर्फ
  • B) जमी हुई बर्फ
  • C) सामान्य ताप पर बर्फ
  • D) सफेद बर्फ

Correct Answer: शुष्क बर्फ


Question 40: जून 2023 में, जनार्दन प्रसाद को..............का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?

Options:

  • A) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI)
  • B) स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (SAIL)
  • C) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
  • D) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC)

Correct Answer: भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI)


Question 41: 60 विद्यार्थियों के एक समूह में, 50% इतिहास में रुचि रखते हैं और शेष भूगोल में रुचि रखते हैं। यदि इतिहास का औसत स्कोर 85 है और भूगोल का औसत स्कोर 75 है, तो पूरे समूह के लिए औसत स्कोर कितना है ?

Options:

  • A) 80
  • B) 89
  • C) 77
  • D) 64

Correct Answer: 80


Question 42: यदि X = 50 और Y = 25 है, तो X, Y से कितने प्रतिशत अधिक है ?

Options:

  • A) 110 प्रतिशत
  • B) 90 प्रतिशत
  • C) 100 प्रतिशत
  • D) 105 प्रतिशत

Correct Answer: 100 प्रतिशत


Question 43: दो संख्याओं के बीच का अनुपात 7 : 8 है। यदि प्रत्येक संख्या में 4 की वृद्धि की जाती है, तो अनुपात 9 : 10 हो जाता है, तो संख्याओं के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 10
  • B) 4
  • C) 8
  • D) 2

Correct Answer: 2


Question 44: वह न्यूनतम संख्या कौन-सी है, जिसे 15, 80, 20 और 75 से भाग देने पर प्रत्येक स्थिति में 14 शेषफल बचता है ?

Options:

  • A) 1214
  • B) 1244
  • C) 1455
  • D) 1245

Correct Answer: 1214


Question 45: 25 प्रतिशत की छूट देने के बाद एक वस्तु 5550 रुपए में बेची जाती है। वस्तु का अंकित मूल्य कितना है ?

Options:

  • A) 7200 रुपए
  • B) 7400 रुपए
  • C) 7500 रुपए
  • D) 7000 रुपए

Correct Answer: 7400 रुपए


Question 46: 20000 रुपए का मूलधन 9 प्रतिशत वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) पर ऋण पर लिया जाता है। 2 वर्ष बाद धनराशि कितनी होगी ?

Options:

  • A) 23789 रू
  • B) 24840 रू
  • C) 25500 रू
  • D) 23762 रू

Correct Answer: 23762 रू


Question 47: एक मिश्रण में पानी और वाइन का अनुपात 7 : 19 है। यदि मिश्रण में पानी की तुलना में 12 लीटर अधिक वाइन है, तो मिश्रण में वाइन की मात्रा कितना होगी ?

Options:

  • A) 7 लीटर
  • B) 12 लीटर
  • C) 19 लीटर
  • D) 16 लीटर

Correct Answer: 19 लीटर


Question 48: W, X और Y की औसत ऊँचाई 185 बउ है। यदि W और X की औसत ऊँचाई 153 cm है तथा X और Y की औसत ऊँचाई 152 cm है, तो X की ऊँचाई कितनी है ?

Options:

  • A) 57 cm
  • B) 60 cm
  • C) 61 cm
  • D) 55 cm

Correct Answer: 55 cm


Question 49: 415 ÷ 5 – 44 x 2 ÷ 8 + 53 का मान कितना है ?

Options:

  • A) 132
  • B) 125
  • C) 138
  • D) 128

Correct Answer: 125


Question 50: यदि D किसी काम का 10 प्रतिशत भाग 3 दिन में पूरा कर सकता है, तो D संपूर्ण काम कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?

Options:

  • A) 30 दिन
  • B) 42 दिन
  • C) 31 दिन
  • D) 36 दिन

Correct Answer: 30 दिन


Question 51: सौरभ अंकित मूल्य से 26% कम पर एक अंगूठी खरीदता है और उसे अंकित मूल्य से 10% अधिक पर बेच देता है। उसके द्वारा अर्जित अनुमानित लाभ ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 45.2%
  • B) 49.9%
  • C) 46.7%
  • D) 48.6%

Correct Answer: 48.6%


Question 52: 98/56 of (63/7+35/5)÷7/49 का मान कितना है?

Options:

  • A) 49
  • B) 196
  • C) 63
  • D) 98

Correct Answer: 196


Question 53: P1, P2 और P3 तीन विद्यार्थी हैं। P1 को P2 से 62.5 प्रतिशत कम अंक और P3 से 70 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त हुए। यदि P2 को 8160 अंक प्राप्त हुए, तो P3 को कितने अंक प्राप्त हुए?

Options:

  • A) 1780
  • B) 1700
  • C) 1800
  • D) 1880

Correct Answer: 1800


Question 54: दो लोगों को 600 रू. की धनराशि उधार दी गई, एक को 5% की वार्षिक दर से और दूसरे को 13% की वार्षिक दर से। यदि एक वर्ष के बाद साधारण ब्याज 62 रू. है, तो प्रत्येक दर पर उधार दी गई धनराशि ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 200 रू. और 400 रू.
  • B) 250 रू. और 350 रू.
  • C) 100 रू. और 500 रू.
  • D) 150 रू. और 450 रू.

Correct Answer: 200 रू. और 400 रू.


Question 55: एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 1470 cm^2 है। यदि इस त्रिभुज का आधार, उस आधार के संगत ऊँचाई का (3/5)वां भाग है, तो त्रिभुज की ऊँचाई कितनी होगी?

Options:

  • A) 70 cm
  • B) 72 cm
  • C) 69 cm
  • D) 63 cm

Correct Answer: 70 cm


Question 56: एक वस्तु का क्रय मूल्य 440 रुपए है। यदि लाभ प्रतिशत 18 प्रतिशत है, तो लाभ का मूल्य कितना है?

Options:

  • A) 78.2 रुपए
  • B) 82.5 रुपए
  • C) 79.2 रुपए
  • D) 75.6 रुपए

Correct Answer: 79.2 रुपए


Question 57: एक वस्तु का क्रय मूल्य, अंकित मूल्य का 60 प्रतिशत है। अंकित मूल्य पर 4 प्रतिशत की छूट देने के बाद लाभ प्रतिशत कितना होगा?एक वस्तु का क्रय मूल्य, अंकित मूल्य का 60 प्रतिशत है। अंकित मूल्य पर 4 प्रतिशत की छूट देने के बाद लाभ प्रतिशत कितना होगा?

Options:

  • A) 50 प्रतिशत
  • B) 30 प्रतिशत
  • C) 40 प्रतिशत
  • D) 60 प्रतिशत

Correct Answer: 60 प्रतिशत


Question 58: 8400 ÷ 2 - 2100 + 15 × 8 का मान कितना है?

Options:

  • A) 2220
  • B) 2120
  • C) 2280
  • D) 2060

Correct Answer: 2220


Question 59: तीन मित्र एक पहेली को 4 घण्टे में पूरा कर सकते हैं। यदि वे मदद के लिए दो और मित्रों को बुलाते हैं, तो उन्हें उसी पहेली को पूरा करने में कितना समय लगेगा?तीन मित्र एक पहेली को 4 घण्टे में पूरा कर सकते हैं। यदि वे मदद के लिए दो और मित्रों को बुलाते हैं, तो उन्हें उसी पहेली को पूरा करने में कितना समय लगेगा?

Options:

  • A) 130 मिनट
  • B) 120 मिनट
  • C) 132 मिनट
  • D) 144 मिनट

Correct Answer: 144 मिनट


Question 60: यदि कोई रेलगाड़ी अपनी मूल चाल की 6/7वीं चाल से चलती है, तो वह स्टेशन पर 20 मिनट देरी से पहुंचती है। दूरी तय करने में रेलगाड़ी द्वारा लिया गया सामान्य समय ज्ञात कीजिए।

Options:

  • A) 140 मिनट
  • B) 100 मिनट
  • C) 144 मिनट
  • D) 120 मिनट

Correct Answer: 120 मिनट


Question 61: दिए गए शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। इनकार

Options:

  • A) इकरार
  • B) हैवान
  • C) हुक्म
  • D) मना

Correct Answer: इकरार


Question 62: दिए गए वाक्य में से निरर्थक शब्द ज्ञात कीजिए। मुझे वहाँ से पेन-वेन दे दो।

Options:

  • A) पेन-वेन
  • B) दो
  • C) मुझे
  • D) वहाँ

Correct Answer: पेन-वेन


Question 63: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।

Options:

  • A) विनाश
  • B) पूर्ण
  • C) संदेह
  • D) खाली

Correct Answer: पूर्ण


Question 64: दिए गए वाक्य में से गलत वर्तनी ज्ञात कीजिए। युधिष्ठिर का राजाभिषेक होते ही चारों तरफ उल्लास छा गया।

Options:

  • A) राजाभिषेक
  • B) चारों
  • C) उल्लास
  • D) युधिष्ठिर

Correct Answer: राजाभिषेक


Question 65: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। प्रत्येक प्राणी को स्वयं आत्म-निर्भर होना चाहिए ताकि आगे चलकर उसे कोई परेशानी न हो।

Options:

  • A) ताकि आगे चलकर उसे
  • B) स्वयं आत्म-निर्भर होना चाहिए
  • C) प्रत्येक प्राणी को
  • D) कोई परेशानी न हो।

Correct Answer: स्वयं आत्म-निर्भर होना चाहिए


Question 66: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक शब्द ज्ञात कीजिए। हमारे देश ने दाल विदेश से खरीदी है।

Options:

  • A) मालवाही
  • B) व्यापार
  • C) निर्यात
  • D) आयात

Correct Answer: आयात


Question 67: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तद्भव रूप का सही विकल्प है। मेरी माताजी (कंटफल)................की बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी बनाती हैं।

Options:

  • A) आलू
  • B) करेला
  • C) खीरा
  • D) कटहल

Correct Answer: कटहल


Question 68: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। इस बात को गुप्त ही रखना।

Options:

  • A) जानकारी
  • B) गोपनीय
  • C) वाचाल
  • D) समदर्शी

Correct Answer: गोपनीय


Question 69: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही वर्तनी ज्ञात कीजिए। धेर्य से काम लो।

Options:

  • A) धेय्र
  • B) धैय्र
  • C) धैर्य
  • D) धार्य

Correct Answer: धैर्य


Question 70: दिए गए वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। किसी बात को जानने की इच्छा

Options:

  • A) आशावादी
  • B) कल्पनाशील
  • C) टकसाल
  • D) जिज्ञासा

Correct Answer: जिज्ञासा


Question 71: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ चुनें। इस कार्य के विघ्न बनकर तुम आए हो।

Options:

  • A) कोई त्रुटि नहीं है
  • B) इस कार्य
  • C) तुम आए हो।
  • D) के विघ्न बनकर

Correct Answer: के विघ्न बनकर


Question 72: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। ग्रह उलटे हो जाना

Options:

  • A) आश्चर्यचकित होना
  • B) काम बिगाड़ना
  • C) स्थिर न रहना
  • D) बुरा समय आना

Correct Answer: बुरा समय आना


Question 73: दिए गए शब्द का पर्यायवाची ज्ञात कीजिए। विलोम

Options:

  • A) उल्टा
  • B) भोग
  • C) उदास
  • D) निष्फल

Correct Answer: उल्टा


Question 74: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। अपने पैरों पर खड़ा होना

Options:

  • A) स्वावलम्बी होना
  • B) खूब फायदा होना
  • C) प्रशंसा करना
  • D) सिद्धांतहीन व्यक्ति

Correct Answer: स्वावलम्बी होना


Question 75: दिए गए शब्द का पर्यायवाची ज्ञात कीजिए। पत्थर

Options:

  • A) समीप
  • B) पति
  • C) प्रारम्भ
  • D) पाषाण

Correct Answer: पाषाण


Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - मोटे अनाज का (1)...........बढ़ने से जनसामान्य सहित किसानों को लाभ मिलने की बड़ी (2)...............है। एक ओर इससे कुपोषण की समस्या से निपटने का नया और सरल मार्ग मिलेगा। वहीं दूसरी ओर इससे किसानों की (3)...............दोगुनी होने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। यही करण है कि मोटा अनाज वर्ष में एक ओर किसानों को इन अनाजों की खेती करने के लिए (4).............किया जाएगा और दूसरी ओर लोगों को मोटे अनाज के महत्व से (5)...........कराया जाएगा जिससे इनकी खपत बढ़े और किसान इनकी खेती में रूचि दिखाएं। रिक्त 1 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) ईंधन
  • B) प्रभाव
  • C) प्रचलन
  • D) कीमत

Correct Answer: प्रचलन


Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - मोटे अनाज का (1)...........बढ़ने से जनसामान्य सहित किसानों को लाभ मिलने की बड़ी (2)...............है। एक ओर इससे कुपोषण की समस्या से निपटने का नया और सरल मार्ग मिलेगा। वहीं दूसरी ओर इससे किसानों की (3)...............दोगुनी होने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। यही करण है कि मोटा अनाज वर्ष में एक ओर किसानों को इन अनाजों की खेती करने के लिए (4).............किया जाएगा और दूसरी ओर लोगों को मोटे अनाज के महत्व से (5)...........कराया जाएगा जिससे इनकी खपत बढ़े और किसान इनकी खेती में रूचि दिखाएं। रिक्त 2 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) समस्या
  • B) व्यंजन
  • C) परिणाम
  • D) संभावना

Correct Answer: संभावना


Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - मोटे अनाज का (1)...........बढ़ने से जनसामान्य सहित किसानों को लाभ मिलने की बड़ी (2)...............है। एक ओर इससे कुपोषण की समस्या से निपटने का नया और सरल मार्ग मिलेगा। वहीं दूसरी ओर इससे किसानों की (3)...............दोगुनी होने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। यही करण है कि मोटा अनाज वर्ष में एक ओर किसानों को इन अनाजों की खेती करने के लिए (4).............किया जाएगा और दूसरी ओर लोगों को मोटे अनाज के महत्व से (5)...........कराया जाएगा जिससे इनकी खपत बढ़े और किसान इनकी खेती में रूचि दिखाएं। रिक्त 3 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) पीढ़ी
  • B) मात्रा
  • C) महत्व
  • D) आय

Correct Answer: आय


Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - मोटे अनाज का (1)...........बढ़ने से जनसामान्य सहित किसानों को लाभ मिलने की बड़ी (2)...............है। एक ओर इससे कुपोषण की समस्या से निपटने का नया और सरल मार्ग मिलेगा। वहीं दूसरी ओर इससे किसानों की (3)...............दोगुनी होने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। यही करण है कि मोटा अनाज वर्ष में एक ओर किसानों को इन अनाजों की खेती करने के लिए (4).............किया जाएगा और दूसरी ओर लोगों को मोटे अनाज के महत्व से (5)...........कराया जाएगा जिससे इनकी खपत बढ़े और किसान इनकी खेती में रूचि दिखाएं। रिक्त 4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) स्वीकार
  • B) जागरूक
  • C) मोटापन
  • D) अंधापन

Correct Answer: जागरूक


Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - मोटे अनाज का (1)...........बढ़ने से जनसामान्य सहित किसानों को लाभ मिलने की बड़ी (2)...............है। एक ओर इससे कुपोषण की समस्या से निपटने का नया और सरल मार्ग मिलेगा। वहीं दूसरी ओर इससे किसानों की (3)...............दोगुनी होने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। यही करण है कि मोटा अनाज वर्ष में एक ओर किसानों को इन अनाजों की खेती करने के लिए (4).............किया जाएगा और दूसरी ओर लोगों को मोटे अनाज के महत्व से (5)...........कराया जाएगा जिससे इनकी खपत बढ़े और किसान इनकी खेती में रूचि दिखाएं। रिक्त 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

Options:

  • A) स्वीकृत
  • B) अवगत
  • C) परिपूर्ण
  • D) अधिकतर

Correct Answer: अवगत

1 thought on “SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 29 February 2024 (2nd Shift)”

  1. I truly enjoyed reading this article and learned some valuable information. Thanks for sharing your insights with your readers.

    Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now