Army Study icon Image

By: Army Study

On: October 31, 2025

Follow

30 October 2025 Current Affairs

Current Affairs by Army Study:-

30 अक्टूबर 2025 करेंट अफेयर्स में भारत से जुड़ी हाल की प्रमुख घटनाओं में न्याय, विज्ञान, रक्षा, बैंकिंग और संस्कृति से जुड़े कई ऐतिहासिक निर्णय शामिल हैं। न्यायमूर्ति सूर्यकांत शर्मा को भारत का 53वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, जबकि शब्बीर हसन को विज्ञान और शांति के क्षेत्र में WSS अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। SBI को विश्व का सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता बैंक और भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक 2025 घोषित किया गया। वहीं, ‘Modi Mission’ नामक पुस्तक ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और नेतृत्व पर नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। प्रतिभा सिंह को WIPO सलाहकार बोर्ड की पहली भारतीय अध्यक्ष बनने का गौरव मिला और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन कुआला लुम्पुर में हुआ।

रक्षा और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्थिति और भी सशक्त हुई है। भारतीय वायुसेना को WDMMA-2025 रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला, वहीं Ocean Sky-2025 में भारत पहला गैर-NATO देश बना। विवेक मेनन को IUCN प्रजाति आयोग का पहला एशियाई अध्यक्ष चुना गया और यूके के साथ रामानुजन फेलोशिप से विज्ञान सहयोग को बढ़ावा मिला। संस्कृति और खेल क्षेत्र में मणिपुर ने राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी जीती और भूटान ने ग्लोबल पीस फेस्टिवल 2025 की मेजबानी का सम्मान पाया। वहीं, छठ पर्व-2025 ने भारत की धार्मिक परंपराओं और लोक आस्था को पुनः उजागर किया।


प्रश्न 01. भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश कौन बनेंगे?

a) विनीत मिश्रा
b) सुभाष गर्ग
c) सूर्यकांत शर्मा
d) बी. आर. गवई

उत्तर: c) सूर्यकांत शर्मा

व्याख्या:

Justice suryakant will take oath as the 53rd chief justice of india on 24 november 2025
  • न्यायमूर्ति सूर्यकांत 24 नवंबर 2025 को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे।
  • वे वर्तमान मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई के सेवानिवृत्त होने पर पदभार ग्रहण करेंगे और हरियाणा राज्य से सर्वोच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश बनेंगे।

प्रश्न 02. विज्ञान और शांति क्षेत्र में ‘डब्ल्यूएसएस अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2025’ से हाल ही में किस भारतीय को सम्मानित किया गया है?

a) अखिलेश कुमार
b) विदित सिंह
c) रोहित यादव
d) शब्बीर हसन

उत्तर: d) शब्बीर हसन

व्याख्या:

  • यह पुरस्कार विज्ञान और शांति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को मान्यता देता है।
  • शब्बीर हसन को संभवतः इस क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण अनुसंधान या पहल के लिए यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया है।

प्रश्न 03. ‘Modi Mission’ नामक पुस्तक हाल ही में किसके द्वारा लिखी गई है?

a) बर्जिस देसाई
b) विपिन मलिक
c) सुधाकर मिश्रा
d) श्रद्धा सिंह

उत्तर: a) बर्जिस देसाई

व्याख्या:

Book modi mission written by byrgess desai
  • लेखक बर्जिस देसाई ने यह पुस्तक लिखी है, जिसका शीर्षक ‘मोदी का मिशन’ है।
  • पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के प्रारंभिक चरणों से लेकर उनके प्रधानमंत्री पद तक के कार्यकाल और महत्वपूर्ण उपलब्धियों का विश्लेषण किया गया है।

प्रश्न 04. विश्व का सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता बैंक 2025 और भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक 2025 का खिताब किस बैंक को मिला है?

a) PNB
b) HDFC Bank
c) SBI
d) BOB

उत्तर: c) SBI

व्याख्या:

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को यह प्रतिष्ठित सम्मान ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका द्वारा प्रदान किया गया है।
  • यह सम्मान भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के व्यापक बैंकिंग नेटवर्क, वित्तीय समावेशन और मजबूत डिजिटल बैंकिंग सेवाओं (जैसे YONO ऐप) को मान्यता देता है।

प्रश्न 05. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के न्यायाधीश सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?

a) मीटा सिंह
b) प्रतिभा सिंह
c) संजय कुमार
d) रजनी देवी

उत्तर: b) प्रतिभा सिंह

व्याख्या:

Justice pratibha singh of the delhi high court has been appointed as the chairperson of the advisory board of judges of the world intellectual property organization wipo
  • दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति प्रतिभा सिंह को विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) के सलाहकार बोर्ड ऑफ जजेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • वे इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय और पहली एशियाई हैं, जो बौद्धिक संपदा (IP) कानून के क्षेत्र में भारत के बढ़ते नेतृत्व को दर्शाती हैं।

प्रश्न 06. पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन हाल ही में कहाँ हुआ?

a) नई दिल्ली
b) बीजिंग
c) कुआला लुम्पुर
d) काठमांडू

उत्तर: c) कुआला लुम्पुर

व्याख्या:

  • पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (EAS), जो कि आसियान शिखर सम्मेलन के साथ आयोजित होता है, का आयोजन मलेशिया के कुआला लुम्पुर में किया गया।
  • यह शिखर सम्मेलन एशिया-प्रशांत क्षेत्र में राजनीतिक, सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।

प्रश्न 07. पीयूष पांडे को किस वर्ष पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था?

a) 2020
b) 2016
c) 2022
d) 2018

उत्तर: b) 2016

व्याख्या:

  • प्रसिद्ध विज्ञापन निर्माता पीयूष पांडे को भारतीय विज्ञापन जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2016 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था।
  • वे विज्ञापन एजेंसी ओगिल्वी के कार्यकारी अध्यक्ष रहे और हाल ही में उनका निधन हुआ था।

प्रश्न 08. ‘Civil-Military Fusion as a Metric of National Power & Comprehensive Security’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?

a) संजीव खन्ना
b) अनुराग चौधरी
c) राज शुक्ला
d) अमित सक्सेना

उत्तर: c) राज शुक्ला

व्याख्या:

This book has been written by lieutenant general retired raj shukla and was released by defence minister rajnath singh
  • यह पुस्तक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राज शुक्ला द्वारा लिखी गई है और इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विमोचित किया।
  • यह राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यापक शक्ति के एक माप के रूप में नागरिक-सैन्य सहयोग और समन्वय (Civil-Military Fusion) की रणनीति पर केंद्रित है।

प्रश्न 09. ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार 2025 से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?

a) सुनील अमृत
b) अनन्या सिंह
c) राजीव सिन्हा
d) प्रीति मिश्रा

उत्तर: a) सुनील अमृत

व्याख्या:

Indian origin historian sunil amrith received this prestigious award for his book the burning earth an environmental history of the last 500 years
  • भारतीय मूल के इतिहासकार सुनील अमृत को उनकी पुस्तक ‘द बर्निंग अर्थ: एन एनवायरनमेंटल हिस्ट्री ऑफ द लास्ट 500 इयर्स’ के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला।
  • यह पुरस्कार दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ गैर-काल्पनिक पुस्तकों को दिया जाता है और इसके तहत बड़ी पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।

प्रश्न 10. ‘ग्लोबल पीस प्रेयर फेस्टिवल’ की मेजबानी किस देश द्वारा की जाएगी?

a) भारत
b) इजरायल
c) भूटान
d) चीन

उत्तर: c) भूटान

व्याख्या:

  • यह फेस्टिवल 4-19 नवंबर 2025 तक भूटान की राजधानी थिम्फू में आयोजित किया जाएगा।
  • भूटान, जिसे विश्व जनकल्याण सूचकांक (Gross National Happiness) जारी करने वाले देश के रूप में जाना जाता है, शांति और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करता है।

प्रश्न 11. Ocean Sky-2025 में भाग लेने वाला पहला गैर-NATO देश कौन बना?

a) जापान
b) भारत
c) ऑस्ट्रेलिया
d) दक्षिण कोरिया

उत्तर: b) भारत

व्याख्या:

  • भारतीय वायु सेना (IAF) स्पेन द्वारा आयोजित Ocean Sky-2025 नामक हवाई अभ्यास में शामिल होने वाला पहला गैर-नाटो (NATO) देश बना।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य उन्नत वायु युद्ध कौशल और अंतर-संचालन क्षमता (interoperability) को बढ़ाना है।

प्रश्न 12. हाल ही में 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप ‘राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी’ किसने जीती है?

a) त्रिपुरा
b) बंगाल
c) मणिपुर
d) असम

उत्तर: c) मणिपुर

व्याख्या:

  • मणिपुर ने इस चैंपियनशिप के फाइनल में पश्चिम बंगाल को 1-0 से हराकर राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी अपने नाम की।
  • मणिपुर राज्य महिला फुटबॉल में एक मजबूत शक्ति रहा है, जिसने कई बार यह राष्ट्रीय खिताब जीता है।

प्रश्न 13. हाल ही में ‘राघू बालसरस्वती देवी’ का निधन हुआ है, ये दक्षिण भारतीय सिनेमा की पहली पार्श्व गायिका किस भाषा से थीं?

a) तमिल
b) तेलुगु
c) मलयाली
d) कन्नड़

उत्तर: b) तेलुगु

व्याख्या:

  • रावु बालसरस्वती देवी दक्षिण भारतीय सिनेमा में पार्श्व गायन की शुरुआत करने वालों में शामिल थीं और मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में गाती थीं।
  • वे ऑल इंडिया रेडियो की पहली “लाइव पार्श्व गायिका” भी थीं और उन्होंने अभिनय तथा गायन दोनों में योगदान दिया।

प्रश्न 14. हाल ही में IUCN प्रजाति अस्तित्व आयोग का पहला एशियाई अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

a) विवेक मेनन
b) अनंत गोयनका
c) शुभांशु शुक्ला
d) संजु सेमसन

उत्तर: a) विवेक मेनन

व्याख्या:

Vivek menon is the first asian chair of the iucn species survival commission
  • भारतीय वन्यजीव विशेषज्ञ विवेक मेनन को अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) के प्रजाति संरक्षण आयोग (SSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • यह आयोग के 75 साल के इतिहास में पहली बार है कि किसी एशियाई व्यक्ति को इस वैश्विक पद पर नियुक्त किया गया है।

प्रश्न 15. हाल ही में ए. आर. रहमान ने ‘सीक्रेट माउंटेन बैंड’ लॉन्च करने के लिए किससे साझेदारी की है?

a) माइक्रोसॉफ्ट
b) अमेजन
c) मेटा
d) गूगल क्लाउड

उत्तर: d) गूगल क्लाउड

व्याख्या:

  • संगीतकार ए. आर. रहमान ने गूगल क्लाउड (Google Cloud) की उन्नत AI तकनीक के साथ मिलकर दुनिया का पहला AI-आधारित मेटाह्यूमन बैंड ‘सीक्रेट माउंटेन’ लॉन्च किया है।
  • इस पहल का उद्देश्य स्वतंत्र कलाकारों को एक मंच प्रदान करना और पारंपरिक संगीत को आधुनिक तकनीक से जोड़ना है।

प्रश्न 16. हाल ही में WDMMA-2025 रैंकिंग में भारतीय वायु सेना को वैश्विक स्तर पर कौन सा स्थान मिला है?

a) तीसरा
b) चौथा
c) पांचवा
d) छठा

उत्तर: a) तीसरा

व्याख्या:

  • वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री एयरक्राफ्ट (WDMMA) की 2025 रैंकिंग में भारतीय वायु सेना (IAF) को विश्व की तीसरी सबसे शक्तिशाली वायु सेना का स्थान मिला है।
  • इस रैंकिंग में USA पहले और रूस दूसरे स्थान पर रहा है।

प्रश्न 17. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश के साथ मिलकर युवा भारतीय वैज्ञानिकों के लिए रामानुजन रिसर्च फेलोशिप की शुरुआत की है?

a) ऑस्ट्रेलिया
b) यूएसए
c) यूके
d) ब्राज़ील

उत्तर: c) यूके

व्याख्या:

  • भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) ने युवा भारतीय वैज्ञानिकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘रामानुजन जूनियर रिसर्चर्स प्रोग्राम’ की शुरुआत की है।
  • इस फेलोशिप का उद्देश्य ज्ञान, नवाचार और अनुसंधान सहयोग को मजबूत करना है, जिससे दोनों देशों के वैज्ञानिक मिलकर काम कर सकें।

प्रश्न 18. हाल ही में दिवंगत ‘अब की बार मोदी सरकार’ नारे के जनक और भारतीय विज्ञापन जगत का जनक कौन है?

a) पीयूष पांडे
b) गोवर्धन असरानी
c) परिदर घुमन
d) सतीश कौशिक

उत्तर: a) पीयूष पांडे

व्याख्या:

Piyush pandey is considered a legendary figure in the indian advertising industry who coined this famous political slogan in 2014
  • पीयूष पांडे को भारतीय विज्ञापन जगत की दिग्गज शख्सियत माना जाता है, जिन्होंने 2014 में यह प्रसिद्ध राजनीतिक नारा गढ़ा था।
  • उन्होंने फेविकोल, कैडबरी जैसे कई मशहूर उत्पादों के लिए यादगार विज्ञापन टैगलाइनें भी बनाईं।

प्रश्न 19. हाल ही में ‘कैथरीन कोनॉली’ किस देश की राष्ट्रपति चुनी गई हैं?

a) डेनमार्क
b) इटली
c) आइसलैंड
d) आयरलैंड

उत्तर: d) आयरलैंड

व्याख्या:

Independent left wing leader catherine connolly has recently been elected as the 10th president of ireland
  • स्वतंत्र वामपंथी नेता कैथरीन कोनोली को हाल ही में आयरलैंड की 10वीं राष्ट्रपति चुना गया है।
  • उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी हीथर हम्फ्रीज़ को हराकर यह पद हासिल किया।

प्रश्न 20. हाल ही में प्रारंभ चार दिवसीय छठ पर्व-2025 का संबंध किससे है?

a) यमुना नदी
b) गंगा नदी
c) सूर्य देव
d) भगवान राम

उत्तर: c) सूर्य देव

व्याख्या:

  • छठ पर्व मुख्य रूप से सूर्य देव और उनकी बहन छठी मैया की उपासना से संबंधित है, जो बिहार-झारखंड का एक प्रमुख पर्व है।
  • यह चार दिवसीय पर्व अत्यंत शुद्धता और कठिन उपवास के साथ मनाया जाता है, जिसमें डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में Current Affairs का विशेष महत्व होता है। अगर आप नियमित रूप से Daily Current Affairs पढ़ते हैं, तो यह Army, SSC, Banking, Railway, UPSC की प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके स्कोर को बेहतर बनाने का अचूक साधन है। इसी कड़ी में आपके लिए 30 अक्टूबर 2025 की महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित 20 प्रश्न-उत्तर और उनकी संक्षिप्त व्याख्या प्रस्तुत है। ये प्रश्न आपके Current Affairs की तैयारी को मजबूत करेंगे और पूरे साल की Current Affairs 2025 को समझने में भी मददगार साबित होंगे।

उम्मीद है कि ये Current Affairs प्रश्न आपके आगामी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी साबित होंगे।
Daily Current Affairs और Exam-Oriented Content के लिए जुड़े रहिए Army Study के साथ और बढाइए अपनी तैयारी से सफलता की और कदम।

1 thought on “30 October 2025 Current Affairs”

Leave a Comment