SSC GD की तैयारी में Previous Year Question Paper एक वरदान होते हैं। SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 23 February 2024 (3rd Shift) से आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिलेगी, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में SSC GD (23 फरवरी 2024) Third Shift का सम्पूर्ण पेपर उपलब्ध है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा।
Question 1: निम्नलिखित प्रश्न में, विकल्पों में दी गई उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 2: निम्नलिखित विकल्पों में से दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 49, 54, 41, 62, 33, 70, ?
Options:
- A) 27
- B) 23
- C) 25
- D) 29
Correct Answer: 25
Question 3: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें अक्षर-समूह से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा अक्षर-समूह तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है और दूसरा अक्षर-समूह से संबंधित है। AFFECT : FAFETC : : BRIGHT : RBIGTH : EITHER : ?
Options:
- A) ERHTEI
- B) IETHRE
- C) IEHTRE
- D) TEIERH
Correct Answer: IETHRE
Question 4: एक आदमी की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, रिमी ने कहा, ‘‘वह मेरे पिता के बेटे का भाई है‘‘। उस आदमी का रिमी से क्या संबंध है?
Options:
- A) मां
- B) पिता
- C) बहन
- D) भाई
Correct Answer: भाई
Question 5: नीचे दिए गए समीकरण में किन दो चिन्हों और दो संख्याओं (न कि अंकों) को आपस में बदलने से समीकरण सही होगा? 7 x 5 ÷ 6 + 2 – 4 = 16
Options:
- A) + और -, 6 और 2
- B) × और ÷, 2 और 4
- C) × और -, 5 और 6
- D) ÷ और +, 7 और 4
Correct Answer: ÷ और +, 7 और 4
Question 6: नीचे एक ही पासे की दो स्थितियां दी गई हैं। ष्ज्ञष् वाले फलक के विपरीत फलक पर निम्नलिखित में से क्या आएगा?
Options:
- A) N
- B) M
- C) Z
- D) X
Correct Answer: M
Question 7: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘TABLE’ को ‘80‘ लिखा जाता है, ‘CHAIR’ को ‘78‘ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘WINDOW’ को कैसे लिखा जाएगा?
Options:
- A) 88
- B) 210
- C) 112
- D) 176
Correct Answer: 176
Question 8: निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा? Y, T, P, M, K, ?
Options:
- A) J
- B) I
- C) L
- D) H
Correct Answer: J
Question 9: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘BED’ के ‘120‘ लिखा जाता है और ‘FAT’ को ‘360‘ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘DBY’ को कैसे लिखा जाएगा?
Options:
- A) 600
- B) 450
- C) 500
- D) 400
Correct Answer: 600
Question 10: दिए गए शब्दों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित कीजिए। 1. TECHNOLOGY 2. TECHNICAL 3. TECHNICIAN 4. TECHNIQUE 5. TECHNOPHOBIA
Options:
- A) 2, 4, 1, 3, 5
- B) 2, 1, 4, 3, 5
- C) 2, 3, 1, 5, 4
- D) 2, 3, 4, 1, 5
Correct Answer: 2, 3, 4, 1, 5
Question 11: निम्नलिखित विकल्पों में से दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 99, 116, 133, 150, 167, ?
Options:
- A) 184
- B) 188
- C) 192
- D) 190
Correct Answer: 184
Question 12: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। कार्डियोलॉजिस्ट : हृदय : : नेफ्रोलॉजिस्ट : ?
Options:
- A) यकृत
- B) गुर्दे
- C) हृदय
- D) फेफड़े
Correct Answer: गुर्दे
Question 13: निम्नलिखित में से अक्षरों के कौन-से एक समूह को दी गई अक्षर शृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने पर शृंखला पूरी हो जाएगी? c_d_o_c_dcod
Options:
- A) ooco
- B) ocdd
- C) ocdo
- D) doco
Correct Answer: ocdo
Question 14: दिए गए विकल्पों में से किन दो संख्याओं को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण सही होगा? 8 + 7 x 9 ÷ 14 – 3 = 10
Options:
- A) 8 और 9
- B) 3 और 9
- C) 14 और 10
- D) 8 और 7
Correct Answer: 8 और 9
Question 15: निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद प् और प्प् क्रमांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथन I : सभी ड्रम, गिटार हैं। कथन II : सभी गिटार, बांसुरी हैं। कथन III : कुछ ड्रम, सितार हैं। निष्कर्ष I : कुछ ड्रम, सितार हैं। निष्कर्ष II : सभी सितार, गिटार हैं।
Options:
- A) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
- B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
- C) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
- D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
Correct Answer: केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
Question 16: निम्न में से कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी? (घूर्णन की अनुमति नहीं है)
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 17: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 18: एक परिवार के छह सदस्य P, Q, R, S, T और U एक वृत्ताकार मेज पर एक-दूसरे की ओर मुख करके बैठे हैं। S, U के ठीक बाईं ओर बैठा है और Q, S के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। P, R के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। U और P दोनों का निकटतम पड़ोसी कौन है?
Options:
- A) S
- B) T
- C) Q
- D) P
Correct Answer: T
Question 19: यदि एक दर्पण को रेखा AB पर रखा जाए तो विकल्प आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी?
Options:
- A)
- B)
- C)
- D)
Correct Answer (Image):
Question 20: पांच मित्र P, B, C, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। B, C के ठीक बाईं ओर बैठा है। G और H, C के निकटतम पड़ोसी नहीं हैं। H, P के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। C के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है?
Options:
- A) P
- B) H
- C) G
- D) B
Correct Answer: B
Question 21: मुद्रा और बैंकिग के संबंध में, SLR का पूर्ण रूप क्या है?
Options:
- A) स्टेट्यूटरी लीगल रेशियो (Statutory Legal Ratio)
- B) स्टेट लिक्विडिटी रेशियो (State Liquidity Ratio)
- C) स्टेट्यूटरी लिक्विडिटी रेशियो (Statutory Liquidity Ratio)
- D) स्टेट लीगल रेशियो (State Legal Ratio)
Correct Answer: स्टेट्यूटरी लिक्विडिटी रेशियो (Statutory Liquidity Ratio)
Question 22: लम्बी कूद (long jump) में, उत्प्रस्थान (take-off), गड्ढे (pit) से एक मीटर दूर.........cm चौड़े बोर्ड से करना होता है।
Options:
- A) 24
- B) 15
- C) 12
- D) 20
Correct Answer: 20
Question 23: भारतीय खिलाड़ी जेनेट विधि (Janet Vidhi) निम्नलिखित में से कौन-सा खेल खेलती हैं?
Options:
- A) क्रिकेट
- B) स्क्वैश
- C) मुक्केबाजी
- D) तीरंदाजी
Correct Answer: स्क्वैश
Question 24: भारत की सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) 2011 (ग्रामीण)...........अभाव मापदण्डों पर परिवारों की स्थिति के आधार पर ‘अन्य‘ श्रेणी के तहत उनकी रैंकिग करती है।
Options:
- A) नौ
- B) पांच
- C) सात
- D) तीन
Correct Answer: सात
Question 25: सरदार वल्लभभाई पटेल ने...............में कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
Options:
- A) 1921
- B) 1931
- C) 1925
- D) 1935
Correct Answer: 1931
Question 26: पं. भीमसेन जोशी को निम्नलिखित में से किस वर्ष में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न प्राप्त हुआ?
Options:
- A) 2004
- B) 2002
- C) 2006
- D) 2009
Correct Answer: 2009
Question 27: निम्नलिखित में से किसे भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था?
Options:
- A) जवाहर लाल नेहरू
- B) राजेन्द्र प्रसाद
- C) भीमराव अम्बेडकर
- D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Correct Answer: राजेन्द्र प्रसाद
Question 28: भारत में किस धार्मिक आयोजन के दौरान भक्त गंगा नदी में यह विश्वास करते हुए पवित्र डुबकी लगाते हैं कि इससे उनके पाप धुल जाएंगे और नदी के किनारे विभिन्न अनुष्ठान करते हैं?
Options:
- A) ईदउल-फितर
- B) नवरात्रि
- C) दिवाली
- D) कुंभ मेला
Correct Answer: कुंभ मेला
Question 29: राष्ट्रीय बाल भवन (NBB) की एक पहल है, जो चार प्रमुख क्षेत्रों में बच्चों की सृजनात्मक क्षमता को पहचान कर उन्हें अपनी सृजनात्मक क्षमता का विकास करने और बेहतर बनाने की दिशा में प्रेरित करती है। इसकी मूल्यांकन, चयन प्रक्रिया और कार्यविधि भिन्न प्रकार की है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के ख्याति प्राप्त सृजनात्मक कलाकारों और विशेषज्ञों के परामर्श पर निरंतर सुधार की आवश्यकता बनी रहती है।
Options:
- A) राष्ट्रीय मातृश्री सम्मान
- B) श्री सम्मान
- C) राष्ट्रीय बालश्री सम्मान
- D) राष्ट्रीय पद्मश्री सम्मान
Correct Answer: राष्ट्रीय बालश्री सम्मान
Question 30: भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?
Options:
- A) महालनोबिस योजना (Mahalanobis Plan)
- B) गाडगिल फार्मूला (Gadgil formula)
- C) हैरोड-डोमर मॉडल (Harrod – Domar Model)
- D) पूंजीवादी मॉडल (Capitalist Model)
Correct Answer: हैरोड-डोमर मॉडल (Harrod – Domar Model)
Question 31: प्रथम राष्ट्रमण्डल खेल कब आयोजित किए गए थे?
Options:
- A) 1930
- B) 1935
- C) 1945
- D) 1926
Correct Answer: 1930
Question 32: भारत की निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य भारत को ‘आत्मनिर्भर‘ और ‘स्व-उत्पादक‘ अर्थव्यवस्था बनाना था?
Options:
- A) तृतीय पंचवर्षीय योजना
- B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
- C) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
- D) प्रथम पंचवर्षीय योजना
Correct Answer: तृतीय पंचवर्षीय योजना
Question 33: भारत में राज्यसभा (काउसिंल ऑफ स्टेट) का पीठासीन अधिकारी निम्नलिखित में से कौन है?
Options:
- A) वक्ता
- B) राष्ट्रपति
- C) उपराष्ट्रपति
- D) प्रधानमंत्री
Correct Answer: उपराष्ट्रपति
Question 34: ................इण्डिया के अध्यक्ष, अनंत माहेश्वरी को 2023-24 की अवधि के लिए नैसकॉम (Nasscom) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Options:
- A) टीसीएस (TCS)
- B) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
- C) गूगल (Google)
- D) एप्पल (Apple)
Correct Answer: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
Question 35: मौर्य साम्राज्य के सम्राट अशोक...............के अनुयायी थे।
Options:
- A) इस्लाम धर्म
- B) बुद्ध धर्म
- C) सिख धर्म
- D) जैन धर्म
Correct Answer: बुद्ध धर्म
Question 36: 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस केन्द्रशासित प्रदेश का जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है ?
Options:
- A) चण्डीगढ़
- B) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र - दिल्ली
- C) लद्दाख
- D) दमन और दीव
Correct Answer: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र - दिल्ली
Question 37: चुम्बकीय क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
Options:
- A) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं खुले पाश बनाती हैं
- B) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं बंद पाश बनाती हैं
- C) दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं एक-दूसरे को काटती हुई पाई जाती हैं
- D) चुम्बकीय क्षेत्र एक ऐसी मात्रा है जिसकी कोई दिशा और परिमाण नहीं होता है
Correct Answer: चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं बंद पाश बनाती हैं
Question 38: किस राज्य की सरकार ने "मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना (Mukhyamantri Gramin Awas NYAY Yojana)" के उद्घाटन चरण के हिस्से के रूप में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 47,000 से अधिक गरीब निवासियों को घर उपलब्ध कराने की अपनी योजना का अनावरण किया है?
Options:
- A) छत्तीसगढ़
- B) महाराष्ट्र
- C) मध्यप्रदेश
- D) तमिलनाडु
Correct Answer: छत्तीसगढ़
Question 39: 2023 में, पंजाब में टै्रक्टर स्टंट (tractor stunt) पर प्रतिबंध किसने लगाया?
Options:
- A) सुखबीर सिंह बादल
- B) चरणजीत सिंह चन्नी
- C) भगवंत मान
- D) सुखजिंदर सिंह रंधावा
Correct Answer: भगवंत मान
Question 40: निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य शैली का संबंध केरल से है?
Options:
- A) मोहिनीअट्टम
- B) सत्रीय
- C) ओडिसी
- D) कथक
Correct Answer: मोहिनीअट्टम
Question 41: एक व्यक्ति ने साधारण ब्याज पर 3 प्रतिशत की वार्षिक दर पर एक निश्चित धनराशि उधार दी। 25 वर्षों में प्राप्त ब्याज, उधार दी गई धनराशि से 600 रुपए कम है। उधार दी गई धनराशि कितनी है?
Options:
- A) 800 रुपए
- B) 1200 रुपए
- C) 2400 रुपए
- D) 1600 रुपए
Correct Answer: 2400 रुपए
Question 42: यदि किसी संख्या के 25 प्रतिशत में से 75 घटा दिया जाए तो परिणाम 1225 आता है। उस संख्या का मान क्या है?
Options:
- A) 5200
- B) 5000
- C) 5300
- D) 5100
Correct Answer: 5200
Question 43: एक वस्तु का अंकित मूल्य 1850 रुपए है। यदि वस्तु पर 60 प्रतिशत की छूट दी जाती है, तो वस्तु का विक्रय मूल्य कितना होगा?
Options:
- A) 860 रुपए
- B) 750 रुपए
- C) 740 रुपए
- D) 840 रुपए
Correct Answer: 740 रुपए
Question 44: एक वस्तु पर अंकित मूल्य 4800/- रुपए था, लेकिन दुकानदार उस वस्तु पर 18% और 20% की दो छूट की पेशकश करता है, अंततः वह वस्तु को किस मूल्य पर बेचता है?
Options:
- A) 3642 रुपए
- B) 2976 रुपए
- C) 3148.8 रुपए
- D) 3258.8 रुपए
Correct Answer: 3148.8 रुपए
Question 45: 30000 रुपए का मूलधन 7 प्रतिशत वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) पर उधार लिया जाता है। 2 वर्ष के बाद धनराशि कितनी हो जाएगी?
Options:
- A) 34347 रुपए
- B) 31247 रुपए
- C) 33248 रुपए
- D) 35687 रुपए
Correct Answer: 34347 रुपए
Question 46: J, K और L मिलकर एक पुस्तक को 20 दिनों में पूरा पढ़ सकते हैं। J और K मिलकर उसी पुस्तक को 25 दिनों में पूरा पढ़ सकते हैं। K मिलकर उसी पुस्तक को 25 दिनों में पूरा पढ़ सकते हैं। L अकेले उसी पुस्तक को कितने दिनों में पूरा पढ़ सकता है?
Options:
- A) 100 दिन
- B) 125 दिन
- C) 140 दिन
- D) 110 दिन
Correct Answer: 100 दिन
Question 47: 90 परिणामों का औसत 38 है। यदि प्रत्येक परिणाम से 4 घटा दिया जाए, तो परिणामों का नया औसत कितना होगा?
Options:
- A) 32
- B) 34
- C) 36
- D) 37
Correct Answer: 34
Question 48: दो संख्याओं का महत्तम समपवर्तक 14 है और उनका लघुत्तम समापवर्त्य 490 है। यदि पहली संख्या 70 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 98
- B) 65
- C) 74
- D) 78
Correct Answer: 98
Question 49: रोहित समान दूरियों की चार यात्राएं करता है। पहली यात्रा में उसकी चाल 400 km/hr थी और प्रत्येक अगली यात्रा में उसकी चाल पिछली यात्रा की चाल से आधी थी। इन चार यात्राओं में रोहित की औसत चाल कितनी है?
Options:
- A) 400/3 km/hr
- B) 320/3 km/hr
- C) 100/3 km/hr
- D) 440/3 km/hr
Correct Answer: 320/3 km/hr
Question 50: 96 x 2 ÷ (88 – 24) + 43 x 3 का मान कितना है?
Options:
- A) 135
- B) 139
- C) 130
- D) 132
Correct Answer: 132
Question 51: एक मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात 8 : 21 है। यदि इसमें दूध, पानी से 26 लीटर अधिक है, तो मिश्रण में दूध की मात्रा कितनी होगी?
Options:
- A) 16 लीटर
- B) 26 लीटर
- C) 42 लीटर
- D) 46 लीटर
Correct Answer: 42 लीटर
Question 52: एक शंकु की ऊँचाई 15 cm है और इसके आधार की त्रिज्या 14 cm है। शंकु का आयतन कितना है?
Options:
- A) 3080 cm^3
- B) 3420 cm^3
- C) 3240 cm^3
- D) 2860 cm^3
Correct Answer: 3080 cm^3
Question 53: यदि 15 आदमी एक घर को 18 दिनों में बना सकते हैं, तो 12 आदमी उसी घर को कितने दिनों में बनाएंगे?
Options:
- A) 22.5 दिन
- B) 19 दिन
- C) 18 दिन
- D) 20 दिन
Correct Answer: 22.5 दिन
Question 54: मोनिल की मासिक आय में 18% की कमी हो जाती है। उसकी मासिक आय में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि होनी चाहिए ताकि वह फिर से उसकी वास्तविक मासिक आय के बराबर हो जाए?
Options:
- A) 20%
- B) 22%
- C) 15%
- D) 18%
Correct Answer: 22%
Question 55: 5 विषयों में से, पहले 3 विषयों में राकेश के औसत अंक 80 हैं और अंतिम 3 विषयों में औसत अंक 92 हैं। यदि तीसरे विषय में उसके अंक 51 हैं, तो सभी 5 विषयों में उसके औसत अंक कितने हैं?
Options:
- A) 97
- B) 93
- C) 102
- D) 90
Correct Answer: 93
Question 56: एक बल्ब के क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात 20 : 25 है। लाभ प्रतिशत कितना है?
Options:
- A) 30 प्रतिशत
- B) 25 प्रतिशत
- C) 20 प्रतिशत
- D) 15 प्रतिशत
Correct Answer: 25 प्रतिशत
Question 57: यदि P : Q = 6 : 5 और Q : R = 3 : 4 है, तो Q : (P+R) का मान कितना है?
Options:
- A) 14 : 37
- B) 15 : 38
- C) 15 : 37
- D) 13 : 38
Correct Answer: 15 : 38
Question 58: वह न्यूनतम मान क्या है, जिसे यदि 140 में जोड़ा जाए, तो यह 5 और 6 दोनों से पूर्णतः विभाज्य होगा ?
Options:
- A) 15
- B) 10
- C) 12
- D) 20
Correct Answer: 10
Question 59: 58 – 25 ÷ 5 + {55 + 25 – (30 + 20 – 10 + 30)} का मान ज्ञात कीजिए।
Options:
- A) 68
- B) 66
- C) 56
- D) 63
Correct Answer: 63
Question 60: अनिल एक मेज को 20 प्रतिशत की हानि पर बेचता है। यदि वह इसे 160 रुपए अधिक में बेचता है, तो वह 20 प्रतिशत का लाभ अर्जित करता है। 25 प्रतिशत का लाभ अर्जित करने के लिए मेज का विक्रय मूल्य कितना होना चाहिए?
Options:
- A) 700 रुपए
- B) 500 रुपए
- C) 750 रुपए
- D) 800 रुपए
Correct Answer: 500 रुपए
Question 61: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही शब्द वाला विकल्प हो। सभ्यता के विकास एवं विज्ञान की..............खोजों के कारण मनोरंजन का क्षेत्र भी अछूता न रह सका।
Options:
- A) अद्भुत
- B) अवांछित
- C) अस्वाभाविक
- D) अनियमित
Correct Answer: अद्भुत
Question 62: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। गिरगिट की तरह रंग बदलना
Options:
- A) लड़ाई के काम करना
- B) एक बात पर स्थिर न रहना
- C) भलाई के काम करना
- D) मूर्ख बनाकर अपना काम निकालना
Correct Answer: एक बात पर स्थिर न रहना
Question 63: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। किशोरावस्था बचपन से युवा बनने के बीच की व्यवस्था है जब बच्चों में काफी परिवर्तन आते हैं।
Options:
- A) युवा बनने के बीच की
- B) में काफी परिवर्तन आते हैं।
- C) किशोरावस्था बचपन से
- D) व्यवस्था है जब बच्चों
Correct Answer: व्यवस्था है जब बच्चों
Question 64: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तद्भव शब्द ज्ञात कीजिए। इतने अश्रु क्यों बहा रहे हो?
Options:
- A) आँख
- B) आँसू
- C) अंधेरा
- D) अंधा
Correct Answer: आँसू
Question 65: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। बृहस्पति के समान पण्डित
Options:
- A) गलत ज्ञान होना
- B) अंगूठा छाप
- C) अज्ञानी होना
- D) श्रेष्ठ पण्डित
Correct Answer: श्रेष्ठ पण्डित
Question 66: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प है। मेरा इकलौता (पुत्र)............अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका गया है।
Options:
- A) आत्मज
- B) कोपल
- C) विनीत
- D) नलिन
Correct Answer: आत्मज
Question 67: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प हो। किसी बात पर बार-बार जोर देना
Options:
- A) आमरण
- B) आग्रह
- C) आश्वस्त
- D) असमान
Correct Answer: आग्रह
Question 68: दिए गए वाक्य में से गलत वर्तनी ज्ञात कीजिए। कमलेश उत्तम अंकों से उत्तीर्ण हो गया।
Options:
- A) उत्तीर्ण
- B) अंकों
- C) उत्तम
- D) गया
Correct Answer: उत्तीर्ण
Question 69: दिए गए वाक्य में से गलत वर्तनी ज्ञात कीजिए। नछत्र शब्द का प्रयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी में किया है।
Options:
- A) शब्द
- B) प्रेमचंद
- C) प्रयोग
- D) नछत्र
Correct Answer: शब्द
Question 70: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। दीर्घायु भव!
Options:
- A) अल्पायु
- B) लम्बी
- C) कदाचारी
- D) मलिन
Correct Answer: अल्पायु
Question 71: दिए गए शब्द का पर्यायवाची ज्ञात कीजिए। कस्तूरी
Options:
- A) बाल
- B) काक
- C) मदन
- D) मृगनाभि
Correct Answer: मृगनाभि
Question 72: दिए गए वाक्य में उचित विदेशज शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। राजू की नौकरी..............से लगी है।
Options:
- A) एतराज
- B) सिफारिश
- C) अदालत
- D) हाल
Correct Answer: सिफारिश
Question 73: दिए गए विकल्पों में से तीन विकल्प त्रुटियुक्त हैं, जबकि एक सही है। उस सही विकल्प का चयन करें।
Options:
- A) अंकित आए और कहा।
- B) अंकित आया और कहा।
- C) अंकित आए और उसने कहा।
- D) अंकित आया और उसने कहा।
Correct Answer: अंकित आया और उसने कहा।
Question 74: दिए गए शब्द का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए। अति
Options:
- A) अल्प
- B) आदि
- C) इति
- D) अंत
Correct Answer: अल्प
Question 75: दिए गए वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। शरण में आया हुआ
Options:
- A) गृहस्थ
- B) शरणागत
- C) राजाश्रित
- D) आश्रित
Correct Answer: शरणागत
Question 76: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - जब लोगों ने पहली बार साफ हवा के लिए (1)..................छेड़ी तो सबसे पहले इस (2)............. से निपटने के लिए कानूनी रास्तों को (3)............का प्रयास किया गया। यह काम आसान नहीं था क्योंकि (4)............... और भाप इंजनों के मालिक अपनी मशीनों में सुधार के लिए पैसा (5).................करने को कतई तैयार नहीं थे। रिक्त 1 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) मुहिम
- B) पुरूष
- C) महिला
- D) रास्ता
Correct Answer: मुहिम
Question 77: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - जब लोगों ने पहली बार साफ हवा के लिए (1)..................छेड़ी तो सबसे पहले इस (2)............. से निपटने के लिए कानूनी रास्तों को (3)............का प्रयास किया गया। यह काम आसान नहीं था क्योंकि (4)............... और भाप इंजनों के मालिक अपनी मशीनों में सुधार के लिए पैसा (5).................करने को कतई तैयार नहीं थे। रिक्त 2 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) लक्ष्ण
- B) समस्या
- C) गरीमा
- D) खूबसूरत
Correct Answer: समस्या
Question 78: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - जब लोगों ने पहली बार साफ हवा के लिए (1)..................छेड़ी तो सबसे पहले इस (2)............. से निपटने के लिए कानूनी रास्तों को (3)............का प्रयास किया गया। यह काम आसान नहीं था क्योंकि (4)............... और भाप इंजनों के मालिक अपनी मशीनों में सुधार के लिए पैसा (5).................करने को कतई तैयार नहीं थे। रिक्त 3 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) दिशा
- B) कोहरा
- C) आजमाने
- D) बीमारियों
Correct Answer: आजमाने
Question 79: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - जब लोगों ने पहली बार साफ हवा के लिए (1)..................छेड़ी तो सबसे पहले इस (2)............. से निपटने के लिए कानूनी रास्तों को (3)............का प्रयास किया गया। यह काम आसान नहीं था क्योंकि (4)............... और भाप इंजनों के मालिक अपनी मशीनों में सुधार के लिए पैसा (5).................करने को कतई तैयार नहीं थे। रिक्त 4 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) गंदगी
- B) शहर
- C) कचरे
- D) कारखानों
Correct Answer: कारखानों
Question 80: नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा - जब लोगों ने पहली बार साफ हवा के लिए (1)..................छेड़ी तो सबसे पहले इस (2)............. से निपटने के लिए कानूनी रास्तों को (3)............का प्रयास किया गया। यह काम आसान नहीं था क्योंकि (4)............... और भाप इंजनों के मालिक अपनी मशीनों में सुधार के लिए पैसा (5).................करने को कतई तैयार नहीं थे। रिक्त 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
Options:
- A) खर्च
- B) मुश्किल
- C) आसानी
- D) फुकाने
Correct Answer: खर्च