Current Affairs by Army Study:-
29 अगस्त 2025 Current Affairs में आज के सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम शामिल हैं। इसमें पश्चिम बंगाल का सुंदरबन टाइगर रिज़र्व देश का दूसरा सबसे बड़ा रिज़र्व बना, ओडिशा के भुवनेश्वर में पहला फिनटेक हब लॉन्च हुआ और वाराणसी में देश की पहली शहरी रोपवे परियोजना शुरू की गई। नागपुर का मारबत महोत्सव, राजस्थान का ऑपरेशन संस्कार, तथा मलेशिया का दुनिया का पहला AI बैंक भी प्रमुख खबरें रहीं।
साथ ही आंध्रप्रदेश में सबसे बड़ा केंद्रीय पुस्तकालय स्थापित होगा, मुंबई में सुनील गावस्कर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेपाल पहले कला एवं संस्कृति महोत्सव की मेजबानी करेगा। फिडे विश्व कप 2025 का आयोजन गोवा में होगा।
रक्षा क्षेत्र में मध्यप्रदेश में पहला त्रि-सेवा संवाद हुआ और विशाखापट्टनम में INS उदयगिरि व INS हिमगिरि नौसेना में शामिल किए गए। खेल जगत में गौहर सुल्तान और आर. अश्विन ने संन्यास की घोषणा की, वहीं 27 अगस्त को विश्व झील दिवस मनाया गया।
प्रश्न 01. हाल ही में क्षेत्रफल विस्तार के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा टाइगर रिज़र्व कौन सा बन गया?
(a) माधव टाइगर रिज़र्व
(b) सुंदरबन टाइगर रिज़र्व
(c) नागार्जुन सागर टाइगर रिज़र्व
(d) रातापानी टाइगर रिज़र्व
उत्तर – (b) सुंदरबन टाइगर रिज़र्व
व्याख्या: सुंदरबन टाइगर रिज़र्व का क्षेत्रफल 1044.68 वर्ग किमी है और यह पश्चिम बंगाल में स्थित है। क्षेत्रफल विस्तार के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा टाइगर रिज़र्व बन गया है।
प्रश्न 02. हाल ही में भारत का पहला फिनटेक हब I-GFTCH (Integrated Global Financial Test Capacity Hub) कहां लॉन्च हुआ?
(a) राजस्थान
(b) केरल
(c) बिहार
(d) ओडिशा
उत्तर – (d) ओडिशा
व्याख्या: यह हब ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में लॉन्च हुआ। इसे भारत नेट पहल के तहत विकसित किया गया है।
प्रश्न 03. हाल ही में भारत की पहली शहरी रोपवे परिवहन प्रणाली कहां शुरू होगी?
(a) सूरत
(b) गुरुग्राम
(c) भोपाल
(d) वाराणसी
उत्तर – (d) वाराणसी
व्याख्या: वाराणसी में “काशी रोपवे” नाम से भारत की पहली शहरी रोपवे परियोजना 2023 से बन रही है।
प्रश्न 04. मारबत महोत्सव हाल ही में कहां मनाया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) उत्तरप्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर – (a) महाराष्ट्र
व्याख्या: नागपुर (महाराष्ट्र) में “मारबत महोत्सव” मनाया जाता है। यह बुराई के प्रतीक पुतलों की परेड के लिए प्रसिद्ध है।
प्रश्न 05. हाल ही में “ऑपरेशन संस्कार” किस राज्य ने शुरू किया?
(a) राजस्थान
(b) दिल्ली
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
उत्तर – (a) राजस्थान
व्याख्या: राजस्थान के उदयपुर जिले में यह ऑपरेशन तेज बाइक व राइडर जो तेज बुलेट चलाते हैं तथा स्टंट करते हैं, उन्हें नियंत्रित करने हेतु शुरू किया गया।
प्रश्न 06. हाल ही में किस देश ने विश्व का पहला AI संचालित बैंक “राइट बैंक” लॉन्च किया है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) मलेशिया
(d) रूस
उत्तर – (c) मलेशिया
व्याख्या: मलेशिया ने AI संचालित बैंक “राइट बैंक” लॉन्च किया है। यह पूरी तरह डिजिटल व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से संचालित होगा।
प्रश्न 07. हाल ही में कहां देश का सबसे बड़ा केंद्रीय पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) आंध्रप्रदेश
उत्तर – (d) आंध्रप्रदेश
व्याख्या: आंध्रप्रदेश में देश का सबसे बड़ा केंद्रीय पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। यह शिक्षा व अनुसंधान के लिए विशेष पहल है।
प्रश्न 08. हाल ही में कहां पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर की प्रतिमा का अनावरण किया गया?
(a) लॉर्ड्स
(b) मेलबर्न
(c) मुंबई
(d) रांची
उत्तर – (c) मुंबई
व्याख्या: मुंबई में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह सम्मान उन्हें भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
प्रश्न 09. हाल ही में किस देश ने विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ वैश्विक भुखमरी से निपटने के लिए समझौता किया है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) अफगानिस्तान
उत्तर – (a) भारत
व्याख्या: भारत ने विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के साथ समझौता किया है। भारत कोयला उत्पादन में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है और खाद्य सुरक्षा में भी प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
प्रश्न 10. 5 से 27 सितम्बर 2025 तक पहले कला एवं संस्कृति महोत्सव की मेजबानी कौन करेगा?
(a) भारत
(b) जापान
(c) नेपाल
(d) भूटान
उत्तर – (c) नेपाल
व्याख्या: नेपाल इस महोत्सव की मेजबानी करेगा। नेपाल जल विद्युत ऊर्जा से समृद्ध देश है और इसे “एशिया का पावरहाउस” कहा जाता है।
प्रश्न 11. फिडे विश्व कप 2025 का आयोजन कहां होगा?
(a) केरल
(b) कोलकाता
(c) गोवा
(d) नई दिल्ली
उत्तर – (c) गोवा
व्याख्या: फिडे विश्व कप 2025 का आयोजन गोवा में होगा। भारत की पहली शतरंज अकादमी भुवनेश्वर में है। भारत के 89वें ग्रैंडमास्टर रोहित कृष्णा (तमिलनाडु) बने। 46वां शतरंज ओलंपियाड 2026 ताशकंद (उज़्बेकिस्तान) में होगा।
प्रश्न 12. हाल ही में लिथुआनिया के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
(a) इंगा रूगिनिन
(b) डेनियल नोबोआ
(c) सारा जाफरानी जंजरी
(d) ड्यूरो मैकट
उत्तर – (a) इंगा रूगिनिन
व्याख्या: लिथुआनिया की नई प्रधानमंत्री इंगा रूगिनिन बनीं। वहीं इक्वेडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ, ट्यूनिशिया की प्रधानमंत्री सारा जाफरानी जंजरी और सर्बिया के प्रधानमंत्री ड्यूरो मैकट हैं।
प्रश्न 13. हाल ही में “प्रोजेक्ट आरोहण” किसने शुरू किया?
(a) भारतीय रेलवे
(b) RBI
(c) NHAI
(d) ISRO
उत्तर – (c) NHAI
व्याख्या: NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने प्रोजेक्ट आरोहण शुरू किया। इसका उद्देश्य टोलकर्मियों और बच्चों की सहायता करना है। UPSC ने “जेनिवा एडु पोर्टल” भी शुरू किया है। NITI आयोग ने वर्क फॉर विक्सित भारत पोर्टल शुरू किया है।
प्रश्न 14. हाल ही में नरेंद्र मोदी ने मारुति सुजुकी के पहले बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन “ई- विटारा” को कहां लॉन्च किया?
(a) तेलंगाना
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) नई दिल्ली
उत्तर – (c) गुजरात
व्याख्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में “ई-विटारा” लॉन्च किया। यह वाहन 9 सितम्बर को “वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल डे” पर प्रस्तुत किया गया। इसे नीति आयोग की पहल “जस्ट इंडिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडेक्स” के अंतर्गत शामिल किया गया।
प्रश्न 15. भारत का पहला त्रि-सेवा सेमिनार “201 संवाद” कहां हुआ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) राजस्थान
(c) आंध्रप्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर – (a) मध्यप्रदेश
व्याख्या: भारत का पहला त्रि-सेवा सेमिनार “201 संवाद” मध्यप्रदेश के बंधनगढ़ में हुआ। इसका उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में सुधार करना था।
प्रश्न 16. हाल ही में INS उदयगिरि और INS हिमगिरि को भारतीय नौसेना में कहां शामिल किया गया?
(a) भुवनेश्वर
(b) विशाखापट्टनम
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
उत्तर – (b) विशाखापट्टनम
व्याख्या: INS उदयगिरि और INS हिमगिरि को विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। यह हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित हैं। यह भारत का प्रमुख जलयान निर्माण कारखाना है।
प्रश्न 17. ‘गौहर सुल्तान’ ने हाल ही में संन्यास ले लिया। इनका संबंध किस खेल से था?
(a) हॉकी
(b) शतरंज
(c) गोल्फ
(d) क्रिकेट
उत्तर – (d) क्रिकेट
व्याख्या: गौहर सुल्तान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व स्पिनर रहीं और हाल ही में उन्होंने संन्यास ले लिया।
प्रश्न 18. “विश्व झील दिवस” कब मनाया गया?
(a) 25 अगस्त
(b) 26 अगस्त
(c) 27 अगस्त
(d) 28 अगस्त
उत्तर – (c) 27 अगस्त
व्याख्या: 27 अगस्त को “विश्व झील दिवस” मनाया गया। “झीलों का शहर” श्रीनगर कहलाता है और “हजार झीलों का देश” फ़िनलैंड कहलाता है।
प्रश्न 19. तैमूर अबसगुलिद्र हाल ही में किसके CEO नियुक्त हुए?
(a) केयर इंडिया
(b) HAL
(c) हिन्दुस्तान
(d) नयारा एनर्जी
उत्तर – (d) नयारा एनर्जी
व्याख्या: तैमूर अबसगुलिद्र को हाल ही में नयारा एनर्जी का CEO नियुक्त किया गया है।
प्रश्न 20. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने IPL से संन्यास लिया है?
(a) एम.एस. धोनी
(b) आर. अश्विन
(c) केदार जाधव
(d) दिनेश कार्तिक
उत्तर – (b) आर. अश्विन
व्याख्या: रविचंद्रन अश्विन ने IPL से संन्यास ले लिया है। उनके सम्मान में चेन्नई की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में Current Affairs का विशेष महत्व होता है। अगर आप नियमित रूप से Daily Current Affairs पढ़ते हैं, तो यह Army, SSC, Banking, Railway, UPSC की प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके स्कोर को बेहतर बनाने का अचूक साधन है। इसी कड़ी में आपके लिए 29 अगस्त 2025 की महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित 20 प्रश्न-उत्तर और उनकी संक्षिप्त व्याख्या प्रस्तुत है। ये प्रश्न आपके Current Affairs की तैयारी को मजबूत करेंगे और पूरे साल की Current Affairs 2025 को समझने में भी मददगार साबित होंगे।
उम्मीद है कि ये Current Affairs प्रश्न आपके आगामी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी साबित होंगे।
Daily Current Affairs और Exam-Oriented Content के लिए जुड़े रहिए Army Study के साथ और बढाइए अपनी तैयारी से सफलता की और कदम।