Army Study icon Image

By: Army Study

On: May 18, 2025

Follow

Army Agniveer Recruitment 2025 के आवेदन मार्च के दूसरे सप्ताह से Start : Indian Army Bharti Form Filling 2025

अग्निवीर भर्ती के लिए मार्च के Second Week में आवेदन फॉर्म आ सकते हैं। Indian Army की तरफ से ट्रायल पूरा किया जा चुका है। छावनी के सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक “कर्नल शैलेश कुमार” ने बताया कि इस बार कैंडिडेट एक फॉर्म पर दो पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म में बदलाव किया गया है।
पहले आवेदन फॉर्म फरवरी के अंतिम सप्ताह में आने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से विलंब हुआ है।

Army Agniveer Bharti के तहत Army GD, Technical , Trade के दो वर्ग और Clerk के पदों पर आवेदक को एक ही पद के लिए ही मौका मिलता था। पहले अभ्यर्थियों को एक पद के लिए ही आवेदन करने की अनुमति थी, इसमें अब Indian Army Bharti Form 2025 में बदलाव किया गया है। दोनों पदों के लिए लिखित परीक्षा अलग-अलग देनी होगी। दोनों पदों के लिए शारीरिक दक्षता( Physicial ) & Medical परीक्षा केवल एक बार ही देनी है।

सभी विध्यार्थी Indian Army Bharti 2025 के Form Fill करते समय ध्यान रखे , फॉर्म भरते समय विशेष ध्यान रखें, फॉर्म में गलती न करें।

आवेदन करने के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

12 thoughts on “Army Agniveer Recruitment 2025 के आवेदन मार्च के दूसरे सप्ताह से Start : Indian Army Bharti Form Filling 2025”

Leave a Comment