Army Study icon Image

By: Army Study

On: May 18, 2025

Follow

Kirsty Coventry: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पहली महिला अध्यक्ष बनीं

गुरुवार 20 मार्च को किर्स्टी कोवेंट्री (Kirsty Coventry) को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का 10वां अध्यक्ष नियुक्त किया गया। किर्स्टी कोवेंट्री अब दुनिया के सबसे बड़े खेल संगठन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) की पहली महिला और अफ्रीकी अध्यक्ष बन गई है। साथ ही वह अब तक की सबसे युवा अध्यक्ष (उम्र – 41 वर्ष) भी बनी हैं। 24 जून को वह थॉमस बाक का स्थान लेंगी, जो 12 वर्षों तक अध्यक्ष रहे।

IOC के 97 सदस्यों के मतदान में कोवेंट्री को 49 वोटों के साथ जीत मिली। यह चुनाव पिछले दशकों में सबसे प्रतिस्पर्धी मुकाबला माना जा रहा है, इसमें सात उम्मीदवारों में से कोवेंट्री को बहुमत मिला। उनकी इस जीत से वर्तमान अध्यक्ष थॉमस बाक बेहद खुश दिखाई दिए, वे कोवेंट्री को लंबे समय से इसके योग्य मानते थे।

चुनाव जीतने के बाद कोवेंट्री ने कहा, “यह एक अविश्वसनीय पल है। एक 9 साल की बच्ची के रूप में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस मंच पर खड़ी होकर ओलंपिक आंदोलन को आगे बढ़ाऊंगी।” उन्होंने खेलों के प्रति अपने जुनून और वैश्विक एथलीट्स के लिए समर्पण को अपनी सफलता का आधार बताया।

IOC अध्यक्ष बनने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन जय शाह ने कोवेंट्री को बधाई दी। उन्होंने कहा, “लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए मैं आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।” 

स्वर्णिम एथलीट से IOC अध्यक्ष तक किर्स्टी का सफर:

  • कोवेंट्री ने 2004 एथेंस ओलंपिक में 200 मीटर बैकस्ट्रोक स्वर्ण पदक सहित तीन पदक जीते।
  • जिम्बाब्वे के कुल 8 ओलंपिक पदकों में से 7 उनके नाम हैं।
  • 2008 बीजिंग ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीता।
  • 2013 में IOC सदस्य बनीं और जिम्बाब्वे की युवा एवं खेल मंत्री के रूप में भी कार्य किया।

कोवेंट्री का चुनाव ओलंपिक आंदोलन में अफ्रीका और महिलाओं के प्रतिनिधित्व को मजबूत करता है। 41 वर्षीय किर्स्टी आधुनिक खेलों की चुनौतियों को समझने वाली पहली पीढ़ी की नेता हैं।

6 thoughts on “Kirsty Coventry: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पहली महिला अध्यक्ष बनीं”

Leave a Comment