Indian Army 2025 की नई भर्ती कब आयेगी ?

Indian Army 2025 की नई भर्ती फरवरी 2025 के First Week में आने की संभावना है ||

Indian Army भर्ती 2025 की आयु गणना कब से होगी ?

Indian Army 2025 के लिए Army GD, TDN, WMP, Nursing, Clerk की आयु गणना 01 अक्टूबर 2004 से 01 अप्रैल 2008 जन्म तिथि के बीच (दोनों तिथियाँ सम्मिलित) है ||

Army Relation भर्ती 2025 कब से होगी ?

अभी इसकी कोई संभावित तिथि नही है ||

Army में Over Age Students क्या करें ?

Army में जिन अभ्यर्थीयो की Over Age हो चुकी है वे निरास ना हो और SSC- GD व अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी जी जान लगाकर करे , आप अवस्य सफल होंगे ||

Indian Army 2025 भर्ती की तैयारी कैसे करें ?

Indian Army 2025 की भर्ती के लिए Indian army के New Batches join करे और समयानुसार Live Classes Attend करे और Test Series को लगातार Attend करते रहे || Doubt पूछकर अपने Doubts Solution करे ||

जिनका Army CEE Exam पास नही हुआ, वे अभ्यर्थी क्या हरें ?

Army CEE Exam में असफलता के बाद घबराने की जरूरत नहीं। जानें कि आत्मविश्लेषण कैसे करें, कमजोरियों को सुधारें, सही रणनीति अपनाएं और विशेषज्ञ गाइडेंस के साथ अगली परीक्षा की बेहतर तैयारी करें। शारीरिक फिटनेस बढ़ाने और अन्य करियर विकल्पों पर विचार करने से अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। सफलता पाने के लिए सकारात्मक सोच बनाए रखें और अपने सपनों को साकार करें ||

10वीं व 12वीं Students अभी से कैसे तैयारी शुरू करें ?

10वीं और 12वीं के छात्र Army Exam की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं। Basic Concepts मजबूत करें, रोज़ाना पढ़ाई करे और Fitness पर समय दें, सही Study Material चुनें, और Mock Test हल करें। Army Study Team से Guidance लें। अनुशासन और सकारात्मक सोच से सफलता सुनिश्चित करें ||

Indian Army भर्ती 2025 के लिए योग्यता क्या होनी चहिए ?

1. Army GD (All Arms) :- न्यूनतम 10वीं पास (कुल मिलाकर 45% अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होने चाहिए) ||

2. Army Technical (All Arms) :- 12वीं पास (Science stream से – Physics, Chemistry, Maths और English)। कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और प्रत्येक विषय में 40% अंक होने चाहिए ||
Or
10वीं/मैट्रिक पास कुल मिलाकर 50% और अंग्रेजी, गणित और विज्ञान में न्यूनतम 40% अंकों के साथ ITI से 02 साल का Technical Training या निम्नलिखित धाराओं में दो/तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए ||

3. Army Clerk :- 12वीं पास (किसी भी स्ट्रीम से) और कुल मिलाकर 60% अंक होने चाहिए ||

4. Agniveer Tradesman 10th pass (All Arms) :-

(i) कक्षा 10वीं साधारण पास।
(ii) कुल प्रतिशत में कोई शर्त नहीं लेकिन प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होने चाहिए।

5. Agniveer Tradesman 8th pass (All Arms) :-
(i) कक्षा 8वीं साधारण पास।
(ii) कुल प्रतिशत में कोई शर्त नहीं लेकिन प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होने चाहिए ||

Get Answered